डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं बिपाशा के ये इंडियन आउटफिट

अक्सर महिलाएं अपने स्किन के कलर के चलते कईं बार अपने फैशन पर ध्यान नही देती. वहीं डस्की यानी सांवले रंग वाली लड़कियों की बात करें तो उनको लगता है कि वह कोई भी कलर पहन ले वो अच्छी नही लगेंगी, लेकिन रिसर्च का मानना है कि गोरे लोगों से ज्यादा सांवले रंग वाले लोग ज्यादा अट्रेक्टिव लगते हैं. बौलीवुड की बात करें तो कई एक्ट्रेसेस डस्की स्किन के बावजूद अपने फैशन से लोगों को अपनी दिवाना बनाती हैं, जिसमें बिपाशा बासु का नाम भी आता है. बिपाशा पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अक्सर नए-नए आउटफिट्स में नजर आती हैं, जिसमें वह बहुत खूबसूरत दिखती है. इसीलिए आज हम आपको सांवली स्किन वाली लड़कियों के लिए बिपाशा के लहंगो के बारे में बताएंगे, जिसे आप वेडिंग या फेस्टिवल में ट्राय कर सकती हैं.

1. गोल्डन कलर के साथ बनाएं डस्की लुक को खास

गोल्डन कलर हर किसी पर फबता है पर अगर डस्की कलर वाली लड़कियों की बात की जाए तो गोल्डन कलर के साथ वाइड का कौम्बिनेशन परफेक्ट रहेगा. ये आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ ट्रैंडी भी बनाएगा. सिंपल वाइट लहंगे के साथ आप गोल्डन टच देते हुए औफ शोल्डर गोल्डन ब्लाउज आपके लुक के लिए बेस्ट रहेगा. साथ ही इसके साथ गोल्डन इयरिंग्स आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

ये भी पढ़ें- सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ फैशन के मामले में भी नही है किसी से कम

2. रेड कलर है पार्टी परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Today at #amazonindiafashionweek for @karishmadeepasondhi show ❤️ @thefdci Make up @otb_makeup Hair @kaushal9dsouza

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

अगर आपको लगता है कि रेड कलर सिर्फ फेयर स्किन पर सूट करता है तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है. रेड कलर फेयर से ज्यादा डस्की स्किन पर अच्छा लगता है. बिपाशा की तरह आप भी रेड का कौम्बिनेशन रखकर सिंपल एम्ब्रौयडरी वाले एप्लिक वर्क वाले रेड कलर के लहंगे को वेडिंग में ट्राय कर सकते हैं. इस लहंगे के साथ आप कुंदन की ज्वैलरी का इस्तेमाल कर सकती हैं.

3. ग्रीन कलर है डस्की स्किन के लिए परफेक्ट

ग्रीन कलर के हर शेड डस्की स्किन टोन पर फबते हैं. अगर आप किसी फंक्शन में ग्रीन कलर का लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. सिंपल लाइट ग्रीन कलर के एम्ब्रायडरी वाले लहंगे के साथ सिंपल लाइट ग्रीन कलर का औफ शोल्डर ब्लाउज आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- 44 साल की उम्र में भी लोगों को इंस्पायर करती हैं सोनाली बेंद्रे

4. पिंक के साथ ग्रे का कौम्बिनेशन करें ट्राय

पिंक ऐसा है जो आपकी सांवली सूरत पर चार चांद खिला देगा. अगर आप ब्राइट पिंक को इस्तेमाल करने में हिचकिचा रही हैं तो पिंक कलर के लहंगे के साथ ग्रे कलर का कौम्बिनेशन लेकर आप अपने आपको खूबसूरत दिखा सकती है. ग्रे कलर अगर आप दुपट्टे के लिए इस्तेमाल कर रही हैं तो कोशिश करें कि ज्वैलरी पिंक कलर से मैच करती हुईं लें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें