कार डिटेलिंग सर्विस से करें कार की बेहतरीन सफाई

अभी तक जब भी हमारी कार बहुत अधिक गन्दी हो जाती है अथवा किसी लम्बी ट्रिप के बाद कार की साफ सफाई कराने के लिए हम उसे वाशिंग के लिए सर्विस सेंटर भेजते है ताकि कार की अच्छे से सफाई और धुलाई की जा सके. परन्तु अब कार की सामान्य धुलाई के स्थान कार डिटेलिंग सर्विस का प्रयोग किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अनेकों टूल्स और नवीन तकनीक से कार के प्रत्येक हिस्से की  गहरी सफाई करके उसे खूब चमकाया जाता है जिससे वह एकदम नई सी प्रतीत होने लगती है.

क्या है कार डिटेलिंग सर्विस

सामान्य धुलाई में जहां कार के टायरों और बॉडी की ऊपरी तौर पर धुलाई करके अंदर से ड्राय सफाई की जाती है वहीं कार डिटेलिंग सर्विस में कार की वेक्यूमिंग, वैक्स, पॉलिशिंग, ब्रशिंग, डीप क्लीनिंग और परफ्यूमिंग की जाती है जिससे गाड़ी बहुत लंबे समय तक साफ सुथरी और वैक्टीरिया मुक्त रहती है.

क्या होती है कीमत

कार डिटेलिंग सर्विस में इंटीरियर, एक्सटीरियर, बॉडी पॉलिशिंग आदि की कुल कीमत लगभग 8 से 10 हजार के आसपास आती है जो सामान्य धुलाई की कीमत से कई गुना अधिक है. भोपाल में कार डिटेलिंग और सामान्य धुलाई उपलब्ध कराने वाले एक कार सर्विसिंग के मालिक चिंटू प्रसाद कहते हैं,”साल में एक बार कार डिटेलिंग सर्विस अवश्य करानी चाहिए इससे कार के सभी अंग दुरुस्त रहते हैं और कार की लाइफ काफी बढ़ जाती है.”

ये भी पढ़ें- सावधान ! सावधानी से करें मास्क का चुनाव

क्या हैं फायदे

सामान्य धुलाई की अपेक्षा कार डिटेलिंग सर्विस थोड़ी महंगी तो अवश्य होती है परन्तु इसके फायदों के समक्ष इसकी कीमत कोई मायने नहीं रखती-

-सामान्य कार वाश के मुकाबले काफी लंबे समय तक आपको सुगन्धित, और साफ चमकती कार चलाने को मिलती है.

-चूंकि इस सर्विस में कार के अंदरूनी हिस्सों की भी धूल मिट्टी साफ की जाती है जो कई हफ्तों तक प्रभावशाली रहती है जिससे कार बहुत स्मूथ और हल्की चलती है.

-अक्सर रोज जिम जाने पर अथवा लम्बी ट्रिप के बाद कार पसीने और खाने पीने की वस्तुओं की गंध से भर उठती है. नियमित रूप से कार डिटेलिंग सर्विस करवाते रहने से कार में इस प्रकार की कोई भी दुर्गंध नहीं बस पाती.

-यदि आप कार का नियमित रूप से प्रयोग करते हैं तो आपके लिए कार का स्वस्थ वातावरण होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि ठीक ढंग से कार की सफाई न होने की स्थिति में कार के कोनों में तमाम वैक्टीरिया, धूल और वायरस जमा हो जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते है परन्तु कार डिटेलिंग से कार की डीप क्लीनिंग करके इन्हें बाहर कर दिया जाता है.

-कार डिटेलिंग सर्विस से आपकी कार एकदम नई सी चमकने लगती है जिससे उसकी उम्र बढ़ जाती है.

-नियमित रूप से कार डिटेलिंग सर्विस करवाते रहने से चूंकि कार अंदर बाहर से मेन्टेन रहती है जिससे उसकी रिसेल वेल्यू भी अच्छी हो जाती है और आपको बेचने में कोई परेशानी नहीं होती.

ये भी पढ़ें- Success कोई मशीनी फार्मूला नहीं

-कोरोना के इस काल में तो कार डिटेलिंग सर्विस बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि कार की डीप क्लीनिंग से ही अंदर निहित जीवाणु और गंदगी को बाहर किया जा सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें