समर में ब्लैकहैड्स और पिंपल्स से कैसे बचें?

सवाल-

गरमियां शुरू होते ही मेरे चेहरे पर ब्लैकहैड्स और पिंपल्स निकलने शुरू हो जाते हैं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब-

गरमियों में स्किन ज्यादा औयल प्रोड्यूस करती है और उस के ऊपर धूलमिट्टी व गंदगी मिल कर ब्लैकहैड बन जाते हैं. अगर इन ब्लैकहैड्स को न निकाला जाए तो इन में इन्फैक्शन हो कर ये एक्ने में तबदील हो जाते हैं. सब से ज्यादा जरूरी है कि चेहरे को साफ रखा जाए. अगर एक्ने नहीं हैं सिर्फ ब्लैकहैड्स हैं तो फेस पर रोज स्क्रब करने से एक्ने होने के चांसेज कम हो जाते हैं और अगर ऐक्टिव एक्ने हो चुके हैं तो स्किन टोनर से फेस को साफ करती रहें.

नीम के पत्ते या पुदीने के पत्ते पीस कर हरे रंग का रस निकाल लें और उसे ऐक्टिव एक्ने पर दिन में

2 या 3 बार लगाएं. इस से एक्ने निकलने भी कम हो जाते हैं. ज्यादा मीठा खाने से बचें. जब भी आप खाएं आम खाएं, उस के साथ ठंडी लस्सी पीएं. गरमियों में आम खाने की वजह से भी एक्ने बढ़ जाते हैं. गरमियों में खूब पानी पीएं. नीबू पानी भी पीती रहें.

ये भी पढ़ें- आंखों से जुड़ी प्रौब्लम का इलाज बताएं?

ये भी पढ़ें-

बेदाग स्किन की चाह हर महिला रखती है. मगर यदि चेहरे पर एक भी पिंपल आ जाए तो सुंदरता में कमी आ जाती है. पिंपल्स दूर करने के लिए महिलाएं न जाने कितने प्रयास करती हैं पर रिजल्ट कोई खास नहीं निकलता. मगर अब आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आप को कुछ ऐसे होममेड फेस पैक की जानकारी दे रहे हैं, जो चेहरे पर दिखाई देने वाले दागों व जिद्दी पिंपल्स को जड़ से खत्म कर आप को देंगे चमकती-दमकती स्किन.

क्यों होते हैं मुंहासे

वैसे तो मुंहासों की समस्या तैलीय त्वचा पर ज्यादा होती है, लेकिन आजकल हरकोई मुंहासों से परेशान रहता है. इस का कारण है खराब लाइफस्टाइल, हारमोनल बदलाव और गलत व जल्दीजल्दी कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स चेंज करना.

मुंहासे तब होते हैं जब स्किन के रोमछिद्रों में तेल व डैड स्किन इकट्ठी हो जाती है. यह मुंहासों का कारण बनती है. असल में सीबम औयल स्किन के रोमछिद्र में उत्पन्न होता है. सीबम खराब सैल्स को रोमछिद्र से बाहर लाने में मदद करता है, जिस से नए सैल्स बनते हैं. मगर कई बार हारमोंस की गड़बड़ी के कारण सीबम औयल ज्यादा मात्रा में बनने लगता है, जिस से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और मुंहासे हो जाते हैं.

ऐक्नों से छुटकारा पाने वाले फेस पैक

1. ऐलोवेरा व नीबू का कौंबिनेशन

ऐलोवेरा में ऐंटीऔक्सीडैंट गुण होने के कारण यह डैमेज स्किन की रिपेयर करता है. विटामिन सी, ई और जिंक की मौजूदगी मुंहासों को खत्म करने के साथसाथ दागधब्बों को हटाने का भी काम करती है, जिस से स्किन क्लीयर व स्मूद नजर आती है.

फेस से ब्लैकहैड्स हटाने का तरीका बताएं?

सवाल-

मेरे चेहरे पर ब्लैकहैड्स हैं जो आसानी से नहीं निकलते हैं. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

ब्लैकहैड्स को फेस पैक के जरीए निकाल पाना पौसिबल नहीं है क्योंकि वे पोर्स के अंदर होते हैं और पोर्स को खोल कर क्लीन करने के लिए स्क्रब करना जरूरी होता है. इन ब्लैकहैड्स को रिमूव करने के लिए आप किसी अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक से वेज या फ्रूट पील करवा सकती हैं. 15 दिन में एक बार पील करवा लेने से ब्लैकहैड्स व व्हाइट हैड्स रिमूव हो जाएंगे साथ ही चेहरे पर निखार भी आएगा.

इस के साथ ही डेली बेसिस पर अपने फेस को क्लीन करने के लिए स्क्रब बना लें. घर पर बादाम व दलिया खुरदरा पीस कर पाउडर बनाएं और इस में चुटकीभर हलदी और गुलाबजल मिला कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपनी नाक व चेहरे पर लगा कर हलके हाथों से स्क्रब कीजिए और थोड़ी देर बाद सादे पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- 

वातावरण में मौजूद प्रदूषण और चेहरे को नियमित ऐक्सफौलिएट न करने की वजह से चेहरे पर होने वाले दागधब्बे अच्छे नहीं लगते हैं. खासकर नाक और लोअर लिप के नीचे होने वाले ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स. दरअसल, सिबेसियस ग्लैंड के द्वारा जरूरत से ज्यादा तेल पैदा करने पर स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं या फिर मृत कोशिकाओं के एकत्रित हो हेयर फौलिकल्स को ब्लौक करने के कारण स्किन तक औक्सीजन नहीं पहुंच पाती और स्किन सांस नहीं ले पाती.

इन्हें ठीक करने के लिए बहुत से उपायों का इस्तेमाल किया जाता है, बावजूद इस के ये बारबार हो जाते हैं. मशहूर कौस्मैटोलौजिस्ट भारती तनेजा इस परेशानी से बचने के लिए नियमित रूप से अपने चेहरे को सैलिसिलिक ऐसिड युक्त क्लींजर से धोने की सलाह देती हैं.

व्हाइटहैड्स के लिए करें ये उपाय

नीम और हलदी पैक:

नीम और हलदी दोनों ही अपने औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों में पाए जाने वाले ऐंटीऔक्सीडैंट के कारण ये व्हाइटहैड्स को दूर करने में मदद करते हैं. इस के लिए नीम की कुछ पत्तियां ले कर उन में 1 चुटकी हलदी मिला कर पीस लें. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें. 10 मिनट लगा रहने के बाद पानी से धो लें. इस से आप को व्हाइटहैड्स से छुटकारा मिल जाएगा.

चने की दाल का स्क्रब:

बेसन स्किन की अंदरूनी सफाई करता है. डैड स्किन की प्रौब्लम दूर करने के साथ ही इस से चेहरे की रंगत भी निखरती है. 1 चम्मच चने की दाल पीस कर उस में 1 चम्मच कच्चा दूध और 2 चम्मच रोजवाटर मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखें और फिर चेहरा धो लें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स को ऐसे करें दूर

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

8 टिप्स: इन होममेड तरीकों से पाएं जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा

बेदाग चेहरा पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते. चेहरे की खूबसूरती के लिए यह जरूरी है कि आपकी स्किन की रंगत समान हो और चेहरे पर पिम्पल्स और दाग-धब्बे ना हों. जहाँ एक तरफ हमारे चेहरे को तैलीय त्वचा, मुंहासे व दाग-धब्बो से क्षति पहुँचती है ,वहीँ दूसरी तरफ दाग-धब्बे से भी बड़ी एक समस्या है, और वो है हमारी नाक पर ब्लैक-हेड्स होना. ब्लैक-हेड्स जिन्हें आम भाषा में ‘कील’ भी कहा जाता है. ये काले रंग के नॉन-इंफ्लेमेटरी एक्ने होते हैं, जो त्वचा के रोमछिद्रों पर जम जाते हैं, जिनके कारण रोमछिद्र बंद हो जाते हैं.इनसे छुटकारा पाने के लिए हम लोग तरह-तरह के केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, जिनके कारण कई बार हमारी त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है.

ब्लैकहेड्स एक ऐसी समस्या है जो किसी भी उम्र के शख्स को हो सकती है. पर टीनएज में ये खासतौर पर होना शुरू होता है और समय के साथ बढ़ता ही चला जाता है. कुछ लोगों के तो ब्लैक हेड्स सिर्फ नाक पर ही नहीं बल्कि ठुड्डी, सीने और पीठ के साथ ही कंधों पर भी हो जाते हैं.

ब्लैकहेड्स का मुख्य कारण होता है, त्वचा में सीबम का अधिक उत्पादन होना. त्वचा में सिबेशियस ग्लांड्स (sebaceous glands) यानी तैलीय ग्रंथियां मौजूद होती हैं, जो सीबम (तेल) का उत्पादन करती हैं. त्वचा में बनने वाला यह तेल त्वचा को सुरक्षित और नम बनाए रखने में मदद करता है, लेकिन कभी-कभी त्वचा पर मौजूद गंदगी, धूल और प्रदूषण के कण चले जाने के कारण एक मृत कोशिका की परत बन जाती है ,जिसकी वजह से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. इस परिस्थिति में सीबम त्वचा के अंदर बनता तो है, लेकिन बाहर नहीं निकल पाता और ब्लैकहेड्स का कारण बनता है.

आज हम आपको ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताएँगे .ये उपाय बड़े आसान और प्राकृतिक है जिससे ब्लैकहेड्स हमेशा के लिए चले जायेंगे.

1. शहद और नींबू

नींबू का रस दाग-धब्बों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. इससे ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाते हैं. नींबू में मौजूद पोषक तत्व और विटामिन सी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है.
शहद ऑयली स्किन के साथ ही ड्राई स्क‍िन के लिए भी फायदेमंद है. ये त्वचा को नमी देने के साथ ही पोर्स में कसावट लाने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- 8 Tips: टी जोन को चाहिए खास केयर

हमें चाहिए-

एक बड़ा चम्मच ऑर्गनिक शहद

एक बड़ा चम्मच नींबू का रस

एक बड़ा चम्मच चीनी

बनाने का तरीका-

1-एक बाउल में सारी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें.

2-अब इस मिश्रण की एक पतली परत को ब्लैकहेड्स पर लगाएं और उंगलियों को गोल-गोल घुमाकर हल्के हाथों से मसाज करें.

3-लगभग तीन से पांच मिनट तक मसाज करने के बाद इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें.बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. इस तरकीब को सालों पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि नीम्बू हमारी त्वचा को हल्का मेहसूस कराता है, और शहद से बैक्टीरिया मारे जाते हैं.

2-गुलाब जल और नमक-

गुलाब जल चेहरे पर निखार लाने के साथ-साथ ब्लैकहेड्स को हटाने में भी मदद करता है.

हमें चाहिए-

1 चम्मच गुलाब जल

1 चम्मच नमक

बनाने का तरीका-

1- एक कटोरी में एक छोटा चम्मच नमक और एक चम्मच गुलाब जल मिला लें.

2- बिना देरी किए हुए इस मिश्रण से अपने नाक या उस जगह पर रगड़ें जहां पर ब्लैक हेड्स हों.

3- गुलाब जल से चेहरे की चमक बढ़ेगी व ब्लैक हेड्स भी साफ हो जाएंगे.

3-बेसन ,दूध और नमक-

जहाँ एक तरफ बेसन हमारे चेहरे पर ग्लो लाता है वहीँ बेसन ,दूध और नमक का मिश्रण ब्लैक हेड्स दूर करने के लिए काफी उपयोगी है.

हमें चाहिए-

1 चम्मच बेसन

2 चम्मच दूध

चुटकी भर नमक

बनाने का तरीका-

1-चम्मच बेसन में 2 चम्मच दूध और चुटकीभर नमक मिक्स करें.

2- इस पेस्ट को ब्लैक हेड्स पर लगाएं. 15 मिनट के बाद इसे रगड़ कर साफ कर दें.

3-इस पेस्ट से ब्लैक हेड्स तो साफ होंगे ही साथ में चेहरा भी चमकने लगेगा

4- चीनी और नमक-

एक चम्मच चीनी में एक चुटकी नमक मिलाएं. इस मिश्रण से हल्के हाथों से नाक पर मसाज करें. 15 मिनट के बाद, जब यह सूख जाए तब गीले कॉटन से पोछ लें.

5- ग्रीन टी

जैसा कि ब्लैकहेड्स के कारण में हम बता चुके हैं कि त्वचा में अधिक सीबम का उत्पादन इसका मुख्य कारण होता है. ऐसे में ग्रीन टी का उपयोग ब्लैक हेड्स का समाधान करने में मदद कर सकता है. इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स सीबम के उत्पादन कम करके रोमछिद्रों को खोलने में मदद कर सकते है.

हमें चाहिए-

दो ग्रीन- टी बैग्स

एक कप गुनगुना पानी

आधा चम्मच एलोवेरा जेल

बनाने का तरीका-

1-दो ग्रीन टी बैग्स को काटें और उनकी पत्तियों को एक कप गुनगुने पानी में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.

2-कुछ देर बार पत्तियों को पानी से निकालें और उनमें एलोवेरा जेल मिलाकर उसका पेस्ट बना लें.

3-अब इस पेस्ट को ब्लैक हेड्स पर लगाएं. लगभग 10 से 15 मिनट रखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

6-मकई का आटा और दूध –

मकई का आटा एक फेस स्क्रब की तरह काम करता है जो स्किन के छिद्रों को बंद करने वाली डर्ट आदि को साफ करने में मदद करता है.

हमें चाहिए-

2 चम्मच मकई का आटा

1 चम्मच दूध

बनाने का तरीका-

1-दो चम्मच बारीक मकई के आटे में थोड़ा सा दूध या पानी मिलाकर पेस्ट बना लें.

2-इसे लगाने से पहले चेहरे पर स्टीम लें ताकि स्किन के छिद्र खुल जायें. इस पेस्ट को लगायें और हल्के-हल्के सर्कुलर मोशन में मसाज करें. ब्लैकहेड्स पर ज्यादा मसाज करें.

3-हफ्ते में 3 बार इस प्रक्रिया को करें.कुछ मिनट्स के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: मानसून में अपनी खूबसूरती को निखारें

7- सी सॉल्ट स्क्रब

हमें चाहिए-

दो चम्मच सी सॉल्ट

एक चम्मच शहद

बनाने का तरीका –

1-एक बाउल में दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें.

2-इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.

3-लगभग पांच मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

8-शुगर स्क्रब

ब्लैकहेड्स का समाधान करने के लिए यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोखकर रोमछिद्रों को खोलने में मदद करता है.

हमें चाहिए-

दो चम्मच शक्कर

एक चम्मच शहद

आधा चम्मच जैतून का तेल

तीन से चार बूंद नींबू का रस

बनाने का तरीका –

1-एक बाउल में सारी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर स्क्रब बना लें.

2-इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें.

3-लगभग पांच से छह मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

ध्यान रहे- ब्लैकहेड्स को दबाये नहीं ,यहाँ तक की पार्लर में उपयोग किये जाने वाले ब्लैकहेड्स रिमूवर से भी नहीं. क्यूंकि ये त्वचा में दिक्कत कर सकता है जिससे स्तिथि और भी बदतर हो सकती है.

Facebook Vote Poll- ‘फेयर एंड लवली’ से जल्द हटेगा ‘फेयर’ शब्द… 

मेरे नाक पर हमेशा ब्लैकहेड हो जाता है. इसे कैसे ठीक करूं?

सवाल-

 मैं 25 साल की हूं. मेरे चेहरे पर कोई दाग-धब्बे नहीं है लेकिन मेरे नाक पर ब्लैकहेड्स हमेशा हो जाता है. इसे कैसे ठीक करूं?

जवाब-

हार्मोनल डिसऔर्डर के कारण ब्लैक हेड्स की प्रॉबलम हो जाती है. यह स्किन के पोर जाम हो जाने के वजह से बनते हैं. दिखने में यह छोटे काले धब्बे जैसे होते हैं. इनको ज़्यादातर नाक और नाक के आस-पास वाले हिस्सों में देखा जाता हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आप इन नुस्खों को अपना सकती हैं.

नींबू और बेकिंग सोडा

एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा नीम्बू मिलाकर, उसका पेस्ट बनाएं. इसे ब्लैकहेड्स वाले जगह पर लगाएं और सूखने दें. जब यह अच्छे तरह से सुख जाएं तो इसे पानी से मसाज करते हुए धो लें.इसे महीने में चार बार करें.

टूथपेस्ट और नमक

इस मिश्रण के लिए एक चम्मच नमक लें उस में थोड़ा टूथपेस्ट मिला लें. इसे ब्लैकहेड्स पर लगाकर थोड़ी देर सूखने दें. जब यह सुख जाएं तो इसे धो लें.  इसे हफ्ते में 2 बार करें. आपको फर्क नजर आ जाएगा.

नींबू और शहद

इस नुस्खें के लिए आप नींबू के रस में थोड़ा शहद मिला लें. इसको ब्लैकहेड्स वाले जगह पर लगा लें. आप चाहे तो पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं. 15 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें. जब 15 मिनट हो जाएं तब इसे हल्कें गरम पानी से धो लें. नींबू और शहद हमारे त्वचा के लिए काफी लाभदायक माने जाते है. इसे आप हफ्ते में 2-3 बार लगा सकती हैं.

चारकोल

चारकोल मास्क चेहरे के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. चारकोल से ब्लैकहेड्स तो ठीक होता ही है साथ ही चेहरे के अंदर की गंदगी, डेड स्किन सेल्स भी आसानी से रिमूव हो जाते है. यह चेहरे पर जमा होने वाले औयल को भी हटाने में मदद करता है. इससे ओपन पोर्स की प्रॉबलम भी ठीक हो जाती है. आप महीने में 2 बार चारकोल मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- कैसे पाएं ब्लैकहैड्सफ्री त्वचा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें