Raksha Bandhan: डस्की स्किन के लिए ट्राय करें मेकअप टिप्स

खूबसूरत दिखने के लिए सब से जरूरी है स्वस्थ, चमकती स्किन न कि गोरा रंग. चमकती स्किन के लिए स्वस्थ जीवनशैली और खानपान, अच्छा स्वास्थ्य, गहरी नींद और मन की शांति जरूरी है.

आइए, जानें आश्मीन मुंजाल से सावंली सूरत के लिए मेकअप टिप्स:

– सब से पहले यह देखें कि आप के चेहरे पर अनचाहे बाल न रह जाएं. आइब्रोज, अपर लिप्स, लोअर लिप्स, फोरहैड, चीकबोन जैसी जगहों पर आने वाले अनचाहे बालों को साफ रखें. जरूरी लगे तो उन्हें कंसील कर लें ताकि आप का लुक उभर कर सामने आए.

– अब मेकअप शुरू करें. स्किन टोन के साथ स्किन टैक्सचर का भी ध्यान रखें. सब से पहले एक अच्छे प्राइमर के साथ शुरुआत करें. यदि स्किन में ड्राइनैस, पैचीनैस या अनइवननैस है तो ब्यूटी बाम का प्रयोग कर सकती हैं.

– प्राइमर के बाद फाउंडेशन लगाएं. (स्किन टाइप और जरूरत के हिसाब से फाउंडेशन ग्लौसी, जैल बेस्ड, एचडी या सिलीकौन लें) ध्यान रखें कि फाउंडेशन सेम स्किन टोन का ही लें. डस्की स्किन पर थोड़े भी फेयर टोन के फाउंडेशन का प्रयोग किया जाए तो स्किन चोक्ड और व्हाइट लगने लगती है.

– कंटूरिंग भी डस्की स्किन मेकअप में सब से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है. अपने चेहरे के उभारों को हाईलाइट करें और गड्ढों को भरें. इस से स्किन इवन और अट्रैक्टिव नजर आती है.

– बेस, फाउंडेशन, कंटूरिंग और ब्लशऔन के बाद लिप मेकअप करें. डस्की स्किन में लिप मेकअप के लिए ब्राउन, मरून, रैड और चैरी रैड जैसे अर्थी कलर्स या फिर कोरल कलर्स का प्रयोग करें.

– आई मेकअप पर खास ध्यान दें. स्मोकी  आईज के लिए ब्लैक ट्राई न करें, बल्कि वाइन स्मोक, ब्राउन स्मोक, गे्र स्मोक जैसे औप्शन और कोरल कलर्स ट्राई करें. फेक आईलैशेज भी ब्यूटीफुल इंडियन लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं.

– चमकदार रंगों का प्रयोग न करें. यलो, औरेंज, नियोन जैसे कलर्स अवौइड करें. ये चटकदार रंग हैं जो सांवली सूरत पर अच्छे नहीं लगते. हलके और स्किन टोन से मैच करते रंग आप के ऊपर ज्यादा खूबसूरत लगेंगे. आप प्लम, ब्राउन, लाइट पिंक, रैड जैसे कलर्स ट्राई कर सकती हैं.

– जब बात फौर्मल लुक की हो तो बेज कलर की सिंपल शौर्ट ड्रैस पहन सकती हैं जिस में प्रिंट का काम किया गया हो. ऐसी शौर्ट ड्रैस के साथ हाई हील्स, स्मार्ट वाच और कोट पहन कर औफिस लुक कैरी किया जा सकता है. सैल्मन पिंक कलर का प्रौपर फौर्मल आउटफिट बहुत शानदार लगेगा.

डस्की ब्यूटी ड्रैसिंग स्टाइल्स

मेकअप डिजाइनर आशिमा शर्मा कहती हैं कि यदि आप का स्किन टोन डस्की है तो आप कुछ बातों का खास ध्यान रखें:

– डैनिम कलर के कपड़े पहनें, जैसे डैनिम जींस, प्लाजो, डैनिम शर्ट आदि.

– आप अपने कपड़ों फैब्रिक के साथ खेल कर भी फैबुलस लुक पा सकती हैं. अगर आप ब्लैक कलर की शौर्ट ड्रैस पहन रही हैं और उस में नैट, शिफौन जैसे फैब्रिक मौजूद हों, तो ये आप के लुक को निखारने में सहायता करेंगे.

– ब्लिंगी गोल्ड आप के  लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है. यदि आप को गाउन पहनना पसंद है तो आप रैड कलर का फ्लोरलैंथ गाउन पहन सकती हैं. औफशोल्डर्ड, शोल्डरलैस, सिंगलशोल्डर्ड गाउन आप पर अच्छे लगेंगे. इन के साथ अपने बालों को स्ट्रेट रखें.

– अगर बात फौर्मल्स की हो तो आप के लिए काफी कुछ है. हाईवैस्ट जींस को आप सौलिड ट्विस्ट टौप के साथ पहन सकती हैं. इस तरह के लुक के लिए आप अपने बाल बांध कर रख सकती हैं.

– पैंसिल स्कर्ट के साथ लाइट मिंट कलर में रूफल स्ट्रिपड टौप पहनें, बालों को खोल कर रखें. सिंपल ईयरिंग के साथ लुक कैरी करें.

डस्की स्किन के लिए कौनसी लिपस्टिक लगानी चाहिए?

सवाल-

मेरा रंग डार्क है. मु झे किस  रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए, जो मु झ पर सूट करे?

जवाब-

हमें लगता है कि अगर रंग डार्क हो तो लाइट कलर की लिपस्टिक लगानी चाहिए, मगर ऐसा नहीं है. अगर आप का रंग डार्क है तो आप को डार्क कलर की लिपस्टिक ज्यादा सूट करेगी जैसेकि मैरून, डार्क ब्राउन, मोव पर्पल आदि  अच्छे लगेंगे. कोका कोला, डीप ब्राउन, चेरी रैड, डीप रैड और पल्म शेड भी बहुत सूट करेगा.

ये भी पढ़ें-

खूबसूरत दिखने के लिए सब से जरूरी है स्वस्थ, चमकती स्किन न कि गोरा रंग. चमकती स्किन के लिए स्वस्थ जीवनशैली और खानपान, अच्छा स्वास्थ्य, गहरी नींद और मन की शांति जरूरी है.

आइए, जानें आश्मीन मुंजाल से सावंली सूरत के लिए मेकअप टिप्स:

– सब से पहले यह देखें कि आप के चेहरे पर अनचाहे बाल न रह जाएं. आइब्रोज, अपर लिप्स, लोअर लिप्स, फोरहैड, चीकबोन जैसी जगहों पर आने वाले अनचाहे बालों को साफ रखें. जरूरी लगे तो उन्हें कंसील कर लें ताकि आप का लुक उभर कर सामने आए.

– अब मेकअप शुरू करें. स्किन टोन के साथ स्किन टैक्सचर का भी ध्यान रखें. सब से पहले एक अच्छे प्राइमर के साथ शुरुआत करें. यदि स्किन में ड्राइनैस, पैचीनैस या अनइवननैस है तो ब्यूटी बाम का प्रयोग कर सकती हैं.

– प्राइमर के बाद फाउंडेशन लगाएं. (स्किन टाइप और जरूरत के हिसाब से फाउंडेशन ग्लौसी, जैल बेस्ड, एचडी या सिलीकौन लें) ध्यान रखें कि फाउंडेशन सेम स्किन टोन का ही लें. डस्की स्किन पर थोड़े भी फेयर टोन के फाउंडेशन का प्रयोग किया जाए तो स्किन चोक्ड और व्हाइट लगने लगती है.

– कंटूरिंग भी डस्की स्किन मेकअप में सब से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है. अपने चेहरे के उभारों को हाईलाइट करें और गड्ढों को भरें. इस से स्किन इवन और अट्रैक्टिव नजर आती है.

– बेस, फाउंडेशन, कंटूरिंग और ब्लशऔन के बाद लिप मेकअप करें. डस्की स्किन में लिप मेकअप के लिए ब्राउन, मरून, रैड और चैरी रैड जैसे अर्थी कलर्स या फिर कोरल कलर्स का प्रयोग करें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- डस्की स्किन के लिए ट्राय करें मेकअप टिप्स

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

सांवली स्किन के लिए ऐसा हो मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल

सुंदर दिखने की चाह हर किसी को होती है. यह मुश्किल काम भी नहीं है. बस जरूरत होती है थोड़ी जानकारी की कि कैसे अपनी खूबसूरती को बरकरार रखा जाए. हेयरस्टाइलिस्ट ऐंड मेकअप आर्टिस्ट विनीता मलिक और स्किन ऐक्सपर्ट सुनीता मेहरा ने गृहशोभा की फेब मीटिंग के दौरान कुछ ऐसे ही टिप्स बताए. उन्होंने न सिर्फ महिलाओं की स्किन व बालों की समस्याओं के समाधान किए, बल्कि डार्क स्किनटोन पर आकर्षक मेकअप और 4 डिफरैंट ईजी हेयरस्टाइल्स बना कर भी दिखाए.

डार्क स्किन पर मेकअप

फेब में मौजूद कई ब्यूटीशियनों को लगा कि डार्क स्किन पर मेकअप करना बहुत कठिन काम है पर उन की इस बात को गलत साबित किया मेकअप आर्टिस्ट विनीता मलिक ने. उन्होंने बताया कि अगर आप की स्किन डार्क है, तो सब से पहले उसे अच्छी तरह साफ करें. फिर स्किनटोन से मैच करता कंसीलर लगाएं. अगर आप मैच करता कंसीलर लगाएंगी तो स्किन नैचुरल दिखेगी. ध्यान रहे कंसीलर को अच्छी तरह चेहरे पर स्पौंज से ब्लैंड करें. स्पौंज से यह उन सभी पार्ट्स पर भी लगेगा जहां हमारा हाथ आसानी से नहीं जाता. इसे कानों, गरदन, नाक, आंखों के नीचे, फोरहैड पर भी ब्लैंड करें. अब ब्रौंजर अप्लाई करें, साथ ही फिक्सर स्प्रे करें. अब एक बार फिर स्पौंज से पोंछें. अब स्टूडियो फिक्स फाउंडेशन अप्लाई करें. इसे हेयरलाइन पर भी अच्छी तरह ब्लैंड करें.

अब यलो टोन पाउडर लगाएं और फैलाएं. अब चीकबोंस पर हलका कोरल टोन कलर भी अप्लाई करें और फिर अच्छी तरह ब्लशर से ब्लैंड करें. ध्यान रहे कि डार्क स्किन में आप कभी फैलने वाले काजल का इस्तेमाल न करें, क्योंकि वह फैल कर आंखों के नीचे आएगा, जो आप के मेकअप को बिगाड़ देगा. डार्क स्किन वाले हमेशा डार्क कलर जैसे चौकलेट का ही यूज करें, क्योंकि यह फबेगा. अगर आप पीच, पिंक, औरेंज या सिल्वर कलर लगाएंगी तो ज्यादा डार्क दिखेंगी. अब पलकों को कर्ल करें और फिर मसकारा लगाएं. लिप्स पर चौकलेट शेड पर हलका सा औरेंज शेड ऐड करेंगी तो वह और ज्यादा खूबसूरत दिखेगा.

4 हेयरस्टाइल्स

लंबे बालों के लिए: फ्रंट के बालों की पार्टिंग कर पीछे के सारे बालों की साइड पोनी बना लें. अब पोनी के बालों को भी 2 पार्ट्स में बांटें. प्रत्येक भाग की बैककौंबिंग करें और फिर उसे पफ की तरह उभार दे कर बन की शेप दें. हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें ताकि बाल सैट होते जाएं. दूसरे भाग को भी ऐसे ही करें. अब सभी बालों को अच्छी तरह पिनअप कर दें. अब आगे के बालों को भी ऊंचा उठा कर पफ बना कर फोल्ड करें और शेप दें. आप मांग टीका भी लगा सकती हैं. फिर साइड बन पर नगों वाली हेयर ज्वैलरी लगाएं. आप चाहें तो बालों की ही बनी चोटी या उन की लटों से बन पर नीचे की ओर रोल करें ताकि एक अच्छी कवरिंग मिल सके. यह बनीबनाई चोटी विद ऐक्सैसरीज लें तो ज्यादा अच्छी लगेगी और समय भी बचेगा. लास्ट में एक बार फिर हेयर स्प्रे करें ताकि हेयरस्टाइल सैट हो जाए और आप को दे आकर्षक लुक.

ट्विस्टेड बन: इस हेयरस्टाइल में साइड मांग निकाल कर एक तरफ के बालों का पतला सा सैक्शन ले कर पतली सी चोटी गूंथ लें. अब पूरे बालों को दूसरी साइड में कस कर पोनी बना लें. फिर पोनी के ही बालों से पतलेपतले सैक्शन ले कर बालों को ट्विस्ट करें और पोनी के चारों ओर लपेटती जाएं. इस से ट्विस्टेड बन तैयार हो जाएगा. अब आगे के सैक्शन की चोटी को बन के पास ले जा कर अच्छी तरह पिनिंग करें. अब खूबसूरत व आकर्षक हेयर ऐक्सैसरीज से सजाएं. इस हेयरस्टाइल में फूलों वाली ऐक्सैसरीज या फिर गुलाब का फूल ड्रैस से मैच करता लगाएं. ज्यादा सूट करेगा.

पार्टी स्टाइल (छोटे बालों के लिए): छोटे, कर्ली और बेबी बालों पर यह हेयरस्टाइल खूब जंचता है. इस में पूरे बालों की एक हाई पोनीटेल बनाएं. अब पोनी के बालों का फिंगर्स से रोल्स बनाएं और छोड़ती जाएं. ये रोल्स का लुक देंगे. आप चाहें तो रोलर्स से भी रोल कर सकती हैं पर इस में ज्यादा समय लगता है. अब इन बालों को या तो आप ऐक्सैसरीज लगा ऐसे ही छोड़ दें या फिर सभी की पोनी पर इस तरह पिनिंग करें कि एक गुच्छा सा लगे. अब इस में जूड़े की नगों जडि़त पिन का इस्तेमाल करें या फिर साइडों में ज्वैलरी वाली ऐक्सैसरीज लगाएं. यह हेयरस्टाइल काफी ईजी है और जल्दी बन जाता है.

वैडिंग फंक्शन: यह हेयरस्टाइल भी जल्दी बन जाता है. आप किसी वैडिंग फंक्शन में जा रही हों और जल्दी तैयार हो जाएं तो सभी चौंक जाते हैं, इसलिए भी यह हेयरस्टाइल सही है. इस में कान से कान तक मांग निकाल कर बालों को 2 भागों में बांट लें.अब आगे के बालों के पतलेपतले कई भाग कर लें. हर भाग को ट्विस्ट करते हुए पीछे की ओर पिनअप करती जाएं. अब पीछे के बालों की चोटी या जूड़ा बना लें. इसे मैचिंग ऐक्सैसरीज से सजा कर आकर्षक बनाएं

डस्की स्किन के लिए ट्राय करें ये फैशन टिप्स

व्यक्तित्त्व को आकर्षक बनाने में पहनावे का बड़ा योगदान होता है. ड्रैस का रंग, पैटर्न, फैब्रिक और स्टाइल ऐसा हो जो आप पर फबे और स्मार्ट लुक दे.

डस्की स्किन के लिए जितना जरूरी मेकअप होता है उतना ही ड्रेसिंग भी होता है, इससे आपकी पर्सनेलिटी के बारे में पता चलता है. इसीलिए आज हम आपको कुछ नए टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसे डस्की स्किन वाली लड़कियां अपनी पर्सैनिलिटी में निखार लाने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

– चमकदार रंगों का प्रयोग न करें. यलो, औरेंज, नियोन जैसे कलर्स अवौइड करें. ये चटकदार रंग हैं जो सांवली सूरत पर अच्छे नहीं लगते. हलके और स्किन टोन से मैच करते रंग आप के ऊपर ज्यादा खूबसूरत लगेंगे. आप प्लम, ब्राउन, लाइट पिंक, रैड जैसे कलर्स ट्राई कर सकती हैं.

– जब बात फौर्मल लुक की हो तो बेज कलर की सिंपल शौर्ट ड्रैस पहन सकती हैं जिस में प्रिंट का काम किया गया हो. ऐसी शौर्ट ड्रैस के साथ हाई हील्स, स्मार्ट वाच और कोट पहन कर औफिस लुक कैरी किया जा सकता है. सैल्मन पिंक कलर का प्रौपर फौर्मल आउटफिट बहुत शानदार लगेगा.

डस्की ब्यूटी ड्रैसिंग स्टाइल्स

फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा कहती हैं कि यदि आप का स्किन टोन डस्की है तो आप कुछ बातों का खास ध्यान रखें:

– डैनिम कलर के कपड़े पहनें, जैसे डैनिम जींस, प्लाजो, डैनिम शर्ट आदि.

– आप अपने कपड़ों फैब्रिक के साथ खेल कर भी फैबुलस लुक पा सकती हैं. अगर आप ब्लैक कलर की शौर्ट ड्रैस पहन रही हैं और उस में नैट, शिफौन जैसे फैब्रिक मौजूद हों, तो ये आप के लुक को निखारने में सहायता करेंगे.

– ब्लिंगी गोल्ड आप के  लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है. यदि आप को गाउन पहनना पसंद है तो आप रैड कलर का फ्लोरलैंथ गाउन पहन सकती हैं. औफशोल्डर्ड, शोल्डरलैस, सिंगलशोल्डर्ड गाउन आप पर अच्छे लगेंगे. इन के साथ अपने बालों को स्ट्रेट रखें.

– अगर बात फौर्मल्स की हो तो आप के लिए काफी कुछ है. हाईवैस्ट जींस को आप सौलिड ट्विस्ट टौप के साथ पहन सकती हैं. इस तरह के लुक के लिए आप अपने बाल बांध कर रख सकती हैं.

– पैंसिल स्कर्ट के साथ लाइट मिंट कलर में रूफल स्ट्रिपड टौप पहनें, बालों को खोल कर रखें. सिंपल ईयरिंग के साथ लुक कैरी करें.

सांवली स्किन के साथ खुद को संवारें ऐसे

भले ही महिला की खूबसूरती का अहम पैमाना गोरे रंग को माना जाता हो, मगर व्यक्तित्त्व का यह एक पहलू मात्र है. आज के समय में रंग से ज्यादा अहमियत फैशन सैंस, स्मार्टनैस, कौन्फिडैंस और मेकअप के अंदाज को दी जाती है. यदि आप की स्किन टोन डस्की है तो अपने दूसरे पक्षों को उभारें. सांवली रंगत को ले कर अपनी निराशा छोड़ें और ठान लें कि पर्सनैलिटी को निखारना है, कुछ ऐसे:

बोल्ड बनें

अपने व्यक्तित्व में बोल्डनैस और स्मार्टनैस लाएं. किसी भी कंपीटिशन में हिस्सा लेने से पीछे न हटें. चुनौतियां स्वीकार करें. कोने में दबीढकी लड़की बन कर रहने से अच्छा है हमेशा आगे बढ़ कर नेतृत्व करने को तैयार रहना. कोई आप से आगे आने को नहीं कहेगा. खुद में ऐसी स्किल्स डैवलप करनी होंगी कि हर महत्त्वपूर्ण काम के लिए लोगों को आप की तरफ ही देखना पड़े.

ये भी पढ़ें- बैस्ट फ्रैंड भी दे सकती है धोखा

आंखों में आंखें डाल करें बात

किसी से भी बात करनी हो तो नजरें मिला कर बात करें. इधरउधर देख कर बात करने वालों पर कोई विश्वास नहीं करता और नीची नजरें रखने वाले हमेशा पीछे रह जाते हैं. पूरे आत्मविश्वास के साथ नजरें सामने रख कर बात करने की कोशिश करें.

दूसरों से अपनी तुलना न करें

दूसरों से तुलना करने की आदत आप के आत्मविश्वास को डगमगा सकती है. आप अपनी खूबियों के बारे में सोचें न कि यह कि सामने वाला आप से बेहतर है. खुद को कभी कमजोर महसूस न करें.

भय पर विजय पाने का प्रयास करें

जिस चीज से भय लगता हो तो उसे बारबार कर के भय भगाना जरूरी है न कि उसे दूर से सलाम कर के चलते बनना. कुछ लोगों को स्टेज पर जाने से डर लगता है, कुछ को तैरने से, कुछ को ऊंचाई से, कुछ को अकेली सफर करने से और कुछ को प्रेजैंटेशन देने से डर लगता है. आप अपने डर पर विजय प्राप्त करें. इस से आप का आत्मविश्वास मजबूत होगा और आप बोल्ड और कौन्फिडैंट दिखेंगी.

अपनी स्ट्रैंथ पर फोकस करें

जिंदगी ने हर किसी को कुछ खास खूबियां दी हैं. कोई खूबसूरत है, कोई अच्छा गाता है, किसी में तार्किक क्षमता कमाल की होती है, कोई नृत्य अच्छा करता है तो कोई अच्छा लिखता है. आप का रंग दबा हुआ है तो हीनभावना महसूस करने के बजाए अपनी दूसरी खूबियों को उभारें. जो खूबी आप में है वह किसी और में नहीं हो सकती. अपनी स्मार्टनैस, काबिलियत और अच्छे व्यवहार से दूसरों की नजरों में चढ़ें.

अंदर से खूबसूरत महसूस करें

आप खूबसूरत और स्मार्ट तभी दिखेंगी जब अंदर से खूबसूरत और दूसरों से बेहतर महसूस करेंगी. मन में दुख, हीनता, संताप, ईर्ष्या जैसी भावनाएं हावी रहेंगी तो यह सब चेहरे पर झलकने लगेगा, क्योंकि मन की स्थिति से त्वचा की रौनक जुड़ी हुई है. सांवली सूरत यदि चिकनी और स्वस्थ हो तो वह ज्यादा अच्छी लगती है न कि गोरी पर मुहांसों से भरी त्वचा.

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद डिप्रैशन से बचें ऐसे

अतीत की उपलब्धियां याद करें

जिंदगी में जब भी आप को सफलता मिली है, उन पलों को याद कर मन में हमेशा स्फूर्ति, सकारात्मकता और उत्साह कायम रखें. अपने अंदर हमेशा आत्मविश्वास बनाए रखें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें