काफ्तान ड्रैस में बेबी बंप फ्लौंट करती दिखीं Sonam Kapoor, देखें फोटोज

बौलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कभी ट्रोलिंग तो कभी अपने फैशन के चलते सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सोनम ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट (Sonam Kapoor Pregnancy Photoshoot) की झलक फैंस को दिखाई है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

काफ्तान पहने दिखीं सोनम कपूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

हाल ही में सोनम कपूर ने अपने बेबी बंप को फ्लौंट करते हुए फोटोशूट करवाया था. वहीं इस फोटोशूट में वह ब्लैक कलर के नेट पैटर्न वाला काफ्तान पहने नजर आईं. एक्ट्रेस के इस लुक पर जहां फैंस प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं सेलेब्स उनके फैशन की तारीफ कर रहे हैं. इसी के चलते सोनम कपूर का सोशलमीडिया पर शेयर किए गए फोटोशूट की फोटोज को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.

पति संग बिता रही हैं वक्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

फोटोशूट के अलावा एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने डेली लाइफ के पलों को भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में पति आनंद अहूजा संग फोटोज शेयर की थी, जिसमें वह फ्रिल ड्रैस पहने नजर आ रही थीं. वहीं एक्ट्रेस के पति उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रही थी.

प्रैग्नेंसी में शेयर कर रही हैं नए लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

फैशन क्वीन कही जाने वाली सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रैग्नेंसी के दिनों को एन्जौय कर रही हैं, जिसके चलते वह फैंस के साथ अपने प्रैग्नेंसी लुक शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन लुक शेयर किया था, जिसमें वह बेहद एलीगेंट लग रही थीं. तो वहीं पैंट सूट में वह एक पार्टी में बेबी बंप फ्लौंट करती हुई दिखीं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

बता दें, एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बीते महीने प्रैग्नेंसी का ऐलान किया था. वहीं फैंस भी जानते हैं कि एक्ट्रेस के लिए कितनी खास है. क्योंकि वह पीसीओडी की शिकार हैं. हालांकि फैंस कपल के लिए बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- #aliakishaadi: भाई रणबीर की शादी में मां से लेकर बहन रिद्धिमा तक, जानें किसने बिखेरे जलवे

Diwali Special: प्रैग्नेंसी में अटैंड करनी है दिवाली पार्टी तो ट्राय करें अनुष्का शर्मा के ये लुक्स

फैस्टिव सीजन का दौर शुरु हो चुका है. अब हर कोई सेफ्टी के साथ फैमिली गैदरिंग और पार्टी का लुत्फ उठा रहा है. लेकिन इस साल त्योहार मनाने के तरीके के साथ फैशन में भी बदलाव देखने को मिला है. जहां लोग फैस्टिव सीजन में इंडियन लुक्स कैरी करते नजर आते थे. वहीं कुछ लोग वेस्टर्न लुक का तड़का लगाते हुए भी नजर आते हैं. इसीलिए आज हम आपको प्रैग्नेंसी के दौरान अनुष्का शर्मा  (Anushka Sharma) की तरह कैसे अपने लुक को चार चांद लगाएं इसके कुछ औप्शन्स के बारे में आपको बताएगें….

1. सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है अनुष्का की ये ड्रेस

अगर आप भी अपने बेबी बंप को पार्टी में फ्लौंट करते हुए स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अनुष्का शर्मा की ये ड्रैस आपके लिए अच्छा औप्शन है. ट्रैपेज मिनी ड्रैस के साथ टाई स्लीव्स वाली अनुष्का की ये ड्रैस आप किसी भी फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं. आप इस ड्रैस के साथ कंफर्ट और स्टाइल दोनों का ध्यान रख सकती हैं. वहीं फुटवियर्स की बात करें तो स्नीकर्स इस लुक को और भी कंफर्टेबल बनाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

#AnushkaSharma in @asos. AGAINST SRH*

A post shared by This is Anushkapedia. <3 (@anushkasharma_lovers) on

ये भी पढ़ें- Diwali Special: फैस्टिव सीजन में ट्राय करें आमना शरीफ का ज्वैलरी क्लेक्शन

2. अनुष्का की ये ड्रैस है पार्टी परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

#AnushkaSharma in @_shrutisancheti.

A post shared by This is Anushkapedia. <3 (@anushkasharma_lovers) on


अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में आप लौंग ड्रैस ट्राय करें तो अनुष्का की ये रफ्फल लुक वाली वाइट ड्रैस परफेक्ट औप्शन रहेगा. आप इस ड्रैस के साथ कंफर्टेबल सैंडल्स और सिंपल स्टड इयरिंग्स कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा.

3. मिडी ड्रैस है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

पार्टी में अगर इंडियन लुक का तड़की लगाना चाहती हैं तो अनुष्का की एम्ब्रौयडरी वाली मिडी ड्रैस ट्राय करना ना भूलें. ये लुक आपके बेबी बंप को फ्लौंट करने के साथ आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगी.

4. प्रिंटेड औप्शन करें ट्राय

अगर आप प्रिंटेड आउटफिट्स की शौकीन हैं तो अनुष्का शर्मा की ये फ्लावर प्रिंटेड ड्रैसेस आपके लिए अच्छा औप्शन साबित होगा.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: इस फैस्टिव सीजन ट्राय करें न्यूली मैरिड काजल अग्रवाल के 5 लुक्स

5. रफ्फल ड्रैस है पार्टी परफेक्ट

पार्टी में रफ्फल लुक इन दिनों ट्रैंड है और अगर प्रैग्नेंसी में ये ट्रैंड ट्राय करना चाहती हैं तो अनुष्का शर्मा का ये लुक आपके लिए अच्छा औप्शन साबित होगा.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें