मेरा बौयफ्रैंड पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने के लिए कहता है, मेरे मना करने पर वह नाराज हो जाता है…

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं एक लड़के के साथ लिवइन में रहती हूं. 1 साल से हम रिलेशनशिप में है, हमारे बीच सबकुछ नौर्मल है और हमने सोचा है कि हम शादी नहीं करेंगे, लिवइन में ही रहेंगे. हम रोज सैक्स करते हैं, लेकिन एक बड़ी समस्या है कि जब मुझे पीरियड होता है,  उस समय भी मेरा बौयफ्रैंड इंटिमेट होने की जिद करने लगता है, मेरा बिलकुल मन नहीं करता. जब मैं मना करती हूं, तो वह गुस्सा हो जाता है. पीरियड्स के दिनों में उसे मेरा ख्याल रखना चाहिए लेकिन वह सैक्स के लिए मुझसे मुंह फुलाकर बैठ जाता है. मैं क्या करूं? कृपया बताएं कि क्या पीरियड्स के दौरान हमारे लिए सैक्स करना सही होगा ?

Woman in blue dress, hat holding sanitary napkin, tampon female periods calendar, checking menstruation days isolated on pink background. Medical, healthcare, gynecological choice concept. Copy space.

जवाब

देखिए पीरियड्स के दिनों में सेक्स करना पार्टनर पर निर्भर करता है. अगर आप कंफर्टेबल महसूस करते हैं, तो संबंध बना सकते हैं, लेकिन अनकंफर्टेबल हैं, तो सैक्स के लिए मना करना कोई बुरी बात नहीं है. अगर आपका बौयफ्रैंड नाराज होता है, तो उसे प्यार से अपने कंडिशन के बारे में बताएं कि पीरियड्स आपके लिए कितना मुश्किल भरा होता है.

जब पीरियड्स के दौरान करें सैक्स

अगर आप पीरियड्स के दौरान संबंध बनाते हैं, तो आपको प्रोटेक्शन का ख्याल रखना चाहिए. इससे संक्रमण का जोखिम कम होता है. हालांकि पीरियड्स के दिनों में सैक्स करना हानिकारक साबित नहीं हुआ है, लेकिन इंफेक्शन का डर बना रहता है, इसलिए साफसफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए. ऐक्सपर्ट के अनुसार पीरियड्स के दौरान सैक्स करने के लिए कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पीरियड्स  के दौरान सेक्स करने के फायदे

पीरियड्स में संबंध बनाने के फायदे भी बताए गए हैं. माना जाता है कि सैक्स करने से पीरियड्स के दौरान होने वाले ऐंठन और सिरदर्द की समस्या कम होती है. सैक्स सिर्फ शारीरिक सुख नहीं है बल्कि एक एक्सरसाइज की तरह भी है, जिसमें महिला और पुरुष दोनों की कैलोरी बर्न होती है और ब्लड फ्लो सही रहता है.

अक्सर लड़कियां पीरियड्स के दिनों में चिड़चिड़ी हो जाती हैं. ऐसे में सैक्स करने से उनकी ये समस्या कम हो सकती है. इंटिमेट होने के दौरान हमारे शरीर से और औक्सीटोसिन निकलता है जो कि हमारे दिमाग में प्लेजर सेंटर्स को सक्रिय करता है. इससे और्गेज्म का एहसास होगा और तनाव दूर हो सकता है.

पीरियड्स  के दौरान सेक्स करने के नुकसान

  • पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने से एचआईवी जैसे एसटीआई होने का खतरा बढ़ जाता है.
  • पीरियड्स के दौरान कुछ महिलाओं में रक्त का प्रवाह बहुत तेज़ होता है, ऐसे में अगर वो सेक्स करती हैं, तो रक्त का प्रवाह और बढ़ सकता है.
  • इसके अलावा पीरियड्स के दौरान सेक्स करना बदबूदार हो सकता है.
  • पीरियड्स के ब्लड से अजीब गंध निकलता है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 85888 43415 पर  भेजें. 

या हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें