Ibrahim Ali Khan अपनी आलोचना सुन हुए नाराज, पत्रकार को दे दी धमकी

सैफ अली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan की हाल ही डेब्यू फिल्म नादानियां रिलीज हुई जिसमें उनके साथ श्री देवी की बेटी खुशी कपूर मुख्य भूमिका में थी. सोशल मीडिया पर अपने गुड लुक्स की वजह से छाए रहने वाले इब्राहिम की जब नादानियां रिलीज हुई तो सभी को उनसे बहुत उम्मीदें थी. लेकिन सिर्फ इस फिल्म ने ही नहीं इस फिल्म में काम कर रहे इब्राहिम के अभिनय ने भी सबको निराश कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई होनी शुरू हो गई एक आलोचक ने यहां तक कॉमेंट कर दिया कि फिल्म में इब्राहिम की नाक और श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर के सिर्फ दांत नजर आ रहे है.

एक्टिंग के नाम पर दोनों जीरो है. ऐसी ही कई आलोचनाएं इस फिल्म के लिए एक्टर को सुननी पड़ी. जिसे सुनकर इब्राहिम बौखला गए और इसी आलोचना के तहत एक पत्रकार तैमूर ने नादानियां में इब्राहिम के खराब अभिनय ओर लंबी नाक पर कमेंट कर दिया .जिसके बाद इब्राहिम का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और इब्राहिम ने आव देखा ना ताव उस पत्रकार को ना सिर्फ भला बुरा कह दिया बल्कि उसको मारने पीटने की धमकी तक दे डाली.

जिसके बाद अपने गुस्सैल स्वभाव को लेकर वह बहुत ट्रोल हो रहे है. लोग उन्हें यही सलाह दे रहे है कि आलोचक और आलोचना को पॉजिटिव लेना सीखे तभी वो कुछ अच्छा कर पाएंगे. गौरतलब है सैफ अली खान को भी अपने करियर के शुरुआत में बहुत आलोचना सुननी पड़ी थी तब कही जा कर वो स्टार ओर अच्छे एक्टर कहलाए है. सो इब्राहिम को भी अपने पिता से संयम सीखना होगा. तभी वह अपने अभिनय कैरियर में कुछ अच्छा काम कर पाएंगे.

23rd Zee Cine Awards: प्रेस कौन्फ्रेंस में कार्तिक, तमन्ना सहित सितारों की सजी महफिल

23rd Zee Cine Awards: 20 मार्च 2025 को जे डब्लू मैरियट अंधेरी पूर्व मुंबई में मारुती सुज़ुकी प्रेजेंट ज़ी सीने अवॉर्ड 25 की प्रेस कौन्फ्रेंस आयोजित हुई जिस में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक आर्यन, तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडीज, और बाणी कपूर ने शिरकत की.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य मकसद प्रशंसक और कलाकारों के बीच का प्रेम दर्शना था. लिहाजा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत सभी कलाकारों के फैंस भी आए थे. जिन्होंने अपनी फेवरेट कलाकारों के लिए स्पेशल आइटम डांस परफॉर्म किया. क्योंकि ज़ी सिने अवार्ड के लिए स्त्री 2 के गाने भी नॉमिनेटेड है, इसलिए स्त्री 2 का लोकप्रिय गीत आज की रात गाने की गायिका शिल्पा राव भी उपस्थित थी. जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज में गाना गाया. साथ ही प्रसिद्ध संगीतकार सचिन जिगर ने भी कॉन्फ्रेंस में अपने मधुर संगीत के जरिए समा बांध दिया , जिनके भी स्त्री 2 के गाने जी सिने अवॉर्ड में नॉमिनेट हुए है.

जी सिने अवॉर्ड का आयोजन 17 मई 2025 को मुंबई में ही आयोजित किया गया है. जिसका प्रसारण जी टीवी और जी सिनेमा पर होगा.

आलिया से लेकर सलमान खान, इन बौलीवुड कलाकारों के विवादित बयानों पर हुआ बवाल

वैसे तो हर किसी को सोचसमझ कर बोलना चाहिए लेकिन खासतौर पर उन लोगों को जो लोगों में मशहूर हैं और हजारों लोगों द्वारा उन की बातों को तूल दिया जाता है, ऐसे लोग जब गलत बयानबाजी करते हैं तो उन को इस का बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है.

इस का जीताजागता उदाहरण ऐक्ट्रैस और सांसद कंगना राणावत हैं जो अपने विवादित और बेवकूफ भरे कमैंट्स से हमेशा मुंह की खाती हैं. उन्होंने हाल ही में किसानों पर विवादित बयान दिया और एअरपोर्ट पर एक महिला से जोरदार थप्पड़ भी खाई। ट्विटर पर गलत बयान दिया, तो ट्विटर वालों ने अकाउंट ही बंद कर दिया।

कंगना के बोल

राहुल गांधी, जो कांग्रेस के सब से प्रतिष्ठित नेता हैं उन के लिए भी सोशल मीडिया पर इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बेहद भद्दे कमैंट्स किए कि राहुल गांधी साइको हैं, ड्रग्स लेते हैं, टौम ऐंड जैरी फिल्में देखते हैं। कंगना ने कुछ देर के लिए लाइमलाइट तो बटोर ली लेकिन उन की खुद की ही फिल्म जो इंदिरा गांधी पर बनी है, सैंसर बोर्ड में अटक गई.

अभिनय कम बयानबाजी ज्यादा

सांसद होने के बावजूद कंगना सिर्फ गलत कमैंट्स के अलावा कुछ और नहीं कर पाईं. यहां तक की अपनी फिल्म भी सैंसर बोर्ड में पास नहीं करा पाईं.

राहुल गांधी पर फालतू कमैंट्स कर के बीजेपी वालों को भी परेशान कर दिया जिस के चलते बीजेपी वालों ने कंगना से पल्ला झाड़ते हुए उन्हें इस तरह की बयानबाजी पर रोक लगाने के लिए भी कहा.

इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई कमैंट्स विपक्षी पार्टियों द्वारा उन को ट्रोल करने के लिए धड़ल्ले से इस्तेमाल किए जाते हैं.

सलमान भी पीछे नहीं

बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जो लाखोंकरोड़ों दिलों की धड़कन हैं, देर रात ट्विटर पर ऐसे कमैंट्स डाल देते थे कि सुबह उन के जागने तक बवाल हो जाता था, जिस के बाद पिता सलीम को सलमान की तरफ से माफी मांगनी पड़ती थी या फिर सलमान खुद ही दूसरे कमैंट ट्विटर पर डाल कर माफी मांग लेते थे.

कपिल का भङास

इसी तरह स्टैंडअप कौमेडियन कपिल शर्मा ने भी कुछ समय पहले एक रिपोर्टर के साथ गुस्से में गलत बातें कर के और ट्विटर पर विवादित बयान दे कर अपने लिए अच्छीखासी मुसीबत खड़ी कर ली थी, जिस का खामियाजा उन को भुगतना पड़ा था.

आमिर खान ने भी शाहरुख को ले कर एक कमैंट पास कर दिया था कि शाहरुख खान को मैं रोज सुबह बिस्कुट खिलाता हूं क्योंकि मेरे कुत्ते का नाम शाहरुख है.

करीना के गलत बोल

करीना कपूर ने अपने कमैंट के जरीए ऐश्वर्या को बड़ी उम्र का बता दिया था. सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय को आंटी बोल दिया था क्योंकि उन के अनुसार ऐश्वर्या ने उन के डैडी के साथ काम की थी इसलिए वह उन की आंटी जैसी हैं.

इसी तरह डाइरैक्टर महेश भट्ट ने अपनी बेटी पूजा भट्ट के लिए कमैंट कर दिया था कि अगर वह मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उस से शादी कर लेता.

नासमझ आलिया

आलिया भट्ट ने देश का पहला प्रधानमंत्री पृथ्वीराज चौहान को बता दिया था। इस के बाद वह बहुत ज्यादा ट्रोल हुई थीं और उन के सामान्य ज्ञान पर जगहंसाई भी हुई थी.

इसी तरह अनन्या पांडे, किरण राव, सोनाक्षी सिन्हा आदि भी अपने अटपटे बयानों को ले कर न सिर्फ ट्रोल हुई हैं बल्कि मजाक का विषय भी बनी हैं.

ऐसे में, यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह फिल्मी सितारों को उन के अभिनय की वजह से हमेशा याद रखा जाता है उसी तरह उन के बोले गए शब्द या कमैंट्स जिस से उन की छवि अच्छी और खराब बनती है वह भी हमेशा लोगों को याद रहती है. इसलिए बहुत जरूरी है कि नेता हो या अभिनेता हर किसी को पब्लिक प्लेटफौर्म पर बहुत सोचसमझ कर बोलना चाहिए ताकि वह मजाक का विषय न बनें और न ही अपने विवादित बयानों से मुसीबत में घिरें.

स्वरा भास्कर ने लीडिंग न्यूजपेपर पर उतारा गुस्सा, बोली कोई इन्हें सच्चाई बताए

बौलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक हिंदी लीडिंग न्यूजपेपर पर गुस्सा उतारा है जिन्होंने अपनी एक खबर में लिखा है कि प्रेगनेंसी के बाद वजन बढ़ने के कारण स्वरा को काम नहीं मिल पा रहा है.

बढ़ते वजन की खबर को अपने इंस्टा स्टेटस पर हाइलाइट किया है. साथ ही स्वरा ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा है कि ये पोस्ट उन लोगों के लिए है जो देवनागरी नहीं पढ़ पा रहे हैं. ये एक लीडिंग हिंदी न्यूजपेपर का हैंडल है जिन्हें लगता है कि एक नई मां जिसने कुछ महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया है और उसका वजन बढ़ गया है. कोई इन लोगों को बच्चे को जन्म देने की फिजियोलॉजी समझा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा ने ट्विटर पर यह भी लिखा कि जहां अन्य चैनल्स एग्जिट पोल्स, सीटों के बंटवारे और अन्य प्रधानमंत्री को लेकर खबरें दिखा रहे हैं वहीं ये पेपर खबर चला रहा है कि एक महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद वेट गेन कर लिया. इसके बाद स्वरा ने तालियों वाले इमोजी के साथ लिखा है कि यह किस तरीके की पत्रकारिता है और उनकी बायोलॉजी को लेकर ज्ञान और कॉमनसेंस आह अल्लाह.

दरअसल स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 को फहाद अहमद से शादी की थी. इसके बाद सितंबर 2023 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया और उशका नाम राबिया रखा.

अपनी बेटी के पालन पोषण की बात करते हुए स्वरा ने कहा कि सभी बच्चे अपने माता-पिता का प्रतिबिंब होते हैं. वह उन मूल्यों के साथ आगे बढ़ते हैं जिनकी आप उन्हें शिक्षा देते हैं. राबिया को भी हम दोनों की तरफ से वो मिलेगा जो बेहतर होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में स्वरा मिसेड फालानि फिल्म में काम करेंगी.हालांकि इस फिल्म का रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है.

 

 

मां की मौत के बाद अंधविश्वासी हो गई थी: जाह्नवी कपूर

कम समय में ही अपनी खूबसूरती व अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली जाह्नवी कपूर से जानिए कुछ दिलचस्प बातें…

बौलीवुड में अंधविश्वास कोई नई बात नहीं है। निर्माता हों या निर्देशक या फिर ऐक्टरऐक्ट्रैस, फिल्म हिट हो, कैरियर चमके इस के लिए वे न सिर्फ मंदिरों में मत्था टेकते हैं, हवन व पूजापाठ के साथसाथ टोनेटोटके पर भी आंख मूंद कर विश्वास करते हैं।

अभी हाल ही में ऐक्ट्रैस जाह्नवी कपूर ने भी एक इंटरव्यू के दौरान माना कि वे अपनी मां श्रीदेवी की मौत के बाद अंधविश्वासी हो गई थीं और अंधविश्वासभरी बातों पर यकीन करने लगी थीं।

जब बदल गई सोच

जाह्नवी ने माना कि वे इन बातों पर विश्वास करने लगी थीं कि शुक्रवार को बाल नहीं काटने चाहिए, इस से लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती है. इस दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए वगैरा। मां की मौत के बाद जाह्नवी कुछ इस कदर परेशान हो गई थीं कि वे लोकपरलोक की बातों पर यकीन करने लगी थीं।
मीडिया से बातचीत में जाह्नवी ने बताया,”मेरी मां तिरुपति बालाजी में बहुत विश्वास करती थीं. वे नारायाणनारायण… का जाप भी  किया करती थीं. जब मां काम करती थीं तो अपने जन्मदिन के दिन आंध्र प्रदेश स्थित इसी मंदिर में जाया करती थीं. शादी के बाद हालांकि उन्होंने जाना बंद कर दिया लेकिन उन की मौत के बाद मैं अपनी मां के जन्मदिन पर वहां जाने लगी…”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

मां की याद में

जाह्नवी ने बताया कि मां के जाने के जब पहली बार वे इस मंदिर में गई थीं तो भावुक भी हो गई थीं. उन्होंने आगे बताया कि वे अब भी मां की मौत से उबर नहीं सकी हैं और हर समय उन्हें याद करती हैं.
उन्होंने बताया कि जब उन की पहली फिल्म ‘धड़क’ आई थी तो मां को गए ज्यादा समय नहीं हुआ था लेकिन वे अपने दुख को काम की आड़ में छिपा रही थीं.
अब जाह्नवी हमेशा मां की अच्छी बातों को याद करती हैं. आज भी जब जाह्नवी इंटरव्यू देती हैं तो हमेशा उन को अपनी मां की याद आती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

 

अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं श्रीदेवी

एक समय जाह्नवी की मां श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की मशहूर अदाकारा हुआ करती थीं। सुरीली आवाज, खूबसूरती और शानदार अभिनय ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। श्रीदेवी फिल्म ‘मवाली’, ‘जस्टिस चौधरी’, ‘तोहफा’, ‘कर्मा’, ‘जांबाज’ जैसी हिट फिल्मों में खुद को एक प्रमुख स्टार के रूप में स्थापित कर लिया था।

जल्द ही फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी

यों वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी जल्द ही फिल्म ‘मिस्टर ऐंड मिसेज माही’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उन के साथ ऐक्टर राजकुमार राव लीड रोल में हैं. फिल्म रोमांटिक जैनरेशन वाली है और इस का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है.  इस फिल्म की घोषणा साल 2021 में की गई थी, जो 31 मई, 2024 को रिलीज हो सकती है.

शुरुआती दिनों में मुझे ऑडिशन में जबड़े की सर्जरी कराने के लिए कहा गया था: सान्या मल्होत्रा

फिल्म ‘दंगल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने उर्फी जावेद के पॉडकास्ट शो में बताया कि शुरुआती दिनों में वो बिना मेकअप और हेयर के ऑडिशन देने चली जाती थी लेकिन इस दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें जबड़े की सर्जरी कराने के लिए कह दिया था.

उन्होंने शो पर यह भी बताया कि उनकी मां नहीं चाहती थई कि वो एक्टिंग करें लेकिन उनके पिता जी उन्हें प्रोत्साहित करते थे. सान्या बताती हैं कि उनकी मां उन्हें तीन पंडितों के पास ले गईं और जिन्होंने कहा था कि मुझे एक्टिंग नहीं करनी चाहिए. ये लाइन मेरे लिए सही नहीं है. पंडितों ने कहा था कि मैं इकोनॉमिक्स करूंगी और बैंक में जाउंगी लेकिन मैने कहा कि यह संभव नहीं है. उन्होंने शो पर यह भी बताया कि उनकी ओवरीज में एक सिस्ट है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SanyaM (@sanyamalhotra_)

सान्या ने बताया कि उन्हें इस बात पर विश्वास थआ कि उन्हें उनके एक्टिंग टैलेंट के बेस पर सिलेक्ट कर लिया जाएगा. आगे सान्याने बताया कि स्कूल में उनकी मूंछें हुआ करती थीं. इसके लिए एक लड़के ने उनका मज़ाक भी उड़ाया. लेकिन सान्या ने बिना डरे उसे जबाव दिया था कि ‘ठीक है, तुम्हारे पास एक भी नहीं है’. सान्या कहती है कि बचपन में भी उन्हें इस बात पर विश्वास था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी और इसके लिए उन्होंने लगातार प्रयास भी किए.

सान्या ने इस साल ब्लॉकबस्टर हिट जवान में काम किया. उन्होंने कटहल और सैम बहादुर में भी काम किया. इस साल उनकी चार फिल्में रिलीज होंगी इनमें ‘मिसिस’, ‘बेबी जॉन’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘ठग लाइफ’ रिलीज होंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SanyaM (@sanyamalhotra_)

आपकों बता दें कि जौ रिकंस्ट्रशन सर्जरी में जबड़े की जो हड्डियां होती हैं और दांतों को सही किया जाता है जिससे वो सही से काम कर सकें साथ ही इससे चेहरे की अपीयरेंस भी सही होती है.

फ्लौप क्वीन श्रद्धा कपूर

Shraddha Kapoor: मेकिंग सोशल मीडिया सोशियली रिस्पौंसिबल श्रद्धा कपूर को कौन नहीं जानता. साल 2014 में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर इंटरनैट पर सर्च की जाने वाली 6 नंबर की सैलिब्रेटी रही हैं लेकिन 2014 से 2023 की तुलना की जाए तो बिरले ही कोई श्रद्धा को इंटरनैट पर सर्च करता होगा. श्रद्धा एक समय अपने क्यूट फेस के चलते काफी चर्चा में थीं.

कुछ सालों में श्रद्धा की फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदगी और बौक्सऔफिस पर उन की मौजूदगी का ग्राफ लगातार गिरता रहा है. उन के अभिनय कैरियर की शुरुआत 2010 में आई ‘तीन पत्ती’ से हुई थी. उस के बाद एकआध अच्छी फिल्मों के अलावा उन के पास ऐसी खास एचीवमैंट नहीं रही.

श्रद्धा की शुरुआत

बौलीवुड के विलेन कहे जाने वाले ऐक्टर शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरी के घर 3 मार्च, 1987 को चुलबुली श्रद्धा कपूर का जन्म हुआ. वे लता मंगेशकर और आशा भोंसले की भतीजी हैं. इस साल श्रद्धा कपूर 37वां जन्मदिन सैलिब्रेट करने जा रही हैं.

बोस्टन यूनिवर्सिटी से साइकोलौजी की पढ़ाई बीच में छोड़ कर ऐक्ंिटग में कैरियर को चुनने वाली श्रद्धा, इंग्लिश और हिंदी के अलावा रशियन व ब्रिटिश एक्सैंट भी बढि़या बोल लेती हैं.

फिल्मी सफर

फिल्मी परिवार से आने वाली श्रद्धा को इस का फायदा मिला. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ डैब्यू किया. 16 साल की उम्र में फिल्म ‘लकी नो टाइम फौर लव’ औफर को ठुकरा देने के बाद श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में ‘तीन पत्ती’ से डैब्यू किया. अपनी पहली फिल्म में उन्होंने बौलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन और आर माधवन जैसे कलाकारों के साथ काम किया, लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस फिल्म के लिए इन्हें फिल्मफेयर का बैस्ट डैब्यू फीमेल अवार्ड के लिए नौमिनेट जरूर किया गया.

2011 में उन्होंने ‘लव का दि ऐंड’ की. जो बुरी तरह फ्लौप रही. उस के बाद उन्होंने ‘आशिकी 2’ की, यहां उन्हें कुछ तारीफें बटोरने का मौका मिला. बौक्सऔफिस पर इस का कलैक्शन अच्छा रहा पर उन की ऐक्ंिटग सामान्य रही. ‘आशिकी’ के नोस्टाल्जिया और फिल्म के गाने चलने की वजह से यह फिल्म हिट हुई.

श्रद्धा कपूर ‘हैदर’, ‘साहो’, ‘एक विलेन’, ‘छिछोरे’ और ‘बागी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन की सब से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘स्त्री’ (2018). ‘साहो’ (2019), ‘छिछोरे’ (2019) और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ रही हैं. लेकिन ऐसी कोई भी फिल्म उन की ऐक्ंिटग का लोहा मनवाने में कामयाब रही हो, नहीं कहा जा सकता. ये सारी फिल्में हीरो के इर्दगिर्द रहीं. जो फिल्म उन्होंने अपने दम पर की, ‘हसीना पार्कर’, वह बुरी तरह फ्लौप हो गई.

बौलीवुड में जहां टौप हीरोइनें 15 से 20 करोड़ रुपए लेती हैं वहीं श्रद्धा एक फिल्म के लिए केवल 5-6 करोड़ रुपए ही लेती हैं, जो कि उन के गिरते ग्राफ को बताता है. बौलीवुड इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का समय बिता चुकीं श्रद्धा के पास अभी भी कुछ गिनेचुने प्रोजैक्ट्स हैं जिन की बदौलत वे बौलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज करा पाती हैं.

श्रद्धा कपूर पिछली बार फिल्म ‘तू ?ाठी मैं मक्कार’ में नजर आई थीं, जिस में उन की जोड़ी पहली बार रणबीर कपूर के साथ दिखी. जो कि वन टाइम मूवी रही. यहां भी एवरेज ऐक्ंिटग के चलते यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस फिल्म ने जो बिजनैस किया वह डायरैक्टर लव रंजन के प्रति यूथ का रु?ान है. इस के अलावा इस फिल्म में बौलीवुड के चार्मिंग और टैलेंटेड ऐक्टर रणबीर कपूर थे.

हालांकि, साल 2015 में श्रद्धा कपूर ‘फोर्ब्स इंडिया सैलिब्रेटी 100’ की लिस्ट में भी शामिल रहीं जिस में उन का नंबर 57वां रहा. इस के अलावा वे ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया’ की लिस्ट में भी शामिल रहीं. इस के बावजूद वे अपने कैरियर में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं.

अफेयर या अफवाह

श्रद्घा का नाम कई बौलीवुड स्टार्स के साथ जोड़ा गया. ‘आशिकी’ के दौरान उन के कोस्टार आदित्य राय कपूर के साथ लिंकअप की खबरें रहीं. तो कुछ समय बाद सैलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा के साथ भी उन का नाम जोड़ा गया.

अक्तूबर 2023 में ऐसी अफवाहें थीं कि श्रद्धा ‘तू ?ाठी मैं मक्कार’ के लेखक राहुल मोदी को डेट कर रही हैं पर वे किसी सीरियस रिलेशनशिप में हैं, ऐसा उन्होंने किसी भी माध्यम से जाहिर नहीं किया है.

सोशल मीडिया पर हैं ऐक्टिव

श्रद्धा की ऐक्ंिटग चाहे जैसी भी हो पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सोशल मीडिया पर उन के फैंस की लिस्ट लंबी है और वे बहुत पौपुलर भी हैं. इंस्टाग्राम पर उन के फौलोअर्स की संख्या 86.9 मिलियन है, तो ट्विटर पर 14.9 मिलियन. सोशल मीडिया पर श्रद्धा को मीम क्वीन कहा जाता है. उन के पोस्ट इतने इंटे्रस्ंिटग होते हैं कि कुछ ही देर में वायरल हो जाते हैं. वे कमैंटबौक्स में लोगों को जवाब भी देती हैं.

Deepika Padukone और रणवीर सिंह ने दी गुड न्यूज, इस महीने में बनेंगे मम्मी-पापा

Deepika Padukone Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की हैं. काफी समय से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकले लगाई जा रही थी, लेकिन अब रणबीर और दीपिका के घर में भी जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है.

इस कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि वे सितंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे, उनके इस पोस्ट फैंस और फ्रेंड्स बधाई संदेश दे रहे हैं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सिंतबर में पेरेंट्स बनेंगे. इस कपल ने आज यानी 29 फरवरी को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कार्ड शेयर किया है, आप देख सकते हैं कि इस कार्ड पर बच्चों के कपड़े, जूते, खिलौने बने हुए हैं.

 

इसी के साथ कार्ड पर सितंबर, 2024 भी लिखा है. इस पोस्ट के कैप्शन में फोल्डिंग हैंड की इमोजी डाला है. इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अनुपम खेर, सोनू सूद, सोनाक्षी सिन्हा, कृति सेनॉन, प्रियंका चोपड़ा सहित तमाम स्टार्स ने बधाई दी है. अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, सोनम कपूर, अभिषेक बच्चन ने भी इस जोड़े को बधाई दी है.

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी की थी और छह साल बाद ये कपल नए मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण हाल ही में बाफ्टा अवॉर्ड्स फंक्शन में नजर आई थीं. इस अवॉर्ड्स से जुड़ा एक वीडियो फैंस के बीच वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद तमाम यूजर्स ने कयास लगाई थीं कि वह प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने अपने बेबी बंप को साड़ी से छिपाया है. अब इस कपल ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर भी की है.

बौलीवुड में रहा ऐंटी हीरोज का बोलबाला

हिंदी फिल्मों में एक हीरो की छवि अच्छे इंसान की होती है. फिल्मी इतिहास गवाह है कि फिल्म का हीरो बेहद अच्छा, रिश्तों को निभाने वाला, पौजिटिव, 10 गुंडों को अकेला पीटने वाला, दर्शकों का चहेता होता है और यही दर्शकों का प्यारा हीरो जब गुंडों से मार खाता है तो उस हीरो को प्यार करने वाले दर्शक अपने पसंदीदा हीरो को मार खाते हुए भी नहीं देख पाते. दर्शकों का प्यार ही होता है जो एक हीरो को सुपरस्टार के सफर तक ले जाता है.

लेकिन यही स्टार जिस में अपने अभिनय के जरीए कुछ अलग कर दिखाने की लालसा होती है तो वह अपनी इमेज से बाहर निकल कर खलनायक अर्थात ऐंटी हीरो बन कर भी दर्शकों को लुभाने आ जाता है.

अपने फैवरिट हीरो को खलनायक के रूप में देख कर भी दर्शक उस से नफरत नहीं कर पाते बल्कि एक ऐक्टर के तौर पर अलग तरह का किरदार निभाने के लिए उसे दर्शकों का और ज्यादा प्यार मिलने लगता है. जैसेकि हाल ही में प्रदर्शित रणबीर कपूर और बौबी देओल द्वारा अभिनीत फिल्म ‘ऐनिमल’ में दोनों ही हीरो नैगेटिव भूमिका में थे बावजूद इस के दर्शकों ने बतौर ऐंटी हीरो न सिर्फ रणबीर और बौबी को पसंद किया बल्कि इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर सफलता के सारे रिकौर्ड भी तोड़ दिए.

इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि सच्चा कलाकार वही होता है जो किरदारों में विभिन्नता पेश करे. आज के दौर में कलाकारों में अच्छा किरदार निभाने की होड़ के चलते ज्यादातर हीरोज इमेज की कैद से बाहर निकल गए हैं और अलग तरह का किरदार निभाने के लिए नायक से खलनायक बनने को भी तैयार हैं. जैसेकि शाहरुख खान, संजय दत्त, बौबी देओल, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह आदि कई ऐसे ऐक्टर हैं जिन्होंने नायक से खलनायक बन कर ढेर सारी लोकप्रियता बटोरी है.

पेश है, इसी पर खास नजर:

खलनायक का बोलबाला

अमिताभ बच्चन, संजय दत्त से ले कर शाहरुख खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार तक ऐंटी हीरो की भूमिका निभाने के आकर्षण से कोई नहीं बच पाया.

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हीरो का किरदार निभाने में जितना मजा आता है उस से कहीं ज्यादा नैगेटिव किरदार निभाने में मजा आता है. इस के पीछे खास वजह यह है कि ऐंटी हीरो या विलेन के किरदार में ऐक्टर को अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का ज्यादा मौका मिलता है जैसेकि अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘डौन’ और ‘सत्ते पर सत्ता,’ ‘अग्निपथ’ फिल्मों में नैगेटिव किरदार निभा कर लोकप्रियता हासिल की थी.

शाहरुख का डर

इसी तरह जब शाहरुख खान ने बतौर ऐंटी हीरो फिल्म ‘बाजीगर’ में अपनी ही हीरोइन को छत से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतार दिया था तो लोगों के मुंह से चीख निकल गई थी. शाहरुख खान यहीं नहीं रुके. उन्होंने फिल्म ‘डर’ में बतौर एंटी हीरो जहां जूही चावला को डराया, वही ‘अंजाम’ फिल्म में बतौर एंटी हीरो माधुरी दीक्षित को खून के आसू रुला दिया था. संजय दत्त फिल्म ‘खलनायक’ में नायक से खलनायक बन कर आए तो दर्शकों ने उन के इस रूप को भी बहुत पसंद किया. इस फिल्म के बाद संजय दत्त ने फिल्म ‘अग्निपथ’ में कांचा चीना का किरदार निभाया था जो आज भी लोगों के जेहन में है.

हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘के जी एफ 2’ में भी संजय दत्त खतरनाक विलेन की भूमिका में नजर आए. संजय दत्त की तरह अक्षय कुमार भी ‘2.0,’ ‘बच्चन पांडे,’ ‘ब्लू,’ ‘खिलाड़ी 420’ ‘अजनबी’ में ऐंटी हीरो की भूमिका में नजर आ चुके हैं. इसी तरह रणवीर सिंह बतौर खिलजी ‘पद्मावत’ फिल्म में, मनोज बाजपेई ‘सत्या’ और ‘बैंडिट क्वीन’ में, सैफ अली खान ‘ओमकारा,’ ‘आदि पुरुष,’ शाहिद कपूर फिल्म ‘कमीने’ में, विवेक ओबेराय ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में. अजय देवगन फिल्म ‘खाकी,’ ‘कंपनी,’ ‘काल,’ में वरुण धवन ‘बदलापुर’ में, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘गैंग्स औफ वासेपुर,’ ‘किक,’ ‘साइको रमन,’ ‘हीरोपंती 2’ में, जौन अब्राहम ‘धूम’ और ‘पठान,’ अर्जुन रामपाल ‘धाकड़’ में नैगेटिव किरदार निभा चुके हैं.

दर्शकों की तालियां

कहने का तात्पर्य यह है कि बौलीवुड के ज्यादातर नामीगिरामी ऐक्टरों ने ऐंटीहीरो की नैगेटिव भूमिका निभाई है.

ऐसे में कहना गलत न होगा कि जिस तरह बुराई के बिना अच्छाई को कोई नहीं पहचान सकता उसी तरह किसी भी फिल्म में विलेन के बिना हीरो की कोई अहमियत नहीं है क्योंकि जब बुराई होगी तभी तो अच्छाई का पता चलेगा. जब विलेन को गालियां मिलेंगी तभी तो हीरो को तालियां मिलेंगी.

आने वाली फिल्मों में

सनी देओल जहां फिल्म ‘कसाई’ में नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे वहीं रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत ‘रामायण’ फिल्म में साउथ ऐक्टर यश रावण के नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे.

सूत्रों के अनुसार रितिक रोशन ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में नैगेटिव किरदार देवा के रूप में नजर आएंगे. बौबी देओल आने वाली साउथ फिल्म जो हिंदी में भी बनेगी ‘हरा हरण बीरा मल्लू’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे.

इस फिल्म के साथसाथ साउथ की एक और फिल्म ‘कनबूबा’ है जो एक पीरियड फिल्म है इस फिल्म में भी बौबी देओल नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे. संजय दत्त फिल्म ‘द वर्जनत्री’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. ‘एनिमल पार्क पार्ट 2’ में ‘ऐनिमल’ के ही विलेन रणबीर कपूर नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे. सैफ अली खान भी फिल्म ‘देवारा’ में नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे. हीरो अर्जुन कपूर भी ‘सिंघम अगेन’ में नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे. मोहित सूरी के डाइरैक्शन में बनी फिल्म ‘साइको’ में अक्षय कुमार नैगेटिव किरदार में नजर आएंगे.   –

सिनेमा आइकन अनिल कपूर की यात्रा, देखें उनके फिल्मों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें

सिनेमा आइकन अनिल कपूर ने कुछ प्रतिष्ठित किरदारों के साथ इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कपूर चार दशकों से अधिक समय से अपना आकर्षण फैलाने के लिए मशहूर हैं. उन्हें अपने पूरे करियर में विभिन्न प्रकार के आकर्षक किरदार निभाने की उनकी क्षमता के लिए प्यार और प्रशंसा मिली है. एनिमल और फाइटर में अपने हालिया दमदार अभिनय के अलावा, कपूर कई फीमेल फैंस के हार्टरॉब थे, जो उनके रोमांटिक अभिनय से बहुत आकर्षित थीं. इस वैलेंटाइन डे पर, आइए यादों की गलियों में चलते हैं और मेगास्टार की कुछ प्रतिष्ठित रोमांटिक भूमिकाओं के बारे में बात करते हैं.

अनिल कपूर अपने अभिनय और बेहतरीन एंग्री यंग मैन की भूमिकाओं के साथ-साथ रोमांटिक हीरो भी हैं. रोमांटिक कॉमेडी “चमेली की शादी” में कपूर ने चंद्रा की भूमिका निभाई है, जो अमृता सिंह द्वारा अभिनीत चमेली से प्यार करने लगता है, जो भारत की जाति व्यवस्था पर एक व्यंग्य है.

anil kapoor

कपूर का “लाडला” में राज “राजू” वर्मा का किरदार और “मिस्टर इंडिया” में श्रीदेवी के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री, जिसमें उन्होंने अरुण की भूमिका निभाई है, प्रतिष्ठित रोमांटिक पलों के रूप में सामने आते हैं, खासकर रोमांटिक कर देने वाला गाना “काटें नहीं कटते”.

shri devi

अनिल कपूर के ट्रैजेक्टरी में टाइमलेस क्लासिक, “1942: ए लव स्टोरी” भी शामिल है, जिसमें “कुछ ना कहो” और “एक लड़की को देखा” जैसी रोमांटिक मेलोडिस शामिल हैं, जिन्हें रेडियो चार्ट पर सराहा गया है. “पुकार” में उनका प्रदर्शन रोमांटिक भूमिकाओं में उनके कौशल को दर्शाता है, विशेष रूप से स्थायी हिट “सुनता है मेरा खुदा” में. कपूर की बहुमुखी प्रतिभा रोमांटिक आकर्षण के साथ कॉमेडी जॉनर का मिश्रण करने में चमकती है. “वेलकम” में मजनू भाई और “हमारा दिल आपके पास है” में एक पति और पिता के रूप में उनकी भूमिकाओं और “बधाई हो बधाई” में एकतरफा प्यार को दर्शाने में झलकती है.

amrita singh

अपने शानदार करियर में सिनेमा आइकन अनिल कपूर ने प्रतिष्ठित रोमांटिक भूमिकाओं और अभिनय में अपनी बहुमुखी प्रतिभा और आकर्षण का प्रदर्शन किया है. “चमेली की शादी” से लेकर “1942: ए लव स्टोरी” तक, कपूर भारतीय सिनेमा में एक टाइमलेस रोमांटिक आइकन बने हुए हैं, जो स्क्रीन पर अपनी प्रेजेंस से आज भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें