हौल्टरनेक ब्रालेट ब्लाउज में जाह्नवी कपूर की तरह दिखें Hot

श्रीदेवी की तरह उनकी बड़ी बिटिया जाह्नवी कपूर को भी साड़ी पहनना काफी पसंद है. वह मूवी की शूटिंग या प्रमोशन के अलावा भी कई निजी फंक्शन्स में साड़ी में नजर आती हैं. जाह्नवी कपूर जैसी बौडी टाइप पर साड़ी दिखती भी काफी अच्छी है. 

वेस्टर्न ड्रेसेज की ही नहीं साड़ियों की शौकीन हैं जाह्नवी कपूर 
यह एक्ट्रेस अपनी हमउम्र एक्ट्रेसेस की तुलना में साड़ी में अधिक नजर आती है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी मूवी मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के दौरान भी वह रेड और वाइट कलर की स्ट्राइप्स की साड़ी में नजर आईं. जाह्नवी की साड़ी स्टाइलिंग की सबसे खास बात यह है कि साड़ी के साथ अपने लुक को ट्रेंडी दिखाने के लिए वह ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं. जाह्नवी की तरह साड़ी पहनकर आप भी पार्टियों की जान बनना चाहती हैं, तो  इस तरह के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं

ब्रालेट ब्लाउज   
इस तरह के टौप का ट्रेंड हमेशा ही रहा है. आजकल ऐसे ब्लाउज भी कौमन हो गए है. स्लिम वुमन के ऊपर यह काफी सूट करेगा. यह पूरी पर्सनालिटी को स्मार्ट लुक देता है. मौर्निंग पार्टीज में साड़ी के साथ ट्राई करें. 

हौल्टरनेक ब्लाउज
आपकी साड़ी पर हैवी वर्क है, तो हौल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें. इससे बॉडी को ब्रीदिंग स्पेस मिलेगा. आपकी पर्सनालिटी भरीभरी सी नजर नहीं आएगी. लोगों का ध्यान आपकी साड़ी की एंब्रायडरी की ओर जाएगा.

स्ट्रैपलेस ब्लाउज
साड़ी में ट्रेडिशनल की बजाय मौडर्न दिखना चाहती हैं, तो स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ इसे कैरी करके देखें. यह ब्लाउज डिजाइन आपकी बौडी को जलपरी जैसा लुक देगा. किसी क्लब में पार्टी करने जा रही हैं, तो एक बार इस तरह से खुद को संवार कर देखें.

इनकट स्लीव
यह स्लीव हमेशा ही पसंद किया जाता है. इसमें ट्रेडिशन और मौडर्न दोनों का टच नजर आता है. शिफौन या जौर्जट की लाइट साड़ियों के साथ इनकट स्लीव के हैवी ब्लाउज ट्राई करके देखें. 

श्रीदेवी के मुंबई स्थित दो फ्लैट बेचे उनके पति बोनी कपूर ने

अपने समय की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी ने सफल फिल्म निर्माता बोनी कपूर से 1996 में प्रेम विवाह किया था.बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी यानी कि अभिनेता अर्जुन कपूर की मां मोना शोरी को तलाक देकर श्रीदेवी संग विवाह किया था. बाद में 25 मार्च 2012 को मोना शोरी की मौत हो गयी. श्रीदेवी व बोनी कपूर की दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं.श्रीदेवी के पास मंुबई के अलावा दक्षिण भाारत में काफी प्रापर्टी रही है.श्रीदेवी का चेन्नई स्थित एक बंगला बोनी कपूर ने उस वक्त बेच दिया था,जब श्रीदेवी जिंदा थी.उस वक्त सूत्रों ने दावा किया था कि इससे श्रीदेवी काफी आहत हुई थीं..पर श्रीदेवी ने बोनी कपूर के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा.24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी.कुछ लोग आज भी इसे हत्या मानकर चल रहे हैं.हम यहां याद दिलाना चाहेंगे कि श्रीदेवी ‘‘गृहशोभा’’ पाक्षिक पत्रिका की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं.श्रीदेवी ने 2017 में अपने कैरियर की 300 वीं फिल्म ‘‘माॅम’’ के लिए हिंदी में सिर्फ ‘गृहशोभा’’ पत्रिका के साथ ही एक्सक्लूसिब बातचीत की थी.यह बातचीत मुंबई के जे डब्लू मेरिएट होटल में हुई थी.

बहरहाल, श्रीदेवी की मौत के पांच वर्ष बाद अब उनके पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के मुंबई में अंधेरी के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एके्रड के चार बड़े आलीशान फ्लैट बेच दिए हैं. सूत्रों पर यकीन किया जाए तो इनमें से एक फ्लैट ग्रीन एक्रेड का निर्माण करने वाले बिल्डर ने श्रीदेवी को उपहार में दिया था.यह बात कितनी सच है,इसकी जानकारी शायद बोनी कपूर को हो. कहा जा रहा है कि श्रीदेवी के फ्लैट , श्रीदेवी की बेटियों जान्हवी कपूर और खुशी कपूर की सहमति से किया गया.बोनी कपूर ने ग्रीन एक्रेड बिल्डिंग में 1807 स्क्वायरफट का फ्लैट सिद्धार्थ नारायण और अंजू नारायण को बेचा है.जबकि 1614 स्क्वायर फुट का फ्लैट मुस्कान विरवानी और नरेंद्र विरवानी को.सभी जानते है कि अब तक ‘ग्रीन एक्रेड’ बिल्डिंग की पहचान श्रीदेवी के ही कारण हुआ करती रही है. श्रीदेवी की मौत के बाद दुबई से उनके पार्थिव षरीर को यहीं पर लाया गया था और उनकी अंतिम यात्रा भी ग्रीन एक्रेड से ही निकली थी.अब बोनी कपूर ने किन मजबूरियों के तहत यह कदम उठाया,यह तो बोनी कपूर के अलावा श्री देवी की दोनों बेटियां ही जानती है.पर सभी चुप हैं.बोनी कपूर ने ग्रीन एक्रेड के श्रीदेवी के फ्लैटों को बेचने की बात जरुर कबूली है.पर इससे अधिक वह कुछ भी कहने को तैयार नही है.इतना ही नही अभी तक इस पर राज बना हुआ कि श्रीदेवी के इन फ्लैटों को बेचने से बोनी कपूर को  कितनी रकम मिली है?

पूल में बहन के साथ कुछ ऐसे एंजौय करती दिखीं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर इन दिनों बाली में एक शादी अटेंड करने पहुंचे हैं. शादी के बाद अब सबकी पूल की तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. शनाया कपूर और खुशी कपूर बाली में एक शादी में हिस्सा लेने पहुंची हुई हैं. दोनों की साथ में ये पूल फोटो खूब वायरल हो रही है. दोनों के चेहरे की खुशी से साफ पता चल रहा है कि दोनों वहां कितना एंजौय कर रहे हैं.

बीच पर दिखा शनाया का हौट अंदाज….

शनाया कपूर की ये फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में शनाया काफी हौट लग रही हैं. तो वहीं खुशी भी सिंपल लुक के खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- ये कहानियां हमारे समाज का आइना है – अमिताभ बच्चन

बहन शनाया का भी दिखा ग्लैमरस अवतार…

 

View this post on Instagram

 

damn girl ??

A post shared by Shanaya Kapoor Fc (@archiveshanaya) on

शादी में जहां सभी वेडिंग इन्जौय करते दिखें तो वहीं शनाया कपूर शौट्स और औफ शोल्डर क्रौप टौप में धूप का मजा लेती नजर आई, जिसकी तारीफें सोशल मीडिया पर उनके फैन्स लगातार कर रहे हैं.

इंडियन लुक में खुशी दिखीं खूबसूरत 

खुशी ने शादी में डार्क ब्लू कलर का आउटफिट पहना था जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. वन शोल्डर टौप के साथ खुशी के हैवी इयरिंग्स उनके लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रहे थे. खुशी के साथ उनकी बहन शनाया कपूर भी मौजूद थीं और वो भी काफी खूबसूरत लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से दूरियों के बीच फिर ‘दुल्हन’ बनीं ‘नायरा’, जानें क्या है मामला

इंडियन लुक में फोटोज क्लिक करवातीं दिखीं दोनों बहनें

खुशी और शनाया की बौंडिंग फोटोज में साफ नजर आ रही हैं, जहां एख तरफ हौट लुक में दोनों शनाया और खुशी फोटोज खिचवाती दिंखीं तो वहीं इंडियन लुक में भी फोटोज खिचवानें से पीछे नही रहीं.

चीन में रिलीज हुई श्रीदेवी की ‘मौम’, इमोशनल हुए बोनी कपूर

आखिरकार मदर्स डे के खास मौके पर बौलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मौम’ चीन में रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज को लेकर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल ट्वीट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.

अपने इमोशनल ट्वीट में बोनी कपूर ने लिखा ये…   

बोनी ने ट्वीट कर लिखा, ‘चीन में आज फिल्म ‘मौम’ रिलीज हुई है. मेरे लिए ये बहुत अहम और इमोशनल मूमेंट है. श्री की आखिरी फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मैं जी स्टूडियो का धन्यवाद करता हूं. मुझे आशा है कि वहां के दर्शकों को भी ये फिल्म पसंद आए और इस फिल्म से और लोग जुड़ें’

यह भी पढ़ें- स्टूडेंट औफ द ईयर-2 रिव्यू: दूरी ही भली

आखिरी फिल्म मौम में एक्ट्रेस श्रीदेवी आईं थी दमदार रोल में नजर

40 क्षेत्रों में रिलीज हुई एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मौम’ में उन्होंने सौतेली मां का किरदार निभाया था, जिसमें वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक अलग सफर की शुरुआत करती नजर आईं थीं. फिल्म में श्रीदेवी की बेटी का किरदार पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने निभाया था. फिल्म का निर्देशन रवि उदयवर ने किया है. वहीं यह फिल्म चाइना से पहले पोलैंड, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर और चेक रिपब्लिक जैसे शहरों में भी रिलीज हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ फैंस रिएक्शन, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक…

बता दें, श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को दुबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ वेडिंग फंक्शन में शामिल होने गईं थी. इस घटना से पूरा बौलीवुड जगत सकते में आ गया था.

#MeToo: राजकुमार हिरानी के समर्थन में उतरे ये स्टार्स, जानें किसने क्या कहा

2018 में शुरू हुए मीटू आंदोलन की आग अभी ठंडी नही हुई है. मीटू आंदोलन के जरिए अब तक नाना पाटेकर, आलोक नाथ, पीयूष मिश्रा, रजत कपूर, विकास बहल, सुभाष घई, साजिद खान, विवेक अग्निहोत्री, कैलाश खेर, अभिजीत भट्टाचार्य, वरुण ग्रोवर, चेतन भगत, पत्रकार एमजे अकबर, विनोद दुआ, केआर श्रीनिवास सहित कई लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है. मीटू आंदोलन की आग अब भी जारी है और यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं ढेर सारी भारतीय महिलाएं अब भी सोशल मीडिया पर #MeToo के साथ अपनी कहानियां बयां कर रही हैं.

अब #MeToo के आग की लपट फिल्मकार राजकुमार हिरानी तक पहुंच गई है. ‘संजू’ फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर ने राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इन आरोपों को हिरानी के वकील ने सिरे से खारिज किया है. लेकिन यौन उत्पीड़न का आरोप लगते ही राजुकमार हिरानी की अगली फिल्म क्लीन चिट मिलने तक रोक दी गई है. वहीं हिरानी के ऊपर लगे इन आरोपों से बौलीवुड सन्नाटे में है. जहां एक ओर कुछ स्टार्स इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ स्टार्स खुलकर हिरानी के समर्थन में उतर आए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से वह स्टार्स हैं जो राजकुमार हिरानी को सपोर्ट कर रहे हैं.

बोनी कपूर

-boney-rajkumar

राजकुमार हिरानी के समर्थन में आए फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा – ‘राजकुमार हिरानी बेहद अच्छे व्यक्ति हैं, वह ऐसा कर ही नहीं सकते. मैं इस आरोप में विश्वास नहीं करता.

दिया मिर्जा

Dia-Mirza

फिल्म ‘संजू’ में राजकुमार हिरानी के साथ काम कर चुकीं दीया मिर्जा ने भी अब इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि ‘मैं ये खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. राजू सर को मैं पिछले 15 सालों से जानती हूं और उनका सम्मान करती हूं. मैं केवल उम्मीद करती हूं कि जांच के बाद सच्चाई बाहर आ जाए. मैं अब तक जिन लोगों के साथ काम कर चुकी हूं उनमें वो सबसे बेहतर इंसान हैं. मुझे ऐसा लगता है कि मेरी तरफ से इस मामले पर बोलना नाइंसाफी होगी, क्योंकि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

अमरदीप झा

Amardeep-Jha

‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ फिल्म में काम कर चुकीं अभिनेत्री अमरदीप झा हिरानी के सपोर्ट में उतर आई हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं यह खबर सुनकर हैरान हूं. मुझे इस खबर पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है. वह सकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए शख्स हैं. सेट पर वह बहुत अच्छे रहते हैं और सभी को समानभाव से ट्रीट करते हैं. मेरी उनसे सिर्फ सेट पर ही बात हुई है. मैं सपने में भी ऐसा सोच नहीं सकती.’

शरमन जोशी

sharman-joshi

‘3 इडियट्स’ में राजकुमार हिरानी के साथ काम कर चुके अभिनेता शरमन जोशी ने ट्वीट किया – ‘राजू सर, एकता, सच्चाई, दया, चरित्र और सम्मान वाले व्यक्ति हैं. यह गुण आजकल के लोगों में नहीं होता. मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं और उनसे सीखकर ही मैं एक बेहतर इंसान बना हूं. यह समय बीत जाएगा और मैं समझ सकता हूं कि यह समय कितना बुरा है.’

हंसल मेहता

hansal-mehta

फिल्मकार हंसल मेहता ने कहा, ‘यह परेशान कर देने वाला है. मैं उम्मीद करता हूं कि सच्चाई सामने आएगी और एक त्वरित और उचित समाधान सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.’

अपूर्वा असरानी

apurva-asrani

वहीं, लेखक अपूर्वा असरानी ने इस मामले के बारे में कहा, “मैंने उस युवा महिला पर भरोसा करने का फैसला किया है, क्योंकि इतने रसूखदार फिल्मकार के खिलाफ बोलने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है और फिर फिल्म उद्योग द्वारा बहिष्कार किए जाने का भी जोखिम होता है. मेरा मानना है कि ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के पोस्टर और प्रोमो से श्रीमान हिरानी का नाम हटाकर निर्माताओं ने सही किया.”

उन्होंने कहा, “यह कुछ ऐसा है, जिसे फैंटम फिल्म्स के निर्माता विकास बहल का नाम सामने आने के बाद करने में नाकाम रहे थे.”

विनता नंदा

Vinta-Nanda

अभिनेता आलोकनाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकीं लेखिका-निर्देशक विनता नंदा ने कहा कि हालांकि, वह निजी तौर पर खुद यह सब झेल चुकी हैं, लेकिन उनके लिए फिर भी यकीन करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि भारत में दोहरी जिंदगी जी रहे दोहरे चरित्र वाले स्त्री-पुरुष रहते हैं, जो घर पर परिवार के बीच कुछ और होते हैं और कार्यस्थल पर कुछ और होते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें