क्या कभी आपने सोचा था कि स्नैक्स, मैगी, कुरकुरे, हाजमोला,50-50 बिस्किट्स और पॉपिन्स जैसे स्नैक्स की पैकिंग की थीम पर शानदार मेकअप किया जा सकता हैं. नहीं ना! पर आपको जानकार आश्चर्य होगा कि ऐसा भी हो सकता है. वो कैसे? आइये जानें
सोशल मीडिया के जरिये हम और आप आए दिन मेकअप के नए-नए तरीके देखतें हैं.क्योंकि सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है,जहां हम आपको लोगों के अनोखी कला देखने को मिल सकती है. इस मंच पर इतने सारे वीडियो और टुटोरिअल देखने को मिलते हैं, जिन्हें हम आप अपने घर पर खुद भी ट्राई करते हैं.
पर इस बार कुछ ऐसा देखने को मिला कि आंखों को यकीन नहीं हुआ. वो इसलिए क्योंकि हमने और
आपने अब तक मेकअप के जितने की तरीके अपनाएं होंगे, उनसे अलग मेकअप की नई तकनीक को ईजाद किया है 20 वर्षीय दिव्या प्रेमचंद ने. जब मेरी नज़र दिव्या की प्रोफाइल पर पड़ी तो हम उनकी प्रोफाइल देखते रह गए.
करतीं हैं नये प्रयोग
वैसे दिव्या इंस्टाग्राम पर मेकअप के जरिये नए-नए प्रयोग करने के लिए जानी जाती हैं. पर हाल ही में दिव्या सोशल मीडिया पर फ़ेवरेट मैगी, हाजमोला, 50-50 जैसे स्नैक्स की पैकिंग को मेकअप लुक में बदलने के लिए बहुत चर्चा में हैं और उन्होंने अपनी इस सीरीज को ‘इंडियन स्नैक सीरीज’ का नाम दिया है.
1- कुरकुरे लुक
कुरकुरे पर आधारित मेकअप करने के लिए दिव्या ने कुरकुरे के शेप वाली टेढ़ी-मेढ़ी आईब्रो बनाईं, जो कुरकुरे की तरह मिलती है. सिर्फ मेकअप ही नहीं दिव्या ने मेकअप के साथ ही कपड़ों व ज्वेलरी का सिलेक्शन भी इसी थीम को ध्यान में रखते हुए किया. जिस प्रकार उन्होंने ऑरेंज कलर का इफ़ेक्ट दिया है वो भी बेहद लाजवाब है.
ये भी पढ़ें- लंबे, घने और मजबूत बाल पाने के 6 बेहतरीन तरीके
2- हाजमोला लुक
दिव्या का हाजमोला लुक भी बहुत लाजवाब है. हाजमोला जैसा लुक पाने के लिए उन्होंने जिस प्रकार आईशैडो से लेकर एक्सेसरीज में पर्पल कलर का यूज किया है, वह बहुत प्रशसनीय है.
3- मैगी लुक
दिव्या ने मैगी मेकअप को यूनिक बनाने के लिए कपड़ों से मैच करने के लिए गोल्ड ज्वेलरी पहनी है. ‘दो मिनट में तैयार नूडल्स’ की थीम पाने के लिए दिव्या ने अपनी आंखों को कालेआईलाइनर के माध्यम से नूडल्स का शेप दिया है.
4- पॉपिन्स लुक
इस लुक को पाने के लिए दिव्या ने अपने आई मेकअप को हाइलाइट करने के लिए राइनस्टोन्स का इस्तेमाल किया है. पॉपिन्स के रैपर से मैच करती हुई डेमी मैट रेड लिपस्टिक लगाई और लुक को ब्लशर और हाईलाइटर की मदद से कम्पलीट किया है.
5-50-50 लुक
इस लुक के लिए दिव्या ने यल्लो, डार्क और लाइट कलर ग्रीन कलर आईशैडो से आंखों का मेकअप किया है. सिर्फ इतना ही नहीं आंखों पर व्हाइट आईशैडो से आउट लाइन भी बनाई है और आंखों के नीचे फिफ्टी- फिफ्टी भी इंग्लिश में लिखा है. मेकअप को कम्पलीट करने के लिए मैचिंग के कपड़े और ज्वेलरी भी पहनी है.
6- प्लेन भुजिया
इसी तरह प्लेन भुजिया का लुक पाने के लिए दिव्या ने मेकअप से लेकर ज्वेलरी व कपड़ों का सिलेक्शन भी इसी थीम को ध्यान में रखते हुए किया. जिस प्रकार उन्होंने रेड और यल्लो का इफ़ेक्ट दिया है वो बहुत अच्छा लग रहा है.
7-पास पास लुक
दिव्या का यह लुक भी बहुत ही बेहतरीन है. इस तरह का लुक पाने के लिए दिव्या ने मेकअप कपड़े और ज्वेलरी का सिलेक्शन इसी आधार पर किया है. आंखों पर डार्क ग्रीन कलर का आईशैडो लगाया और उसे हाइलाइट करने के लिए राइनस्टोन्स का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें- विटामिन ई औयल से स्किन को दें अनेक फायदे
8-लेस लुक
दिव्या ने इस लुक के लिए डार्क ब्लू कलर के आईशैडो से आई मेकअप किया है. आंखों को हाईलाइट करने के लिए आंखों में गिलटर लगाया है. और तो और कपड़ों और ज्वेलरी का सिलेक्शन भी मैचिंग का किया है ताकि कहीं से कोई कमी ना नज़र आये. दिव्या का यह मेकअप लुक बहुत अच्छा लग रहा है.