Divya Agarwal ने पहली बार बताई Varun Sood से ब्रेकअप की वजह, पढ़ें खबर

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी सीजन की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. जहां उनके रोमांटिक फोटोज को फैंस देखना पसंद करते थे तो वहीं ब्रेकअप के चलते फैंस चौंक गए थे. हालांकि दोनों ने बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) के साथ ब्रेकअप की वजह अभी तक सामने नही आई हैं. हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ब्रेकअप से जुडी बातें शेयर की है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ब्रेकअप को लेकर कही ये बात

सोशलमीडिया के जरिए बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) के साथ ब्रेकअप का ऐलान करने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि ‘ वरुण सूद के साथ मुझे अपना फ्यूचर नहीं दिख रहा था और जब चीजें ज्यादा खराब होने लगी तो मैंने और वरुण सूद ने अलग होने का फैसला किया. मैं अपने रिश्ते को एक अच्छे नोट पर खत्म करना चाहती थी इसीलिए ब्रेकअप करने का फैसला भी मेरा था. मैंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी फैंस को दी. लेकिन उन्होंने मुझे ट्रोल करना शुरु कर दिया. दरअसल, मेरे लिए इनर पीस बहुत ज्यादा जरूरी है. इसीलिए जो ठीक लगा मैंने वही किया.

फैंस को नहीं हो रहा यकीन

ब्रेकअप की खबर के बावजूद आज भी फैंस यकीन करते हैं कि दोनों साथ है. इसीलिए वह दोनों को साथ देखने के लिए तरसते हैं और एक्टर्स से साथ में काम करने की बात कहते हैं. वहीं प्रौफेशनल करियर की बात करें तो एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करती दिख रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक म्यूजिक वीडियो भी फैंस के साथ शेयर हुआ था.

बता दें, वरुण सूट से पहले एक्ट्रेस दिव्या, एक्टर प्रियांक शर्मा को डेट कर चुकी हैं. हालांकि कुछ ही वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था, जो सुर्खियों में रहा था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें