ईद के दिन जहां आम लोग त्योहार को धूमधाम से मनाई तो वहीं सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते थे. टीवी की सिमर यानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी पति शोएब इब्राहिम के साथ मिलकर ईद को धूमधाम से मनाया, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. आइए आपको दिखाते हैं दीपिका और शोएब की ईद सेलिब्रेशन पार्टी की खास फोटोज…
फैमिली के साथ ईद मनाती दिखीं दीपिका
ईद के मौके पर सब काम छोड़कर दीपिका पति और परिवार संग ईद मनाती नजर आईं. इस दौरान परिवार में काफी खुशियों का माहौल देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- बौलीवुड में जल्द नजर आएंगी ‘मूरत’ की ‘हयात’, इस फिल्म के साथ करेंगी डेब्यू
दोस्तों के साथ भी लिए ईद के मजे
ईद के सेलीब्रेशन पर दीपिका और शोएब के दोस्त भी इनके घर पर पहुंचे थे. यह कपल अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करता नजर आया.
टेस्टी फूड का मजा लेते नजर आए दीपिका-शोएब
ईद पर दीपिका ने शोएब के साथ पकवानों का मजा लेते हुए नजर आए. वहीं शेयर की हुई फोटोज में साफ दिख रहा हैं कि दीपिका को ईद का खाना बेहद पसंद आ रहा है.
ईद पर फोटो खिंचवाते नजर आए शोएब
ईद पर जहां शोएब हैंडसम लग रहे थे तो भला वे फोटो कैसे नही लेते, जिसके बाद वह अपना सारा काम निपटाकर कैमरे के सामने पोज देते दिखे. इस दौरान शोएब वाकई कमाल लगे.
दीपिका भी नहीं रहे पीछे
जहां पति शोएब अपने लुक में फोटोज खिचवाते नजर आए तो वहीं दीपिका कैसे पीछे रहती. ईद के मौके पर इंडियन लुक में पर्पल सूट के साथ कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने काफी सुंगर फोटो खिचवाते नजर आए.
ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-वेदिका’ की शादी की फोटोज देख भड़के फैंस
बता दें, दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ में एक्ट्रेस के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं इससे पहले दीपिका ‘ससुराल सिमर का’ में मुख्य रोल निभाने के साथ-साथ बिग बौस 12 की विजेता भी रह चुकी हैं.