पंजाबी क्वीन हिमांशी खुराना का सूट फैशन करें ट्राय

पंजाबी गानों से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस हिमांशी खुराना इन दिनों कलर्स के रियलिटी शो में नजर आ रही हैं. शो में हिमांशी को लेकर कईं खुलासे और लड़ाइयां होती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. पंजाबी गानों में अपने लुक और एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकीं हिमांशी का फैशन भी फैंस को काफी पसंद आता है. आज हम हिमांशी के फैशन की बात करेंगे. हिमांशी अक्सर पंजाबी लुक यानी सूट के नए-नए फैशन में नजर आती हैं. इसीलिए आज हम आपको हिमांशी के कुछ सूट लुक बताएंगे, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

1. मल्टी कलर सूट है परफेक्ट

अगर आप किसी फंक्शन में कुछ नया ट्राय करने का सोच रहे हैं तो हिमांशी खुराना का मल्टी कलर दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. मल्टी कलर सलवार के साथ मल्टी कलर दुपट्टा और ग्रीन कलर के कौम्बिनेशन वाला सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

2. शरारा लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Outfit @aliwarofficial ❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

आजकल शरारा लुक काफी पौपुलर है. शरारा के साथ सूट ग्रीन सूट और दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट लुक है ये आपके लुक पर चार चांद लगा देगा. आप इसके साथ गोल्डन इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं ये आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

3. वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है ये सूट

 

View this post on Instagram

 

Suit @hinabhullarofficial ❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

अगर आप वेडिंग फंक्शन में कोई सूट ट्राय करने का सोच रहे हैं तो आप हिमांशी खुराना का यैलो कलर के सूट के साथ पर्पल कलर का ये दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट है. इसके साथ आप यैलो कलर के कौम्बिनेशन वाले इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं.

4. पिंक कलर है हमेशा परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

Follow me on @helo_indiaofficial

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

पिंक कलर चाहे कोई भी पहने और किसी भी फंक्शन में पहने तो वह खूबसूरत लगेगा. पिंक कलर के एम्ब्रायडरी वाले सूट के साथ लूज पैंट ट्राय कर सकते हैं. इसके दुपट्टा अगर सूट हल्का है तो हैवी रखें.

5. अनारकली सूट करें ट्राय

वेडिंग में अक्सर अनारकली सूट देखने को मिलते हैं अगर आप भी वेडिंग फंक्शन में अनारकली सूट ट्राय करना चाहते हैं तो हिमांशी का डार्क स्काई ब्लू कलर का सूट ट्राय करना न भूलें. ये आपके लिए परफेक्ट लुक रहेगा.

क्या Asim Riaz ने Shehnaaz Gill की खुशी पर उठाए सवाल? फैंस ने किया ट्रोल तो कही ये बात

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जहां सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी जिंदगी में वापस लौटती नजर आ रही हैं तो वहीं असीम रियाज (Asim Riaz) अपने एक ट्वीट के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

शहनाज के लिए असीम रियाज ने किया ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman617 (@sidnaazlovebirds_)

हाल ही में सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने दोस्त की सगाई में डांस करती नजर आ रही थीं. वहीं कुछ फोटोज में शहनाज खुश नजर आईं थीं, जिसके बाद फैंस उनका सपोर्ट करते नजर आए थे. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त रहे असीम रियाज (Asim Riaz) के एक ट्वीट ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, असीम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ नाचने के वीडियो देखे. कमाल की बात है, कुछ लोग अपने खास लोगों के खोने के गम से इतना जल्दी कैसे उबर जाते हैं. क्या बात, क्या बात.’ असीम रियाज का ये ट्वीट देखकर  #sidnaaz के फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर वह जमकर ट्रोल होते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sidnazzz___💫💝 (@sonu_._sonu143)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई होगी बेहोश तो विराट पर उठेंगे कई सवाल, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by A ♥️ Sana (@naazian_fc)

ब्रेकअप की एक बार फिर उड़ी खबरें

असीम रियाज के इस ट्वीट के बाद हिमांशी खुराना ने भी एक ट्वीट करके फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने लिखा, लोग आपकी पीठ में बार बार छुरा घोंपते हैं, जिसके बाद लोग दिखावा करते हैं कि केवल उनको ही दर्द हो रहा है और इसके बाद ब्लीडिंग और ब्लेम गेम जैसी चीजों की शुरुआत हो जाती है. वहीं इस ट्वीट के बाद जहां फैंस दोनों के ब्रेकअप की बात कहते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि असीम रियाज का ये ट्वीट शहनाज गिल पर नहीं बल्कि हिमांशी खुराना पर तंज था. वहीं असीम रियाज के दोस्त ने भी एक ट्वीट में कहा है कि उन्होंने असीम से इस बारे में बात की तो बताया कि ये ट्वीट शहनाज गिल को लेकर नहीं था, हालांकि फैंस असीम को लगातार को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनुज को मालविका से दूर करेगा वनराज, करेगा ये काम

बर्थडे पार्टी में दिखा Bigg Boss 13 फेम Arti Singh का नया ट्रांसफॉर्मेशन, देखें फोटोज

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 13 में सुर्खियां बटोर चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपने वेट ट्रांसफौर्मेशन के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. लगीं अब उनके बर्थडे की फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं, जिसमें उनका लुक फैंस को हैरान कर रहा है. आइए आपको दिखाते हैं आरती सिंह के ग्लैमरस अंदाज की झलक….

बर्थडे बैश में छाईं आरती सिंह

हाल ही में आरती सिंह ने अपने बर्थडे बैश की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके ट्रांसफौर्मेशन की झलक देखने को मिल रही हैं. दरअसल, अपनी बर्थडे पार्टी में आरती सिंह ग्रीन कलर के शिमरी आउटफिट में नजर आईं, जिसमें वह बेहद हौट और खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arrti singh (@artisingh5)

ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 में सिमर को टक्कर देती नजर आएंगी Radhika, देखें फोटोज

बर्थडे से पहले दिखाया ट्रांसफौर्मेशन लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arrti singh (@artisingh5)

बर्थडे बैश की झलक दिखाने से पहले आरती सिंह ने अपनी एक फोटो फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें वह वाइट कलर के आउटफिट में फैंस को अपने ट्रांसफौर्मेंशन की झलक दिखा रही थीं.

बिग बॉस 13 के बाद बदला लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arrti singh (@artisingh5)

बिग बॉस 13 के दौरान आरती सिंह का वजन काफी बढ़ गया था. शो से बाहर आने के बाद से ही आरती सिंह अपने वर्कआउट पर पूरा ध्यान दे रही हैं, जिसके चलते उनका ये ट्रांस फौर्मेशन देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- समर फैशन के लिए परफेक्ट हैं South Actress रश्मिका मंदाना के ये लुक्स, देखें फोटोज

सूट में भी लगती हैं कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arrti singh (@artisingh5)

आरती सिंह को अनारकली सूट पहनना काफी पसंद है. इसी के चलते वह अक्सर सोशलमीडिया पर अपनी अनारकली सूट पहने फोटोज शेयर करती रहती है.

फोटोशूट में मचा चुकी हैं धमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arrti singh (@artisingh5)

हाल ही में एक फोटोशूट में आरती सिंह का अंदाज फैंस को बेहद हौट लगा था, जिसकी फोटोज ने सोशलमीडिया पर धमाल मचा दिया था.

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में कातिलाना अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस Hansika Motwani, देखें फोटोज

बिग बौस 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप! पोस्ट में खुलासा

 कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में सुर्खियां बटोरने वाले कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई है. दरअसल, गोवा में गाने की शूटिंग करने पहुंची हिमांशी खुराना ने कुछ फोटोज और वीडियो पोस्ट की हैं, जिसे देखकर उनके दर्द का पता चल रहा है. वहीं फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है सच…

शायरी से खींचा फैंस का ध्यान

सोशलमीडिया पर हिमांशी खुराना ने पहली शायरी में लिखा है कि, ‘चुप हूं मगर कमजोर नहीं….’ वहीं उन्होंने दूसरी शायरी में लिखा है कि, ‘हम जानते थे टूटेगा मगर वादा हसीन था.’ हिमांशी खुराना ने दो और पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने अपना दर्द-ए-दिल बयान किया.

himanshi

ये भी पढ़ें- ‘मेरे डैड की दुल्हन’: अम्बर और गुनीत का हुआ रोका, वीडियो वायरल

वीडिया किया शेयर

asim

हिमांशी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में ‘आई विल नेवर लव अगेन’ बज रहा है, जिसके बाद फैंस उनके ब्रेकअप के कयास लगा रहे हैं. हालांकि दोनों की तरफ से कोई औफिशयली नही है. हालांकि बीते दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘अफसोस करोगे’ की घोषणा करते हुए हिमांशी और असीम ने कहा था कि ये साथ में उनका आखिरी प्रोजेक्ट है.

सगाई और शादी की खबरें आती रहती हैं अक्सर

 

View this post on Instagram

 

#Afsoskroge keep watching

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बिग बौस फेम कपल हिमांशी खुराना और असीम रियाज की शादी और सगाई की खबरें आए दिन फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं. हिमांशी खुराना अक्सर सोशल मीडिया पर एक डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती रहती है, जिसके बाद फैंस हमेशा यही अनुमान लगाते है कि ये रिंग उन्हें असीम रियाज से ही मिली है. वहीं एक फोटो में वह सिंदूर लगाए भी नजर आईं थीं, जिसके बाद फैंस उनके चोरी छिपे शादी की बात कर रहे थे.

बता दें, ‘बिग बॉस 13’ के दौरान असीम रियाज की गर्लफ्रेंड श्रुति तुली से जुड़ा सच  सामने आने पर सलमान खान ने असीम की खूब फटकार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने सलमान से वादा किया था कि वो हिमांशी खुराना का साथ हमेशा निभाएंगे. हालांकि अभी दोनों की ब्रेकअप की खबरों की पुष्टि नही हुई है.

19 दिन 19 टिप्स: फैशन के मामले में बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं बिग बौस की ये कंटेस्टेंट

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ में एक बार फिर पंजाब की ‘ऐश्वर्या राय’ हिमांशी खुराना की एंट्री हो गई है. हाल में हिमांशी ने घर के अंदर जाने के लिए अपना नया मेकओवर करवाया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं, लेकिन उससे भी ज्यादा उनकी ड्रेस खूबसूरत दिखीं जब उन्होंने घर के अंदर एंट्री की. उनके लुक की तारीफें फैंस से लेकर आसिम तक करते नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं हिमांशी के कुछ लुक, जिसे आप पार्टी से लेकर शादी तक ट्राय कर सकते हैं…

1. बिग बौस में इस लुक में नजर आईं हिमांशी

बिग बौस 13 में दोबारा एंट्री करते हुए हिमांशी फ्लावर प्रिंट पिंक और ब्लैक कौम्बिनेशन वाले औफ शोल्डर गाउन में नजर आईं. इस आउटफिट में हिमांशी का लुक सिंपल के साथ साथ ट्रैंडी भी था.

ये भी पढ़ें- पंजाबी क्वीन हिमांशी खुराना का सूट फैशन करें ट्राय

2. पिंक कलर है हमेशा परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

Follow me on @helo_indiaofficial

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

पिंक कलर चाहे कोई भी पहने और किसी भी फंक्शन में पहने तो वह खूबसूरत लगेगा. पिंक कलर के एम्ब्रायडरी वाले सूट के साथ लूज पैंट ट्राय कर सकते हैं. इसके दुपट्टा अगर सूट हल्का है तो हैवी रखें.

ये भी पढ़ें- डांस ही नही फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं शक्ति मोहन

3. अनारकली सूट करें ट्राय

वेडिंग में अक्सर अनारकली सूट देखने को मिलते हैं अगर आप भी वेडिंग फंक्शन में अनारकली सूट ट्राय करना चाहते हैं तो हिमांशी का डार्क स्काई ब्लू कलर का सूट ट्राय करना न भूलें. ये आपके लिए परफेक्ट लुक रहेगा.

4. मौडर्न लुक भी है कमाल

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Himanshi Khurana ? (daddu) (@iamhimanshikhurana) on

हाल ही में सोशल मीडिया पर हिमांशी का मौडर्न लुक नजर आया, जिसमें ब्राउन कलर के फुल स्लीव टौप के साथ फुल स्कर्ट लुक सिंपल के साथ-साथ हौट लुक कमाल था.

5. शरारा लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Outfit @aliwarofficial ❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

आजकल शरारा लुक काफी पौपुलर है. शरारा के साथ सूट ग्रीन सूट और दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट लुक है ये आपके लुक पर चार चांद लगा देगा. आप इसके साथ गोल्डन इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं ये आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

फेक अवॉर्ड की वजह से ट्रोल हुई थीं माहिरा शर्मा, अब दिया ये बयान

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा पर बीते रोज ऐसा बड़ा आरोप लगा जिसे सुनकर फैन्स शॉक्ड हो गए. दरअसल,कुछ दिनों पहले ही दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल अवॉर्ड सेरेमनी हुआ था. इस दौरान माहिरा ने इंस्टाग्राम पर इस अवॉर्ड का सर्टिफिकेट शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13 का अवॉर्ड मिला है.

लेकिन ये सर्टिफिकेट गलत निकला. दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल ने अपने इंस्टाग्राम पर माहिरा को लेकर एक खुलासा किया और कहा कि माहिरा ने जो सर्टिफिकेट का फोटो शेयर किया था वो नकली है. उन्होंने ये भी लिखा है कि अगर माहिरा इसके लिए माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़ें- दीपिका ने पति के साथ ऐसे मनाई 2nd Wedding Anniversary, वायरल हुआ

माहिरा ने दिया ये जवाब…

इन आरोपों पर माहिरा शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘दादासाहब फालके की टीम ने रविवार को एक स्टेटमेंट जारी किया था. मैं माहिरा शर्मा आपको बताना चाहती हूं कि मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप बेबुनियाद और असत्य हैं.’

माहिरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बाताया कि दादासाहब फालके टीम के प्रमल मेहता की ओर से उनके पास मेल आया था. इस मेल के जरिए उन्होंने मुझे बिग बॉस की मोस्ट फैशनेबल का कंटेस्टेंट का अवॉर्ड देने की जानकारी दी थी. इसके बाद मेरे मैनेजर ने ये अवॉर्ड रिसीव किया. उस वक्त मैंने अपनी मीडिया बाइट भी दी थी. फिर मैंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अवॉर्ड की तस्वीर लगाई थी. इसलिए मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं.

 

View this post on Instagram

 

By taking such a drastic step towards Mahira Sharma, it would be good to check your own committee first that there are no mistake on your side. When you have invited Mahira with all due respect and you also given her #DadaSahebPhalkeAward2020 for “Most Fashionable Contestant of BiggBoss Season 13”. Despite this, to say that no Award has been given from your side, it is you mistake in this. So, why did she apologize to @dpiff_official for something that she did not do and what was accused of being baseless? your one wrong step can brings so much change in her life, which is not a good thing, people started trolling her for what she never did, even some socold celebrity doing the same thing, even being celebrity! It’s time to apologise to @officialmahirasharma in exactly the same way as you brought disrespect for this stupidity! @dpiff_official should apologise to Mahira Sharma! It is very easy to spoil someone’s image, but it is very difficult to create an image. Ask the person who has created his image how much he has struggled for this thing and you guys spoiled her image within a few minutes!

A post shared by Mahira Sharma (Mau) (@officialmahirasharmaa) on

 

View this post on Instagram

 

By taking such a drastic step towards Mahira Sharma, it would be good to check your own committee first that there are no mistake on your side. When you have invited Mahira with all due respect and you also given her #DadaSahebPhalkeAward2020 for “Most Fashionable Contestant of BiggBoss Season 13”. Despite this, to say that no Award has been given from your side, it is you mistake in this. So, why did she apologize to @dpiff_official for something that she did not do and what was accused of being baseless? your one wrong step can brings so much change in her life, which is not a good thing, people started trolling her for what she never did, even some socold celebrity doing the same thing, even being celebrity! It’s time to apologise to @officialmahirasharma in exactly the same way as you brought disrespect for this stupidity! @dpiff_official should apologise to Mahira Sharma! It is very easy to spoil someone’s image, but it is very difficult to create an image. Ask the person who has created his image how much he has struggled for this thing and you guys spoiled her image within a few minutes!

A post shared by Mahira Sharma (Mau) (@officialmahirasharmaa) on

इससे पहले आउटफिट को लेकर हुई थीं ट्रोल…

माहिरा इससे पहले अपने बिग बॉस फिनाले आउटफिट को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं. उन्होंने फिनाले में जो आउटफिट पहना था और हेयर स्टाइल रखा था वो आलिया भट्ट का कॉपी था. माहिरा पर आलिया भट्ट के आउटफिट को कॉपी करने का आरोप लगा था. इस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हालांकि माहिरा ने इस पर कहा था, मुझे समझ नहीं आता कि इसमें ट्रोल वाली बात कहां से आती है. आलिया भट्ट यूथ आइकॉन हैं और सभी उनके लुक्स से इंस्पायर होते हैं तो अगर मैंने उनके किसी एक लुक को ट्राई कर लिया तो इसमें गलत क्या है.

ये भी पढ़ें- Death Anniversary: आखिर क्यों अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी के पास भेजा था फूलो से भरा ट्रक

पारस के साथ थीं सुर्खियों में…

माहिरा जब बिग बॉस में थीं तब पारस छाबड़ा के साथ उनका नाम काफी जोड़ा जाता था. दोनों की बॉन्डिंग देखकर सभी उन्हें कपल कहते थे. लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को दोस्त बताया. बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों मिलते रहते हैं. अभी हाल ही में पारस ने भी माहिरा को लेकर कहा था कि माहिरा और वह अब बेस्ट फ्रेंड हैं और माहिरा का नंबर उनके स्पीड डायल पर रहता है.

BIGG BOSS: रश्मि से लेकर हिना खान तक गेम हारकर भी जीत गए ये कंटेस्टेंट, विनर्स को ऐसे दी मात

बिग बॉस भारतीय टेलीविजन पर सबसे प्रसिद्ध रियलिटी शो में से एक है. बिग बॉस के सात अलग-अलग भाषाओं में सात संस्करण हैं. Bigg Boss रियलिटी शो ने 2006 में हिंदी में डेब्यू किया, अब तक बिग बॉस के 13 सीज़न आ चुके हैं. इस शो में भाग लेने वाले कई प्रतियोगी रातोंरात फेमस होकर स्टार बन गए. शो बिग बॉस ने कई महत्वाकांक्षी अभिनेताओं और प्रतियोगियों के करियर को बनाया है. आइए हम कुछ बिग बौस के प्रतियोगियों के बारे में पता करते हैं, जिन्होंने बिग बॉस के विजेताओं से अधिक प्रसिद्धि और सफलता अर्जित की.

1-Bigg Boss Season 1

चलिए बात करते हैं Bigg Boss के सीजन 1 की. वैसे तो इस सीजन के विनर राहुल राय थे लेकिन लोगों को ये निर्णय काफी निराशा जनक लगा था. इस सीजन की 1 st runnerup रहीं कैरोल ग्रसीअस और 2 nd runnerup रहे रवि किशन को लोगों ने ज्यादा सराहा था. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

अमित साध

अमित साध बिग बॉस सीज़न 1 के प्रतियोगी थे, जिसे 2006 में अरशद वारसी ने होस्ट किया था. आज वे बॉलीवुड के चमकते अभिनेताओं में से एक हैं और उन्होंने सुल्तान, गोल्ड, सरकार 3, सुपर 30 आदि कई फिल्में की हैं.

ये भी पढ़ें- 44 की उम्र में दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी, हटकर है बेटी का नाम

राखी सावंत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on


राखी सावंत ने भी Bigg Boss के बाद काफी सुर्खियाँ बटोरी .वो Bigg Boss के बाद ‘राखी का स्वयंवर’ रियलिटी शो में नज़र आई .इसके बाद इन्होने कई मूवीज में आइटम नंबर भी किये.

2-Bigg Boss Season 2

Bigg Boss सीजन 2 की बात करें तो यह सीजन बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुआ था. इस सीजन के विनर थे आशुतोष कौशिक. इस सीजन के 1st रनरअप राजा चौधरी थे. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

राहुल महाजन

राहुल महाजन Bigg Boss सीजन 2 के प्रतियोगी थे .ये भी इस शो से काफी पॉपुलर हुए थे . Bigg Boss के बाद राहुल महाजन न्द्त्व के शो राहुल का स्वयंवर में नज़र आये थे जहाँ उन्होंने डिम्पी गांगुली से शादी की. इसके बाद राहुल अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते थे .

मोनिका बेदी

 

View this post on Instagram

 

So, tell me more about you??✨

A post shared by Monica Bedi (@memonicabedi) on

Bigg Boss सीजन 2 की प्रतियोगी रही मोनिका बेदी राहुल महाजन के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहीं. Bigg Boss से बहार आने के बाद मोनिका बेदी भी कई रियलिटी शो में दिखाई दी.उनका कहना था की Bigg Boss ने उनकी लाइफ बदल दी. इनके आलावा की पायल रोहतगी ,राजा चौधरी और  संभावना सेठ को भी कई shows ऑफर हुए.

ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स को माहिरा शर्मा का करारा जवाब, आलिया जैसी ड्रेस पहनने की वजह से हुई थीं TROLL

3- Bigg Boss Season 3

Bigg Boss का तीसरा सीजन 2009 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे बिंदु दारा सिंह . इनकी जीत को लेकर लोगों में मिली जुली प्रतिक्रिया थी. इस सीजन के 1 st  runnerup प्रवेश राना थे. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

प्रवेश राना

bigg boss से निकलने के बाद प्रवेश राना  ने भारत के बहुत से फैशन वीक्स जैसे लैक्मे फैशन वीक, विल्स इण्डिया फैशन वीक, मेन्स फैशन वीक, कूटर फैशन वीक इत्यादि में सभी शीर्ष डिज़ायनरों जैसे रोहित बाल, मनीष मलहोत्रा, वरुण बेहल, विक्रम पण्डित, रॉकी एस, मनीष गुप्ता इत्यादि के कलेक्श्न पहनकर ramp  walk  किया  हैं. राना ने ZOOM और स्टार वन जैसे टीवी चैनलों पर भी एंकरिंग का काम किया है.

4- Bigg Boss Season 4

Bigg Boss का चौथा सीजन 2010  में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी .इस सीजन के 1 st runnerup दलीप सिंह राना (खली ) थे. लोगों ने खली की पॉपुलैरिटी को देखकर कयास लगा रखे थे की वो ही इस सीजन के विनर होंगे.पर श्वेता तिवारी ने बाज़ी मार ली.

श्वेता तिवारी

इस सीजन के बाद सबसे ज्यादा जिस contestant ने प्रसिद्धि पायी है वो खुद श्वेता तिवारी ही है. 2013 में, उन्होंने परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी : में स्वीटी अहलूवालिया की भूमिका निभाई.  2015 में, उन्होंने  TV शो बेगूसराय में बिंदिया रानी की भूमिका निभाई. इन दोनों shows के लिए इन्हें best actress का अवार्ड भी मिला था. आज कल श्वेता तिवारी sony चैनल पर प्रसारित  एक tv शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में नज़र आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी से ब्रेकअप के बाद ‘ये रिश्ता’ के सेट पर इस शख्स के साथ टाइम बिताते हैं मोहसिन, शेयर की PHOTOS

5- Bigg Boss Season 5

Bigg Boss  का पांचवा सीजन 2011 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस जूही परमार .इस सीजन की 1st runnerup थी एक्ट्रेस महक चहल. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की….

सनी लियोनी


हां, हम सभी सनी लियोन को जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 5, 2011 में सनी लियोन की वाइल्ड कार्ड एंट्री थी.उन्होंने 49 वें दिन घर में प्रवेश किया था और 91 वें दिन वो घर से evicted हो गयी थी. बिग बॉस में रहने के दौरान, महेश भट्ट घर के अंदर गए थे और उन्होंने सनी को अपनी फिल्म में शाइन  किया था . सनी लियोन ने 2012 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म 2 से डेब्यू किया.इस फिल्म के बाद से सनी के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए.और उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया.

6-Bigg Boss Season 6

Bigg Boss का छठा सीजन 2012 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया. इस सीजन के 1st  runnerup  इमाम सिद्दीकी थे.

सना खान

 

View this post on Instagram

 

? . . . . #sanakhan #bhavnagar #event #styledbyme #makeupbyme

A post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) on

इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की सना खान-सना खान  को 2012 में बिग बॉस सीजन 6 से बहुत लोकप्रियता मिली. Bigg Boss से बहार आने के बाद सना खान को सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में एक रोल मिला. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘वज़ह तुम हो’ में भी मुख्य भूमिका मिली .

7- Bigg Boss Season 7

Bigg Boss का सातवाँ सीजन 2013 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस गौहर खान. इस सीजन की 1st runnerup थी एक्ट्रेस तनीषा मुख़र्जी.

गौहर खान

इस सीजन के बाद सबसे ज्यादा जिस contestant  ने प्रसिद्धि पायी है वो खुद गौहर खान है.गौहर खान ने Bigg Boss के बाद ‘राहत फ़तेह अली खां ‘के एल्बम में काम किया था. जिसमे उनके co-star कुशाल tondon थे. इसके बाद वो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) और बेगम जान (2017) जैसी फिल्मों में भी नज़र आई.

8- Bigg Boss Season 8

Bigg Boss  का आठवां सीजन 2014 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे एक्टर गौतम गुलाटी. इस सीजन की 1 st runnerup थी करिश्मा तन्ना .

 

View this post on Instagram

 

Inspi(red) ❤️ . #potd #instagram #red #love #colors

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

इस सीजन के विजेता भले ही गौतम गुलाटी रहे हो लेकिन Bigg Boss के बाद करिश्मा तन्ना के  करियर ग्राफ में एक बड़ा उछाल आया. बिग बॉस के बाद, उन्होंने झलक दिखला जा 9, नागिन 3, क़यामत की रात, खतरों के खिलाड़ी 10 जैसी कई टीवी परियोजनाओं को चुना, जो 2020 में प्रसारित होंगी.वह फिल्म संजू में भी दिखाई दी.

9– Bigg Boss Season 9

Bigg Boss का नौवां सीजन 2015 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके  विनर थे प्रिंस नरूला. इस सीजन के 1 st runnerup थे रिशभ सिन्हा. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

नोरा फतेही

 

View this post on Instagram

 

SHOW TIME TONIGHT?? A Ce Soir Paris ?? باريس واش نايضة اليوم بالليل؟

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

2015 में नोरा फतेही बिग बॉस सीजन 9 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं. नोरा एक कनाडाई डांसर हैं . उनके पास दिलबर दिलबर, साकी साकी जैसे सुपरहिट गाने हैं. सलमान खान अभिनीत भारत में उन्हें एक छोटी भूमिका भी मिली.नोरा फिल्म एबीसीडी 3 में भी  नजर आई .उन्होंने और भी कई मूवीज में आइटम song किये हैं और जो बहुत ज्यादा पोपुलर भी हुए है.

10- Bigg Boss Season 10

Bigg Boss  का दसवां  सीजन 2016  में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे मनवीर गुर्जर. इस सीजन की 1 st runnerup बानी j थी. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

मोनालिसा

 

View this post on Instagram

 

Just Between “You And Me “…. #posers #happy #greatbonding #bffs #saturday #vibes #weekend #loveyou @niyatifatnani

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा एक भोजपुरी अभिनेत्री हैं जो 2016 में सीजन 10 में बिग बॉस की प्रतियोगी थीं. bigg boss से निकलने के बाद मोनालिसा ने कई tv shows किये. वो स्टार प्लस के tv शो ‘नज़र’ में भी नज़र आई. उन्होंने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड विक्रम सिंह राजपूत के साथ घर के अंदर शादी की. मोना लिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है और उन्होंने 125 से अधिक भोजपुरी फिल्में की हैं.

मनु पंजाबी

एक और कॉमनर जो बिग बॉस में अपनी उपस्थिति के साथ प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे, वह मनु पंजाबी हैं. जयपुर का रहने वाले  ये contestant  इस शो में काफी आगे निकल गया और अब उसका अपना यूट्यूब चैनल ’मैं मनु हूँ ‘ है जहाँ वह सेलेब्रिटी मेहमानों और आम लोगों के साथ बातचीत करते  हुआ दिखाई देते है.

11- Bigg Boss Season 11

Bigg Boss  का ग्यारहवां सीजन 2017 में टेलीकास्ट हुआ था. एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इसकी विनर थी. इस सीजन की 1st runnerup हिना खान थी. हिना ने शिल्पा शिंदे को कड़ी टक्कर दी थी. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

हिना खान

Bigg Boss में जाने के बाद हिना खान की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गयी. Bigg Boss से बाहर आने के बाद हिना खान ने ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में कोमोलिका का किरदार निभाया. हाल ही में उन्होंने अर्जित सिंह की एल्बम रांझना में लीड रोल किया, जिसमें उनके co-star थे प्रियांक शर्मा. उन्होंने एक बॉलीवुड मूवी ‘hacked ‘ से डेब्यू भी किया है.

सपना चौधरी

एक डांसर और गायिका, सपना चौधरी अपने गृह राज्य हरियाणा में पहले से ही काफी लोकप्रिय थीं. वह 2017 में में बिग बॉस 11 के घर में आई थीं. लेकिन इस  रियलिटी शो मेंने उन्हें एक अलग पहचान दी. अपने शानदार डांस मूव्स और मुखर स्वभाव के साथ, सपना ने पूरे देश में दिल जीतने में कामयाबी हासिल की .सपना अब बड़े बड़े shows में अक्सर उत्साह के साथ स्टेज पर परफॉर्म करती हैं. सपना चौधरी ने बिग बॉस के कुछ म्यूजिक वीडियो पोस्ट भी किए हैं.

12- Bigg Boss Season 12

Bigg Boss  का बारहवां सीजन 2018 में टेलीकास्ट हुआ था. इसकी विनर थी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़. इस सीजन के 1st runnerup थे. S. श्रीसांत. दीपिका कक्कड़ निस्संदेह सबसे लोकप्रिय भारतीय टीवी अभिनेत्रियों में से एक हैं.वो  TV के पोपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर भारद्वाज के  किरदार में काफी लोकप्रिय हुई .bigg boss के बाद दीपिका को ‘कहाँ हम कहाँ तुम’ सीरियल में लीड रोल मिला.

दीपक ठाकुर

‘बिग बॉस सीजन 12’ का फिनाले खत्म होते ही दीपक ठाकुर को ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 10’ ऑफर हुआ था. दीपक को ‘बिग बॉस’ के ही कंटेस्टेंट रहे करणवीर बोहरा ने अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में गाने का ऑफर दिया. इस फिल्म का नाम ‘हमें तुमसे प्यार इतना’ हैं. इस फिल्म के हीरो खुद करणवीर हैं. इसके अलावा दीपक के पास रियलिटी शो का अगला सीजन भी है. ऐसे में इतना तो साफ है ‘बिग बॉस’ के सभी 13 कंटेस्टेंट में से जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा फायदा मिला है वह दीपक ठाकुर ही हैं.

13-Bigg Boss Season 13

सिद्धार्थ शुक्ला, जो 2019 के सबसे अधिक खोजे जाने वाले भारतीय टीवी अभिनेताओं में से एक थे, ने बिग बॉस 13 का खिताब जीता . पर इनकी जीत को लेकर लोगों में मिली जुली प्रतिक्रिया भी थी. अगर बात 1 st runnerup की करें तो आसिम रिआज़ ने सिद्धार्थ शुक्ल को कड़ी टक्कर दी थी. इस सीजन के ऐसे भी contestant है जिन्होंने विनर से ज्यादा शोहरत हासिल की

शहनाज़ गिल और परस छाबरा

इन contestant ने भले ही विनर का ख़िताब न जीता हो पर इन्होने लोगों के दिल जरूर जीते है.इनकी बढती फैन फोल्लोविंग के कारण कलर्स चैनल bigg boss ख़त्म होने के 1 दिन बाद ही एक नया शो लेकर आये हैं.जिसमे ये दोनों अपने अपने लाइफ पार्टनर ढूंढते नज़र आयेंगे.

ट्रोलर्स को माहिरा शर्मा का करारा जवाब, आलिया जैसी ड्रेस पहनने की वजह से हुई थीं TROLL

‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रहीं माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) जब बिग बौस में रहीं तब उनके और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) रिश्ते पर कई सवाल उठे थे. लेकिन अब बिग बौस से निकलने के बाद भी वो फिर से सवालों के घेरे में आ गईं जब आलिया भट्ट जैसी ड्रेस पहनने के कारण वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. लेकिन अब उन्होंने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए सबकी बोलती बंद कर दी है. आइए जानते हैं क्या कहा माहिरा ने…

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने ट्रोल्स को अब करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि आखिर इसमें ट्रोल करने वाला क्या है? आलिया भट्ट एक यूथ आइकन हैं और अगर मैंने उनके जैसा ही आउटफिट और लुक ट्राई किया भी तो इसमें नुकसान वाला क्या है? बल्कि मैं तो इसे एक ‘इंस्पिरेशन’ कहूंगी.’ ‘जिन्हें ट्रोल करना है, करते रहें’

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी से ब्रेकअप के बाद ‘ये रिश्ता’ के सेट पर इस शख्स के साथ टाइम बिताते हैं मोहसिन, शेयर की PHOTOS

 

View this post on Instagram

 

Happy IIFA to me ?

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

माहिरा ने कही ये बात

माहिरा (Mahira Sharma) ने आगे कहा, ‘जो लोग मुझे ट्रोल करना चाहते हैं वे ट्रोल करते रहे. दुख की बात है कि अब सोशल मीडिया तारीफ के बजाय गुस्सा और आलोचना करने का प्लैटफॉर्म बन गया है. यहां लोग सिर्फ गुस्सा निकालने आते हैं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल पर गालियां देने और अपशब्द बोलने के लिए किया जाता है. उम्मीद करती हूं कि इसके लिए भी जल्द ही कोई फिल्टर लगे.’

ये भी पढ़ें- एक्स बौयफ्रेंड ने ठहराया ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार तो नेहा कक्कड़ ने धमकी देते हुए कह डाली ये बात

यूजर ने कही थी ये बात

दरअसल, बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने डेजी ब्लू कलर की एक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी लेकिन लोगों का कहना है की माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की यह ड्रेस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ड्रेस से कॉपी की हुई है. ड्रेस के अलावा उन्होंने आलिया की फिश टेल वाली हेयरस्टाइल भी कॉपी किया है. इस बात से वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई. एक यूजर ने लिखा गरीबों की आलिया भट्ट तो दूसरे ने लिखा सिर्फ ड्रेस.

बता दें, ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) को वह अपनी लाइफ का सबसे यादगार सफर मानती हैं. हालांकि उन्हें इस बात का भी दुख है कि फिनाले के नजदीक आकर वह इसकी रेस से बाहर हो गई थीं. माहिरा के अब तक के करियर की, तो उन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के अलावा ‘नागिन 3′(Nagin3), ‘यारों का टशन’ और ‘बेपनाह प्यार’ में काम किया. माहिरा कई म्यूजिक वीडियो (Panjabi Music Video) में भी काम कर चुकी हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला से पहले ये 12 लोग बने चुके हैं Bigg Boss के Winner

कलर्स के पॉपुलर टीवी शो बिग बौस सीजन 13 का फिनाले हो गया है, जिसमें विनर बने हैं सिद्धार्थ शुक्ला. आज हम आपको  Bigg Boss के अब तक के winners और उनकी प्राइज मनी के बारें में. तो आइये जानते है–

1-Bigg Boss Season 1

Bigg Boss का पहला सीजन 2006 में टेलीकास्ट हुआ था और इस सीजन  के विनर थे एक्टर राहुल रॉय और इनकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss  हिंदी के पहले सीज़न को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. राहुल रॉय एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता और मॉडल हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से की थी.

2-Bigg Boss Season 2

Bigg Boss का दूसरा सीजन 2008 में टेलीकास्ट हुआ था और इस सीजन  के विनर थे एक्टर आशुतोष कौशिक और इनकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss के दूसरे सीज़न को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. आशुतोष कौशिक एक भारतीय टीवी अभिनेता है और 2007 में एमटीवी हीरो होंडा रोडीज़ 5 के विजेता भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day पर मोहेना कुमारी ने पति के लिए लिखा ये रोमांटिक मैसेज, 4 महीने पहले हुई थी शादी

3- Bigg Boss Season 3

Bigg Boss का तीसरा सीजन 2009 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे बिंदु दारा सिंह और और उनकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss के तीसरे सीजन को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. विंदू दारा सिंह भारतीय फिल्म जगत के एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं. उन्होंने 1994 की फिल्म ‘करण’ के साथ हिंदी फिल्म जगत में अपने अभिनय की शुरुआत की और एक पंजाबी फिल्म, ‘रब दियां  राखां’  में अभिनय किया, जिसे उनके पिता दारा सिंह ने निर्देशित किया था. साइड अभिनेता के रूप में भी उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है.

4- Bigg Boss Season 4

Bigg Boss का चौथा सीजन 2010 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी और इनकी प्राइज मनी भी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss  के चौथे सीजन को अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. श्वेता तिवारी एक भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जो स्टार प्लस के पॉपुलर शो  ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में प्रेरणा के रोले में काफी लोकप्रिय हुई.

5- Bigg Boss Season 5

Bigg Boss  का पांचवा सीजन 2011 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस जूही परमार और इनकी प्राइज मनी भी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss  के पांचवे सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. एक्ट्रेस जूही परमार एक भारतीय टीवी अभिनेत्री है, जो स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन ‘में कुमकुम के रोले में काफी पौपुलर हुई.

6-Bigg Boss Season 6

Bigg Boss का छठा सीजन 2012 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया और इनकी प्राइज मनी भी थी 1 करोड़  रुपए. Bigg Boss  के छठे  सीजन को भी अभिनेता सलमान खान  ने होस्ट किया था. उर्वशी ढोलकिया एक भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जो स्टार प्लस के पॉपुलर शो  ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में कोमोलिका  के रोल में काफी लोकप्रिय हुई.

7- Bigg Boss Season 7

Bigg Boss का सातवां सीजन 2013 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस गौहर खान और इनकी प्राइज मनी भी थी 1 करोड़ रुपए. Bigg Boss  के सातवे  सीजन को भी अभिनेता सलमान खान  ने होस्ट किया था.

गौहर खान एक भारतीय टीवी अभिनेत्री और मॉडल हैं. टीवी शो में अभिनय के अलावा, उन्होंने कई  बॉलीवुड फिल्म रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर (2009), रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) और बेगम जान (2017) जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें- Mohsin Khan ने Shivangi Joshi के बिना मनाया वेलेंटाइन डे, ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने यूं थामा हाथ

8- Bigg Boss Season 8

Bigg Boss  का आठवां सीजन 2014 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे एक्टर गौतम गुलाटी  और इनकी प्राइज मनी भी थी 1 करोड़  रुपए. Bigg Boss  के आठवे सीजन को भी अभिनेता सलमान खान  ने होस्ट किया था. गौतम गुलाटी एक भारतीय टीवी अभिनेता और मॉडल हैं, जिन्हें ‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘दीया और बाती हम में’ उनकी हास्य भूमिका के लिए जाना जाता है.

9– Bigg Boss Season 9

Bigg Boss का नौवां सीजन 2015 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे प्रिंस नरूला और इनकी प्राइज मनी 50 लाख रुपए थी. Bigg Boss  के नौवें सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. प्रिंस नरूला एमटीवी रोडीज़ 12 के विजेता रह चुके है इसके आलावा उन्होंने कई अन्य रियलिटी टीवी शो के खिताब भी जीतेहैं.

10— Bigg Boss Season 10

Bigg Boss  का दसवां सीजन 2016 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके  विनर थे मनवीर गुर्जर और इनकी प्राइज मनी थी. 50 लाख रुपए. Bigg Boss  के दसवें सीजन को भी अभिनेता सलमान खान  ने होस्ट किया था. मनवीर गुर्जर ने  बानी जे, लोपामुद्रा राउत, रोहन मेहरा, गौरव चोपड़ा और मोनालिसा जैसी लोकप्रिय हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए, बिग बॉस सीजन 10 के विजेता बने थे.

11- Bigg Boss Season 11

Bigg Boss  का ग्यारहवां सीजन 2017 में टेलीकास्ट हुआ था. इसकी विनर थी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और इनकी प्राइज मनी थी 44 लाख रुपए. Bigg Boss  के ग्यारहवें सीजन को भी अभिनेता सलमान खान  ने होस्ट किया था. शिल्पा शिंदे एक भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जो TV के पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी के किरदार में काफी लोकप्रिय हुई .

12- Bigg Boss Season 12

Bigg Boss  का बारहवां सीजन 2018 में टेलीकास्ट हुआ था. इसकी विनर थी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और इनकी प्राइज मनी थी 30 लाख रुपए. Bigg Boss  के ग्यारहवें  सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. दीपिका कक्कड़ निस्संदेह सबसे लोकप्रिय भारतीय टीवी अभिनेत्रियों में से एक हैं. वो TV के पोपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर भारद्वाज के किरदार में काफी लोकप्रिय हुई.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS13 के फिनाले के बाद पारस छाबड़ा के साथ मिलकर स्वयंवर रचाएगी शहनाज गिल

13-Bigg Boss Season 13

Bigg Boss 13 का ग्रैंड फिनाले आखिरकार 15 फरवरी, 2020 को प्रसारित हो गया. जी हां, Bigg Boss  13 के विजेता के नाम की घोषणा की गई है. जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला, जो 2019 के सबसे अधिक खोजे जाने वाले भारतीय टीवी अभिनेताओं में से एक थे, ने बिग बॉस 13 का खिताब जीता है और इनकी प्राइज मनी है 50 लाख रुपए. Bigg Boss  के इस सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने ही होस्ट किया है.

BIGG BOSS13 के फिनाले के बाद पारस छाबड़ा के साथ मिलकर स्वयंवर रचाएगी शहनाज गिल

जल्दी ही BIGG BOSS 13 का 15 फरवरी को फिनाले होने वाला है. शो की टीआरपी के साथ कंटेस्टेंट की फैन फौलोइंग भी बढ़ गई है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की बात करें तो उनकी फैन फौलोइंग के चलते वह कलर्स एक नये शो शहनाज गिल की शादी (Shehnaaz Gill Ki Shaadi) में नजर आने वाली हैं, जिसका प्रोमो लौंच हो गया है, जिसमें सिद्धार्थ होस्ट बनकर नजर आने वाले हैं. वहीं इसी के साथ पारस छाबड़ा भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. आइए आपको दिखाते हैं शो के प्रोमो की खास झलक…

शो का नया प्रोमो हुआ रिलीज

कलर्स चैनल शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के साथ एक खास शो में शादी करते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन खास बात ये है कि शो में शहनाज और पारस अपना-अपना जीवनसाथी ढूंढंगे.

ये भी पढ़ें- Velentaines से पहले पति के साथ रोमेंटिक अंदाज में नजर आईं Mohena Singh, देखें फोटोज

बिग बौस में हिट है सिड-नाज की जोड़ी

बिग बौस के 13वें सीजन की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) शो में एक-दूसरे के साथ जहां फ्लर्ट करते नजर आते हैं तो वहीं हाल ही में दोनों के बीच नोकझोंक और लड़ाई की भी शुरू हो चुकी है.

शहनाज गिल के दिल में है सिड के लिए सौफ्ट कौर्नर

शो में देखा जाए तो शहनाज के दिल में सिड के लिए एक सौफ्ट कौर्नर देखने को मिलता है. वहीं अगर सिद्धार्थ शुक्ला शो को होस्ट करेंगे तो देखना दिलचस्प होगा कि शहनाज को कैसे एक परफेक्ट दूल्हा मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

Kaisi hogi @parasvchhabrra ki dulhan? Dekhiye #MujhseShaadiKaroge mein, 17th Feb se Mon-Fri 10:30 PM.

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या रानी के प्रोत्साहन से राजा अपने हक की माँग कर पाएगा?

बता दें, इस से पहले शहनाज की शादी के कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह दुल्हन के लुक में नजर आईं थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें