पति ही नहीं सासू मां की भी फेवरेट हैं Dipika Kakar, Photos हुई Viral

ससुराल सिमर का (Sasural Simar Kaa) सीरियल फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) का पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के लिए प्यार तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन दीपिका की सासू मां भी उन्हें कम प्यार नही करती. दीपिका (Dipika Kakkar) अक्सर अपनी सासू मां के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की दोनों सास-बहू की बौंडिग कितनी मजबूत है. आइए आपको दिखाते हैं फोटोज…

बर्थडे पर अपने हाथों से बनाया था केक

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) ने अपनी सासू मां के जन्मदिन पर खुद ही घर में केक बनाया था, जिसकी जानकारी अदाकारा ने इस पोस्ट के साथ दी. वहीं बर्थडे पर केक के साथ-साथ उन्होंने घर पर ही अदाकारा ने कई सारी टेस्टी चीजें भी बनाईं. दीपिका कक्कड़ की सास को उनकी तैयारियों इतनी पसंद आईं की उन्होंने अपनी बहू पर खूब प्यार जताया.

ये भी पढ़ें- दीपिका ने पति के साथ ऐसे मनाई 2nd Wedding Anniversary, वायरल हुआ Video

सासू मां के साथ बिताती हैं वक्त

कहां हम कहां तुम की शूटिंग में बिजी रहने के बावजूद वह अपनी सासू मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिखती नजर आ चुकी हैं. वहीं लॉकडाउन के बाद  वह अपनी सास के साथ अक्सर वक्त बिताते नजर आ रही हैं.

फैमिली के साथ एन्जौय करती हैं हर पल़

सास ही नहीं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अपनी फैमिली के साथ भी बेहद करीब हैं. इसलिए वह अपनी फैमिली के साथ हर वक्त को एन्जॉय करती दिखती हैं. वहीं उनके ससुराल वाले भी उन्हें सिर आंखों पर रखते है.

 

View this post on Instagram

 

Dressed in what I love for the evening of happiness!! Eid Mila-dun-Nabi Mubarak!!! ❤️❤️

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों दीपिका को पीटते नजर आए शोएब, जानें वजह

बता दें, दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की लव स्टोरी की शुरूआत सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Kaa) के सेट से शुरू हुई थी, जिसमें दीपिका और शोएब पति और पत्नी के किरदार में नजर आए थे. इसी बीच शो के सेट से दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं, जिसके बाद दीपिका ने अपने पहले पति से अलग होने का फैसला लिया था और शोएब इब्राहिम से निकाह किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें