Anupama की स्क्रिप्ट पढ़कर हैरान थे आशीष मल्होत्रा, औनस्कीन मां ने दी तोषू को सलाह

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण शाह परिवार की नींद उड़ गई है. वहीं अनुपमा पर तोषू का गुस्सा बढ़ गया है. हालांकि तोषू के इस नेगेटिव रोल के लिए एक्टर आशीष मेहरोत्रा (Aashish Mehrotra) को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. वहीं इस लेटेस्ट ट्रैक को निभाना अनुपमा एक्टर के लिए आसान नहीं था. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लेटेस्ट ट्रैक देखकर रो पडे थे एक्टर

सीरियल अनुपमा में तोषू का किरदार निभाने वाले एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर पहले दिन जब उन्हें स्क्रिप्ट मिली थी तो वह हैरान रह गए थे और रोने लगे थे. हालांकि उनकी औनस्क्रीन मां यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक्टर की काफी मदद की थी. एक्टर ने कहा कि  जब मुझे अपने ट्रैक के बारे में पता चला तो मैं हैरान रह गया. मेरे मन में बहुत सारे सवाल थे. क्योंकि ये ट्रैक बहुत मुश्किल था. ऐसे में मेकर्स और पूरी टीम ने मेरी बहुत मदद की थी.

नेगेटिव रोल को लेकर एक्टर ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

तोषू यानी एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने रोल को लेकर कहा, ‘मुझे डर था कि पता नहीं मैं तोषू बनकर कैसे ये सीन परफॉर्म करूंगा. मेरे लिए ये बड़ा रिस्क था क्योंकि इस सीन के जरिए हमने ऐसा मुद्दा उठाया है, जिसके बारे में लोग बात करने से बचते हुए नजर आते हैं. इसके कारण मेरी हालत खराब थी. मुझे नहीं पता था कि मैं किंजल से कैसे बात करूंगा. मेकर्स के अचानक से मेरे पॉजीटिव रोल को निगेटिव होने और स्क्रिप्ट देखकर मैं रोने लग गया था. हालांकि मैंने रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से इस बारे में बात कि और उन्होंने मुझे अपना बेस्ट देने की सलाह दी और मैने अच्छे से परफौर्म किया, जिसके बाद सभी को मेरी एक्टिंग पसंद आ रही है.

बता दें, सीरियल अनुपमा में जल्द ही किंजल औऱ तोषू के बीच दूरियां दिखेंगी. वहीं तोषू की गर्लफ्रेंड संजना की भी सीरियल में एंट्री होगी. हालांकि सीरियल के अपकमिंग ट्रैक को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं.

Anupamaa फेम इस एक्टर के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे बढता जा रहा है. बीते दिनों टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबरे सामने आ रही हैं. दरअसल, हाल ही में हिना खान के पिता का निधन हुआ था वहीं अब खबर है कि सीरियल ‘अनुपमा’ में परितोष के अहम रोल में नजर आने वाले एक्टर आशीष मेहरोत्रा (Ashish Mehrotra) के पिता का भी निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पिता के लिए शेयर किया पोस्ट

‘अनुपमा’ (Anupamaa) स्टार ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए अपने पिता के लिए इमोशनल नोट शेयर किया है. आशीष मेहरोत्रा ने अपने पिता का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आपने भले ही मुझे इस दुनिया में छोड़ दिया हो लेकिन अंदर से आप मेरे और भी क्लोज हो चुके हैं. हमारा शरीर भले अगल हो गया लेकिन आत्मा कभी नहीं हो पाएगी. यहां पर सेल्फिश होने के लिए माफ करिएगा लेकिन आप सिर्फ मेरे पापा हो. मुझे पता है कि आपने मुझे नहीं छोड़ा है. काश मैं एक बार फिर से आपको ऐसे गले लग पाता. आइ लव यू पापा यार….काफी कुछ कहना बाकी रह गया था.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर पहुंचे Apurva Agnihotri, Photos Viral

फोटोज की शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

आशीष मेहरोत्रा ने अपने पिता की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर करते हुए एक कैप्शन में लिखा, ‘खिलखिलाता हुआ चेहरा…हर तरह खुशियां फैलाता था….आपका भांगड़ा करना…मैं आपको हमेशा ऐसे ही याद करना चाहता हूं पापा…..’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)


बता दें, हाल ही में आशीष मेहरोत्रा कोरोना को मात देकर अनुपमा के सेट पर पहुंचे थे. वहीं उनके को-स्टार भी अपने पिता को खो चुके हैं. दरअसल, समर का रोल निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत के पिता का भी पिछले महीने निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य के धोखे को सह नही पाएगी मालिनी, करेगी सुसाइड!

Rupali Ganguly के बाद Anupamaa की इस एक्ट्रेस को भी हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

बौलीवुड से लेकर टीवी के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं ये सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. जहां बीते दिनों टीवी के सुपरहिट सीरियल अनुपमा के कई सितारे कोरोना पौजिटीव पाए गए हैं. तो वहीं खबर है कि सीरियल की एक और एक्ट्रेस कोरोना का शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये एक्ट्रेस

किंजल की मां राखी को हुआ कोरोना

दरअसल, सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में किंजल की मां के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस तसनीम नेरुरकर (Tassnim Nerurkar) को कोरोना हो गया है. वहीं इसकी जानकारी उन्होंने सोशलमीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है.  तसनीम नेरुरकर ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बे पोस्ट के साथ एक फोटो शेयर करके फैंस को जानकारी दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

ये भी पढ़ें- हर एपिसोड के लिए कितना कमाते हैं ‘अनुपमा’ के ये स्टार्स, जानें यहां

पोस्ट के जरिए दी जानकारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

तसनीम नेरुरकर ने फैंस को जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा है, ‘मैं इस पोस्ट के जरिए बताना चाहती हूं कि मुझे कोरोना वायरस हो गया है. मैं इस महामारी से लड़ रही हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी. मैं उन सब लोगों से चेकअप कराने की प्रार्थना करती हूं, जो पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं. मैं आप सबसे जल्द ही मिलूंगी लेकिन तब तक मैं आप सबके साथ अपनी रिपोर्ट और कोविड जर्नी के एक्सपीरियंस शेयर करती रहूंगी. इससे लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और वो कोविड से बचकर रह पाएंगे.’

शाह पहुंची है राखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा और वनराज की गैरमौजूदगी में राखी यानी तसनीम नेरुरकर शाह हाउस में नजर आ रही हैं. जहां वह काव्या को शाह परिवार को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए बा और किंजल की हेल्प करती नजर आ रही हैं. हालांकि तस्नीम के कोरोना पौजिटीव होने के बाद शो की कहानी में एक बार  फिर बदलाव किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वनराज-अनुपमा के खिलाफ नया प्लान बनाएगी काव्या, आएगा नया ट्विस्ट

हर एपिसोड के लिए कितना कमाते हैं ‘अनुपमा’ के ये स्टार्स, जानें यहां

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में है. जहां शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं सीरियल के सेट पर कोरोना का कहर जारी है. दरअसल, हाल ही में रुपाली गांगुली के कोरोना पौजीटिव होने के बाद अब एक और एक्ट्रेस को कोरोना हो गया है. हालांकि आज हम आपको सीरियल की कहानी की नहीं बल्कि शो में जान डालते सितारों की डेली एपिसोड से जुड़ी सैलरी के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

इतनी रकम लेती हैं अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल अनुपमा से दोबारा टीवी की दुनिया में वापसी करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने हर एपिसोड के लिए 60,000 रुपए लेती हैं, जो शो के सभी कलाकारों में सबसे ज्यादा है.

वनराज की ये है सैलरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा के पति के रोल में नजर आने वाले वनराज यानी सुधांशू पांडे अपने हर एक एपिसोड के लिए 50,000 रुपाए की सैलरी वसूलते हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज-अनुपमा के खिलाफ नया प्लान बनाएगी काव्या, आएगा नया ट्विस्ट

इतना कमाती हैं काव्या

बौलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती से शादी करने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा अनुपमा सीरियल में काव्या के रोल में नजर आती हैं. अनुपमा की सौतन के रोल में नजर आने के लिए मदालसा 30,000 रुपए हर एपिसोड के लिए लेती हैं.

तोषू की सैलरी है इतनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

बीते दिनों अनुपमा के सेट पर कोरोना के शिकार होने वाले एक्टर आशिष मेहरोत्रा सीरियल में अनुपमा के बेटे परितोष का किरदार निभाते हैं, जिसके लिए वह हर एपिसोड के 33,000 रुपए की रकम लेते हैं.

समर की इतनी है सैलरी

अनुपमा में वनराज के छोटे बेटे समर शाह के रोल में नजर आने वाले एक्टर पारस कलनावत हर एपिसोड के लिए 35,000 की सैलरी वसूलते हैं.

इतना कमाती हैं पाखी

अनुपमा और वनराज की बेटी पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. वहीं इस सीरियल में मुस्कान की सैलरी की बात करें तो वह हर एपिसोड के लिए 27000 रुपए लेती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की असली फैमिली ने ऐसे मनाया बर्थडे, देखें वीडियो

बता दें, शो में इन दिनों काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि अनुपमा और वनराज का तलाक हो जाए. हालांकि पाखी और पूरा शाह परिवार नही चाहता की तलाक हो, जिसके लिए वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वनराज औऱ अनुपमा को काव्या से दूर साथ में रखा जा सके.

अनुपमा के सेट पर बढ़ा कोरोना का कहर, औनस्क्रीन बेटे के बाद वनराज को भी हुआ कोरोना

सीरियल अनुपमा की पौपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं शो की कहानी में भी नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस बीच शो के सेट पर कोरोना का कहर देखने को मिला है. दरअसल, हाल ही में शो में अनुपमा के रोल में नजर आने वाली रुपाली गांगुली और तोषू के रोल में नजर आने वाले आशीष मेहरोत्रा कोरोना के शिकार हुए थे. हालांकि अब खबर है कि शो से जुड़े कुछ और सदस्य कोरोना पौजीटिव हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

वनराज हुए कोरोना पौजीटिव

खबरों की मानें तो सीरियल अनुपमा (Anupamaa) स्टार सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. दरअसल, सुधांशु पांडे ने अपने फैंस को जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर की, जिसके बाद उनके फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.  वहीं इसके अलावा शे के प्रौड्यूसर राजन शाही भी कोरोना पीडित हो गए हैं, जिसका असर शो की कहानी पर पड़ने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

ये भी पढ़ें- टीवी इंडस्ट्री पर कोरोना की मार, ‘अनुपमा’ का ‘बेटा’ भी हुआ शिकार

काव्या ने कही ये बात

सीरियल अनुपमा की आगे की कहानी के बारे में बात करते हुए काव्या यानी मदालसा शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि “स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं और राइटर्स ने पहले से ही इस पर काम करना शुरु कर दिए हैं. वहीं कर्फ्यू के कारण कम कलाकारों के साथ समय को ध्यान में रखते हुए शो के एपिसोड पर काम किया जा रहा है. वहीं मैं सभी के ठीक होने की कामना कर रही हूं ताकि सब चीजें पटरी पर लौट जाए.

बता दें, शो की कहानी अनुपमा और वनराज के ईर्द-गिर्द घूम रही है, जिसके चलते कोरोना के कारण शो की कहानी में बदलाव किए जाएंगे. वहीं आने वाले एपिसोड में शाह परिवार को अनुपमा और वनराज के तीन दिन में होने वाले तलाक का सच पता चल जाएगा, जिसके बाद शो का जोर काव्या की साजिशों और समर और नंदिनी की लव स्टोरी पर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-वनराज के ‘तीन दिन’ में तलाक का सच जानेगा परिवार, काव्या का प्लान होगा पूरा

Teacher’s Day 2020: गुरु के बारे में जानें क्या कहते है टीवी सितारें

गुरु की भूमिका हर व्यक्ति को निखारने में किसी न किसी रूप में सहायक होता है. यही वजह है कि गुरु शिष्य की परंपरा सालों से चली आ रही है. पहले ये शिक्षा आश्रमों और कुटियों में दिया जाता था, पर अब समय के साथ-साथ इसका रूप स्कूल और कॉलेज ले चुके है. ऐसा माना जाता है कि गुरु की शिक्षा के बिना किसी व्यक्ति का समुचित विकास संभव नहीं. गुरु केवल अध्यापक ही नहीं कोई भी हो सकता है, जो आपको सही मार्गदर्शन करवाएं और जीवन में आये किसी भी सही या गलत बातों से परिचित करवाएं. ये सही है कि बदलते समय में गुरु की परिभाषा बदल चुकी है.

गुरु शिष्य परंपरा में भी बदलाव आ चुका है, पर इसकी महत्ता को कभी भूलाया नहीं जा सकता. यही वजह है कि हर साल 5 सितम्बर को टीचर्स डे’ मनाया जाता है. इसी आधार पर ये जानने की कोशिश की गयी हैकि आखिर आज की पीढ़ी के जीवन में गुरु की परिभाषा क्या है? क्या सोचते है वे इस बारें में? कौन है उनके जीवन का आदर्श जिसे वे अपना गुरु या मेंटर मानते है? आइये जाने क्या कहते है छोटे पर्दे के सितारें.

रिषिना कंधारी कहती है कि मुझे जीवन में जिन लोगों ने सही और गलत का ज्ञान दिया है, वही मेरे गुरु है. जीवन में बहुत सारें लोग ऐसे मिलते है जो कुछ न कुछ आपको सीख देते रहते है, मैं अपने आपको ‘एकलव्य’ और शिक्षा देने वाले को ‘द्रोणाचार्य’ कहती हूं. अभी मैं जो शो कर रही हूं उसमें मुझे मारवाड़ी संवाद बोलने पड़ते है, जिसके लिए मुझे मेरे निर्देशक धर्मेन्द्र शर्मा और मेरी को एक्ट्रेस नीलू बाघेला है, जो मुझे संवाद के बारें में पूरी जानकारी देती है, अभी मैं उन्हें ही अपना गुरु मान रही हूं.

शशांक व्यास के हिसाब से मेरे अध्यापक मेरे जीवन के बहुत बड़े आदर्श है, उन्होंने मुझे जीवन के सही रास्ते दिखाए है, जिसपर चलकर आज मैं सफल हो पाया हूं, पर मेरी माँ की भूमिका भी इसमें कम नहीं है, हर पल, हर रास्ते पर वह मेरे साथ चली है. यहाँ मुझे एक बात का दुःख है कि गुरु को हमेशा अपने शिष्यों को समान दृष्टि से देखने की जरुँरत है, वे कम पढ़ाकू बच्चे और अधिक पढने वाले बच्चों के बीच में भेद-भाव कभी न करें. इससे बच्चे का मनोबल टूटता है. एक बार एक अध्यापक ने मेरे पिता से कहा था कि मेरा कोई एम्बिशन या गोल नहीं है, क्योंकि मेरे मार्क्स कम आये थे. मेरे हिसाब से अगर किसी छात्र को नंबर कम आते है तो अध्यापक को उस छात्र पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, इससे उन्हें आगे बढ़ने और आत्मविश्वास को बनाये रखने में सफलता मिलती है. बच्चों को सफलता से अधिक असफलता से निपटने की जानकारी गुरु को देने की आवश्यकता है. मार्कस जीवन में अधिक महत्व नहीं रखते, क्योंकि जीवन में हर कठिन परिस्थिति से निकलने में जो व्यक्ति सफल होता है, वही आज कामयाब है.

 

View this post on Instagram

 

Cinema is the most beautiful fraud in the world. 🥰

A post shared by ShaShank Vyas🇮🇳 (@ishashankvyas) on

ये भी पढ़ें- शूटिंग करने से डरे ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मनमोहन तिवारी, जानें क्या है मामला

अमल सेहरावत कहते है कि जो व्यक्ति आपको जीवन के उद्देश्य और आशावादिता को बनाये रखने में सहयोग दे वही गुरु है. मेरे पेरेंट्स और कास्टिंग डायरेक्टर अतुल मोंगिया ये दोनों मेरे जीवन के सही मेंटर रहे है. मुझे अभी भी याद है जब मुझे एक्टिंग में कोई काम नहीं मिल रहा था और मेरा आत्मविश्वास डगमगा रहा था, तब इन लोगों ने मुझे सहारा दिया और मेरे कॉन्फिडेंस को बनाए रखने में सहायता की थी और बर्तमान में रहने और उसे एन्जॉय करने की सलाह दी थी, इससे मैं अपनी सशक्तता को बनाये रखा और आज सफल हूं.

धारावाहिक ‘उडान’ और नागिन फेम विजेंद्र कुमेरिया का कहना है कि गुरु मेरे लिए वह है जो मुझे सही दिशा में चलने के लिए गाइड करें और जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करें. मेरे जीवन में मेरे पिता एक दोस्त, मेंटर और गाइड है. बचपन की कुछ यादे मुझे आज भी अच्छी लगती है. मुझे याद आता है जब मैं जूनियर क्लास में था और 5 साल का था, मेरा भाई सेकंड क्लास में था. उसकी क्लास टीचर एक पारसी लेडी थी, जो बहुत खूबसूरत थी. मैं कभी-कभी मेरे भाई से मिलने उसकी कक्षा में जाया करता था, क्योंकि मुझे वह लेडी मुझे चोकलेट दिया करती थी. एक दिन मैंने उसे कहा था कि मैं बड़ा होकर उनसे शादी करूँगा. अब मुझे ये सोचकर हंसी आती है.

 

View this post on Instagram

 

Need some more greenery in the concrete jungles. Don’t we???

A post shared by Vijayendra Kumeria (@vijayendrakumeria) on

ध्रुवी हल्दंकर कहती है कि टीचिंग एक नोबल प्रोफेशन है और ये किसी भी बच्चे को एक आकार देने के साथ-साथ उसके जीवन को एक दिशा प्रदान करती है. मेरी गुरु पंडित बिरजू महाराज की बेटी ममता महाराज है, जिन्होंने मुझे जीवन का उद्देश्य बताया और समझाया है. वह मेरी कथक की गुरु है. इसके अलावा मेरी इंग्लिश टीचर अनीता अरोड़ा,वीना मलिक, मैथ टीचर ब्रांडा ब्रिगेंजा, जो मेरे माँ के हाथ का बनाया हुआ अचार पसंद करती थी और मुझे कई बार एक बोतल अचार लाने को कहा करती थी.

अंकित सिवाच कहते है कि गुरु केवल स्कूल और कॉलेज में ही नहीं पाए जाते. जो भी व्यक्ति आपके जीवन में आपको सही रास्ता दिखाए, आप पर विश्वास रखे, वही गुरु कहलाया जा सकता है. मैं परिवार से लेकर उन सभी के लिए आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे यहाँ तक पहुँचने में सहायता की है और अभी तक खुद को रुटेड रख पाया हूं. मुझे याद आता है, जब मैं 9 वीं कक्षा में था और मेरी फीलिंग नुपुर मैडम के लिए हो गया था. मैं बहुत चिंतित था और कई रातों तक ये सोचकर सो नहीं पाया था कि कही ये बात किसी को पता न चल जाय. आज इसे सोचकर हंसी आती है.

डिब्रूगढ़ आसाम और धारावाहिक संस्कार की चर्चित शमीन मन्नान के जीवनमें अलग-अलग समय पर अलग लोगों ने दिशा निर्देश दिया है, जिसमें नीरज काबी ने एक्टिंग के क्राफ्ट को समझाया है. वह कहती है कि मुझे याद आता है जब मैं 10 वीं कक्षा में थी और मुझे मेरे साइंस टीचर ने क्लासरूम से बाहर घंटो खड़ा किया था, क्योंकि मैंने क्लास में अपनी बेस्ट फ्रेंड को देखकर हंसी थी, जो मुझे बहुत ख़राब लगा था, क्योंकि सभी मेरे जूनियर्स मुझे देखकर हँसते हुए जा रहे थे, इससे मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुयी थी और मैं बाद में पूरे दिन रोई थी. अब मुझे उस बात को सोचकर हंसी आती है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, आएगा नया ट्विस्ट

धारावाहिक अनुपमा में चर्चित होने वाले अभिनेता आशीष मेहरोत्रा के अनुसार एक अच्छे गुरु की जरुरत हर बच्चे को होती है, ताकि वह उसके सपनो और उद्देश्यों को साकार होने में सही दिशा दिखा सकें. ये पेरेंट्स के साथ-साथ गुरु का होता है. जिसमें वह जीवन के मूल्यों, आज़ादी के सही अर्थ, आशा-निराशा, सही -गलत, सफलता-असफलता आदि सभी को सीखता है. मेरे जीवन में केवल एक मेंटर ही नहीं कई रहे है, जिसमें माता-पिता से लेकर पडोसी, सहकर्मी आदि सभी का किसी न किसी रूप में सहयोग मेरे कामयाबी में रहा है. मेरे स्कूल टीचर माधुरी मैडम, मुक्ता मैडम, अजय सर आदि के लिए मेरा सम्मान हमेशा से है. जबकि मुंबई आने पर कास्टिंग डायरेक्टर काविश सिन्हा, सौरव सर और प्रशांत सर आदि सबका सहयोग मेरे साथ रहा है. उन सभी के लिए मेरा आभार सदैव रहेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें