टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) अपनी बेटी और पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) के साथ नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जिसके चलते कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. हालांकि इस बार उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने बेटी के जन्म के कुछ ही महीनों बाद दूसरी प्रैग्नेंसी (Debina Bonnerjee Second Pregnancy) का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
दूसरी बार मां बनेंगी देबीना
View this post on Instagram
एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने फैंस और दोस्तों को सोशलमीडिया पोस्ट के जरिए दूसरी प्रैग्नेंसी की खबर सुनाई है. दरअसल, पोस्ट में देबिना बनर्जी अपने हाथ में सोनोग्राफी रिपोर्ट लिये पति गुरमीत चौधरी और बेटी लियाना को गले नगाते हुए दिख रही हैं. वहीं इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, “कुछ फैसले पहले से ही तय होते हैं, जिसे कोई भी बदल नहीं सकता है. यह सच में एक आशीर्वाद है. हमें पूरा करने के लिए जल्द ही कोई आने वाला है.”
View this post on Instagram
फैंस और सेलेब्स ने लुटाया प्यार
View this post on Instagram
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के इस ऐलान के बाद सेलेब्स और फैंस दोनों को बधाई देते हुए दिख रहे हैं. माही विज से लेकर एक्ट्रेस रश्मि देसाई कपल पर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं फैंस भी दोनों को बधाई दे रहे हैं. हालांकि हर बार की तरह कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते दिख रहे हैं.
अप्रैल में बनीं थीं मां
View this post on Instagram
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अपनी शादी के कई साल बाद साल 2022 के अप्रैल में ही बेटी के माता-पिता बने हैं. वहीं देबिना बनर्जी बेटी लियाना के चलते कई बार सोशलमीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. इसी के साथ हाल ही में कपल ने बेटी लियाना के अन्नप्राशन का वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया था.