बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने हर किसी को पसंद आते हैं. हाल ही में नेहा का पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा के साथ गाना ‘डायमंड दा छल्ला’ रिलीज हुआ है, जो नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन आज हम नेहा कक्कड़ के गानों या पर्सनल लाइफ की नहीं बल्कि उनके ‘डायमंड दा छल्ला’ सौंग में पहने गए आउटफिट के बारे में बात करेंगे. नेहा ने अपने इस सौंग में नए-नए सूट पहनें हैं, जिसे फेस्टिव सीजन में आराम से कैरी कर सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं नेहा कक्कड़ के फेस्टिव लुक…
प्लेन सूट के साथ लहरिया दुपट्टा है परफेक्ट
नेहा ने अपने गाने में लाइट ऑलिव ग्रीन कलर के सूट और मैचिंग प्लेन सलवार के साथ बॉर्डर पर गोल्डन फ्रिंजेज़ वाला लुक तैयार किया था, जिसके साथ खास पिंक लहरिया दुपट्टा नेहा के लुक को कम्पलीट कर रहा था. नेहा कक्कड़ के इस सूट लुक को फेस्टिव सीजन में आसानी से कैरी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं बिपाशा के ये इंडियन आउटफिट
ब्लैक कुर्ता और पटियाला सलवार है फेस्टिव परफेक्ट
View this post on Instagram
#DiamondDaChalla 🥰 @parmishverma @anshul300 @vickysandhumusic @iamrajatnagpal @desimusicfactory
गाने में नेहा पंजाबी लुक कैरी करते हुए ब्लैक कुर्ते और पटियाला सलवार में भी नजर आईं. कुर्ते पर ओवरऑल गोल्डन प्रिंट किया गया था, जो माइक्रो साइज का था. वहीं फुल स्लीव्स पर इसी कलर का बड़ा प्रिंट स्टाइलिश लग रहा है. कुर्ते के साथ गोल्डन पटियाला सलवार को मैच किया गया था, जिसे सिंपल रखा गया था.
ब्राइट कलर है स्टाइलिश
आपको अगर ब्राइट कलर्स के शौकीन हैं, तो नेहा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. Diamond Da Challa गाने के एक सीन में नेहा ब्राइट येलो कलर का सूट पहने नजर आईं थीं, जिसमें स्पैगटी स्लीव्स वाले एंकल लेंथ कुर्ते के साथ उन्होंने मैचिंग सलवार पहनी थी और इस पर उन्होंने कलरफुल टाई एंड डाई दुपट्टा लिया था, जो बेहद स्टाइलिश लग रहा था. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो नेहा के सिल्वर ईयररिंग्स उनके इस ब्राइट कलर लुक को कम्पलीट कर रहा है.
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा की ‘गुड न्यूज’ वाली ड्रेस है स्टाइलिश, आप भी कर सकती हैं ट्राय
वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है रानी कलर सूट
रानी कलर का सूट पहने नेहा का लुक शादी के लिए परफेक्ट औप्शन है. गोल्डन प्रिंट से माइक्रो साइज की बूटियां और अन्य डिजाइन से बने नेहा के सूट के डिजाइन को शिफॉन के दुपट्टे पर भी रिपीट किया गया था. इस आउटफिट पर गोटा-पट्टी वर्क भी किया गया था, जो उसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था. ज्वैलरी की बात करें तो नेहा सिल्वर झुमकों और नोज रिंग के साथ मैच करती नजर आ रही हैं, जिसे वैडिंग सीजन में कैरी कर सकते हैं.