Anupmaa फसेंगी कपाड़िया और शाह हाउस के बीच, अनुज होगा नराज

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है वही, शो टीआरपी रेस में भी सबसे आगे चल रहा है. शो में आने वाले मोड़ शो को और बेहतर बना रहे है शो में बीते दिन देखा गया कि अनुपमा और अनुज रोमांटिक पल बिताते हैं.वहीं बा और बरखा में झगड़ा होता है और बरखा अनुपमा को चेतावनी भी देती है कि एक दिन ये सब उसे भारी पड़ेगा. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

फंक्शन में लेट पहुंचेगी अनुपमा

अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा बा के लिए खाना बनाने के लिए घर में ही रुक जाती है. काम के बीच ही उसे घुटने में चोट लग जाती है.वहीं जैसे ही वह इन सबके बाद भी निकलने की कोशिश करती है, परी की तबीयत खराब हो जाती है. बा उसे ताना मारती हैं कि उसके लिए पोती ज्यादा जरूरी है या नाच गाना? ऐसे में अनुपमा उसे संभालने में लग जाती है और लेट हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

गुस्साएंगे अनुज

कहानी यही खत्म नहीं होती है ‘अनुपमा’ में अनुपमा छोटी के फंक्शन में तो पहुंच जाती है, लेकिन वहां प्रतियोगिता खत्म हो जाती है.हालांकि अनुपमा सबसे निवेदन करके छोटी अनु के साथ फंक्शन करती है, लेकिन उसे फर्स्ट आने का पुरस्कार नहीं मिल पाता.अनुपमा अनु को समझाती है कि उसे इस बात से निराश नहीं होना चाहिए. वह अनुज का हाथ थामती है, लेकिन अनुज गुस्से में उसका साथ छोड़ देता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता.शो में आने वाले इन ट्विस्ट और टर्न्स को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अनुपमा की इन लापरवाहियों के चलते छोटी अनु के मन में अपनी मां के प्रति नफरत भर जाएगी. दूसरी ओर अनुज भी अनुपमा की हरकतों से परेशान हो जाएगा और वनराज से बुरा रूप अपना लेगा.

अनुपमा: किंजल को मिलेगी वनराज की नौकरी, क्या होगा सबका रिएक्शन

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां बीते दिनों वनराज की नौकरी चली गई है तो वहीं अनुपमा ने तलाक का फैसला ले लिया है. हालांकि अभी शो में कई नए मोड आनो बाकी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज को मिलते हैं तलाक के कागज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love_u_anupma)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा की माफी का इंतजार कर रहे वनराज को तलाक के कागज मिलने के बाद गहरा झटका लगता है. वहीं शाह परिवार अनुपमा के तलाक के फैसले से काफी नाराज नजर आया. इसी बीच परितोष और समर के बीच झगड़ा भी देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी तलाक तो काव्या लेगी वनराज से जुड़ा ये फैसला, आएगा नया ट्विस्ट

अनुपमा लेती है घर छोड़ने का फैसला

समर जहां अपनी मां का सपोर्ट करता हुआ नजर आता है तो वहीं परितोष और पूरा परिवार अनुपमा के तलाक के फैसले को गलत ठहराता है, जिसके चलते परितोष घर छोड़ने का फैसला लेता है. इसी बीच परिवार की नाराजगी को देखते हुए अनुपमा कहती है कि अगर कोई घर छोड़कर जाएगा तो वह खुद होगी. वहीं पाखी तलाक के फैसले से नाखुश होकर घर छोड़ने का मन बनाती है. इसी बीच वनराज फैसला करता है कि वह अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेगा और काव्या के साथ शादी करके जिंदगी बिताएगा.

किंजल को मिलेगी वनराज की नौकरी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अपनी नौकरी जाने की बात से नाराज होकर अपने मालिक को खरी खोटी सुनाएगा और साथ ही कहेगी कि किसी भी नौसिखिया को नौकरी देने का अंजाम उन्हें भुगतना पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ किंजल अपनी नौकरी लगने की बात अनुपमा को बताएगी और कहेगी कि उसे नौकरी मिल गई है. हालांकि सभी इस बात से बेखबर होंगे कि वनराज की जगह किंजल को नौकरी मिली है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि ये बात जानने के बाद अनुपमा और शाह परिवार का क्या रिएक्शन होगा.

ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain के सेट पर पहुंची नई अनीता भाभी, PHOTOS VIRAL

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें