राहुल महाजन की एक्स वाइफ यानी कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8 (Bigg Boss 8)’ का हिस्सा रह चुकीं डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं, जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
मां बनने की जाहिर की खुशी
View this post on Instagram
दो बच्चों की मां होने के बाद अब डिंपी गांगुली ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी (Dimpy Ganguly third Pregnancy) का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते उन्होंने सोशलमीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे लिए, सबसे अधिक संतोषजनक और पूरा करने वाला प्यार, जो मैंने कभी एक्सपीरियंस नहीं किया, वह प्यार है मुझे अपने बच्चों से मिला है. अंधेरे समय में भी दुनिया को आशा भरी निगाहों से देखने के लिए, जो कुछ भी दर्दनाक है उसे जाने देने के लिए और बस खुश रहें कि दुनिया मेरे बारे में चाहे जो भी फैसला करे, मैं हमेशा उनकी “मां” रहूंगी.” नोट के आखिरी में ऐक्ट्रेस ने लिखा, “मैं यह कैसे जानती हूं? क्योंकि मैं अब भी अपने साथ वैसी ही हूं; विश्वास नहीं होता कि यह प्यार बहुत जल्द 3 गुना हो जाएगा!”
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupama का बनेगा प्रीक्वल, वनराज-अनु की कहानी आएगी नजर
राहुल महाजन से हो चुकी है शादी
बता दें, बिग बौस फेम राहुल महाजन (Rahul Mahajan) के साथ स्वयंवर के बाद से डिंपी गांगुली फेमस हो गई थीं. वहीं कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8 (Bigg Boss 8)’ में आने के बाद उनकी पौपुलैरिटी भी बढ़ गई. हालांकि कुछ समय बाद ही डिंपी गांगुली का राहुल महाजन से तलाक हो गया है, जिसके बाद डिंपी ने बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली.
ये भी पढ़ें- पति को बचाने के लिए Bhabhi Ji Ghar Par Hain में होगी ‘नई गोरी मेम’ की एंट्री