अक्सर देखा गया प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं अपने लुक के प्रति लापरवाह हो जाती है. उन्हें ऐसा लगता है कि बेबी बंप और ओवरवेट होने के कारण वो ग्लैमरस नहीं लग सकती लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आप भी प्रेग्नेंसी में ग्लैमरस लुक की तलाश में तो बौलीवुड की इस हसीना के प्रग्नेंसी लुक पर नजर डाल कर बेहतर लुक कैरी कर सकती हैं.
प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में गौर्जियस लुक
बौलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में हैं और उनके फेस पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिख ही रहा है. इस बीच, दीपिका ने अपनी डिलीवरी से पहले अपने को और बेहतर दिखाने के लिए लुक को बदल लिया है, दीपिका का प्रेग्नेंसी लुक क्या है आइए जानते हैं.
गोल्डन हाइलाइट्स के साथ नया हेयर स्टाइल
आपको बता दें दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपना नया हेयरस्टाइल और हेयर कलर कैरी किया है, जो सुर्खियों में है. दीपिका के हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर उनके नए हेयरकट की एक वीडियो शेयर की, इस वीडियो में दीपिका लाइट गोल्डन हाइलाइट्स के साथ अपने नए हेयर स्टाइल को फ्लौन्ट करती नजर आ रही हैं. इसमें दीपिका ने एक स्मार्ट येलो और व्हाइट स्ट्राइप शर्ट पहनी हुई है और साथ ही वह अपनी खूबसूरत रिस्ट वाच को भी दिखाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “अनफौर्गेटेबल हेयर, अनफौर्गेटेबल आप.”
दीपिका के नए प्रेग्नेंसी लुक की हुई तारीफ
प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण के नए हेयरस्टाइल की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस भी दीपिका के नए लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे यह हेयरकट बहुत पसंद है, यह बहुत सुंदर है और दीपिका भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं. अमेजिंग!” एक और यूजर ने लिखा, “ओएमजी, वह वाल्यूम, वह लेयर्स और कलर्स सब कुछ पाइंट पर है.” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “फाइनली सम आसम हेयरकट एंड सुपर ब्यूटीफुल हेयर्स.”
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फरवरी 2024 में प्रग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी कि वे सितंबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.
दीपिका का प्रग्नेंसी में सेल्फकेयर
दीपिका ने सातवें मंथ की भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वह ‘सेल्फ केयर मंथ’ को सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही थीं. इस फोटो में दीपिका ऊपर पैर करके लेटी हुई नजर आईं थीं. इस दौरान उनका बेबी बंप भी दिखाई दे रहा था. इस वीडियो में दीपिका ने बताया, मुझे अच्छा वर्कआउट पसंद है. मैं ‘अच्छा दिखने’ के लिए नहीं बल्कि ‘फिट महसूस करने’ के लिए वर्कआउट करती हूं। जहां तक मुझे याद है व्यायाम मेरी जीवनशैली का हिस्सा रहा है. हालांकि, जब मैं वर्कआउट में फिट नहीं हो पाती, तो मैं 5 मिनट की इस सरल दिनचर्या का अभ्यास करती हूं. मैं इसे हर दिन करती हूं, चाहे मैं वर्कआउट करूं या नहीं.
दीपिका पादुकोण इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में बिजी है. दीपिका के नए हेयरस्टाइल और आने वाले बेबी के साथ-साथ उनके वर्क प्रोजेक्ट्स ने भी उसमें एक नई एनर्जी भर दी है.