Monsoon Special: मानसून में ब्राइडल लुक के लिए अपनाएं एक्सपर्ट टिप्स

मानसून का मौसम यानी बारिश की ठंडी-ठंडी फुहार का मौसम आ गया है. इस खूबसूरत मौसम में शादी करना रोमांचक हो सकता है तो बस जरूरत है बदलते मौसम के अनुरूप अपनी ड्रेसेज और मेकअप का चुनाव कर अपनी शादी में खूबसूरत दिखने की क्योंकि मौसम कोई भी हो हर दुल्हन अपनी शादी के दिन स्पेशल दिखना चाहती है सीजन के हिसाब से हर साल बदलने वाला मेकअप और फैशन ट्रेंड कैसा हो ये बता रही हैं डिजाइनर सान्या गर्ग. आप इनके बताए आसान टिप्स को फॉलो करें और ड्रेस से लेकर मेकअप तक किसी चीज में कोई कमी नहीं रखे.

1. वेडिंग ड्रेस:

अपनी शादी की ड्रेस को टखने यानी गुटने की लंबाई में रखें, हैवी और गहनों वाली ड्रेस से बचें. ऐसा लहंगा चुनें जो हल्का हो, मखमल, रेशम और ब्रोकेड से बचें. आप शिफॉन, जॉर्जेट, खादी कॉटन, ऑर्गेना या रेयान जैसे गर्मियों में बहुत सारे कूल नेट जैसे फैब्रिक चुनें, जो जल्दी सूख जाते हैं. लहंगे के वर्क के लिए फ्लोरल रेशम धागे की कढ़ाई या हल्का जरदोजी वर्कवाला ले. लहंगे में इम्ब्रायडरी जितनी हल्की होगी आप उतना कंफरटेबल और हल्का फील करेंगी. कलर का चुनाव करना है तो पेस्टल रंग मानसून में अच्छे लगते हैं, आप या तो पेस्टल कलर चुन सकती है या रेड कलर, ये ब्राइडल पर परफेक्ट लगता है.इसके अलावा ब्राइडल ड्रेस में लाइनिंग का खयाल रखना भी बहुत जरूरी है, ठंडी हवाओं में लाइनिंग से गर्माहट तो मिलेगी ही, साथ ही जॉर्जेट और नेट पर यह ड्रेस बहुत ज्यादा खिलेगी.

2.आर्टिफिशियल ज्वैलरी से बचें:

मानसून वेडिंग में आर्टिफिशियल यानी नकली ज्वैलरी से बचें क्योंकि इससे बारिश के पानी के साथ स्किन रिएक्शन हो सकती है. इस लिए गोल्ड ज्वेलरी या गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी चुनें. इसके अलावा, हैवी ज्वेलरी की तुलना में कुछ स्टेटमेंट पीस का विकल्प चुनें. चोकर के बजाय एक लंबे हार पहने मांग टीका अंदर है और आरामदायक भी है.

3. हेयर को लूज न छोड़े:

मानसून के मौसम में ढीले बाल घुंघराले हो सकते हैं. एक्सेसराइज़्ड बन्स और ब्रैड्स जाने का रास्ता हैं. इसके अलावा, ठाठ गन्दा बन्स गाउन के साथ अच्छी तरह से चलते हैं.

4. न्यूड मेकअप:

ब्राइडल अपने नैचुरल लुक से ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं. मेकअप तभी खूबसूरत लगता है जब वो जरूरत के मुताबिक हो. और जब बात हो मानसून मेक अप की तो आप मिनिमल या न्यूड मेकअप लुक चुनें और ऐसे मेकअप प्रोडक्ट चुनें जो वाटरप्रूफ हों. इसके अलावा, आंखों और होंठों के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करें. हैवी केकी मेकअप गर्म और उमस भरे मौसम में खराब हो जाएगा और लुक को खराब कर देगा.

5. हल्का ब्रीज़ियर दुपट्टा:

मानसून में दुपट्टा ऐसा ले जो वास्तव में हल्का हो इसे टक न करें, इसके बजाय इसे खुला ही छोड़ दें. सिंगल दुपट्टे का ऑप्शन चुनें. जिसे आप आसानी से मैनेज कर सके.

6. हील्स या स्टिलेटोस से बचें:

खासकर अगर शादी बाहर की योजना बनाई गई है, तो यह कीचड़ में डूब जाएगी. साथ ही इस फिसलन भरे मौसम में, वेजेज, जूती या मोजरी पहनना सबसे अच्छा है, ये ट्रेंड में हैं और शादी के आउटफिट के साथ अच्छी तरह से चलते हैं. आप इन्हें अपनी ड्रेस से मैच करवाने के लिए कस्टम डिज़ाइन करवा सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें