मां बनना हर औरत के लिए एक बड़ा ही सुखद अहसास होता है. लेकिन प्रैगनैंसी के समय एक औरत को बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. उसमें कई तरह के शारीरिक बदलाव आते हैं जिनकी वजह से स्किन डार्क, डल और काफी सैंसिटिव हो जाती है. इसके अलावा इस समय शरीर पर मौजूद बाल भी अधिक बढ़ते हैं. जी हाँ, इस समय आपके बाल बहुत तेजी से बढ़ते हैं और ऐसे में आपको हेयर रिमूव करने की जरूरत होती है. लेकिन इस समय आपको इन सब बातों को लेकर काफी अजीब लगता है कि इसे कैसे क्लीन करें, क्योंकि इस समय बालों को रिमूव करना थोड़ा रिस्की होता है.
इसी वजह से न्यू मौम अपनी स्किन के लिए सेफ ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करना चाहती है और जब प्रैगनैंसी में हेयर रिमूव करने की बात हो तो उसके लिए वीट हेयर रिमूवल क्रीम काफी सेफ है, क्योंकि ये खासतौर पर सैंसिटिव एरिया को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसे आप बिना डरे अप्लाई कर सकती हैं.
1. ये प्रौडक्ट है सेफ
प्रैगनैंसी के दौरान आप हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग बिना डरे कीजिए, क्योंकि ये पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके प्रयोग से आपको किसी भी तरह के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि क्रीम को 5 मिनट से ज्यादा स्किन पर न लगाएं और फिर पानी से धो दें. हेयर रिमूवल क्रीम का चयन अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर ही करें. इसलिए वही चुनें जो है सही.
ये भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स
2. हाइजीन का रखें खयाल
प्रैगनैंसी के दौरान पार्लरों में जा कर महिलाएं वैक्स तो करा लेती हैं, लेकिन वहां हाइजीन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है और यदि आप प्रैगनैंट हैं तो आपके लिए वहां जाना बिल्कुल भी सही नहीं है, क्योंकि पार्लरों में कई तरह की महिलाएं आती है और सभी के लिए उन्हीं तौलियों का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपको इस्तेमाल करने के लिए दिया गया होता है, जिस से इन्फैक्शन होने का खतरा रहता है, इसलिए अगर इन्फैक्शन से बचना चाहती हैं, तो वीट क्रीम का इस्तेमाल कीजिए.
3. दर्द से पाएं छुटकारा
प्रैगनैंसी के दौरान स्किन ज्यादा सैंसिटिव हो जाती है और ऐसे समय पर वैक्स से अनचाहे बालों को हटाना काफी दर्द भरा होता है. लेकिन वीट हेयर रिमूवल क्रीम आपको इस दर्द से राहत देती है, क्योंकि हेयर रिमूवल क्रीम सिल्क और फ्रैश टैक्नोलौजी के साथ उपलब्ध है. वीट आपके बालों को जड़ों से हटाती है और आपकी स्किन लंबे समय तक सौफ्ट रहती है. यह अपना काम सिर्फ 3 मिनट में शुरू कर देती है और आपको लैग्स, अंडरआर्म्स और आर्म्स के बालों से निजात दिलाती है. हेयर रिमूवल क्रीम नौर्मल, सैंसिटिव और ड्राई सभी प्रकार की स्किन के लिए मौजूद है.
ये भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स
4. आपके ग्लो को रखेगा बरकरार
महिलाएं हर समय सुंदर दिखना चाहती हैं लेकिन ऐसा किसी रूल बुक में नहीं लिखा कि प्रैगनैंट महिला सुंदर दिखने के लिए कुछ नहीं कर सकती है. हालांकि, इस दौरान आपकी त्वचा में निखार आना स्वाभाविक है लेकिन किसी फंक्शन में जाना हो या पार्टनर के साथ डेट पर जा कर खुशनुमा पल बिताने हों तो वीट से पाएं फ्लौलेस स्किन ताकि वो आपकी स्किन को टच करे बिना रह न पाएं.
Edited by Rosy