ऐसे चमकाएं बाथटब को

गंदे बाथटब में ना केवल गंदगी फैलती है बल्कि उसमें आप नहाना भी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे में बाथटब हो या फिर टायलेट,  आपको हमेशा इनकी सफाई करनी चाहिये जिससे इनमें गंदगी ना जमे और आप बीमार न हों. बाथटब की सफाई करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज हम आपको कुछ आसान से तरीके बताएंगे जिससे आसानी से आप साफ कर सकती है.

–  बाथटब को  साफ करने के लिए किसी भी सिट्रस फ्रूट की मदद से साफ कर सकती हैं. इसे साफ करने के लिए संतरा या नींबू को काटिये और उसे नमक में लगा दीजिये, फिर उससे दाग लगे निशानों पर सफाई करें.

– अगर आपने नया बाथटब खरीदा है तो आपको उसे बिना नुकसान पहुंचाए साफ करना होगा. नायलान का कपड़ा एक अच्छा औपशन होगा जिससे आप बाथटब के निचले हिस्से की सफाई उसे बिना खराब किये हुए कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें