#BringTheRevolution – Hyundai i20- ख़रीदने के लिए क्लिक करें

नई i20 को देखकर आपको अपनी पसंद पर नाज़ होगा. नई i20 में पावरट्रेन ऑप्शन्स की इतनी लम्बी फ़ेहरिस्त है की उसमें आपको अपने लिए बेस्ट ऑप्शन ढूँढने के लिए काफ़ी सोचने की ज़रूरत पड़ेगी, लेकिन परेशान ना हो आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए Hyundai लाया है Click To Buy प्रोग्राम, जिसमें आप आसानी से घर बैठे अपनी पसंद की i20 बुक कर सकते हैं.

यही नही घर बैठे ही आपको अपने पसंद के नए i20 वेरीयंट्स की सही लागत की जानकारी मिलेगी साथ ही मिलेगा फ़ाईनेंस कराने का ऑप्शन भी तो Hyundai के नए Click To Buy प्रोग्राम से डीलर्स के पास के चक्कर लगाने के पैसे बचाएँ और पाएँ बेहतरीन डील्स वो भी घर बैठे हुए.

हुंडई i20 की पावरट्रेन में ये है खास

हुंडई i20 की सबसे खास बात यह है कि इसमें 120 बिट के अलग- अलग पावर ट्रेन को ऑफर में दिए हुए हैं. इसके साथ ही इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया हुआ है, जो 2 अलग-अलग धुन सुनाता जाता है.

इसमें 82 बीएचपी और 11.7 किलोग्राम का टार्क जोड़ी को 5 स्पीड मैनुअल बॉक्स और 87 बीएचपी के साथ 11.7 के आईवीटी गेयर बॉक्स जोड़ा जाता है. यहीं नहीं हुंडई i20 के 118 bhp में शक्तिशाली 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 17.5 kgm का ट्यून स्टेट दिया गया है, जिसे 7-स्पीड DCT या 6-स्पीड iMT के साथ जोड़ा जा सकता है.

हुंडई i20 में शानदार ऑफर दिया गया है, जिससे आप अपने दूर की यात्रा को आसान बना सकते हैं. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मौजूद है. जो कि 99 बीएचपी और 24. 5 टार्क इंजन का उत्पादन करता है.  यहां 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के ट्रांसमिशन को पूरा किया जाता है. जो कि पर्याप्त पॉवर ट्रेन को पूरा करने में मदद करता है. इसलिए इसे ग्राहकोम की जरुरत बताया गया है. इसे कहते हैं #BringsTheRevolution

हुंडई i20 की हैंडलिंग है खास

हुंडई i20 की सवारी हमेशा से शानदार रही है. और नए हुंडई i20 भी ऐसी ही है. कार कम और ज्यादा स्पीड में होने के बावजूद भी शायद कभी ऐसा हुआ हो जो पीछे वाले कम्पार्टमेंट में कुछ महसूस होता हो.

नई जेनेरेशन मॉडल की हुंडई i20 में हाई स्ट्रेंथ और एडवांस हाई स्ट्रेंथ लेबल का स्टील लगा हुआ है. जो कार को स्ट्रांग बनाता है और कार की हैंडलिंग बेहतर होती है. हुंडई i20 का फ्रंड एंड हमेशा स्टेबल रहता हैं और सड़क के अनुसार चलता है प्लेटेड बनया गया है। ठीक उसी तरह जैसे की नई i20 #BringsTheRevolution इसकी सवारी गुणवत्ता और हैंडलिंग के साथ.

ये भी पढ़ें- नई हुंडई i20 टेक्नोलॉजी में भी हैं शानदार

हुंडई i20 की परफॉर्मेंस है दमदार

नई हुंडई i20 मे नया पॉवरट्रेन लगाया गया है जो एक सरप्राइज़ है, इसमें 1.0लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डीसीटी के साथ है. यह इंजन 118 bhp की पावर और 17.5 kg-m पीक टॉर्क बनाता है.

जब उन सभी टार्क को आगे के पहिए में भेजा जाता है तो वह पूरी तरह से स्ट्रांग हो जाता है और ट्रांसमिशन तेजी से बदलता है जिससे आपके इंजन को यह हर समय पावरबैंड में रहने देता है. इससे कार के ड्राइविंग में औऱ भी ज्यादा आसानी होती है साथ ही कार का इंजन औऱ भी ज्यादा पावरफूल हो जाता है.

नई हुंडई i20 अभी तक अपने सेगमेट में सबसे बेस्ट पावरट्रेन दिया गया है. और यह निश्चित रूप से #BringsTheRevolution है

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें