Winter Special: घर पर बनाए बथुए का रायता

बहुत से लोगों को रायता खाना बहुत ज्यादा पसंद होता है फिर चाहे मौसम सर्दियों का हो या गर्मियों का. पर सच कहूँ तो ठंड के मौसम मे रायता खाने का अपना अलग ही मज़ा होता है. रायता सबसे पसंदीदा साइड डिश में से एक है, यह एक हेल्दी ,रिफ्रेशिंग और आसानी से झटपट बनने वाली रेसिपी है.

वैसे सेहत के हिसाब से देखा जाए तो रायता हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है,मगर अक्सर रायता को सर्दियों के मौसम में खाने को लेकर लोगों के मन में बड़ी टेशन रहती है. कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि सर्दियों के मौसम में रायते का सेवन नुकसान-देह होता है.

तो क्यों न हम मौसम के हिसाब से रायता बनाए, जी हाँ आज हम बनाएँगे बथुए का रायता. बथुआ के पत्ते विटामिन ए, सी और बी कॉम्प्लेक्स से भरपूर होते हैं. यह आइरन , पोटेशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे खनिजों के साथ-साथ फाइबर और अमीनो एसिड का भी एक अच्छा स्रोत हैं. इसलिए, अपने आहार में इसे शामिल करना निश्चित रूप से एक अच्छा विचार है.
बथुए का रायता जितना खाने मे स्वादिष्ट होता है उतना ही फायदेमंद भी होता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की ये सर्दियों में नुकसान भी नहीं करता है.
तो चलिये जानते है की इन सर्दियों घर पर बथुए का रायता कैसे बनाए-

कितने लोगों के लिए-3 से 4
कितना समय-10 से 15 मिनट

ये भी पढ़ें- Winter Special: रात के खाने में बनायें कश्मीरी दम आलू

हमें चाहिए-

बथुआ – 200 ग्राम
दही – 400 ग्राम
नमक – स्वादानुसार
काला नमक – 1/4 छोटी चम्मच
हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
हींग – 1 पिंच
जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
घी – 1 छोटी चम्मच

बनाने का तरीका-

1-सबसे पहले बथुए की मोटी डंडियां हटा कर इसे साफ पानी में अच्छे से धो लीजिए. फिर एक बर्तन में करीब 400 ml पानी डाल कर उसे गरम होने को गॅस पर रख दे. अब थोड़ी देर बाद पानी गरम हो जाने के बाद इसमे बथुआ डाल कर उबलने दीजिए.
(5- 6 मिनिट में बथुआ उबल जाता है)

2-बथुआ के उबलने जाने के बाद गैस बन्द कर दीजिये और बथुआ से एक्सट्रा पानी निकाल लीजिए. उबले हुए बथुए को ठंडा करके मिक्सी से हल्का मोटा पीस लीजिए.

3-अब एक बर्तन मे दही को अच्छे से फैंट लीजिये ,फिर इसमे पिसा हुआ बथुआ, नमक, काला नमक और हरी मिर्च डालकर मिला दीजिये.

ये भी पढ़ें- Winter Special: नौनवेज को टक्कर देती सोया चाप करी

तड़का लगाने के लिए

1-सबसे पहले एक पैन में घी गरम कीजिये. अब उसमे जीरा डाल कर जीरा को हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये . (हींग जीरा तवे पर बिना तेल के ही भूना जा सकता है और आप चाहे तो आप इसे रायते में पीस कर भी डाल सकते हैं. )

2-अब इसमे थोड़ी सी हींग डाल दीजिये . अब इस तड़के को रायते में डाल कर मिला दीजिये.

3-स्वादिष्ट बथुआ का रायता तैयार है.आप इसे आलू का पराठा ,चावल या नान के साथ खा सकते है.

NOTE : (यदि आप सर्दियों के दिनों में भी दही खाना चाहते हैं और चाहते है की ये आपको नुकसान न करे तो अधिक ठंडी दही का सेवन न करें साथ ही कोशिश करें की ताजी दही ही खांए)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें