Fashion Tips: अब साड़ी ही नहीं टॉप भी है ब्लाउज

आमतौर पर ब्लाउज को साड़ी के साथ ही पहना जाता है परन्तु आजकल इंडो वेस्टर्न स्टाइल फैशन में है जिसमें विभिन्न ब्लाउज को साड़ी के साथ साथ स्कर्ट, जीन्स, मिडी, प्लाजो आदि के साथ टॉप की तरह भी पहना जा रहा है जिससे ये किसी भी पर्सनेलिटी को एक अलग लुक प्रदान करते हैं. आजकल कौन कौन से ब्लाउज फैशन में हैं जिन्हें आप टॉप की तरह भी कैरी कर सकतीं हैं आइए जानते हैं-

-केडिया ब्लाउज

सामने की ओर से दाएं और बाएं पोर्शन को एक दूसरे पर ओवरलैप किया हुआ, वी शेप वाला गुजराती केडिया ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है. प्योर गुजराती स्टाइल में तो इस पर सामने की ओर अच्छी खासी मिरर वर्क की कढ़ाई होती है. पर आजकल प्रिंट और लेस में भी बाजार में उपलब्ध है जो कढ़ाई वाले की अपेक्षा कम रेंज में होता है. ऑफिस मीटिंग, सेमिनार आदि में ट्राउजर के साथ तो बर्थ डे पार्टी अथवा फैमिली गेट टू गेदर में धोती पेंट के साथ आप इसे कैरी कर सकतीं हैं.

-क्रॉप टॉप

हल्के फेब्रिक में बना होने के कारण इसे गर्मियों के मौसम में डेली ड्रेस के रूप में पहना जाता है. यह हर उम्र और हर साइज की महिलाओं पर अच्छा लगता है.लो वेस्ट ड्रेस की शौकीन महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है. जीन्स और मिनी स्कर्ट्स पर यह खूब फबता है.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: ट्राय करें कुलोट्स, फ्यूजन ड्रेस का Cool Look

-नॉटेड टॉप

फ्रेंड्स और फैमिली के साथ फन, मस्ती, या  पिकनिक पर आप इसे पहनें बहुत जंचेगा. यह टॉप बॉडी को शेप देता है, इसकी नॉट को आप अपनी इच्छानुसार ऊपर या नीचे बांध सकतीं हैं. हाई वेस्ट जीन्स, जॉगर्स, अथवा पोल्का डॉट्स की किसी भी ड्रेस के साथ यह बहुत अच्छा लगता है.

-पूसी-बो ब्लाउज

पूसी बो ब्लाउज को सर्वप्रथम मार्गरेट थैचर ने पहना और तब से ही यह फैशन में आया. 18 से लेकर 50 वर्ष की उम्र की हर महिला पर यह अच्छा लगता है. इसे आप जीन्स, मिडी और स्कर्ट के साथ आसानी से कैरी कर सकतीं हैं. अवसर के अनुकूल इसे सिल्क, कॉटन, ब्रोकेड या सॉटन किसी भी फेब्रिक में बनाया जा सकता है.

-चोकर स्टाइल टॉप

भांति भांति की डिजाइन के चोकर इस समय ट्रेंड में हैं. चोकर स्टाइल टॉप में ब्लाउज के फेब्रिक से ही नेक के लिए चोकर बना दिया जाता है. इस प्रकार के ब्लाउज को पहनने के बाद गले में किसी भी एसेसरीज की आवश्यकता नहीं होती. ऑफिस या कैजुअली आप इसे यूँ ही पहन सकतीं हैं परन्तु किसी विशेष अवसर पर कानों में हैवी इयरिंग्स के साथ पहनें.

जूम मीटिंग के दौरान क्या पहनें

कोरोना के आगमन के बाद से प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में आफिस कल्चर का स्थान वर्क फ्रॉम होम ने ले लिया है. आजकल अधिकांश कार्य घर से ही किये जा रहे हैं ऐसे में आप का कायदे से ड्रेस अप होना बहुत मायने रखता है. जूम मीटिंग के दौरान आप पूसी बो, केडिया और चोकर जैसे ब्लाउज का इस्तेमाल कर सकतीं हैं परन्तु यह ध्यान रखें कि उनके रंग बहुत अधिक चटक और आंखों को चुभने वाले न हों.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ‘नुसरत जहां’ की ये साड़िया

रखें कुछ बातों का ध्यान

-जो भी ड्रेस आप चुनें पर ध्यान रखें कि उसमें आपका व्यक्तित्व निखर कर आये.

-अपनी बॉडी शेप के अनुसार ब्लाउज का चयन करें ताकि वह आप पर भद्दा न लगे.

-पतले फेब्रिक का ब्लाउज बनवाते समय मोटे फेब्रिक के अस्तर का प्रयोग करें.

-ब्रोकेड, जरी, सिल्क और सॉटन के ब्लाउज सिलवाते समय पेड्स का प्रयोग करें ये आपकी ब्रेस्ट को सही शेप प्रदान करेंगे.

-स्लीवलेस ब्लाउज पहनते समय अपनी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें.

-हैवी कढ़ाई या सिल्क, ब्रोकेड आदि के ब्लाउज को प्रयोग करने के बाद डॉय क्लीन कराकर रखें ताकि उनमें कीड़े लगने की संभावना न रहे.

-चूंकि ट्रेंडी ब्लाउज काफी महंगे आते हैं इसलिए इन्हें हमेशा सोचविचार कर खरीदें ताकि ये आपकी कई ड्रेसेज पर काम आ सकें.

वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट है तापसी पन्नू के ये डिजाइनर ब्लाउज

बौलीवुड में अगर एक्शन फिल्मों या सीरियस फिल्मों की बात की जाती है तो सबसे पहला नाम एक्ट्रेस तापसी पन्नू का आता है. अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस तापसी इन दिनों अपनी नई फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन में जुटी हुईं हैं, जिसमें वह इंडियन फैशन में ज्यादातर नजर आ रही हैं. तापसी अक्सर प्रमोशन इवेंट में फैशनेबल साड़ी और उनके साथ मैर्डर्न ब्लाउज में दिख रही हैं. आज हम आपको तापसी की कुछ फैशनेबल साड़ी के साथ मौडर्न ब्लाउज के बारे में बताएंगे, जिसे आप पार्टी से लेकर औफिस तक ट्राय कर सकते हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं तापसी के कुछ मौर्डर्न साड़ी लुक…

1. प्रिटेड साड़ी के साथ परफेक्ट है ये ब्लाउज

अगर आप पार्टी के लिए प्रिंटेड साड़ी ट्राय करने का सोच रहीं हैं तो ये ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट है. प्रिंटेड साड़ी के साथ औफ स्लीव टी शर्ट ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट हैं. अगर आप अपनी पेट दिखाने में कम्फरटेबल नहीं हैं तो ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

Le liya panga !

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

ये भी पढ़ें- टीवी की ‘तप्पू’ के ये 4 लुक्स हैं हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट

2. तापसी की साड़ी है फैमिली गैदरिंग के लिए बेस्ट

अगर आप किसी फैमिली गैदरिंग का हिस्सा बनने जा रहीं हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल ब्लैक गोटे वाली प्रिंटेड साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज आपको फैशनेबल के साथ ट्रैंडी भी दिखाएगा.

3. लाइट कलर के साथ तापसी का ये लुक 

 

View this post on Instagram

 

Titli Bani… bann ke udi…. ?

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं सिंपल लाइट पर्पल कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ फ्रिल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. फ्रिल पैटर्न इन दिनों लोग काफी फौलो कर रहे हैं अगर आप भी तापसी की तरह फ्रिल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक को फैशनेबल दिखाएगा. आप चाहें तो इस लुक के साथ सिल्वर कलर के झुमके भी ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी औफस्क्रीन छोटी बहन शीतल

4. साड़ी के साथ डैनिम लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Put your hands up ?? And dance !

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो तापसी की तरह प्रिंटेड साड़ी के साथ डैनिम लुक जरूर ट्राय करें. सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ डैनिम की जैकेट को ब्लाउज के रूप में ट्राय करना आपके लुक को कूल लुक देगा. साथ ही अगर आप तापसी की तरह कूल दिखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ वाइट शूज ट्राय करना न भूलें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें