Death Anniversary: सिर्फ 1 साल में ही सुपर स्टार बन गई थीं दिव्या भारती, 19 की उम्र में हुई मौत

एक ऐसी खूबसूरत अभिनेत्री जिसनें बहुत कम उम्र में आसमान की ऊंचाइयों को छू लिया, जिसकी खूबसूरती और  मासूमियत के लोग कायल थे. जिसकी एक फिल्म लाखों-करोड़ों की कमाई करती थी, बहुत कम उम्र में वो इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. उसकी इस रहस्यमयी मौत का आज तक खुलासा नहीं हुआ. कौन थी वो? आइए जानते हैं.

मीना कुमारी से लेकर आलिया भट्ट जैसी कई अभिनेत्रियां हैं जिसकी मासूमियत और खूबसूरती के लोग कायल हैं. जिन्होंनें अपने अभिनय से फिल्मों में अपना मुकाम बनाया है. ऐसी ही एक अभिनेत्री थीं दिव्या भारती. जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में उन बुलंदियों को छुआ,जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं.

दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 में हुआ था. दिव्या का बचपन मुंबई में बीता. पिता ओमप्रकाश भारती बीमा अधिकारी थें. ओमप्रकाश और मां मीता भारती की संतानों में दिव्या सबसे बड़ी थीं. दिव्या की शिक्षा मानेकजी कॉपर हाई स्कूल में हुई. दिव्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 90 के दशक से की थी.

 

View this post on Instagram

 

#dawood_bollywood_fan Film__#vishwatma ? Music__#VijuShah ?? Song__”Aankhon Mein Hai Kya” ? Singers__#UditNarayan ? #mohamadaziz ? #AlkaYagnik ? #sadnasargam ? . . ویشواتما فیلم (جهان ) محصول سال ۱۹۹۲ و به کارگردانی راجیو رای است. در این فیلم بازیگرانی همچون نصیرالدین شاه، سانی دئول، چانکی پاندی، سونام، دیویا بهرتی، آمریش پوری، راضا مراد، آلوک نات، گلشن گروور، دالیپ تاهیل، شارات ساکسنا، کیران کومار ایفای نقش کرده‌اند. تاریخ اکران: ۲۴ ژانویهٔ ۱۹۹۲ کارگردان: راجیو رای بازیگران #نصیرالدین_شاه #سانی_دئول #چانکی_پاندی #سونام #دیویا_بهرتی #آمریش پوری خوانندها _#اودیت_نارایان#محمد_عزیز #الکا_یاگنیک #صدنا_سرگم ? آهنگ‌ساز____#ویجو_شاه ?? . Directed by Rajiv Rai Produced by Gulshan Rai Starring #SunnyDeol #NaseeruddinShah #ChunkyPandey #Sonam #DivyaBharti Jyotsna Singh Amrish Puri Narrated by Naseeruddin Shah Music by Viju Shah Cinematography Romesh Bhalla Edited by Naresh Malhotra Distributed by Trimurti Films Release date 24 January 1992 . . . . #بالیوود#بالوودیها #بالیوودی #بالیووداستار #بالیوود#بالیوود_نوستالژی #بالوود_ایران #بالیوود_پارس

A post shared by Davood (@dawood.bollywood.fan) on

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द आएगा लीप, क्या अलग हो जाएंगी नायरा-कार्तिक की राहें

उनकी पहली फिल्म “बोब्बिली राजा” एक तेलुगु फिल्म थी जो सन् 1990 में आयी थी. वैसे तो दिव्या भारती ने कई फिल्में की जैसे- दुश्मन ज़माना,अंधा इंसाफ, क्षत्रिय, गीत, दिल ही तो है, शोला और शबनम, बलवान ,रंग, शतरंज, लेकिन भारती को सफलता और पहचान फिल्म विश्वात्मा से मिली जब “सात समुंदर पार” गाना आया.

एक गाने ने किया पौपुलर…

इस गाने से भारती इतनी फेमस हो गई कि हर किसी के जुंबा पर दिव्या भारती का नाम था. इसके बाद तो जैसे उनके सामने फिल्मों की कतार लग गई और कई फिल्म प्रोड्यूसर और डॉयरेक्टर उनको अपनी फिल्म में लेने के लिए उत्सुक रहते थें. दिव्या भारती इतने इमोशन के साथ अभिनय करती थीं कि लोग भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते थें. दिव्या भारती की वो अदा वो मासूमियत सभी के दिल को छू जाती थी. 1992 में बनी प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म दिवाना में दिव्या भारती के अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

बड़े स्टार्स के साथ किया काम…

दिव्या भारती ने ऋषी कपूर, जैकी श्रॉफ, शाहरुख खान जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है. उन्होंने अपने अभिनय से बॉलीवुड के क्षेत्र में एक अलग और सफल मुकाम हासिल किया था. दिव्या भारती के कुछ गाने जो काफी सफल रहें और लोग उन गानों को आज भी पसंद करते हैं जैसे- “तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते हैं”,“सोचेंगे तुम्हें प्यार करके नहीं”, “सात समुंदर पार”, “तेरी इस अदा पे सनम”. इन गानों ने सबके दिलों में अपनी जगह बना ली.

ऐसा कहा जाता है कि उस वक्त बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां दिव्या भारती की सफलता से जलने लगी थीं , क्योंकि बहुत कम उम्र में दिव्या भारती उस मुकाम पर पहुंच गई थीं जहां वो अभिनेत्रियां नहीं पहुंच पाई थीं. तभी एक दिन अचानक स्तब्ध कर देने वाली खबर सामने आई और वो खबर थी दिव्या भारती की मौत.

कम उम्र में ही हो गई मौत…

दिव्या वर्सोवा,अंधेरी वेस्ट मुंबई के तुलसी अपार्टमेंट की पांचवी मंज़िल से रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गिरीं थीं. इलाज के दौरान उन्होंनें दम तोड़ दिया था और 5 अप्रैल 1993 में मात्र 19 साल की उम्र में दिव्या भारती इस दुनिया से रुख्सत हो गईं.

दिव्या भारती की मौत आज भी एक रहस्य है.लोग ऐसा भी कहते हैं कि उनकी मौत का कारण कहीं न कहीं उनका इतनी कम्र में सफल होना है,शायद वो किसी की साज़िश का शिकार हुईं थीं. यह बात आज भी किसी को नहीं पता की दिव्या भारती ने सुसाइड किया था या उनकी हत्या की गई थी,लेकिन आज भी दिव्या भारती हर किसी के दिल पर राज करती हैं लोग उनके गाने सुनकर उनके दिवाने हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- FIR की कविता कौशिक नहीं बनना चाहतीं मां, वजह जानकर चौंक जाएंगे

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें