मां की मौत के बाद अंधविश्वासी हो गई थी: जाह्नवी कपूर

कम समय में ही अपनी खूबसूरती व अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली जाह्नवी कपूर से जानिए कुछ दिलचस्प बातें…

बौलीवुड में अंधविश्वास कोई नई बात नहीं है। निर्माता हों या निर्देशक या फिर ऐक्टरऐक्ट्रैस, फिल्म हिट हो, कैरियर चमके इस के लिए वे न सिर्फ मंदिरों में मत्था टेकते हैं, हवन व पूजापाठ के साथसाथ टोनेटोटके पर भी आंख मूंद कर विश्वास करते हैं।

अभी हाल ही में ऐक्ट्रैस जाह्नवी कपूर ने भी एक इंटरव्यू के दौरान माना कि वे अपनी मां श्रीदेवी की मौत के बाद अंधविश्वासी हो गई थीं और अंधविश्वासभरी बातों पर यकीन करने लगी थीं।

जब बदल गई सोच

जाह्नवी ने माना कि वे इन बातों पर विश्वास करने लगी थीं कि शुक्रवार को बाल नहीं काटने चाहिए, इस से लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती है. इस दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए वगैरा। मां की मौत के बाद जाह्नवी कुछ इस कदर परेशान हो गई थीं कि वे लोकपरलोक की बातों पर यकीन करने लगी थीं।
मीडिया से बातचीत में जाह्नवी ने बताया,”मेरी मां तिरुपति बालाजी में बहुत विश्वास करती थीं. वे नारायाणनारायण… का जाप भी  किया करती थीं. जब मां काम करती थीं तो अपने जन्मदिन के दिन आंध्र प्रदेश स्थित इसी मंदिर में जाया करती थीं. शादी के बाद हालांकि उन्होंने जाना बंद कर दिया लेकिन उन की मौत के बाद मैं अपनी मां के जन्मदिन पर वहां जाने लगी…”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

मां की याद में

जाह्नवी ने बताया कि मां के जाने के जब पहली बार वे इस मंदिर में गई थीं तो भावुक भी हो गई थीं. उन्होंने आगे बताया कि वे अब भी मां की मौत से उबर नहीं सकी हैं और हर समय उन्हें याद करती हैं.
उन्होंने बताया कि जब उन की पहली फिल्म ‘धड़क’ आई थी तो मां को गए ज्यादा समय नहीं हुआ था लेकिन वे अपने दुख को काम की आड़ में छिपा रही थीं.
अब जाह्नवी हमेशा मां की अच्छी बातों को याद करती हैं. आज भी जब जाह्नवी इंटरव्यू देती हैं तो हमेशा उन को अपनी मां की याद आती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

 

अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं श्रीदेवी

एक समय जाह्नवी की मां श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की मशहूर अदाकारा हुआ करती थीं। सुरीली आवाज, खूबसूरती और शानदार अभिनय ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। श्रीदेवी फिल्म ‘मवाली’, ‘जस्टिस चौधरी’, ‘तोहफा’, ‘कर्मा’, ‘जांबाज’ जैसी हिट फिल्मों में खुद को एक प्रमुख स्टार के रूप में स्थापित कर लिया था।

जल्द ही फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी

यों वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी जल्द ही फिल्म ‘मिस्टर ऐंड मिसेज माही’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उन के साथ ऐक्टर राजकुमार राव लीड रोल में हैं. फिल्म रोमांटिक जैनरेशन वाली है और इस का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है.  इस फिल्म की घोषणा साल 2021 में की गई थी, जो 31 मई, 2024 को रिलीज हो सकती है.

साउथ फिल्मों के एक्टर चिरंजीवी पद्म विभूषण से सम्मानित

साउथ में तेलुगू फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी को हाल ही में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है.

चिरंजीवी एक ऐसे एक्टर है जो हमेशा विवादों से अलग रहे. उन्होंने कुछ ऐसे रोल्स किए हैं जिसने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. अपने करियर में चिरंजीवी ने 150 से अधिक फिल्मों में काम किया.  अपने काम के प्रति समर्पण, जूनून और प्रतिबद्धता के कारण आज चिरंजीवी ने यह मकाम हासिल किया है.वर्कफ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म विशंभर की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस त्रशा लीड रोल में हैं. यह फिल्म 2025 की शुरुआत में रिलीज होगी.

चिरंजीवी की फिल्म इंद्रा द टाइगर ऐसा फिल्म थी जिसने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. इस फिल्म में उनके साथ सोनोली बेंद्रे ने भी काम किया. यह फिल्म साल 2002 में आई थी. फिल्म की कहानी एक आदमी की है जो अपने जिले में पानी की समस्या से लड़ने वाले दो परिवारों के बीच शांति कायम करने की कोशिश करता है। समस्या को हल करने के लिए, वह प्रतिद्वंद्वी परिवार की लड़की से शादी करने के लिए सहमत होता है।

उनकी कुछ हिट फिल्में हैं गॉडफादर, आचार्य टैगोर, शंकर दादा एमबीबीएस, स्टालिन, शंकर दादा जिंदाबाद हैं. वहीं फ्लौप फिल्मों की बात करें तो भोला शंकर उनकी एक बहुत बड़ी फलौप फिल्म है.

आपको बता दें कि इससे पहले अवार्ड के लिए चुने जाने पर चिरंजीवी ने सोशल मीडिया प्लैटफौर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने कहा था कि यह खबर मिलने के बाद उनके पास शब्द नहीं बचे हैं और इसके लिए सबका अभिवादन करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें