ट्रेंडी ब्राइडल मेकअप लुक, जिससे आप दिखें खास

हर लड़की के लिए सपनो जैसा होता है शादी का दिन जिसको लेकर वो बहुत एक्साइटेड होती है फिर चाहे वो कोई आम लड़की हो या अभिनेत्री हर कोई इस दिन कुछ ख़ास दिखना चाहती है. इसीलिए शादी की तारीख पक्की होते ही लड़कियां अपनी शौपिंग में जुट जाती है चाहे लहंगा हो या ज्वेलरी हर एक चीज में परफेक्शन की चाहत रहती है और बात करें मेकअप की तो उसके लिए अच्छे पार्लर की तलाश उनकी पहली पसंद होती है क्योंकि मेकअप आपका ओवर आल लुक बहतरीन बनाता है और यदि मेकअप ही आपकी स्किन टोन से मैल खाता हुआ ना हो तो आपकी महंगी से महंगी ड्रेस या ज्वेलरी भी फीकी लगने लगती है.तो जानते हैं आज कुछ ऐसे मेकअप ट्रेंड्स के बारे में जो आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं.

मिनिमल मेकअप लुक

एक समय ऐसा भी था जब लड़की का शादी के मेकअप से पहले का लुक कुछ और हुआ करता था और बाद का लुक ऐसा कि लड़की को पहचान पाना कभी कभी थोड़ा मुश्किल हो जाता था दुल्हन के चेहरे पर मेकअप की ढेर सारी परत बीते दिनों की बात हो गई है. अब मेकअप केवल चेहर के फीचर्स को उभारने और उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए होता है. आज कल जो मेकअप चलन में है उसमे मिनिमल लुक को अधिक त्वज्जो दी जाती है जिसमे ब्लशर, ब्रांजर और हाईलाइटर शामिल है.  नेचुरल कलर मेकअप का प्रयोग किया जाता है दिन के फंक्शन के लिए तो यह बिलकुल परफेक्ट मेकअप लुक है.

न्यूड मेकअप लुक

एक ग्लोइ बेस के साथ न्यूड लुक तैयार किया जाता है जिसमे न्यूड आई मेकअप और न्यूड लिप शेड का इस्तेमाल होता है आजकल यह मेकअप स्टाइल सभी की पसंद बना हुआ है ऐसा करने से आपका पूरा लुक एक अलग ही स्टेटमेंट स्टाइल बन जाएगा.

मैट फिनिश ब्राइडल मेकअप लुक

इसमें मैट फिनिश के साथ बेस मेकअप किया जाता है। साथ में न्यूड और लाइट कलर की लिपस्टिक लुक में जान डालने का काम करती है. आंखों पर मस्कारा और शार्प आइब्रोज आपके रूप को निखार देता है यह हर रंग की त्वचा पर फ़ब्ता है .

स्मोकी आईज विद डार्क लिप्स

अगर आप ब्राइडल लुक में हाई बोल्ड लुक चाहती है तो स्मोकी आईज के साथ शार्प ब्लैक विंग्स लाइनर को अप्लाई कर सकती है। साथ में डार्क शेड लिपस्टिक लगाना ना भूले।इस लुक में बेहद खुबसूरत ब्राइडल लगेंगी.

शिमरी आईज़ विद रोज़ी चीक्स

ब्राइडल मेकअप में आँखों का लुक सबसे अट्रैक्टिव होता है जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं शिमरी आईज़ लुक ऐसा ही है जो आपके लुक को ट्रेडिशनल दिखता है।साथ चिक्स पर रोजी टोंस आपको फ्रेश लुक देता है.

मोनोक्रोमैटिक लुक्स

यदि आप अपने आउटफिट से मैचिंग मेकअप चाहती हैं तो मोनोक्रोमैटिक लुक आपके लिए बेस्ट आप्शन है.  लाइट और मिनिमल मेकअप के साथ ब्राइडल को एक अच्छा लुक देने में मदद करता है.

शादी की ड्रेस को ऐसे बनाए रखें नया

शादी से पहले वेडिंग ड्रेस को सेलेक्ट करते समय हम जितना समय खर्च करते हैं, शायद ही शादी होने के बाद कोई अपने इस खास दिन की यादगार निशानी को संभाल के रख पाता है. अगर आपको अपनी वेडिंग ड्रेस से बहुत लगाव है और उसे हमेशा के लिए सहेज के रखना चाहती हैं तो फैशन एक्सपर्ट के इन सुझावों पर डालें एक नजर…

– अपने शादी के जोड़े को ऐसी जगह कभी न रखें जहां नमी रहती हो.

– इसे रोशनी से बचाने के लिए मलमल के कपड़े में लपेट कर रखें.

– ड्रेस को हैंगर में डालकर अच्छी तरह से अलमारी के अंदर रखें. इस तरह आप कपड़े के लुक को खराब होने से बचा सकते हैं.

– किसी फंक्शन में पहनने के तुरंत बाद इसे ड्राई क्लीनिंग के लिए दे दें ताकि उस पर दाग-धब्बे न पड़े और उसकी रंगत खराब न हो.

– सफर के दौरान अपने ड्रेस के डिजाइनर हिस्सों को एसिड-फ्री व रंग न छोड़ने वाले टिश्यू से कवर करें.

5 ब्राइडल मेकअप ट्रैंड

समय के साथ मेकअप ट्रैंड में काफी तरह के बदलाव हुए हैं, फिर चाहे वह साधारण मेकअप हो, रैंप मेकअप या फिर ब्राइडल मेकअप. आजकल ब्राइडल मेकअप का जो ट्रैंड है उस में रंग को निखारने से ज्यादा नैननक्श को हाईलाइट किया जा रहा है.

मेकअप ट्रैंड

मेकअप में भी कई तरह के मेकअप होते हैं, लेकिन ब्राइडल मेकअप में सिमर वाला या ग्लौसी मेकअप ज्यादा फबता है. इस बारे में ब्यूटी ऐक्सपर्ट डा. वीना का कहना है, ‘‘किसी भी मेकअप का अच्छा परिणाम मेकअप करने के तरीके पर निर्भर करता है. अधिकतर ब्राइडल मेकअप की शुरुआत बेस से करती हैं, लेकिन यदि आई मेकअप से इस की शुरुआत की जाए तो अच्छी फिनिशिंग आती है.

ब्राइडल आई मेकअप में आजकल कैंची आई मेकअप का काफी ट्रैंड है. आंखों के मेकअप की शुरुआत आईबेस से करनी चाहिए ताकि मेकअप करने के बाद आंखों पर रेखाएं न पड़ें. आईबेस बाजार में कुछ ही ब्रैंडों में मौजूद है.

‘‘आईबेस के बाद आइब्रो के नीचे वाले हिस्से को लाइट कलर के आईशैडो से हाईलाइट करना चाहिए. कलर का चुनाव ड्रैस में मौजूद रंगों के हिसाब से करें. इस के बाद आईलिड पर डार्क कलर का आईशैडो और कलर पैसिंल से आईलाइनर लगाएं. फिर हाईलाइटिंग के लिए इस्तेमाल किए गए कलर को लाइनर के ऊपर भी लगाएं, थोड़ा सा आईलिड के बीच वाले हिस्से में नैचुरल कलर का आईशैडो लगा कर उसे भी मर्ज करें. फिर लाइनर के ऊपर ब्लैक आईलाइनर लगा कर उसे डार्क करें. आंखों के नीचे के हिस्से में काजल लगाने के बाद उस के ऊपर कलरफुल पैंसिल भी चलाएं और अंत में मसकारा लगाएं.

‘‘आई मेकअप के बाद आंखों को छोड़ कर बाकी पूरे चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ करें. फिर टोनर और मौइस्चराइजर लगाने के बाद बेस लगाएं. बेस को ब्रश की सहायता से लगाना चाहिए. इस से रेखाएं नहीं पड़ती हैं. चेहरे और गरदन के रंग में फर्क होने पर स्किन टोन के हिसाब से अलगअलग बेस कलर का इस्तेमाल करना चाहिए.

उस के बाद आवश्यक जगहों में कंसीलर लगाना चाहिए. नैननक्श को शेप देने के लिए भी कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए. उस के बाद आवश्यक जगहों में कंसीलर लगाना चाहिए. इस के बाद कौंपैक्ट लगाएं. उसे गीला कर के भी लगाया जा सकता है.

‘‘ब्राइड्स को मैट लिपिस्टक लगाने की जगह शाइनिंग वाली लिपस्टिक लगाएं. केक को रूई के माध्यम से चेहरे पर लगाएं. अब स्पंज से उसे पूरे चेहरे पर अच्छे से मिलाएं. लिप मेकअप के लिए लिप लाइनर से होंठों के ऊपर आउटलाइन बनाएं और अंदर शाइनिंग वाली लिपस्टिक लगाएं. लिपस्टिक के बाद गालों पर ब्लश लगा कर फाइनल टच दें.

‘‘बिंदियों में आजकल स्टर्ड और गोल डिजाइनर बिंदियां ज्यादा फैशन में हैं और ये अच्छी भी लगती हैं. चेहरा चौड़ा है तो आप गोल की जगह लंबी डिजाइनर बिंदी लगाएं. आईब्रो के ऊपर बिंदी न लगाएं. आजकल यह फैशन में नहीं है.

हेयरस्टाइल: ब्राइडल मेकअप तभी पूरा होता है जब उस के साथ सही हेयरस्टाइल हो. दुलहन के ऊपर हाई बन ज्यादा अच्छा लगता है. लेकिन अगर समय की कमी या बाल छोटे हैं तो आप राउंड फ्लौवर बन भी बना सकती हैं. इस के लिए आगे के बालों में पफ बनाया जाता है. पीछे के बालों में पोनी बना लें और उस के ऊपर नकली बाल लगा कर बैंड के साथ बांध दें.

फिर बालों को 2 भागों में बांट कर ढीलीढीली चोटी बना लें, नीचे 2 इंच बाल छोड़ दें. इस के बाद बालों के एक सिरे को पकड़ कर दूसरे सिरे को ऊपर की ओर ले जाएं. उस से एक बंच तैयार हो जाएगा. उसे राउंड शेप में फोल्ड कर के चारों और अच्छे से पिनअप कर दें. बचे हुए बालों को बीच में एस शेप में फोल्ड करते हुए पिनअप करें.

मेकअप और हेयरस्टाइल कंप्लीट होने के बाद ज्वैलरी पहनें. अच्छा रहेगा यदि पल्लू को जूड़े के ऊपर पिनअप करें.

ग्लौसी पाउट: आजकल ब्राइड्स लिप्स को नैचुरल ग्लौसी लुक देना ज्यादा पसंदकर रही हैं. पीच, पिंक और रैड कलर ग्लौसी लुक के लिए पहली पसंद बने हुए हैं. मेकअप आर्टिस्ट ग्लौसी पाउट लुक इसलिए भी दे रही हैं ताकि होंठों की नमी लंबे समय तक बरकरार रहे.

स्किन बेस मेकअप: शाइन फ्री और पाउडरी मेकअप अब उतना पसंद नहीं किया जाता. इन की जगह अब ग्लोई, क्रीमी मेकअप ने ले ली. ऐसा मेकअप पसंद किया जा रहा है जो स्किन टोन से मैच करता हो. इस में खास बात यह है कि फाउंडेशन मौइस्चराइजिंग होना चाहिए.

मिनिमलिस्टिक लुक: कुछ ब्राइड्स को मिनिमलिस्टिक लुक पसंद आ रहा है. इस में हैवी मेकअप, भारी ज्वैलरी आदि से ब्राइड्स बचती हैं.

सौ बातों की एक बात यह है कि लुक चाहे जो अपना लें लेकिन यदि आप ने अपनी फिटनैस पर काम नहीं किया है तो इन लुक्स का पूरा फायदा नहीं मिल पाएगा.

Wedding Special: सुंदरता और विरासत बढ़ाते गहने

विरासत एक ऐसी चीज है जो पिछली पीढ़ी से अगली पीढ़ी तक एक हाथ से दूसरे हाथ को जाती है. पारंपरिक गहने इस विरासत का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं. इसीलिए अपनी जिंदगी के सब से बड़े दिनों में से एक शादी पर इन में से कोई एक पहनने से ब्राइड खुद को अपनी जड़ों से जुड़ने का एहसास कर पाती है.

यही मिस्टर इंडिया के नाम से फेमस ऐक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने अपनी शादी में महंगे और ट्रैंडी गहनों के बजाय अपनी मां के गहने पहने थे. ऐसा कर के उन्होंने न सिर्फ अपनी मां को सम्मान दिया बल्कि अपने पारंपरिक मूल्यों का भी मान बढ़ाया.

इसी तरह पटौदी खानदान की सब से छोटी बेटी सोहा अली खान ने जब कुणाल खेमू से शादी की तो उन्होंने अपनी शादी में अपने जमाने की खूबसूरत अदाकारा शर्मीला टैगोर जो उन की मां भी हैं का अपनी शादी में रत्नों से जडि़त सब्यसाची लहंगा और रानी हार पहना था, जिस में हरे पन्ने और ट्रेडमार्क पासा था. इस के अलावा उन्होंने हाथीदांत, सोने के आभूषण भी पहने थे.

आम लोगों में भी प्रचलित

यह चलन सैलिब्रिटी से शुरू हो कर अब आम नागरिकों के बीच भी प्रचलित हो गया है. तभी तो शहरों में रहने वाली लड़कियां भी विटेंज ज्वैलरी को अपना रही हैं.

ऐसी ही कहानी नमिता मुखर्जी की है. वे 30 साल की हैं और वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं तथा अपने लौंग टर्म बौयफ्रैंड विनय मेहता से शादी की है. वे कहती हैं, ‘‘एक लड़की की जब शादी हो रही होती है तो वह बहुत भावुक होती है. शादी के टाइम पीरियड के दौरान वह बस यह सोच रही होती है कि वह किसी तरह अपने परिवार और उन की मान्यताओं से जुड़ी रहे. इस के लिए वह अपने खानदान के पुश्तैनी जेवर पहनने से भी नहीं हिचकाती बल्कि उन्हें पहन कर खुद को उन से जुड़ा पाती है.

‘‘मैं ने अपनी शादी के लिए दुलहन का कलर कहे जाने वाले रैड कलर को चुना. मैं समझ नहीं पा रही थी मैं  ज्वैलरी कौन सी पहनूं. तभी मैं ने सैलिब्रिटीज की शादियों के बारे में पढ़ा. तब मुझे पता चला कि पारंपरिक आभूषणों को पहनना ट्रैंड बना हुआ है. मुझे ऐसा लगा जैसे मुझे भी इस ट्रैंड को फौलो करना चाहिए. अत: मैं ने यही किया. मैं ने भी अपनी नानी की शादी के समय का माथटीका अपनी शादी में पहना. हां अगर बात करूं फैशन की तो इस के मामले में हम लड़कियां कोई समझौता नहीं करना चाहती हैं. इसलिए मैं ने अपनी नानी के माथटीके में 2 अतिरिक्त डबल चैन जोड़ कर उसे माथापट्टी बना दिया था. अब मैं ने अपने खानदान के पुश्तैनी आभूषणों और उन के एहसासों को भी जी लिया, साथ ही फैशन के साथ अप टू डेट भी रही.’’

इसी तरह गुरुग्राम में कटैंट राइटिंग की जौब करने वाली 28 वर्षीय मोनिका रवीश शेख कहती हैं, ‘‘मैं ने अपनी रिसैप्शन के लिए रोज गोल्ड कलर का लहंगा लिया है, जिसे मैं अपनी मां के सोने के कुंदन के गहनों के साथ पहनूंगी. मैं रिसैप्शन में कुंदन के झुमके, नैकपीस और मांगटीका पहनूंगी. वहीं शादी के लिए मैं ने मुगलकाल के शुद्ध सोने से बने पारंपरिक हैदराबाद के निजामी गहनों को चुना जो मीनाकारी काम के साथ हमारे परिवार में पीढि़यों से चले आ रहे हैं. अपने खास दिन के लिए मैं ने इन्हें चुना है. इन्हें पहनने के बाद यकीनन मैं खूबसूरत तो लगूंगी ही साथ ही बहुत भावुक भी हो जाऊंगी.’’

शादी का अहम हिस्सा

असल में गहने हमारी भारतीय शादी का सब से अहम हिस्सा हैं. ये सिर्फ खूबसूरती के लिए नहीं होते बल्कि कीमती विरासत भी हैं जो पारिवारिक परंपराओं और विरासतों का भार उठाते हैं. पारंपरिक गहने अतीत को जोड़ने वाली एक ठोस कड़ी के रूप में काम करते आए हैं.

होने वाली ब्राइड आखिर पारंपरिक आभूषणों को क्यों चुन रही हैं? इस बारे में ज्वैलर्स बताते हैं कि होने वाली लगभग 90त्न ब्राइड पारंपरिक गहनों को चुन रही हैं, जिन में चोकर और लंबी गरदन के गहनों से ले कर मांगटीका, माथापट्टी, सतलदास, जड़ाऊ और पोल्का व कुंदन में हाथफूल तक शामिल हैं. ज्वैलर्स का मानना है कि 2017 में अनुष्काविराट की शादी के साथसाथ उस के बाद की सैलिब्रिटी शादियों ने भी इस रिवाज को आगे बढ़ाया है.

नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के अग्रवाल ज्वैलर्स के सोनी अग्रवाल कहते हैं, ‘‘पिछले एक साल में हुई सभी सैलिब्रिटी शादियों के बाद पारंपरिक गहनों के चलन में भारी तेजी आई है. जिन की शादी होने वाली है वे दुलहनें विरासत में मिले गहने पहनने की इच्छुक हैं. उन की शादी के लिए और सासससुर पारिवारिक परंपराओं को जीवित रखने के लिए अपनी बहुओं को उपहार देने के लिए अपने पुराने गहनों में कुछ बदलाव करवाने के लिए हमारे पास आ रहे हैं.

‘‘दुल्हनें जड़ाऊ, पोल्की और कुंदन में पारंपरिक गहने चुन रही हैं क्योंकि ट्रैंड यह है कि मूल पैटर्न और डिजाइन को बरकरार रखते हुए इन्हें एक नया रूप दिया जाए. ‘‘वैडिंग सीजन में सतलाडा के विरासती गहने भी मांग में हैं. वहीं भारी और चौड़े मंगलसूत्र के उलट चिकने मंगलसूत्र ट्रैंड में छाए हुए हैं.’’

डिजाइन की मौलिकता

हैदराबाद के बड़ा बाजार के ज्वैलरी डिजाइनर नितिन अग्रवाल कहते हैं, ‘‘दुलहनें अपने पुराने पारंपरिक आभूषणों को इस तरह से संशोधित करवा रही हैं कि डिजाइन की मौलिकता खत्म न हो. दुलहनें अपने पुश्तैनी आभूषणों को नया रूप देने के साथसाथ मैचिंग माथापट्टी, मांगटीका और नाक की अंगूठी के साथ पत्थर, मोती और रंगीन पत्थरों को जोड़ कर विरासत के इन गहनों को फिर से बनाने की काफी इच्छुक हैं.’’

उत्तराखंड की निवासी रति रावत कहती हैं, ‘‘हमारे पारंपरिक आभूषणों में नथ का बहुत महत्त्व है. यही कारण है कि मैं ने भी अपनी शादी में अपनी परदादी की पुश्तैनी नथ पहनी थी. यह नथ उन्होंने मेरी दादी को दी थी और फिर मेरी दादी ने मेरी मां को. फिर मेरी मां ने मु?ो दी. हमारे पारंपरिक आभूषण पहनने का कारण हमारा अपने कल्चर के प्रति सम्मान और जुड़ाव है जिसे हम खोना नहीं चाहते.

‘‘जल्द ही दुलहन बनने वाली लड़कियां क्यों ट्रैडिंग और लेटस डिजाइन के महंगे गहनों को छोड़ कर अपने पुश्तैनी या कहें पारंपरिक आभूषणों को अपनी शादी में पहन रही हैं? इस बारे में मेरी अपनी राय है कि हर घर में ऐसा कोई न कोई आभूषण जरूर होता है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आता है. फिर आगे इन्हीं आभूषणों को अपने बच्चों को सौंप दिया जाता है ताकि वे अपने बच्चों को विरासत में इन्हें दे सकें.

‘‘मेरी मम्मी के पास भी कुछ पारंपरिक आभूषण हैं जैसे तगड़ी, बाजूबंद और खंड़ाऊ. इन्हें उन्होंने संभाल कर रखा है. इन में से बाजूबंद उन्होंने मेरी बड़ी बहन को उस की शादी में दे दिया. खंड़ाऊ उन्होंने मेरे लिए रखी है. वही तगड़ी उन्होंने अपनी होने वाली बहू के लिए रखी है. ये उन के पारंपरिक आभूषण हैं जो उन्हें उन की मम्मी से मिले थे और अब हम बहनों को मिल रहे हैं.’’

पारंपरिक गहने

असल में ये गहने सिर्फ सजावट का सामान नहीं हैं बल्कि विरासत का एक हिस्सा हैं जिन्हें महिलाएं संजो कर रखती हैं ताकि ये पीढ़ी दर पीढ़ी इन्हें अपने बच्चों को सौंप सकें और अपनी विरासत के एक भाग से अपने पोतेपोतियों, नातिनातिनों से मिला सकें.

अगर दुलहन अपनी शादी में अपने परिवार या अपने होने वाले परिवार के पारंपरिक गहने पहनती है तो वह 2 परिवारों को आपस में जोड़ने का काम करती है, साथ ही वह अपने पूर्वजों को भी जान लेती है. वह यह भी जान लेती है कि वे किस घराने के रहने वाले हैं. इस के अलावा पारंपरिक आभूषणों में एक जुड़ाव होता है जो परिवारों के बीच समन्वय स्थापित करता है.

अगर आप के पास भी अपने खानदान की विरासत के रूप में कुछ गहने हैं तो आप अपने खास दिन में पहन कर उस के एहसासों को जीवंत कर सकती हैं, साथ ही उन में छोटेमोटे बदलाव कर के आप ट्रैंड में भी रह सकती हैं जिस से चारों तरफ आप की वाहवाही होगी.

Monsoon Special: मानसून में ब्राइडल लुक के लिए अपनाएं एक्सपर्ट टिप्स

मानसून का मौसम यानी बारिश की ठंडी-ठंडी फुहार का मौसम आ गया है. इस खूबसूरत मौसम में शादी करना रोमांचक हो सकता है तो बस जरूरत है बदलते मौसम के अनुरूप अपनी ड्रेसेज और मेकअप का चुनाव कर अपनी शादी में खूबसूरत दिखने की क्योंकि मौसम कोई भी हो हर दुल्हन अपनी शादी के दिन स्पेशल दिखना चाहती है सीजन के हिसाब से हर साल बदलने वाला मेकअप और फैशन ट्रेंड कैसा हो ये बता रही हैं डिजाइनर सान्या गर्ग. आप इनके बताए आसान टिप्स को फॉलो करें और ड्रेस से लेकर मेकअप तक किसी चीज में कोई कमी नहीं रखे.

1. वेडिंग ड्रेस:

अपनी शादी की ड्रेस को टखने यानी गुटने की लंबाई में रखें, हैवी और गहनों वाली ड्रेस से बचें. ऐसा लहंगा चुनें जो हल्का हो, मखमल, रेशम और ब्रोकेड से बचें. आप शिफॉन, जॉर्जेट, खादी कॉटन, ऑर्गेना या रेयान जैसे गर्मियों में बहुत सारे कूल नेट जैसे फैब्रिक चुनें, जो जल्दी सूख जाते हैं. लहंगे के वर्क के लिए फ्लोरल रेशम धागे की कढ़ाई या हल्का जरदोजी वर्कवाला ले. लहंगे में इम्ब्रायडरी जितनी हल्की होगी आप उतना कंफरटेबल और हल्का फील करेंगी. कलर का चुनाव करना है तो पेस्टल रंग मानसून में अच्छे लगते हैं, आप या तो पेस्टल कलर चुन सकती है या रेड कलर, ये ब्राइडल पर परफेक्ट लगता है.इसके अलावा ब्राइडल ड्रेस में लाइनिंग का खयाल रखना भी बहुत जरूरी है, ठंडी हवाओं में लाइनिंग से गर्माहट तो मिलेगी ही, साथ ही जॉर्जेट और नेट पर यह ड्रेस बहुत ज्यादा खिलेगी.

2.आर्टिफिशियल ज्वैलरी से बचें:

मानसून वेडिंग में आर्टिफिशियल यानी नकली ज्वैलरी से बचें क्योंकि इससे बारिश के पानी के साथ स्किन रिएक्शन हो सकती है. इस लिए गोल्ड ज्वेलरी या गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी चुनें. इसके अलावा, हैवी ज्वेलरी की तुलना में कुछ स्टेटमेंट पीस का विकल्प चुनें. चोकर के बजाय एक लंबे हार पहने मांग टीका अंदर है और आरामदायक भी है.

3. हेयर को लूज न छोड़े:

मानसून के मौसम में ढीले बाल घुंघराले हो सकते हैं. एक्सेसराइज़्ड बन्स और ब्रैड्स जाने का रास्ता हैं. इसके अलावा, ठाठ गन्दा बन्स गाउन के साथ अच्छी तरह से चलते हैं.

4. न्यूड मेकअप:

ब्राइडल अपने नैचुरल लुक से ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं. मेकअप तभी खूबसूरत लगता है जब वो जरूरत के मुताबिक हो. और जब बात हो मानसून मेक अप की तो आप मिनिमल या न्यूड मेकअप लुक चुनें और ऐसे मेकअप प्रोडक्ट चुनें जो वाटरप्रूफ हों. इसके अलावा, आंखों और होंठों के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करें. हैवी केकी मेकअप गर्म और उमस भरे मौसम में खराब हो जाएगा और लुक को खराब कर देगा.

5. हल्का ब्रीज़ियर दुपट्टा:

मानसून में दुपट्टा ऐसा ले जो वास्तव में हल्का हो इसे टक न करें, इसके बजाय इसे खुला ही छोड़ दें. सिंगल दुपट्टे का ऑप्शन चुनें. जिसे आप आसानी से मैनेज कर सके.

6. हील्स या स्टिलेटोस से बचें:

खासकर अगर शादी बाहर की योजना बनाई गई है, तो यह कीचड़ में डूब जाएगी. साथ ही इस फिसलन भरे मौसम में, वेजेज, जूती या मोजरी पहनना सबसे अच्छा है, ये ट्रेंड में हैं और शादी के आउटफिट के साथ अच्छी तरह से चलते हैं. आप इन्हें अपनी ड्रेस से मैच करवाने के लिए कस्टम डिज़ाइन करवा सकते हैं.

YRKKH: Akshara को देख फैंस को आई ‘नायरा’ की याद, ब्राइडल लुक वायरल

टीवी के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की जोड़ियां फैंस के बीच छाई रहती हैं. चाहे वह अक्षरा-नैतिक (Hina Khan- Karan Mehra) हो या कार्तिक-नायरा (Mohsin Khan- Shivangi Joshi) और या फिर अभिमन्यू और अक्षरा (Harshad Chopra-Pranali Rathod). हर जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज करती है. वहीं इन दिनों #AbhiRa की शादी का ट्रैक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि मेकर्स इस ट्रैक को शाही बनाने में लाखों बहा रहे हैं. इसी बीच अक्षरा का वेडिंग लुक देखकर फैंस को नायरा यानी शिवांगी जोशी की याद आ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 अक्षरा को देख फैंस को आई नायरा की याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @abhira2520

जल्द ही अक्षरा औऱ अभिमन्यू की शादी होने वाली है. वहीं दुल्हन की मंडर में एंट्री भी हो गई है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें ब्राइडल लुक में अक्षरा एंट्री करते हुए नजर आ रही है. हालांकि अक्षरा को देखते ही फैंस को नायरा के वेडिंग लुक की याद आ गई है, जिसके चलते फैंस सोशलमीडिया पर दोनों की फोटोज का कोलाज बनाकर वायरल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHIVIN 🤍 (@fandom.kaira.shivin)

डायमंड जड़ा है अक्षरा का लहंगा

शाही वेडिंग की तरह इस बार मेकर्स ने अक्षरा के वेडिंग लुक पर भी काफी खर्चा किया है. दरअसल, खबरों की मानें तो अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ का सीरियल में ब्राइडल लहंगा हीरों से जड़ा हुआ है. वहीं इसकी कीमत 2 लाख 35 हजार बताई जा रही है. अक्षरा के ये राजपूताना लुक से लेकर जयपुर में शाही वेडिंग पर मेकर्स ने काफी खर्चा किया है.

दुपट्टा है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fanpage💫💫 (@abhira.x.cafe)

अक्षरा के लुक के बात करें तो अमेरिकन डायमंड से जड़े लहंगे की चुनरी में #Abhi Ki Akhsu लिखा हुआ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सोशलमीडिया पर अक्षरा की एंट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर काफी पसंद आ रही है.

बता दें, सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में आरोही, अभिमन्यू की शादी की रस्मों में शामिल होती नजर आ रही है. हालांकि देखना होगा कि क्या बिना किसी मुसीबत के दोनों की शादी हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: 42 की उम्र में भी कम नही हुआ ‘पुरानी कोमोलिका’ का जलवा

दुल्हन बनीं कृति सेनन, फोटोज देख फैंस कह रहे हैं ये बात

बीते दिनों रिलीज हुई कृति सेनन की फिल्म मीमी की तारीफें आज भी सोशलमीडिया पर सुनने को मिल रही हैं. इसी बीच कृति सेनन का नया फोटोशूट फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हाल ही में कृति सेनन ने एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया है, जिसे देखकर फैंस उन्हें परम सुंदरी का टैग देते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं कृति सेनन का ब्राइडल लुक…

दुल्हन बनीं कृति सेनन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

वायरल फोटोज में कृति सेनन लाल रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. लाल रंग का लहंगा, हाथों में कलीरे, दुल्हन सी सजीं कृति सेनन को अलग-अलग पोज देकर फैंस का दिल जीत रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

मनीष मल्होत्रा के लहंगे में बटोरी सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किए गए कृति सेनन के लहंगे पर जरी का वर्क किया गया है, जिसके साथ हैवी ज्वैलरी और हाथों में कलीरे कृति सेनन के लुक पर चार चांद लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं Riddhima Pandit, देखें फोटोज

फैंस कह रहे हैं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

दुल्हन के लुक में कृति सेनन को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट करके उन्हें परम सुंदरी बता रहे हैं. वहीं विदेशी लोग भी इन फोटोज को देखकर उनके लुक और ड्रैस की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

प्रभास संग फोटोज हई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)


हाल ही में मुंबई पहुंचे बाहुबली एक्टर प्रभास संग कृति सेनन नजर आईं, जिसके बाद फैंस दोनों की साथ में फिल्म आने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT में हौट लुक्स से फैंस का दिल जीत रही हैं नेहा भसीन, देखें फोटोज

FASHION TIPS: शादी के लिए चुनें परफेक्ट लहंगा

शादी की तैयारियों दुल्‍हन की सबसे खास और अ‍हम चीज होती है इस खास दिन पहने जाने वाला जोड़ा. अगर आप भी आने वाले कुछ महीनों में दुल्‍हन बनने वाली हैं और अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां बताए जा रहे टिप्‍स की मदद से चुनें परफेक्ट लहंगा –

1. अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन चुनें. क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा आप को खूबसूरत लग रहा हो वह पहनने पर भी उतना ही जंचे.

2. अगर आपकी हाइट अच्‍छी है लेकिन आपका वेट ज्‍यादा नहीं हैं तो आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए. इससे आपकी हाइट ज्‍यादा नहीं लगेगी. वहीं अगर आपकी हाइट छोटी है और हेल्‍थ ज्‍यादा है तो घेरदार लहंगा पहनने की बात भूलकर भी न सोचें. आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्‍छा लगेगा.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 के लौंच पर कहर ढाती दिखीं श्वेता तिवारी से लेकर निक्की तम्बोली, देखें फोटोज

3. अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्‍छी है तो फि‍टिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा. इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी.

4. अगर आपका रंग गोरा है तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं. सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन जैसे रंग आप पर बहुत अच्‍छे लगेंगे.

5. अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप इन रंगों का चुनाव कर सकती हैं जैसे, रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू आदि. वहीं पेस्टल कलर को चुनने से बचें.

6. डस्की ब्‍यूटी पर ब्राइट कलर जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी आदि कलर बहुत अच्‍छे लगते हैं और अगर आप बांग्ला, साउथ इंडियन या फिर गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-  फैशन ट्रांसफौर्मेशन से माधुरी दीक्षित ने जीता फैंस का दिल, दिखाई लहंगा कलेक्शन की झलक

7. ध्यान रखें कि अगर लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो तो दुपट्टा हल्का लें. अगर दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्‍वैलरी का लुक अच्‍छा नहीं आएगा और आपका लुक बहुत भारी लगेगा. हालांकि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं.

वनराज की दूसरी पत्नी बनकर काव्या ने कराया ब्राइडल फोटोशूट, फोटोज वायरल

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो काव्या और वनराज की शादी और अनुपमा का बदलाव फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसी बीच शूटिंग के बीच एक्ट्रेस मदालसा शर्मा मस्ती करती हुई नजर आईं, जिसमें वह अपने ब्राइडल लुक में पोज देती दिखीं. आइए आपको दिखाते हैं वनराज की दूसरी पत्नी काव्या के फैशन की झलक…

काव्या ने पहना गुलाबी जोड़ा

सीरियल में काव्या (Madalsha Sharma) ने अपनी शादी के लिए गुलाबी जोड़ा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लहंगे के साथ कुंदन की सी ग्रीन पैटर्न वाली ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में टीवी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘सोनू’, देखें फोटोज

शादी के लहंगे में दिया पोज

सीरियल में शादी के ट्रैक के बीच दुल्हन बनकर काव्या जहां बेहद खुश थी तो वहीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा को अपना ब्राइडल लुक बेहद पसंद आया था. इस लुक के साथ जमकर फोटोज क्लिक करवाते हुए नजर आईं थीं.

पीली साड़ी में दिखा काव्या का खास लुक

शादी के अलावा हल्दी सेरेमनी में भी काव्या (Madalsha Sharma) बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं थीं. पीले रंग की साड़ी में काव्या यानी मदालसा शर्मा अपने लुक की फोटोज क्लिक करवाते दिखीं थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत हैं.

सगाई में भी था अलग अंदाज

शादी में जहां काव्या ब्राइडल लुक में जलवे बिखेर रही थीं तो वहीं सगाई में स्टाइलिश लुक में मदालसा फैंस का दिल जीत रही थीं. इस लुक में फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: Personality में चार चांद लगातीं हैं स्कर्ट्स

स्टाइलिश हैं मिथुन चक्रवर्ती की बहू

काव्या जहां सीरियल में बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं तो वहीं मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा पार्टी हो या कोई अवौर्ड शो अपने लुक से फैंस के दिल पर बिजलियां गिराती दिखतीं हैं.

शादी की शॉपिंग में बिजी हुईं राहुल वैद्य की गर्लफ्रैंड! वीडियो में दिखाई लहंगों की झलक

कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में अपने प्यार का इजहार करने वाले सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा परमार संग जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं सोशलमीडिया में शादी की फोटो को लेकर राहुल और दिशा काफी सुर्खियों में छा गए हैं, जिसके बाद अब दिशा परमार ने अपने कुछ वेडिंग लुक शेयर किए हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस दिशा परमार ने 29 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्री वेडिंग से लेकर वेडिंग डे तक के कुछ खास लुक्स दिखाए हैं. आइए आपको दिखाते दिशा परमार के वेडिंग लुक्स…

1. Purple लहंगें में गिराई बिजलियां

purple

29 सेकंड की वीडियो में दिशा परमार ने 4 लहंगो की झलक दिखाई, जिनमें पहला लहंगा है मिरर वर्क और पर्ल वर्क वाला पर्पल कलर का लहंगा. इस लहंगे साथ दिशा ने पर्ल ज्वैलरी कैरी की थी, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… में एक बार फिर दुल्हन बनेंगी Shivangi Joshi, ब्राइडल लुक हुआ वायरलॉ

2. पिंक लहंगे में लग रही थीं कमाल

pink-legenga

पिंक कलर के लहंगे में दिशा परमार बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक के साथ चेन वाली ज्वैलरी काफी ट्रैंडी साबित हो रही थी, जो वेडिंग कलेक्शन के लिए परफेक्ट लुक है.

3. बनारसी कौम्बिनेशन है परफेक्ट 

orange

बनारसी दुपट्टे और साड़ियां इन दिनों ट्रैंड में हैं. वहीं औरेंज कलर के लहंगे के साथ बनारसी दुपट्टा दिशा परमार के लुक को ट्रैंडी बना रहा था. इस लुक के साथ गोल्ड के झुपके काफी खूबसूरत लग रहे थे.

ये भी पढ़ें- इंडियन से लेकर वेस्टर्न, हर लुक में खूबसूरत लगती हैं ‘इमली’ की ‘मालिनी’, देखें फोटोज

4. ब्राइडल लुक में दिखीं खूबसूरत

 

bridal-lehenga

दिशा परमार ने अपने ब्राइडल लुक की झलक भी सोशलमीडिया के जरिए दिखाई. हालांकि ये लुक्स एक फोटोशूट के लिए किए गए थे. लेकिन इन सभी लुक में दिशा किसी नई नवेली दुल्हन से खूबसूरत लग रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

शादी की वायरल फोटोज में लगी थीं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

हाल ही में सोशलमीडिया पर राहुल वैद्य और गर्लफ्रेंड दिशा परमार की एक शादी की फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों दुल्हा-दुल्हन बने हुए थे. हालांकि ये फोटो दोनों के अपकमिंग सौंग की थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें