अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सावी : ए ब्लडी हाउसवाइफ’ को ले कर दिव्या काफी उत्साहित हैं। फिल्म की दिलचस्प कहानी को ले कर उन्होंने क्या कहा, जानिए खुद उन्हीं से.
ऐक्ट्रैस दिव्या खोसला अकसर अपनी खूबसूरती, स्टाइल स्टेटमैंट और फैशन को ले कर चर्चा में रहती हैं। अब अपनी आने वाली फिल्म ‘सावी : ए ब्लडी हाउसवाइफ’ को ले कर वे खबरों में हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिस में उन का किरदार एक ऐसी पत्नी का है जो खुद को क्रिमिनल बता रही है।
हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म ‘सावी’ को ले कर दिव्या ने बताया कि हाउसवाइफ में बहुत ताकत होती है।
View this post on Instagram
भावुक हुईं दिव्या
इंदौर में फिल्म ‘सावी’ की पहली पब्लिक स्क्रीनिंग के दौरान वे भावुक भी हो गईं. फिल्म में अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी हैं.
फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले दिव्या ने दर्शकों से बात करते हुए बताया, ‘’दर्शक पहले हैं जिन्होंने फिल्म देखी है. मैं भावुक हो रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार के साथ हूं और फिल्म देख रही हूं.”
उन्होंने कहा, ‘’यह पहला शो है जो आज रात आप सब के साथ यहां हो रहा है. यह मेरे लिए गर्व का पल है साथ ही मैं इस बात के लिए अभिवादन करती हूं कि मैं यहां पर आई और आप के साथ फिल्म देख रही हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ इसे खूब ऐंजौय करेंगे।”
View this post on Instagram
खूबसूरती भी अदाकारी भी
दिव्या को उन की ऐलिगैंस के लिए इंडस्ट्री में बहुत प्रेज किया जाता है. उन की स्टाइल स्टेटमैंट, फैशन और मौडर्निटी की समझ के लिए हमेशा उन की सराहना की जाती है.
‘सावी’ एक थ्रिलर फिल्म है और 31 मई, 2024 को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के डाइरैक्टर अभिनव देव हैं जबकि मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और किशन कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है.