Wedding Special: डस्की ब्यूटी का है जमाना

अक्सर हम सांवली रंगत को खूबसूरत नहीं मानते. लड़कियां और महिलाएं गोरी रंगत पाने के लिए बाजार से वे तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदती फिरती हैं जो रंग निखारने के ?ाठे दावे करते हैं. मगर वे यह भूल जाती हैं कि सांवली रंगत में एक अलग ही आकर्षण और सुंदरता होती है. बस जरूरत होती है थोड़ा प्रयास करने की. कुछ मेकअप टिप्स अपना कर और अपनी स्किन का खयाल रख कर वे अपनी सांवली रंगत के साथ भी बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं.

आइए, जानते हैं ऐक्सपर्ट्स से सही मेकअप करने के कुछ टिप्स: इस संदर्भ में प्रोफैशनल मेकअप ट्रेनर ऐंड आर्टिस्ट शिवानी गौड़ डस्की मेकअप के विभिन्न स्टैप्स और उस दौरान ध्यान देने वाली बातों के बारे में बता रही हैं:

क्लीनिंग: अपने मेकअप की शुरुआत एक माइल्ड क्लींजर से करें. माइल्ड यानी ऐसा क्लींजर जो आप की स्किन को नुकसान न पहुंचाए. वैसे तो डस्की कौंप्लैक्शन देखने मेंबहुत अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप का मेकअप सही तरीके से न किया जाए या स्किन का खयाल नहीं रखा जाए तो स्किन फीकी, रूखी या पैची दिख सकती है. इसलिए स्किनको अच्छी तरह साफ कर मेकअप की शुरुआत करें.

मौइस्चराइजिंग: सुनिश्चित करें कि आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार सही मौइस्चराइजर चुन रही हैं. मौइस्चराइजर जैल वाले भी होते हैं और क्रीमी भी. आप त्वचा के हिसाब से हाइड्रेटिंग मौइस्चराइजर चुनें. मौइस्चराइजर मेकअप को आप की त्वचा के साथ पूरी तरह से ब्लैंड करने में मदद करता है. फिर अगले चरण से पहले अपनी त्वचा को प्राइम करें. प्राइमिंग आप के मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है. अगर आप प्राइमर लगा रही हैं तो मेकअप पूरी तरह से फिट बैठता है.

कंसीलिंग: अगर आप की स्किन पर डार्क स्पौट्स, डार्क सर्कल्स या पिगमैंटेशन हैं तो उन्हें कंसीलर की मदद से छिपाएं और चेहरे को बेदाग बनाएं. सही जगह के लिए सही कंसीलर का चुनाव करने से आप के धब्बे गायब हो जाते हैं और आप को और भी इवन फिनिश मिल सकता है.

फाउंडेशन: फाउंडेशन मेकअप का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण हिस्सा है. सुनिश्चित करें कि आप अपने स्किन टोन के हिसाब से सही कलर के फाउंडेशन का चुनाव कर रही हैं. यही वह जगह है जहां ज्यादातर महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सही फाउंडेशन चुनना आप के अच्छे मेकअप के लिए महत्त्वपूर्ण है. इसलिए सुनिश्चित करें कि आप को वह फाउंडेशन मिल जाए जो आप की त्वचा की रंगत से मेल खाता हो. यदि आप के पास ऐसा फाउंडेशन नहीं है तो फिर ऐसा फाउंडेशन इस्तेमाल करें जिस का शेड आप के स्किन टोन के सब से करीब हो. अगर आप अपनी त्वचा की रंगत से हलका रंग चुनती हैं तो यह आप की स्किन को फीका और धब्बेदार बना सकता है. एक बार बेस पूरा हो जाने के बाद फिर इसे ट्रांसलूसेंट पाउडर से फिक्स करना होता है.

आई मेकअप: इस के बाद आंखों का मेकअप किया जा सकता है. गहरे रंग वाली महिलाओं की अकसर आंखें बहुत गहरी और पलकें काली होती हैं. आप इसे अपने मेकअप के हाईलाइट के रूप में उपयोग कर सकती हैं. अपने ब्लशर के लिए रोज, डीप औरेंज और कोरल जैसे शेड्स चुनें. आप स्मोकी आईलाइनर और ज्यादा मात्रा में मसकारा लगाएं जिस से आंखें ज्यादा उभरी हुई और शार्प लगेंगी.

लिप कलर: मैट और ग्लौसी लिप कलर सांवली रंगत पर अच्छे लगते हैं. वैसे तो डस्की स्किन के लिए न्यूड लुक बैटर होता है, मगर यदि आप डार्क कलर्स यूज करना चाहती हों तो वाइन, बेरी या बरगंडी टोंस ट्राई कर सकती हैं. ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा ने डस्की स्किन के कुछ खास मेकअप टिप्स दिए: सब से महत्त्वपूर्ण बात है कि मेकअप आप की स्किन के कौंप्लैक्शन के हिसाब से किया जाए. सांवली स्किन के मामले में अंडरस्किन टोन पिंक भी हो सकता है और यलो भी. यानी सांवली स्किन थोड़ी पिंकिश रंगत लिए भी हो सकती है या यलोइश भी. सांवली स्किन के अनुसार मेकअप करते वक्त सही मेकअप फाउंडेशन का चयन करना जरूरी है. आप की स्किन गुलाबीपन में है या पीलेपन पर है, उस के अनुसार अगर आप फाउंडेशन यूज करेंगी तो मेकअप बहुत ही नैचुरल लगेगा.

ज्यादातर महिलाएं चाहती हैं कि थोड़ी गोरी लगें. इस के लिए सांवली रंगत के अनुसार यलो या औरेंज कलर से पूरी स्किन के ऊपर एक बेस बना दिया जाता है. अगर स्किन ज्यादा डार्क है तो औरेंज से और कम डार्क है तो यलो कलर से पूरे में बेस बना देते हैं. बेस बनाने के लिए हम कलर करैक्टर यूज करते हैं. इस के बाद इस के ऊपर थोड़े लाइट कलर का फाउंडेशन भी यूज कर सकती हैं. इस से आप गोरी भी दिखती हैं और ओवर मेकअप भी नहीं दिखेगा. आप की स्किन नैचुरली गोरी दिखेगी.

स्किन का जितना भी हिस्सा दूसरों को दिखाई देता है यानी चेहरे के आसपास शरीर के जो हिस्से खुले रहते हैं, उन हिस्सों पर भी मेकअप करना जरूरी है. जैसे गरदन, फेस, कानों के आगे और कानों के पीछे, बाजू आदि पर भी आप को वैसा ही मेकअप करना होगा.

सांवली लड़की को मेकअप करते समय अपने लिए डार्क कलर की लिपस्टिक और आईशैडो लगाना चाहिए. महिलाएं सोचती हैं कि सांवली लड़की को लाइट कलर की चीजें यूज करनी चाहिए, मगर वास्तव में इस का उलटा है. सांवली को डार्क कलर का आईशैडो या लिपस्टिक वगैरह यूज करनी चाहिए. उदाहरण के लिए अगर आईशैडो की बात करें तो पिंक आईशैडो न लगाएं. आप के ऊपर ग्रीन, ब्लू, ब्राउन सुंदर लगेगा. औरेंज भी चल सकता है, मगर लाइट पिंक भूल कर भी न लगाएं. इसी तरह जब ब्लशर लगाना हो तो डार्क पीच या ब्राउन कलर का चयन करें. पिंक ब्लशर न लगाएं. लिपस्टिक की बात करें तो यह भी डार्क कलर शेड की लगाएं. पर्पल, ब्राउन, मैरून या बेरीज वाले शेड लगाएं. डस्की स्किन पर पिंक कलर की लिपस्टिक भी अच्छी नहीं लगती.

आई मेकअप: आई मेकअप कलर से ज्यादा आईज की शेप पर निर्भर करता है.

आईलाइनर: डस्की स्किन वाली लड़कियों पर डार्क ग्रीन या डार्क ब्लू कलर का आईलाइनर बहुत जंचता है. यह देखें कि आंखें कैसी हैं. आंखें बहुत बड़ी हैं तो स्मोकी मेकअप भी कर सकती हैं. स्मोकी ग्रीन, स्मोकी ब्लू मेकअप भी अच्छा लगता है.

इसी तरह आईलिड्स पर थोड़ा लाइटर शेड लगा सकती हैं. पिंक न लगाएं. बेज, ब्राउन, ग्रीन जैसे शेड्स लगाएं. इसी तरह आईब्रोज के नीचे सिल्वर कलर कभी इस्तेमाल न करें. इसे डार्क गोल्ड या ब्रौंज गोल्ड से हाईलाइट करें. मसकारा के 2 कोट लगाएं ताकि आंखें बहुत बड़ी और सुंदर दिखें. काजल अच्छी तरह लगाएं. कजरारी आंखें अच्छी लगती हैं आजकल स्मज्ड काजल ट्रैंड में है. इस से आंखें बहुत सुंदर और बड़ी दिखती हैं. मसकारा के 2 कोट लगाने के बाद आईलैशेज कर्लर से कर्ल कर लें. इस से आंखें बहुत प्यारी और बड़ी लगती हैं. अगर लैशेज छोटी हैं तो आईलैशेज बाजार में मिलती हैं. वे लगा लें. परमानैंट आईलैशेज भी लगा सकती हैं.

बालों का कलर

सांवली लड़की को अपने बाल कलर कराने हों तो ब्राउन या बरगंडी या फिर चोकलेट कलर कराएं. ऐश कलर या गोल्ड कलर कभी भी न कराएं. इस बारे में ग्रुशा खन्ना कुछ टिप्स दे रही हैं:

-डस्की स्किन टोन पर ट्रांसलूसेंट नहीं बल्कि बनाना पाउडर यूज करना बेहतर होता है वरना फेस बहुत ज्यादा व्हीटिश लगेगा.

-डस्की स्किन टोन पर डार्क सर्कल्स और पिगमैंटेशन छिपाने के लिए औरेंज कलर करैक्टर की जगह स्किन टोन से 2 शेड डार्क कंसीलर यूज करना चाहिए.

-औरेंज कलर का ब्लश ज्यादा हाईलाइटिंग करता है.

-हाईलाइटिंग कंसीलर हमेशा स्किन से एक टोन लाइट होना चाहिए ताकि वह आप को ज्यादा व्हीटिश लुक न दे.

– हमेशा क्रीम कंटूर के ऊपर पाउडर कंटूर यूज करना चाहिए ताकि वह लौक हो जाए और लौंग लास्टिंग रहे.

-लिपस्टिक हमेशा आउटफिट के कौंप्लिमैंटरी हो. अगर ऐसा नहीं है तो आप को डार्क पिंक रैड या औरेंज शेड यूज करने चाहिए.

– स्किन के साथ ग्लिटर आईज मेकअप भी काफी अच्छा लगता है. इस से आंखें और खूबसूरत लगती हैं. आंखों पर ग्लिटर का प्रभाव डस्की स्किन को और निखार देता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें