अक्षरा से लेकर अनुपमा तक, स्टार परिवार अवार्ड्स 2020 में छाया इन ‘बहुओं’ का जलवा

जल्द ही साल 2020 खत्म होने वाला है, जिसके जश्न के लिए स्टार परिवार अवौर्ड्स का आयोजन किया गया था. वहीं इस आयोजन में टीवी के कई सेलेब्स नजर आए, जिनमें हिना खान से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी जैसे सितारे शामिल हैं. लेकिन इस जश्न में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा हसीनाओं के लुक्स का जलवा. इसीलिए आज हम आपको स्टार परिवार अवार्ड्स 2020 में हिना खान से लेकर देवोलिना भट्टाचार्जी के लुक्स दिखाएंगे, जिसे आप भी किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.

1. बेबी पिंक ड्रैस में दिखीं अक्षरा

अपने अक्षरा के लुक से हटकर हिना खान इस बार स्टार परिवार अवौर्ड्स में वेस्टर्न लुक में फैंस का दिल जीतती नजर आईं. सिंपल बेबी पिंक और वाइट के कौम्बिनेशन वाली ड्रैस के साथ रफ्फल पैटर्न उनकी ड्रैस को बेहद खूबसूरत बना रहा था, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढ़ें- मेहंदी से लेकर शादी के रिसेप्शन तक छाया गौहर खान का जलवा, देखें फोटोज

2. इशिता का लुक भी था खास

दिव्यांका त्रिपाठी यानी इशिता भी स्टार परिवार अवौर्ड में अपने लुक से फैंस का दिल जीतती नजर आईं. सिंपल और प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ शिमरी ब्लाउज से दिव्यांका काफी स्टाइलिश लग रही थीं. वहीं इसके साथ मैचिंग इयरिंग्स उनके लुक को कम्पलीट कर रहे थे.

3. प्रेरणा का लुक था हौट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

औफ शोल्डर लुक वाले गाउन के साथ प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडीस अपने लुक के जलवे बिखेरती दिखीं. वहीं इसके साथ सिंपल झुमकों ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिए. वहीं एक डांस परफौर्मेंस में लहंगे में भी एरिका ने फैंस का दिल जीता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

4. अनुपमा का लुक भी था बेमिसाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल अनुपमा की रुपाली गांगुली भी स्टार परिवार अवौर्ड के लिए ट्रैडिशनल लुक में नजर आईं. बनारसी लहंगे के साथ रुपाली बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- TV की बहुओं को पीछे छोड़ हैली शाह बनी मोस्ट स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

5.  गोपी बहू भी नही रहीं पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

पिंक लहंगे में गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी का लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इस लुक को हर कोई कौपी करने का मन भी बना रहा है.

6. नायरा का लुक था अलग

नायरा यानी शिवांगी जोशी अपने लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए ड्रैस पहने नजर आईं, जिसमें वह डांस परफौर्मेंस भी देती दिखीं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

क्या जल्द होगी कोकिला बेन की ‘साथ निभाना साथिया 2’ से छुट्टी! जानें पूरा सच

स्टार प्लस के पौपुलर फैमिली ड्रामा सीरियल ‘साथ निभाना साथिया का सीजन 2’ इन दिनों फैंस को काफी पसंद आ रहा है. जहां गोपी बहू और कोकिला बेन की जोड़ी फैंस का दिल जीत रही है तो वहीं गहना की सादगी दर्शकों को पसंद आ रही है. लेकिन अब मेकर्स ने शो में और भी नए ट्विस्ट लाने का फैसला किया है, जिसके चलते कोकिला बेन यानी रुपल पटेल की शो से छुट्टी होने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

कम समय के लिए थीं शो का हिस्सा

दरअसल, सीरियल ‘साथ निभाना साथिया का सीजन 2’ शुरू होने से पहले ही खबरें थीं कि कोकिला बेन और गोपी बहू यानी रुपल पटेल और देवोलीना भट्टाचार्जी कुछ समय के लिए ही सीरियल का हिस्सा बनेंगी. यानी शो की मेन कैरेक्टर गहना की कहानी फैंस को समझाने और सीरियल के प्लौट को मजेदार बनाने के लिए शो का हिस्सा बनी थीं. लेकिन अब जल्द ही कोकिला बेन यानी रुपल पटेल हमेशा के लिए सीरियल ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ को अलविदा कहेंगी.

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’: नौकरानी से बहूरानी बनेगी गहना, देखें वीडियो

इतने एपिसोड तक रहेंगी शो का हिस्सा

 

View this post on Instagram

 

#saathnibhanasaathiya2 #gopibahu #kokila #gehna #anant #aham @devoleena @iam_snehajain @harsh_anant_nagar

A post shared by saathiya 2 (@saat_nibhana_saathiya_2) on

खबरों की मानें तो रुपल पटेल सीरियल ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ के 20 एपिसोड में नजर आने वाली हैं यानी नवंबर के बीच में कोकिला बेन का ट्रैक कहानी से खत्म कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ कोकिला बेन की पौपुलैरिटी देखते हुए खबरें कि मेकर्स रुपल पटेल के किरदार की अवधि कुछ समय के लिए बढ़ा सकते हैं.

बता दें, शो की कहानी गहना और अनंत की है, जो कि गोपी और अहम की तरह फैंस को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल की ट्रैक की बात करें तो गहना को घर में प्यार और सम्मान दिलाने के लिए अनंत घरवालों के भी खिलाफ जाने से नहीं हिचकिचाएगा और उसे नौकरानी से बहूरानी का दर्जा दिलाएगा.

ये भी पढ़ें- गोपी की तरह रसोड़े में बुरी तरह उलझ जाएगी गहना की जिंदगी, प्रोमो रिलीज

‘साथ निभाना साथिया 2’: नौकरानी से बहूरानी बनेगी गहना, देखें वीडियो

स्टार प्लस के सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सीरियल के प्रोमो से फैंस का इंतजार और बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर शो से जुड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच सीरियल का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या होगी शो की कहानी

अंनत और गहना का रिश्ता होगा खास

गोपी और अहम की तरह अनंत और गहना का रिश्ता भी फैंस को एंटरटेन करने वाला है, जिसके चलते अनंत बिना कहे ही गहना के मन की बात समझ जाएगा. सीरियल में गहना को घर में प्यार और सम्मान दिलाने के लिए अनंत घरवालों के भी खिलाफ जाने से नहीं हिचकिचाएगा. हालांकि देखना दिलचस्प होगा आखिर अनंत की बातों का घरवालों पर कितना असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हुई इन 2 बच्चों की विदाई, कोरोना बनी वजह

फैमिली का होगा अहम रोल

लीड रोल में नजर आने वाले स्नेहा जैन और हर्ष नागर स्टारर सास-बहू ड्रामा ‘साथ निभाना साथिया 2’ फैंस के बीच 19 अक्टूबर से दस्तक देने वाला है, जिसके चलते पिछले प्रोमो में अंनत के परिवार की भी झलक दिखाई गई थी, जिसमें अनंत की भाभी उसे ताना मारते हुए कहती है कि अगर उसकी इतनी ही चिंता है तो उससे शादी क्यों नहीं कर लेते? हालांकि दूसरे प्रोमो में अनंत और गहना की शादी का ट्रैक साफ नजर आ रहा है.

बता दें, बीते दिनों खबरें थीं कि मोहम्मद नाजिम भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं. वहीं शो में किरदार की बात करें तो पिछले सीजन में अहम के रोल में नजर आने वाले मोहम्मद नाजिम इस बार डबल रोल में फैंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे. वहीं सीरियल में सूत्रधार की भूमिका में नजर आने वाली देवोलिना भी इस शो में दस्तक देती हुई नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- करीना-अनुष्का के बाद अब ये बौलीवुड एक्ट्रेस भी बनेंगी मां, PHOTO VIRAL

‘साथ निभाना साथिया 2’ में गोपी बहू के बाद हुई अहम की एंट्री! डबल रोल में आ सकते हैं नजर

साथ निभाना साथिया के सीजन 2 की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर हैं. जहां बीते दिनों मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो ने फैंस के बीच जगह बनाई थी तो वहीं शो में मेन लीड में नजर आने वाली गहना की झलक भी दिखाई गई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन अब मेकर्स ने शो में ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने के लिए एक पुराने किरदार अहम की एंट्री करवा दी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

देवोलिना के बाद हुई मोहम्मद नाजिम की एंट्री

बीते दिनों जहां गोपी बहू की एंट्री के बाद फैंस देवोलिना को दोबारा शो में लाने की बात कर रहे थे तो वहीं अब खबर है कि सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में अहम का किरदार निभाने वाले मोहम्मद नाजिम सीजन 2 में डबल रोल निभाते नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें तो अहम के अलावा मोहम्मद नाजिम, जग्गी नाम के लड़के का रोल भी अदा करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- एक और एक्टर ने की गुपचुप शादी, वायरल हुई फोटोज

जग्गी का रोल होगा खास

खबरें हैं कि ‘साथ निभाना साथिया 2’ की कहानी में जग्गी का रोल काफी अहम नजर आने वाला है. हालांकि अभी मोहम्मद नाजिम के रोल की पूरी जानकारी नही मिल पाई है, लेकिन फैंस इस खबर से बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

इस दिन औन एयर होगा सीरियल

 

View this post on Instagram

 

Saathiya 2 coming soon #Allahterashukarhai 🙏🙏

A post shared by mohammad nazim (@khilji_nazim) on

कहा जा रहा है कि ‘साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन’ नवरात्री के मौके पर यानी 19 अक्टूबर से रात 9 बजे शुरू होगा, जिसके चलते पहले एपिसोड में पूरा मोदी परिवार भव्य आरती करता नजर आएगा है. हालांकि अभी शो की कास्ट को लेकर पूरी बातें साफ नही हुई हैं, लेकिन फैंस शो के लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और बेसब्री से शो के औनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मेरे डैड की दुल्हन: हल्दी के रस्मों में कुछ इस लुक में नजर आईं श्वेता तिवारी

‘कसौटी जिंदगी के 2’ को रिप्लेस करेगा ‘साथ निभाना साथिया 2’! जानें क्या है सच

टीवी क्वीन एकता कपूर अपने सीरियल्स के लिए जानी जाती हैं. लेकिन बीते दिनों उनका सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, शो की कहानी के अलावा लीड एक्टर पार्थ समथान के कोरोना पौजिटिव निकलने के बाद जहां ताला लग गया था तो वहीं कुछ किरदारों के इस सीरियल को छोड़ने की खबरों से भी टीआरपी पर असर पड़ा था, जिसके बाद खबरें हैं की शो पर ताला लगने जा रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

नवंबर में शो पर लगेगा ताला

बीते दिनों खबरें थीं कि एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की गिरती टीआरपी के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया जा रहा है. वहीं अब बताया जा रहा था कि नवंबर में ‘कसौटी जिंदगी की 2’ पर ताला लग जाएगा, जिसके चलते फैंस को झटका लगने वाला है. हांलांकि अब कहानी का फोकस एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान की तरफ किया जाएगा. साथ ही करण पटेल और आमना शरीफ भी शो का एक अहम हिस्सा ही रहेंगे. वहीं इन बदलावों के साथ ही ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को देर रात में ऑन एयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नायरा ने दिया कार्तिक को करारा जवाब, फैंस बोले – सही किया

ये सीरियल कर सकता है रिप्लेस  

‘कसौटी जिंदगी के 2’ के बंद होने की खबरों के बाद कहा जा रहा है कि रिप्लेसमेंट के तौर पर ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ को ऑन एयर करने की प्लॉनिंग की जा रही है. दरअसल, खबरों की माने तो सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के टाइम स्लॉट पर ‘साथ निभाना साथिया सीजन 2’ को ऑन एयर किया जाएगा. वहीं ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के खत्म होते ही गोपी बहू अपने नए सफर की शुरुआत करेगी.

बता दें, हाल ही में साथ निभाना साथिया 2 के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया था , जिसमें गोपी बहू यानी देवोलिना भट्टाचार्जी नजर आईं थीं.

ये भी पढ़े- ‘साथ निभाना साथिया 2’ का प्रोमो रिलीज, रसोड़े में दिखी ‘गोपी बहू’ देवोलीना

‘साथ निभाना साथिया 2’ का प्रोमो रिलीज, रसोड़े में दिखी ‘गोपी बहू’ देवोलीना

बीते दिनों सोशलमीडिया पर सीरियल साथ निभाना साथिया की एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें राशि, गोपी और कोकिला बेन के डायलौग पर रैप किया गया था. इस पर लोगों के कई रिएक्शन देखने को मिले थे. वहीं अब सीरियल के दूसरे सीजन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, जिसके प्रोमों में देवोलिना नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं क्या है प्रोमों में खास…

दोबारा गोपी बहू बनेंगी देवोलिना

टीवी के पौपुलर शो साथ निभाना साथिया को बहुत पसंद किया गया था, जिसके बाद अब शो के मेकर्स ने दूसरे सीजन की खबर देते हुए प्रोमो रिलीज कर दिया है. वहीं इस प्रोमो में यह बात कंफर्म हो गई है कि गोपी बहू के रोल में देवोलीना भट्टाचार्जी नजर आएंगी, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी के साथ प्रोमो को देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘भारी डिमांड पर हम वापस आ गए हैं.’ इस वीडियो जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. फैन्स कमेंट करके पूछ रहे हैं कि रसोड़े में कौन था?

 

View this post on Instagram

 

We are back by popular demand 🌸 . . #SaathNibhanaSaathiya2 #WhoisGehna #devoleena #gopibahu @starplus @rstfofficial

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

ये भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच एफआईआर फेम आमिर अली ने दिखाई बेटी पहली फोटो

प्रोमो में दिखी गोपी बहू

 

View this post on Instagram

 

🥰🌸

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

प्रोमो वीडियो में देवोलीना पिंक कलर की साड़ी पहने हुए हाथ में पूजा की थाली लिए नजर आ रही हैं. वीडियो में वह कहती हैं, ”शायद रसोड़े में गहना ने कुकर गैस पर चढ़ा दिया होगा. ये गहना भी न ऐसी-ऐसी चीजें करती है कि कभी तो मुझे एकदम सरप्राइज कर देती है और कभी-कभी एकदम शॉक्ड. आप सब यही सोच रहे हैं न कि गहना कौन हैं. तो पता चल जाएगा.” अब देखना है कि शो में गहना कौन है और उनका कैसा रोल होगा.

सिद्धार्थ शुक्ला आ सकते हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

@realsidharthshukla 😘❤ #SidNaaz #SidharthShukla #ShehnaazGill #bb13

A post shared by Sidnaaz Ishq (@sidnaaz.kiduniya) on

खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि ‘साथ निभाना साथिया 2 में सिद्धार्थ शुक्ला लीड रोल के लिए पहली पसंद हैं. टीवी शो के मेकर्स इस वक्त उनसे बातचीत कर रहे हैं. हालांकि अभी ये बातचीत काफी शुरुआती स्तर पर है. लेकिन अगर बात बन जाती है तो फैंस जरुर खुशी से झूमने लगेंगे.’

बता दें, साथ निभाना साथियां के पहले सीजन ने काफी सुर्खियां बटोंरीं थीं, जिसके चलते गोपी बहू यानी देवोलीना घर-घर में फेमस हो गई थीं.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के सुसाइड को बर्दाश्त नहीं कर पाई ‘इंडियन आइडल 10’ फेम कंटेस्टेंट, ICU में हुई भर्ती

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें