फैस्टिव लुक के लिए परफैक्ट स्किन केयर

फैस्टिव सीजन के शुरू होते ही घर की महिलाएं घर को सजाने में लग जाती हैं. इस कमरे की सफाई, उस कमरे की सफाई. पंखों की सफाई, किचन की सफाई. बस इसी में उन का सारा समय निकल जाता है. अगर कुछ समय बचता भी है तो उसे अपने घर वालों की खातिरदारी के नाम कर देती हैं. लेकिन इस बीच वे अपनेआप को कहीं पीछे छोड़ देती हैं. वे यह भूल जाती हैं कि उन्हें भी केयर की जरूरत है. अब इतने कम समय में वे फैस्टिव सीजन में कैसे अपने चेहरे को निखारें, कैसे चांद सी रोशन त्वचा पाएं. यह उन की एक बहुत बड़ी समस्या होती है क्योंकि वे भी चाहती हैं कि वे भी फैस्टिव सीजन में स्पैशल दिखें. उन की भी स्किन फ्लालैस दिखे.

हम ऐसी ही महिलाओं के लिए कुछ ऐसे स्मार्ट प्रौडक्ट्स ले कर आए हैं जो चंद मिनटों में उन्हें चांद सा चमकता हुआ चेहरा और संगमरमर सी चमकती त्वचा देते हैं. ये प्रौडक्ट्स क्या हैं, कैसे काम करते हैं, इन की कीमत क्या है, इन्हें कहां से खरीदा जा सकता है, आइए जानते हैं:

  1. एलईडी फेस मास्क

नीम, प्लम, बीटरूट, हलदीचंदन फेस मास्क अब ओल्ड फैशन हो चुके हैं. अगर आप इंस्टैंट ग्लो चाहती हैं तो एलईडी फेस मास्क आप के लिए एक बेहतरीन मास्क है. यह न सिर्फ आप के फेस को इंस्टैंट ग्लो देगा बल्कि यह आप फेस की पिगमैंटेशन की प्रौब्लम से भी आप को छुटकारा दिलाएगा. यह आप के फेस की डीप क्लीनिंग भी करेगा.

अगर आप एक अच्छे एलईडी फेस मास्क की तलाश में हैं तो आप प्रोटच का थ्री इन वन एलईडी फेस मास्क यूज कर सकती हैं. इस का मार्केट प्राइस करीब 2 हजार रुपए है. इसे आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकती हैं. यह अमेजन और मिंतरा पर आसानी से निल जाएगा.

2. नोज स्ट्रिप्स

अगर आप की नोज पर ब्लैकहैड्स हैं और आप के पास पार्लर जाने का समय बिलकुल नहीं है तो घबराएं नहीं. नोज स्ट्रिप है न. नोज स्ट्रिप 5 मिनट में आप की नोज से सारे ब्लैकहैड्स तुरंत रिमूव कर देगी और आप की नोज को बना देगी विदाउट ब्लैकहैड्स. ये स्मार्ट स्ट्रिप्स पौकेट फ्रैंडली हैं. मात्र क्व176 में आप क्लीन नोज पा सकती हैं.

अमेजन, मिंतरा, फ्लिपकार्ट, मीशो, नायिका, अजियो से खरीद सकती हैं. ये औफलाइन भी अवेलेबल हैं.

3. पिंपल्स पैच

पिंपल्स का नाम सुनते ही इरिटेशन सी होने लगती है. यह इरिटेशन तब और बढ़ जाती है जब फैस्टिवल सीजन चल रहा होता है. वह महिला जिसे घर की डैकोरेशन और गिफ्ट्स के बीच अपने लिए वक्त नहीं मिला वह पिंपल्स से इंस्टैंट छुटकारा पाने के लिए पिंपल पैच का इस्तेमाल कर सकती है.

यह हाइड्रो कोलाइड से बना होता है. ऐंटीऐक्ने कंपोनैंट्स जैसे सैलीसिलिक ऐसिड और बैंजोइल पिरौक्साइड भी होता है, जिस की जैल जैसी ड्रैसिंग पिंपल्स पर लगाई जाती है. पिंपल्स पर इस पैच को लगाने पर वह उन्हें सुखा देता है और धीरे से उसे दबा कर फोड़ देता है. इस से वह कुछ ही घंटों में गायब हो जाता है.

ये पिंपल्स को फ्लैट दिखने में हैल्प करते हैं. यह पारदर्शी होते हैं. ये पिंपल्स के संक्रमण को बढ़ने से रोकते हैं. ध्यान रहे दिन में लगाए जाने वाले पिंपल पैच अलग होते हैं और रात के अलग. कीमत करीब 2 हजार रुपये है और अमेजन से खरीद सकती हैं.

4. ऐक्ने स्पौट कलर करेक्टर

ऐक्ने से भरा फेस किसी को नहीं भाता. यह मेकअप से भी पूरी तरह नहीं छिपता है. ऐसे में कम समय में अपनेआप को ब्यूटीफुल दिखाना किसी मैजिक से कम नहीं है. ऐसे ही एक मैजिक या कहें स्मार्ट प्रौडक्ट का नाम है ऐक्ने स्पौट करैक्टर जो आप के फेस के ऐक्ने छिपाने का काम करता है.

इसे इस्तेमाल करने के लिए आप फेस पर प्राइमर लगाने के बाद ग्रीन कलर करैक्टर का यूज करें. ग्रीन कलर करैक्टर को लगाने के लिए आप सब से छोटे साइज के कंसीलर ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस की मार्केट कीमत करीब क्व179 से स्टार्ट है और किसी भी औनलाइन साइट से खरीद सकती हैं.

5. ऐंटीरिंकल आई सीरम पैच

औफिस और घर दोनों का काम करतेकरते महिलाओं की आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं, जिन्हें हम डार्क सर्कल्स कहते हैं. लेकिन ऐंटीरिंकल आई सीरम पैच का इस्तेमाल कर के इन से छुटकारा पाया जा सकता है.

इस की कीमत क्व250 से शुरू होती है. औनलाइन और औफलाइन दोनों जगह अवेलेबल है.

6. आईब्रो रिमूवर ट्रिमर

फैस्टिव सीजन में जब पार्लर जाने का समय न मिले तो घबराएं नहीं बस अपने घर ले आएं आईब्रो रिमूवर ट्रिमर. यह आप को 5 मिनट में पार्लर की तरह आईब्रो और अपरलिप्स की फिनिशिंग देगा. अत: आईब्रो रिमूवर ट्रिमर का इस्तेमाल कर के अपनी आईब्रोज की बिगड़ी शेप को सुंदर और अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं.

7. बाथ ग्लव्ज

फैस्टिव सीजन है लेकिन घर के कामकाज और औफिस की भागदौड़ के बीच आप अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाईं.

आप का पैडीक्योर मैनीक्योर सब रहता है. अब आप को टैंशन हो रही है कि आप इतने कम समय में कैसे फ्लालैस स्किन पाएंगी. इस प्रौब्लम का समाधान है बाथ ग्लव्ज.

इस ग्लव्ज की हैल्प से आप अच्छे से अपनी बौडी को स्क्रब कर सकती हैं. यह आप की बौडी को ग्लोइंग और सौफ्ट बनाता है.

इस के यूज से टैनिंग भी कम होती है. कीमत क्वालिटी पर डिपैंड करती है. शुरुआती कीमत क्व499 है.

8. फुट मास्क

जितनी केयर फेस की की जाती है अगर उतनी ही केयर पैरों की भी हो तो वे भी चमक उठेंगे. लेकिन फैस्टिव सीजन में यह आसान नहीं है. अब घर बैठे भी पैरों को चमकाया जा सकता है क्योंकि अब फुट मास्क आ गया है. इसे पैरों में पहन कर आप पैरों को ब्यूटीफुल बना सकती हैं. इतना ही नहीं यह आप के पैरों को मौइस्चराइज भी करेगा. कीमत मात्र क्व115 है. आप औनलाइन और औफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकती हैं.

Raksha Bandhan Special : स्किन के मुताबिक करें मेकअप, नहींं हटेगी देखने वालों की नजर

फेस्टिवल्स का समय हो और महिलाएं मेकअप न करें, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस समय तो हर महिला स्टाइलिश एथनिक ड्रेसेस और जूलरी के साथ ब्राइट मेकअप लुक को तरजीह देती है. मगर फेस्टिवल्स के दौरान काम भी बहुत बढ़ जाता है. ऐसे में स्वाभाविक है कि मेकअप के दौरान कुछ गलतियां या चूक हो जाती हैं, जिस से खूबसूरती निखारने के बजाय बिगड़ भी सकती है. आइये ऐल्प्स ब्यूटी क्लिनिक की फाउंडर भारती तनेजा से जानते हैं कि ऐसी गलतियों से कैसे बचा जा सकता है;

ट्रेंडी बनें

गलती 1 : फेस्टिव सीजन के हिसाब से ट्रेंडी ड्रेस और मेकअप सेलेक्ट न करना .

समाधान : फेस्टिव मेकअप करते समय सब से बड़ी गलती जो हम अक्सर कर जाते हैं वह ये कि हम बहुत डार्क और हेवी मेकअप कर लेते हैं. पर जरुरी यह है कि मेकअप करते समय हमें लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी हो. आप महफिल में आउट आफ प्लेस नज़र न आएं इस के लिए मेकअप हमेशा ट्रेंड के हिसाब से ही करें.

स्किन के मुताबिक करें मेकअप

गलती 2 : स्किन के मुताबिक मेकअप नहीं करने से मेकअप का रिजल्ट कम दिखाई देता है

समाधान : प्रोडक्ट्स खरीदते समय स्किनटोन ही काफी नहीं, इस के लिए स्किन टाइप को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है. अगर आप की स्किन औयली है तो फेस पाउडर ऐसा चुनें जिस में सिर्फ टैल्क या टैलकम हो क्यों कि यह चेहरे से औयल अब्जौर्ब कर आप को परफेक्ट फिनिश देता है. वहीं ड्राई स्किन वालों को हाइड्रोनिक एसिड और हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज़ के साथ आने वाले फेस पाउडर का चुनाव करना बेहतर रिजल्ट देता है. यदि आप की त्वचा ड्राइ है तो फेस क्लीनिंग के लिए हमेशा क्लींजिंग मिल्क का प्रयोग करें. साथ ही मेकअप के लिए क्रीमी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकतें हैं. जबकि ऑयली स्किन  वालों को फेस क्लीन करने के लिए एसिट्रंजेंट का प्रयोग करना चाहिए और मेकअप के लिए वाटर बेसड प्रोडक्ट इस्तेमाल करें.

ब्लशर का प्रयोग ज्यादा न हो

गलती 3 : ब्लशर के ज्यादा होने से सुंदरता बढ़ने के बजाय घट जाती है.

समाधान : अगर ब्लशर करने के बाद आपको महसूस हो कि यह ज्यादा दिख रहा है तो एक साफ ब्लश-ब्रश से एक्स्ट्रा ब्लश साफ कर दें. टिश्यू पेपर से स्क्रब न करें, इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है. ब्लश इस्तेमाल करना हो तो फाउंडेशन जरूर लगाना च‍ाहिए. ब्लशर लगाते हुए यह पता होना चाहिए कि इसकी सही मात्रा क्या है और फिर इसे मेकअप बेस के साथ ब्लेंड करने के लिए क्लौकवाइज और एंटीक्लौकवाइज लगाये. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि कौम्पेक्ट के साथ मिलने वाले ब्रश छोटे होते हैं. हमेशा फुल साइज ब्लश ब्रश का इस्तेमाल करें.

अंडर आई डार्क सर्कल के लिए कंसीलर

गलती 4 : काले घेरों को छिपाने के लिए कंसीलर लगाना स्वाभाविक नहीं लगता.

समाधान: आई क्रीम या आंखों का सीरम आवश्यक है लेकिन कंसीलर लगाने से पहले इसे त्वचा में अब्जॉर्ब होने देना चाहिए.वरना कंसीलर जल्दी क्रीज हो कर अन-नैचुरल लगने लगता है. आंखों के नीचे कंसीलर को रगड़ना नहीं थपथपाना चाहिए. रंगडने से यह चारों और फैल जाता है.

विंग्ड आईलाइनर का सही प्रयोग

गलती 5 : आंखों की सुंदरता को कम कर देता है टेढा-मेढा आईलाइनर लगना.

समाधान: आजकल विंग्ड आईलाइनर लगाना फैशन में है. अधिकतर महिलाएं विंग्ड आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं, लेकिन इसे लगाने में थोड़ी दिक्कत और सावधानी की भी ज्यादा जरूरत होती है. ऐसे में विंग्ड आईलाइनर लगाने में आप का काफी समय बर्बाद होता है. कई बार तो इसे लगाना बहुत ही मुश्किल भरा लगता है और बाद में आप अपना आईलाइनर सामान्य तरीके से ही लगा लेते हैं. लेकिन आप की इस समस्या का भी समाधान है. आप बौबी पिन के उपयोग से विंग्ड आईलाइनर आसानी से लगा सकते हैं. बौबी पिन के अंतिम सिरे पर आईलाइनर लगाएं और अपनी आखों के छोर पर रखें. आईलाइनर के इस्तेमाल से विंग को भरें और इस के बाद आगे से सामान्य तरीके से आईलाइनर लगाएं.

तो त्वचा नहीं रहेगी ड्राई

सर्द मौसम में त्वचा का रूखापन आम समस्या है. रूखापन बढ़ने से इचिंग और रैड रैशेज की समस्या भी बढ़ जाती है. लेकिन इन समस्याओं से छुटकारा पाने का यह हल तो नहीं कि आप कई तरह के मौइस्चराइजिंग लोशन, क्रीम या औयल खरीद कर अपनी ड्रैसिंग टेबल भर लें.

आइए, जानें ऐसे मौइस्चराइजर्स के बारे में जो आप के लिए विंटर शील्ड का काम करेंगे:

अल्ट्रा हाइड्रेटिंग मौइस्चराइजर्स ऐसा मौइस्चराइजर जिस में लंबे समय तक त्वचा की नमी को लौक करने वाले इनग्रीडिऐंट्स हों जैसे शीया बटर, आमंड औयल, ग्लिसरीन और सेरामाइड्स. बायोटीक, हिमालया इत्यादि के कुछ मौइस्चराइजर्स में इन तत्त्वों का मिश्रण मिलता है. यदि आप की त्वचा ज्यादा ड्राई रहती है तो इन इनग्रीडिऐंट्स वाले मौइस्चराइजर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

क्रीमी ऐंड मिल्की: कुछ कम बजट में लौंगलास्टिंग मौइस्चराइजर की तलाश है तो क्रीम या मिल्क बेस्ड मौइस्चराइजर भी बाजार में उपलब्ध हैं. कुछ प्रोडक्ट्स तो बौडी वाश और मौइस्चराइजर के कौंबो के साथ आते हैं. यदि आप 12 घंटे या फिर इस से भी ज्यादा समय तक बाहर रहती हैं और बारबार मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करना संभव नहीं तो ऐसा मिल्क बेस्ड मौइस्चराइजर चुनें जिस में विटामिन ई या आमंड औयल भी हो.

स्किन डैमेज रिपेयर: ज्यादा रूखी त्वचा पर इचिंग, रैड पैचेज इत्यादि की समस्या ज्यादा होती है. कई बार इचिंग इतनी ज्यादा होती है कि ऐसा लगता है फुलस्लीव ड्रैस पहनी ही क्यों. ऐसे में आप कुछ हर्बल औप्शंस ट्राई कर सकती हैं. लेकिन यह जरूर देख लें कि ऐसे औप्शंस में जोजोबा औयल, विटामिन ई, व्हीट जर्म इत्यादि की खूबियां हों. हिमालया के प्रोडक्ट्स में इन सभी का मिश्रण मिलता है.

नौनकोमेडोजेनिक मौइस्चराइजर: यानी ऐसा मौइस्चराइजर जिस में ऐसे इनग्रीडिऐंट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया हो जो आप की त्वचा के पोर्स को बंद कर दें. इस तरह के मौइस्चराइजर जैंटली आप की त्वचा की नमी को लौक करते हैं और उस पर एक प्रोटैक्टिव लेयर बना देते हैं. कैटाफिल के मौइस्चराइजर्स नौनकोमेडोजेनिक हैं.

टिप्स

  •  ज्यादातर महिलाएं जल्दबाजी में वही मौइस्चराइजर फेस पर भी अप्लाई कर लेती हैं जो वे बौडी के लिए इस्तेमाल करती हैं. फेस स्किन बौडी स्किन से अलग होती है और फिर शरीर के दूसरे अंगों की तुलना में चेहरा हर समय ढक कर रखना भी संभव नहीं. तो फेस के लिए वही मौइस्चराइजर काम नहीं करेगा जो बौडी पर करता है. इस के लिए आप अपनी त्वचा के अनुसार विंटर क्रीम चुनें.
  •  क्रीम का सही फायदा तभी होगा जब आप मेकअप रिमूव करने के बाद इसे अप्लाई करेंगी.
  •  क्रीम लगाने से पहले स्किन क्लींजिंग करना बेहतर होता है ताकि पोर्स ओपन हो जाएं और क्रीम सही तरह से नमी को लौक कर सके.
  • विंटर क्रीम वही चुनें जिसे बनाने में नैचुरल फौर्मूला इस्तेमाल किया गया हो और जिस में विटामिन सी, कोको बटर, आमंड औयल इत्यादि इनग्रीडिऐंट्स हों.
  •  वर्किंग वूमन ऐसी फेस क्रीम लें जिस से सन प्रोटैक्शन भी मिले. साधारण मौइस्चराइजर्स यूवी रेज से त्वचा को प्रोटैक्ट नहीं कर पाते.

विंटर फैब्रिक टिप्स

  •  वैसे कौटन ब्रीदेबल फैब्रिक होता है लेकिन विंटर सीजन के लिए यह सही नहीं क्योंकि यह बौडी हीट को लौक नहीं कर सकता. ऐसा ही लिनन के साथ भी होता है.
  •  सिल्क को भी कभी इस सीजन में प्राइमरी फैब्रिक नहीं बनाना चाहिए क्योंकि यह शरीर से चिपकता भी है और बौडी हीट को भी लौक नहीं करता.
  •  सिंथैटिक वूल से बचें क्योंकि इस से शरीर पर रैशेज हो सकते हैं. हां, इसे आप तब इस्तेमाल कर सकती हैं जब आप ने अच्छे फैब्रिक से बना थर्मल पहना हो.

खूबसूरती निखारें खास देखभाल से

सुंदर दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें. चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें. जानिए कुछ आसान उपाय जिनसे आपकी खूबसूरती बरकरार रहेगी.

क्लीजिंग के लिए

चेहरे से मेकअप को हटाने व धूल मिट्टी से बचाने के लिए क्लीजिंग जरूरी है. इसके लिए चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मलें. इसके बाद चेहरा धो लें.

स्क्रबिंग के लिए

टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी. त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है. स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि को हटाकर रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है.

रुखी त्वचा से बचें

नारियल के तेल में शहद और संतरे का रस मिला लें और इसे रुखी, फटी हुई त्वचा पर लगाएं. इस मिश्रण के सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथ से पोंछकर नारियल का तेल या कोई और मौइश्चराइर लगा लें.

झुर्रियों करें दूर

एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती है.

तैलीय त्वचा से पाएं छुटकारा

एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रखें. फिर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें. इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा.

कैसे पाएं निखार

त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े-से चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. सूखने पर धो डालें.

शहद से पाएं त्वचा में कसावट

चेहरे व गर्दन पर शहद लगाएं थोड़ा सा सूखने के बाद अंगुलियों से चेहरे पर मसाज करें. शहद के सूखने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें. इससे त्वचा में कसाव आएगा.

डार्क सर्कल से बचें

आंखों के नीचे झुर्रियां व डार्क सर्कल से बचने के लिए बादाम के तेल में शहद  मिलाकर लगाएं और इस हल्के हाथों से मलें और धो लें.

यूं हटाएं चेहरे के दाग-धब्बे

चेहरे पर काले दागों को हटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागों पर लगाएं इससे काले धब्बे साफ हो जाएंगे. आलू उबाल कर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, मुंहासे भी ठीक हो जाएंगे.

चमक रखे बरकरार 

एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है.

चारकोल फेस पैक निखारे खूबसूरती

खूबसूरती निखारने में चारकोल का इस्तेमाल इन दिनों खूब किया जाने लगा है. यही वजह है कि मेकअप किट में भी इस ने अपनी जगह बना ली है. क्लींजर, फेस मास्क, स्क्रब्स यहां तक कि नहाने के साबुन में भी इस का इस्तेमाल हो रहा है. आजकल शाइनिंग स्किन के लिए चारकोल का इस्तेमाल अब करीब हर कंपनी अपने प्रोडक्ट में करने लगी है.

आइए जानते हैं इस के फायदों के बारे में

चारकोल फेस मास्क

चारकोल फेस मास्क लगाने के बाद उस के सूखने के बाद उसे पील औफ किया जाता है. यह त्वचा पर हैल्दी ओर ग्लोइंग असर दिखाता है. चारकोल फेस मास्क लगाने से चेहरे की गंदगी, तेल और बारीक धूल साफ हो जाती है. ब्लैकहैड्स करे दूर: अगर आप ब्लैकहैड्स की समस्या से परेशान हैं, तो ब्लैकहैड्स रिमूवल स्ट्रिप इस्तेमाल करें, जिस में ऐक्टिवेटेड चारकोल हो. यह चेहरे में गहराई तक जा कर ब्लैकहैड्स को जड़ से खत्म कर देता है. यही नहीं, यह चेहरे के मुंहासों को भी खत्म करने में मदद करता है. यह न सिर्फ चेहरे को क्लीन करता है, बल्कि पोर्स को भी साफ कर के त्वचा की चमक को बरकरार रखता है. इस के इस्तेमाल से चेहरे पर गंदगी जमा नहीं होती और आप पूरा दिन फ्रैश फील करती हैं.

करता है सनस्क्रीन का काम

बदलते मौसम का सब से ज्यादा असर चेहरे पर ही पड़ता है. तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन डल हो जाती है. ऐसे में चारकोल स्किन को हैल्दी बनाने के साथसाथ सूर्य की हानिकारक किरणों से भी त्वचा की रक्षा करता है. अगर आप सनस्क्रीन लगाना भूल भी जाती हैं, तो आप की स्किन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा.

पौल्युशन से बचाव

ऐक्टिवेटेड चारकोल की खासीयत यह है कि वह स्किन से टौक्सिन को खींच निकालता है यानी यह टौक्सिन के लिए एक मैगनेट की तरह है. रात में सोने से पहले चारकोल बेस्ड फेसवाश का इस्तेमाल चेहरे को अंदर तक क्लीन कर तरोताजा कर देगा. चारकोल फेसवाश से चेहरा साफ करने से स्किन में मौजूद गंदगी, तेल और धूल पोर्स से बाहर निकल जाएगी और स्किन साफ और हैल्दी हो जाएगी. फेयर स्किन: फेयर स्किन के लिए चारकोल का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है. यह स्किन को अंदर तक साफ कर उसे मुलायम बनाता है. इस में ऐसे तत्त्व होते हैं, जो स्किन को हैल्दी तो बनाते ही हैं, साथ ही चेहरे की रौनक भी लौटाते हैं.

असल में चारकोल का मतलब कोयले से नहीं है. यहां बात हो रही है ऐक्टिवेटेड चारकोल की, जो लकड़ी और नारियल के शेल से बना बारीक पाउडर होता है और यह त्वचा के साथसाथ कई रोगों में भी बहुत कारगर है. हैल्दी और शाइनिंग स्किन के लिए हफ्ते में 1 बार चारकोल फेसमास्क का उपयोग करें. औयली स्किन वाली महिलाएं इस का उपयोग हफ्ते में 2 बार कर सकती हैं.

अगर स्किन ड्राई है, तो फेस मास्क लगाने के बाद, मौइश्चराइजर लगाना न भूलें. पील औफ मास्क त्वचा पर लंबे समय तक रखने पर बुरा असर हो सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा फेस मास्क, जिस में त्वचा की तैलीय ग्रंथियों की सक्रियता कम होती है, उसे त्वचा पर लंबे समय तक लगा कर नहीं रखना चाहिए. इस से त्वचा की जरूरी नमी खत्म हो जाती है. अगर मास्क आप रात में लगाती हैं, तो इस का असर ज्यादा अच्छा होगा.

मिनी सिंह 

जब चेहरे पर दिखने लगे झुर्रियां

डिप्रेशन, प्रदूषण और हार्मोनल असंतुलन की वजह से समय से पहले एजिंग की समस्या होने लगती है. ऐसे में बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट आपके चेहरे से झुर्रियां ठीक करने के वादे तो बहुत करते हैं पर इनका आपकी त्वचा पर गहरा साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है. ऐसे में आपकी किचन में मौजूद ये कुछ खास चीजें आपके चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियों को महीने भर में बिना किसी साइड इफेक्ट के कम कर देगी.

नारियल

नारियल का दूध एंटीआक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो झुर्रियों को दूर रखता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए करीब आधा कप नारियल का दूध ले लें. इसके बाद अब इसे कौटन की मदद से अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें. सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इस उपाय को हफ्ते में तीन बार जरूर करें.

केला

केला स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण और विटामिन ए और बी त्वचा में निखार लाने में मदद करते हैं. इसके लिए एक पके केले को लेकर उसमें एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिलाएं. पेस्ट बनाने के लिए इसमें दही मिला दें. इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रख दें. पेस्ट के सूखने पर उसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके चेहरे की झुर्रियां कम होने लगी है.

आलू

आलू में मौजूद विटामिन सी त्वचा में कसाव बनाए रखने में मदद करता है. इसके लिए आधा आलू लेकर उसे कद्दूकस कर उसका जूस निकाल लें. फिर इसे कौटन की मदद से धीरे-धीरे अपने चेहरे पर लगा लें. इस उपाय को रेगुलर करें. हफ्ते में 3 बार इस उपाय को करने से आप 1 महीने में ही खुद में बदलाव महसूस करने लगेंगी.

शहद

शहद एक नेचुरल स्वीटनर होने के साथ मौइश्चचराइजर का भी काम करता है. शहद ना केवल झुर्रियों को दूर रखता है बल्कि इसके एंटीआक्सीडेंट गुणों के कारण स्किन हेल्दी भी बनती है. इसके लिए कौटन की मदद से शहद को अपने चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट के लिए लगाएं. सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

गुलाबी होंठ उड़ा दें होश, तो ऐसे बढ़ाएं उनकी खूबसूरती

चेहरे की सुंदरता में होंठों का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है. होंठों की खूबसूरती को बढ़ा कर अपने व्यक्तित्व को आप और ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं. प्राकृतिक तौर पर किसी के होंठ पतले होते हैं, तो किसी के मोटे, किसी का चेहरा भराभरा होता है, तो उस के होंठ चेहरे के अनुपात में काफी पतले होते हैं. इन कमियों को आप लिपस्टिक के जरीए दूर कर सकती हैं. लेकिन इस के लिए आप को लिपस्टिक के रंगों का चयन अपने व्यक्तित्व के हिसाब से करना आना जरूरी है.

लिपस्टिक के रंग का चुनाव चेहरे और होंठों की बनावट, शरीर और केशों का रंग, उम्र और किस तरह की ड्रैस आप पहन रही हैं, यह देख कर करना चाहिए. अगर आप को लिपस्टिक चुनने की समझ और उसे लगाने के तौरतरीकों के बारे में जानकारी नहीं है, तो लेने के देने पड़ सकते हैं. तब यह आप की सुंदरता को बढ़ाने के बजाय बिगाड़ भी सकती है. जब आप को लिपस्टिक लगानी हो तो उस से कुछ देर पहले थोड़ी सी रुई पर क्लींजिंग मिल्क लगा उस से होंठों को साफ करें. इस के बाद होंठों की आउटलाइन बना कर लिपस्टिक लगाएं.

अगर आप के होंठ पतले हैं और उन्हें सुडौल दिखाना है, तो उन्हें बाहर की तरफ से आउटलाइन करें और अगर आप के लिप्स मोटे हैं, तो अंदर की तरफ से लाइन खींचें. लिपस्टिक लिपब्रश से लगाना ही बेहतर रहता है, क्योंकि इस से उस के फैलने का डर नहीं रहता है और लिपस्टिक लगती भी एकसार है.

होंठों की सुंदरता

लिपस्टिक की मदद से न सिर्फ होंठों की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है, बल्कि इस से होंठों को मनपसंद आकार भी दिया जा सकता है. चेहरा छोटा होने पर ऊपर के होंठ पर गहरे रंग की लिपस्टिक तथा नीचे के होंठ पर थोड़े हलके रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए. इसी तरह चेहरा बड़ा होने पर ऊपर के होंठ पर हलके रंग की तथा निचले होंठ पर थोड़ी गहरी लिपस्टिक लगानी चाहिए.

हलके और गहरे रंग की लिपस्टिक एकसाथ लगाने से भी चेहरे पर निखार आ जाता है. होंठों पर हलके रंग की लिपस्टिक लगा कर अतिरिक्त लिपस्टिक को टिशू पेपर से छुड़ा लें और फिर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों पर थोड़ी सी वैसलीन या लिपग्लौस लगा लेने से होंठों में चमक आ जाती है. इस के अलावा अगर आप रोजाना लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, तो रात को सोने से पहले होंठों पर वैसलीन लगाना न भूलें. इस के बाद सुबह उठने के बाद नियमित रूप से होंठों को अच्छी तरह साफ कर उन की घी, मलाई या जैतून के तेल से मालिश करें. 

लिपस्टिक का प्रयोग अवसर के अनुसार करना चाहिए. अगर आप औफिस जा रही हैं, तो हलके रंग की लिपस्टिक तथा किसी पार्टी में जाना हो तो गहरे रंग की लिपस्टिक का प्रयोग करें. दिन के बजाय रात में गहरे रंग की लिपस्टिक अधिक अच्छी लगती है. लेकिन अधिक गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने से पूर्व अपनी उम्र को भी ध्यान में रखना चाहिए. गहरे रंग की लिपस्टिक एक उम्र के बाद अच्छी नहीं लगती. इस के चुनाव में पहले परिधान पर भी ध्यान दें.

लिपस्टिक हमेशा अच्छे ब्रैंड की ही इस्तेमाल करें. सौंदर्य विशेषज्ञ पी.के. तलवार कहते हैं कि सस्ते ब्रैंड की लिपस्टिक से होंठ खराब हो जाते हैं. उन पर काले निशान पड़ जाते हैं और वे अपनी प्राकृतिक रंगत खो देते हैं. इस के अलावा रात को सोने से पहले लिपस्टिक को उतारना न भूलें. इस के लिए रुई में थोड़ा सा क्लींजिंग मिल्क लगा कर उस से होंठों को धीरेधीरे साफ करें. फिर थोड़ी सी मलाई में नीबू का रस मिला कर होंठों की धीमेधीमे मालिश करें.

मिनटों में बनाएं ये 3 खूबसूरत नेलआर्ट

नाखूनों की सजावट ना केवल आपके हाथों को सुंदर दिखाती है बल्कि आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगाती है. आजकल शादी-पार्टी से लेकर आफिस में भी नेल आर्ट बहुत खूबसूरत लगते हैं. ये आपको कूल लुक देते हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही ‘नेल आर्टस’ पर, जिन्हें आप मिनटों में घर पर ही बना सकती हैं.

पहली डिजाइन

काले चटक रंग और ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लें. इसके बाद काली नेलपालिश को बेस कोट की तरह अपने नाखूनों पर लगा लें. जब यह सूख जाए तो बीच वाली ऊंगली पर एक लाईन में अलग-अलग रंगों से डौट्स रखें. वहीं दूसरी ऊंगलियों पर कुछ दो या तीन डौट्स रखें. सूख जाने पर इसके उपर ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लगा लें.

दूसरी डिजाइन

अब दूसरा नेलआर्ट बनाने के लिए गुलाबी, ट्रांसपेरेंट और ग्लिटर नेलपालिश लें. नाखूनों पर ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लगाकर सूखने दें. सूखने पर काले रंग से नेलआर्ट टूल या सेफ्टी पिन की मदद से बारीक लाइन खींचे. गुलाबी रंग से उस लाइन के दायीं ओर दो सुंदर पत्तियां बनाएं. काले रंग से पत्तियों की आउट लाइन बनाएं. पत्तियां सूख जाएं तो उनपर ग्लिटर नेलपालिश लगाएं. ये आपके नाखूनों पर बेहद जचेंगी.

तीसरी डिजाइन

इसके लिए पांच चटक रंग की नेलपालिश, पुराना टूथ ब्रश, काली और ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लें. अब अपने पांचों नाखूनों पर अलग-अलग रंग की नेल पालिश लगा लें. सूखने पर एक प्लेट में इनसे अलग रंग की नेल पालिश लें. टूथ ब्रश में इन नेलपालिश को लगाकर बारी-बारी से हर एक नाखून पर स्प्रे करें. नेलपेंट अगर आसपास की स्किन पर लग जाए तो इसे रिमूवर की मदद से छुड़ा लें. आखिर में ट्रांसपेरेंट नेल पालिश से फिनिशिंग दें.

आप चाहे तो इसी तरह और भी कई नए डिजाइन के नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं.

क्या आपको भी होते हैं वैक्सिंग के बाद दाने, तो राहत पाने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय

महिलाएं अक्सर अपनी सुंदरता को निखारने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पसंद करती हैं. चेहरे के क्लीनअप से लेकर वैक्सिंग तक महिलाओं के लिए जरूरत बन गया है. वैक्सिंग करने से आपकी स्किन सॉफ्ट होती है लेकिन कई बार वैक्सिंग से आपकी स्किन पर दाने निकल सकते हैं. यह दाने दर्द रहित हो सकते हैं लेकिन फिर भी इन दानों को अनदेखा करना आपकी भूल हो सकता है इसीलिए यहां हम आपको इन दानों से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे तो देर किस बात की है आईए जानते हैं-

  1. एलोवेरा

वैक्सिंग के बाद निकले दाने बैक्टीरियल इनफेक्शन के कारण हो सकते हैं और एलोवेरा को बैक्टीरियल इंफेक्शन के खिलाफ लड़ने में सहायक माना जाता है इसीलिए एलोवेरा इन दानों के बचाव में सहायक माना जाता है.

आईए जानते हैं इसके इस्तेमाल करने की विधि-

  • एलोवेरा को काटकर इसका जेल निकाल लें और वैक्सिंग के बाद अपनी त्वचा पर रात भर के लिए लगा रहने दे.
  • बचे हुए जेल को बाउल में निकाल कर किसी ठंडे स्थान पर रख लें और उसे रोजाना रात को सोने से पहले इस्तेमाल करें.

2. टी-ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल को वैक्सिंग के बाद दानों के लिए काफी अच्छा तरीका माना जाता है. इसमें एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल होते हैं जो सूजन और दानों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं.

आईए जानते हैं इसके इस्तेमाल करने की विधि-

  • सबसे पहले टी ट्री ऑयल की दो बूंदों के साथ एक चम्मच ओलिव ऑयल को अच्छी तरह मिला लें.
  • अब इस मिश्रण से दानों वाली त्वचा पर 1 से 2 मिनट तक मालिश करें.
  • आप इसे रात भर के लिए लगा रहने दे.
  • आप इसका इस्तेमाल रोजाना दो से तीन बार कर सकती हैं.

3. सेब का सिरका

वैक्सिंग के बाद दानों को ठीक करने के लिए आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं.  सेब के सिरके में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो दानों को काम करने में मदद कर सकते हैं. इसमें एसिडिक भी होता है इसलिए अगर आपकी स्किन ड्राई है या त्वचा पर घाव है तो इसका इस्तेमाल न करें.

आईए जानते हैं इस्तेमाल करने की विधि-

  • सब के सिरके को पानी में मिलाकर कॉटन से अपनी प्रभावी त्वचा पर लगे और सूखने के बाद इसे अच्छे से धो लें.
  • आप इस प्रक्रिया को दिन में एक या दो बार कर सकती हैं.

4. नारियल का तेल

नारियल में मौजूद फेनोलिक एसिड और पॉलीफेनोल एंटीबैक्टीरियल की तरह काम कर सकते हैं इसीलिए नारियल के तेल को वैक्सिंग के बाद दानों से बचने के लिए एक कारगर उपाय माना है.

  • वैक्सिंग के बाद अपनी स्किन को क्लींजर से साफ करें और उसके बाद नारियल का तेल लगाएं.
  • इसे लंबे समय तक त्वचा पर रहने दे.
  • आप इसका इस्तेमाल रोजाना नहाने से पहले कर सकती

घर पर ही बना सकती हैं अपना फेस टोनर

क्या आप अपने टोनर से संतुष्ट हैं? क्या आपको लगता है कि जिस फायदे के लिए आपने टोनर खरीदा था वो आपको मिल रहा है? ज्यादातर मामलों में ऐसा होता है कि हम लोगों के कहने पर और विज्ञापन देखकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं लेकिन उनसे हमें वो फायदा नहीं मिल पाता है, जिसकी हमें उम्मीद होती है. इसके बाद हम सिर्फ कीमत वसूलने के लिए ही उस प्रोडक्ट को यूज करते हैं.

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो अपना नेचुरल स्‍क‍िन टोनर घर पर ही बना सकती हैं. टोनर पोर्स को खोलने का काम करता है और चेहरे की गंदगी साफ करता है. नेचुरल तरीके से टोनर तैयार करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसके लिए बहुत बड़ी कीमत नहीं चुकानी पड़ती है और इसका कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं होता.

घर पर आप अपनी स्किन के अनुसार अपना टोनर बना सकती हैं. अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक मुंहासें हैं तो आप उन चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं जो एंटी-बैक्टीरियल हों. इसके अलावा अगर आपकी स्क‍िन ड्राई है तो आप मॉइश्चराइज करने वाली चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं.

आप चाहें तो इन उपायों से अपना स्क‍िन टोनर घर पर ही बना सकती हैं:

1. गुलाब जल और सिरके के इस्तेमाल से

अगर आपकी स्क‍िन नॉर्मल है तो चार चम्मच गुलाब जल और चार चम्मच सिरका ले लें. इन्हें अच्छी तरह मिला लें. उसके बाद एक कॉटन बॉल को इसमें डिप करके चेहरे की सफाई करें. इससे पोर्स तो खुलेंगे ही, चेहरा भी साफ हो जाएगा.

2. बर्फ भी है एक अच्छा टोनर

शायद आपको पता न हो लेकिन बर्फ भी एक बहुत अच्छा टोनर है. अगर आपकी स्क‍िन ऑयली है तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. एक मुलायम और बारीक से कपड़े में बर्फ को लपेट लें. इससे पूरे चेहरे की मसाज करें. इससे स्क‍िन को ठंडक को मिलेगी ही साथ ही पोर्स भी खुल जाएंगे.

3. तुलसी की पत्त‍ियां

अगर आपकी स्क‍िन पर बहुत अधिक मुंहासे हैं तो आपके लिए तुलसी की पत्त‍ियों का टोनर बहुत फायदेमंद रहेगा. तुलसी की कुछ पत्तियों को उबाल लें. पांच मिनट तक उबालने के बाद इसे ठंडा होने दें. इसके बाद इसे छान लें और कॉटन बॉल से चेहरे की सफाई कर लें. बचे हुए तुलसी के पानी को एक बोतल में स्टोर करके रख लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें