वीडियो ब्लौगिंग कैमरा कौम्पैक्ट साइज ईजी केयर

ब्लौगिंग का दौर चल रहा है. हर कोई सोशल मीडिया पर छा जाना चाहता है. लेकिन छाना आसान नहीं. इस के लिए बेहतर इक्विपमैंट की जरूरत होती है. इस में आप की मदद करते हैं गोप्रो कैमरा, जिन्हें ऐक्शन कैमरा भी कहा जाता है.

ये कंपैटिबल होते हैं. कहीं भी फिट हो जाते हैं. इन्हें कैरी करना भी बहुत ही आसान होता है. इन के आ जाने से आप को खुद को शूट करने के लिए किसी दूसरे की जरूरत नहीं पड़ती. बस, इसे किसी ट्राईपोड, हैलमेट या जहां भी आप चाहते हैं वहां हुक कीजिए और चल निकलिए वीडियो ब्लौग बनाने. ये इतने छोटे होते हैं कि आसानी से पौकेट में फिट हो जाते हैं.

कई भारतीय ट्रैवलर्स अपनी यात्राओं के बारे में इन्हीं छोटे ऐक्शन कैमरों की मदद से ब्लौग बनाते आए हैं और बना रहे हैं. साथ में, खासा पैसा भी कमा रहे हैं.

जैसे, मोहित मनोचा जिन के यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवलिंग देसी’ पर 2.42 मिलियन यानी 24 लाख और इंस्टाग्राम पर 5 लाख 62 हजार फौलोअर्स हैं. वहीं, वरुन वागीश को यूट्यूब पर लगभग 15 लाख लोग फौलो करते हैं और इंस्टाग्राम पर उन के 2 लाख फौलोअर्स हैं. तान्या कनीजोव, जोकि एक सोलो ट्रैवलर हैं, के यूट्यूब पर 9 लाख 85 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. ऐसे ही कितने ट्रैवलर्स बिना किसी की मदद के वीडियो बना रहे हैं और फेमस हो रहे हैं.

सोशल मीडिया के इस दौर में अलगअलग तरह के ब्लौग बनाने के लिए ऐसे ब्लौगिंग कैमरे के बारे में जानिए जिन की मदद से आप सोलो चलते, रुकते, बात करते हुए बेहतर वीडियो बना सकते हैं. इन्हें गोप्रो कैमरा कहा जाता है.

मार्केट में इस वक्त ढेर सारे ऐक्शन कैमरा या कहें गोप्रो कैमरा मौजूद हैं. अपनी पसंद और बजट के अनुसार उन में से आप किसी को भी चुन सकते हैं. ये कैमरे आप को मार्केट में 2 हजार से ले कर 1.5 लाख रुपए तक की रेंज में मिल जाते हैं. ये अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी वैबसाइट पर मौजूद हैं. आप इन्हें औफलाइन भी खरीद सकते हैं, जैसे-

अयुशा 4के ऐक्शन कैमरा : इस की कीमत 2 हजार रुपए है. यह कैमरा 16 मैगापिक्सल पिक्चर क्वालिटी के साथ, अल्ट्रावौइड एंगल लैंस के साथ, 98 फुट/30 मीटर की गहराई तक वाटरप्रूफ सिक्योरिटी देने वाला है. 4के/30 एफपीएस रेजोल्यूशन के साथ यह गोप्रो कैमरा कम बजट में आप को ब्लौगिंग के मौके देता है. ब्लौगिंग में अपनी शुरुआत करने वाले के लिए यह एक अच्छा औप्शन हो सकता है पर इतने बजट में बहुत ज्यादा उम्मीदें आप को निराश कर सकती हैं.

फिटस्पार्क ईगल आई12 रियल : 4केञ्च वाईफाई ऐक्शन कैमरा 20 मैगापिक्सल के अल्ट्रा एचडी 170 डिग्री वाइड एंगल लैंस सपोर्ट के साथ 6 हजार रुपए के भीतर आने वाला परफैक्ट ऐक्शन कैमरा है. यह टौर्च और टाइप सी एक्सटर्नल माइक सपोर्ट के साथ उपलब्ध है.

जेडवी 1 एफ : अगर आप अपना बजट बढ़ा कर चल रहे हैं और प्रोफैशनली चीजों को ले कर जाना चाहते हैं तो सोनी का जेडवी 1एफ कैमरा लें. यह 62 हजार रुपए की रेंज में मिल जाता है. यह वीडियो बनाने के लिए एक परफैक्ट ऐक्शन कैमरा है जो सी टाइप पोर्ट के साथ आता है. 20 मैगापिक्सल कैमरा के साथ, 1.5 इंच सैंसर भी इस में उपलब्ध है.

मजेदार बात यह है कि इस के डिस्प्ले को घुमाया जा सकता है. औटो फोकस के साथ ईजी टू यूज और 4के रेजोल्यूशन के साथ परफैक्ट रिकौर्डिंग एक्सपीरियंस के लिए खरीदा जा सकता है.

कैनन पावरशौट वी10 : यह कैमरा इतना हलका होता है कि आप भूल जाएंगे कि यह आप के बैग में है, ऐसा कहना है कैनन इंडिया का, कैनन पावरशौट वी10 ऐक्शन कैमरा के लिए. 4के प्रोफैशनल क्वालिटी वीडियो के लिए 39 हजार के लगभग की कीमत वाला यह ब्लौगिंग कैमरा इमेज स्टेबिलाइजेशन और परफैक्ट माइक्रोफोन रिकौर्डिंग के साथसाथ वाइड एंगल लैंस, फेस ट्रैकिंग और स्मूथ स्किन टोन मोड के जरिए आप को ब्लौगिंग के स्मूथ एक्सपीरियंस कराता है.

डीजेआई ओएसएमओ पौकेट 2 : अगर आप एक वीडियो पावरहाउस चाहते हैं शूटिंग मोड और सुविधाओं के पूरे शूट के साथ तो डीजेआई ओएसएमओ पौकेट 2 इस के लिए एक अच्छा औप्शन है. पौकेट के आकार का और बेहद पोर्टेबल डीजेआई पौकेट 2 वीडियो बनाने के लिए एक शानदार कैमरा है. यह स्मूथ वीडियो और शार्प फोटो के साथ स्टेबिलाइज वीडियो कैपचरिंग सुविधा देता है. 4के और 64 मैगापिक्सल का यह कैमरा आप को अमेजन पर 29 से 39 हजार रुपए के बीच में मिल जाता है.

इन के अलावा भी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर कई औप्शंस उपलब्ध हैं पर यहां उन कैमरों को लिया गया है जो बजट के साथ आप को ब्लौगिंग में मदद करेंगे तो शुरू कीजिए अपनी ब्लौगिंग जर्नी पौकेटफ्रैंडली कैमरों के साथ.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें