होठों से गहरे रंग की लिपस्टिक हटाने के आसान उपाय

हो सकता है कि आप किसी पार्टी या शादी में जा रही हों और गहरे लाल रंग की लिपस्टिक लगाने की सोंच रही हों. वैसे भी लड़कियों और महिलाओं को बोल्‍ड और क्‍लासी रेड लिपस्‍टिक काफी भाती है. हांलाकि रेड लिपस्टिक के लगे दाग जल्‍दी से जाते नहीं हैं. यह तब होता है जब आप ज्‍यादा देर तक के लिये लिपस्टिक लगाए रखती हैं. तो अगर आप लाल रंग की लिपस्‍टिक के दाग को हटाना चाहती हैं तो पढिए यहां दिए गए कुछ टिप्‍स-

भिगोई हुई कौटन बौल्‍स

लाल लिपस्टिक को मिटाने के लिये कौटन बौल को पानी में गरम करें और हल्‍के हाथों से नीचे के होंठ को रगड़ें. जब नीचे के होंठ साफ हो जाएं तब ऊपर के होठों को साफ करें. एक बार हो जाने के बाद पेट्रोलियम जैली लगा लें.

पिट्रोलियम जैली

होठों पर 10 मिनट के लिये पेट्रोलियम जैली लगाएं. फिर उसे साफ कौटन बौल्‍स से पोंछ लें. उसके बाद दुबारा पेट्रोलियम जैली लगा कर 15 मिनट छोड़ दें.

औलिव औइल

जब होठों पर लगी लिपस्टिक सूख जाए और उखड़ने लगे तब उस पर औलिव औइल लगाइये. अब उस पर कौटन बौल रगड़िये और लिपस्टिक को साफ कर दीजिये. लिपस्‍टिक को साफ करने के बाद उस पर माइस्‍चराइजर लगाएं

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें