सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ एक्ट्रेस दिशा परमार सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं उनके हर एक पोस्ट को फैंस काफी पसंद करते हैं. इसी बीच दिशा परमार का होली लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो गया है. आइए आपको दिखाते हैं दिखा परमार के होली लुक की झलक…
सेट पर होली मनाएंगी दिशा
View this post on Instagram
हाल ही में दिशा परमार ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह पर्पल और वाइट कलर की साड़ी में फोटोज शेयर की है, जिसमें उनका लुक होली सेलिब्रेशन का नजर आ रहा है. दरअसल, बड़े अच्छे लगते हैं 2 के सेट पर होली सेलिब्रेशन होने वाला है, जिसमें दिशा परमार का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.
ये भी पढ़ें- Holi Special: होली में कलरफुल हो फैशन
वेकेशन पर दिखा था दिशा का ये अंदाज
View this post on Instagram
इसके अलावा बीते दिनों एक्ट्रेस दिशा परमार पति राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) संग वेकेशन मनाने उदयपुर पहुंची थीं. वहीं इस दौरान दिशा परमार पीले सूट में बोट पर पोज देती हुई नजर आईं थीं. फैंस को जहां दिशा परमार का ये लुक काफी पसंद आया था तो वहीं दिशा खुद अपने लुक को सरसों का खेत बताती दिखीं थीं.
इंडियन लुक में लगती हैं खूबसूरत
View this post on Instagram
दिशा परमार का इंडियन लुक फैंस के बीच चर्चा में रहता है. साड़ी हो या सूट, दिशा अपने लुक के कारण फैंस को बेहद पसंद आती है. वहीं दिशा के ये लुक फेस्टिव सेलिब्रेशन के लिए बेहद खूबसूरत हैं.
प्रैग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं दिशा
View this post on Instagram
बीते दिनों एक्ट्रेस दिशा परमार प्रैग्नेंसी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं. दरअसल, एक ओवरसाइज ड्रैस पहनने के कारण फैंस उनके प्रैग्नेंट होने के कयास लगा रहे था, जिसके कारण फैंस काफी खुश हुए थे. हालांकि दिशा परमार और राहुल वैद्य ने इन खबरों को अफवाह बताया था. बावजूद इसके कपल ने फैंस को शुक्रिया कहा था.
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर की बहन Anshula का हुआ Body Transformation, फोटोज वायरल