कंगना ने किया पूजा भट्ट पर पलटवार, भट्ट कैंप के लौंच करने वाले बयान पर कही ये बात

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले के बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है. बीते दिनों महेश भट्ट ने सुशांत की तुलना परवीन बाबी से करने के बाद एक्ट्रेस कंगना ने उन्हें खूब सुनाया था, जिसके बाद अब महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने नेपोटिज्म (Nepotism) पर बड़ा बयान देती नजर आई हैं, जिस पर कंगना का रिएक्शन भी देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं सोशलमीडिया पर पूजा भट्ट के नेपोटिज्म पर बयान और कंगना का पलटवार…

ट्विवटर पर लिखी ये बात

सड़क 2 एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक के बाद एक ट्वीट कर नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हुए लिखा कि ‘हॉट टॉपिक नेपोटिज्म पर अपना बयान मुझे जारी करने के लिए कहा गया है. इस विषय को लेकर इस समय कई लोग गुस्से में हैं. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में, भट्ट कैंप एक ऐसे ‘परिवार’ है जिसने पूरे फिल्म उद्योग की तुलना में अधिक नए प्रतिभा-अभिनेताओं, म्यूजिशन और टैक्नीशंस को लॉन्च किया है. मैं सिर्फ इस पर हंस सकती हूं और उसकी कल्पना कर सकती हूं.‘

ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे

कंगना को लेकर कही ये बात

पूजा भट्ट ने अपने अलग ट्वीट में कहा ‘एक समय था जब भट्ट कैंप ने कई लोगों को मौका दिया और अब वहीं स्थापित लोग उनके खिलाफ आरोप लगा रहे है. उन्हें सितारों के पीछे ना भागने के लिए हीन महसूस कराया जाता था. अब वहीं लोग नेपोटिज्म कार्ड खेलते हैं? गूगल और ट्वीट करने वाले ये लोग यह सोचते भी नहीं.‘ कंगना रनौत के बारे में बात करते हुए पूजा भट्ट ने आगे कहा ‘ग्रेट टैलेंट कंगना को विशेष फिल्म ने ‘गैंगस्टर’ (Gangster) फिल्म के जरिए लॉन्च किया उन्हें मौका दिया. यह कोई छोटा करतब नहीं था. मैं उन्हें उसके सभी प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं. लेकिन वहीं भट्ट कैंप पर नेपोटिजम का आरोप लगा रही हैं.’

उन्हें विशेष फिल्म्स ने ‘गैंगस्टर’ (Gangster) फिल्म के जरिए लॉन्च नहीं किया जाता तो अनुराग बसु ने उन्हें खोज लिया. लेकिन विशेष फिल्म ने उनका समर्थन किया और फिल्म में निवेश किया. यह कोई छोटा करतब नहीं था. मैं उन्हें उसके सभी प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं.‘

नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात

अदाकार पूजा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा ‘तो ये ‘नेपोटिज्म’ शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करो दोस्तों. लेकिन जिन लोगों ने दशकों से हमारे द्वारा प्रदान की गई स्प्रिंगबोर्ड के माध्यम से फिल्मों में अपना रास्ता खोज लिया है, वे जानते हैं कि हम क्या चाहते हैं. और अगर वे भूल गए हैं, तो यह उनकी ट्रेजडी है. हमारा नहीं!’

कंगना ने किया पलटवार

पूजा भट्ट के आरोपों का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि प्रिय @ PoojaB1972 , # अनुराग बाबू के कंगना की प्रतिभा को देखने के लिए उत्सुकता थी, हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट को कलाकारों का भुगतान करना पसंद नहीं है, प्रतिभाशाली लोगों को मुफ्त में पाना एक एहसान है. कई स्टूडियो खुद पर करते हैं लेकिन यह आपके पिता को चप्पल फेंकने का लाइसेंस नहीं देता है. वहीं अगले ट्वीट में कंगना ने सुशांत को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, उसे पागल कहो और उसे अपमानित करो. उन्होंने मेरे “दुखद अंत” की भी घोषणा की, इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत और रिया के रिश्ते में उन्होंने क्यों कहा? और उसके अंत की घोषणा भी क्यों की, कुछ सवाल आपको उनसे पूछना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड पर भड़की कंगना, बोलीं- ‘सुसाइड नहीं प्लांड मर्डर’

फिल्म के सवाल पर कही ये बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें गैंगस्टर के साथ-साथ कंगना ने पोखरी के लिए भी ऑडिशन दिया था और उसी के लिए चुनी भी गई. पोखरी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई, इसलिए आपकी सोच कि गैंगस्टर की वजह से वह कौन है, पूरी तरह से काम नहीं कर रही है. पानी अपना स्तर पा ही लेता है.

 

भंसाली की भांजी का बड़ा बयान, जानें क्या बोलीं शर्मिन

मशहूर निर्माता-निर्देशक मोहन सहगल की पोती, बौलीवुड की मशहूर एडिटर और फिल्म ‘‘शीरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’’ की निर्देशक बेला सहगल की बेटी तथा मशहूर फिल्मकार संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल की बतौर हीरोईन पहली फिल्म ‘‘मलाल’’ 5 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली है, जिसका निर्माण संजय लीला भंसाली तथा लेखन व निर्देशन मंगेश हडवले ने किया है. हाल ही में हमने उनसे एक खास मुलाकात की जिसमें उनसे सिनेमा की को लेकर भी खास चर्चा हुई.

मामा भंसाली से ही सीखा सब…

शर्मिन सहगल ने विदेश जाकर अभिनय का प्रशिक्षण हासिल नहीं किया. उन्हे अभिनय व फिल्म विधा आदि की विस्तृत जानकारी उनके मामा व फिल्मकार संजय लीला भंसाली से ही मिली है. शर्मिन सहगल ने उमंग कुमार के साथ फिल्म ‘‘मैरी कौम’’ और संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘‘बाजीराव मस्तानी’’ में बतौर सहायक काम किया.

ये भी पढ़ें- ‘लाल सिंह चड्ढा’ में तीसरी बार साथ होगें आमिर खान और करीना

अभिनय को निखारने में निर्देशक का बहुत बड़ा…

जब हमने शर्मिन से पूछा कि इन फिल्मों में बतौर सहायक काम करते हुए किसी भी किरदार में कलाकार को ढालने में कलाकार व निर्देशक में से किसकी अहमियत ज्यादा होती हैं? इस पर शर्मिन ने कहा- ‘‘मुझे पता है कि आपने यह दोनों फिल्में देखी हैं. आप खुद इतना अनुभव रखते हैं कि आपने महसूस किया होगा कि दोनों फिल्मों में निर्देशक हावी रहे हैं. मैं लिखकर दे रही हूं कि उमंग कुमार और संजय सर कभी एक नही हो सकते. दोनों एक दूसरे की बराबरी नहीं कर सकते. उमंग कुमार ने प्रियंका चोपड़ा से जिस तरह का अभिनय करवाया,  उससे कई गुना अलग संजय सर ने अपने एक्टर्स से करवाया. अब फिल्म ‘मलाल’ में मंगेश हडवले सर ने जिस तरह से मुझसे काम करवाया है, वह इन दोनों से अलग है. तो मैं मानती हूं कि कलाकार के अभिनय को निखारने में निर्देशक का बहुत बड़ा योगदान रहता है.’’

निर्देशक जितना कम जाने, उतना बेहतर होगा…

शर्मिन ने आगे कहा- ‘‘देखिए, मैने पांच साल के दौरान सिनेमा को लेकर काफी अध्ययन किया. कुछ दिन पहले मैं रणवीर सिंह का इंटरव्यू पढ़ रही थी. जिसमें उसने कलाकार व निर्देशक के संबंधों पर कहा है- ‘‘कलाकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसकी निजी जिंदगी के बारे में निर्देशक जितना कम जाने, उतना बेहतर होगा.’’

ये भी पढ़ें- कबीर सिंह फिल्म रिव्यू: लीक से हटकर लव स्टोरी

अपने आपको निर्देशक के हाथों सौप दें…

वह बिना रूके आगे कहती हैं- ‘‘अब मैं मंगेश सर की फिल्म ‘मलाल’ के निर्देशक के तौर पर बात करना चाहूंगी. मंगेश मेरी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. इसी के चलते फिल्म ‘मलाल’ में मेरे आस्था के किरदार में कई बार शर्मिन की झलक नजर आती है. सेट पर अक्सर यह हुआ कि मंगेश सर ने आस्था में मेरी निजी जिंदगी का अंश डाल दिया. फिल्म में कलाकार का मकसद निर्देशक के विजन पर काम करना होता है. इसलिए कलाकार के तौर पर आप अपने आपको निर्देशक के हाथों सौप दें. लेकिन ‘मलाल’ के सेट पर हुआ यह कि मंगेश सर मुझे व मेरी निजी जिंदगी के बारे में सब कुछ जानते थे, सेट पर मैं क्या महसूस करती हू, वह भी जानते थे, तो कई बार वह सारी चीजों आस्था के किरदार में जा जाती थीं. एक तरीके से यह अच्छा भी है और बुरा भी.

फायदा और नुकसान दोनों…

जब हमने शर्मिन से कहा कि आपको नहीं लगता निर्देशक का इस तरह का रवैया फिल्म के लिए नुकसानदायक हो जाता है? इस पर शर्मिन ने कहा- ‘‘फायदा और नुकसान दोनों हो सकता है. आप आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा को जानते है, तो आपकी समझ में आता होगा कि उनके किरदारों में उनका व्यक्तित्व मिल जाता है.

यही बात किरदार को रियल बनाती है. पर यह निर्देशक पर निर्भर करता है कि वह कलाकार के व्यक्तित्व को किस हद तक किरदार में डालने दे. मैंने‘मलाल’ की शूटिंग के दौरान महसूस किया कि मेरी निजी जिंदगी में कुछ गुजर रहा है, जो कि मंगेश को पता है, हमने उनके साथ काफी लंबा समय गुजारा है, तो कई बार वह खुद टोकते थे कि, ‘शर्मिन तूने अपनी जिंदगी की इस बात को पकड़ कर रखा है, इसे छोड़कर आगे निकलो. ’तो यहां पर निर्देशक का कलाकार की जिंदगी के बारे में पता होना फायदेमंद साबित हुआ.

ये भी पढ़ें- ‘मिस्टर बजाज’ के मीम्स पर बिपाशा ने ऐसे उड़ाया पति करण का मजाक

मगर कई बार मंगेश सर ने आस्था के किरदार में मेरे जिंदगी का हिस्सा डाला, इसे आप नुकसानदायक भी कह सकते हैं. पर सेट पर निर्देशक जो भी निर्णय लेता है, वह उसके अनुसार फिल्म की बेहतरी के लिए होता है. तो यह बात कई बार कलाकार की परफार्मेंस को निखार सकता है, हालांकि कभी कभी नुकसान भी कर सकता है.’’

अब तो फिल्म ‘‘मलाल’’ देखने के बाद ही इस बात का अहसास हो पाएगा कि शर्मिन की निजी जिंदगी को जानते हुए निर्देशक मंगेश हड़वले ने आस्था के किरदार में शर्मिनके व्यक्तित्व को जो पिरोया है, उससे फिल्म बेहतर हुई है या नहीं… मगर शर्मिन सहगल के इस बयान के बाद बौलीवुड में कलाकार व निर्देशक के बीच के रिश्तों को लेकर एक नई बहस जरुर शुरू हो सकती है.

एडिट बाय- निशा राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें