Wild & Sexy लुक में एरिका फर्नांडिस ने कराया फोटोशूट, देखें फोटोज

कसौटी जिंदगी के 2 एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों छुट्टियों का मजा ले रही हैं. हालांकि वह बीच-बीच में फोटोशूट के जरिए काम का भी मजा ले रही हैं. एरिका का फैशन बौलीवुड की हौट एक्ट्रेसेस को टक्कर देता है. इसी बीच एक फोटोशूट में अपने हौट लुक से एरिका लाइमलाइट में छा गई हैं. दरअसल, हाल ही में एक फोटोशूट में एरिका वाइल्ड एंड सेक्सी अंदाज में नजर आ रही हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं एरिका के लुक्स की झलक…

लेदर ड्रेस में छाई एरिका फर्नांडिस

फोटोशूट में एरिका फर्नांडिस ब्लैक रंग की लेदर ड्रेस में नजर आईं. वहीं इस लुक के साथ एरिना ने वाइल्ड मेकअप किया था, जिसमें वह बेहद अलग लग रही थीं. इसी के साथ पोज की बात करें तो एक्शन करते हुए दिखीं, जिसे देखकर फैंस ये लुक उनके प्रोजेक्ट के होने को लेकर अंदाजा लगा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 में कपड़ों के बाद छाया Neha Kakkar के हेयरस्टाइल का जलवा, देखें फोटोज

स्किन कलर की ड्रैस पहने दिखीं एरिका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

दूसरे लुक की बात करें तो एरिका स्किन कलर की ड्रैस में नजर आईं, जिसपर पत्तो का पैटर्न बना हुआ था. इस लुक के साथ एरिका ने मेकअप सिंपल रखा था, जो कि उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा था.

ब्लैक क्रौपटौप में छाया जादू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

सिंपल ड्रैस की बात करें तो एरिका ने औफ शोल्डर वाला क्रौप टौप पहना था, जिसके साथ स्लिट पैटर्न वाली स्कर्ट पहनी थीं. इसके साथ औरेंज कलर की हील्स और बालों के स्टाइल के लिए सिंपल पोनी टेल  एरिका के लुक को कम्पलीट कर रही थी.

ड्रैस के साथ दिखा खूबसूरत लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

बाकी वाइल्ड और सेक्सी लुक से हटकर एरिका आसमानी कलर की स्टाइलिश औफ शोल्डर ड्रैस में नजर आईं, जिसके साथ शौर्ट हेयर उनके लुक को खूबूसरत बना रहा था. वहीं इसके साथ हाई हील्स एरिका के लुक को कम्पलीट कर रहा था.

ये भी पढ़ें- ऑफ-शोल्डर लहंगा पहनकर निया शर्मा ने दिखाया जलवा, PHOTOS VIRAL

सेक्सी अवतार में आती हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

एरिका के फैशन की बात करें तो वह अक्सर हौट अवतार से फैंस को चौंका देती हैं. वहीं फैंस भी उनके इन लुक्स और फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.

ट्राय करें ‘कसौटी…’ की ‘प्रेरणा’ के ये ज्वैलरी लुक्स

सीरियल में प्रेरणा के रोल से फैंस के दिल में अपनी जगह बनाने वाली एरिका फर्नांडीज अपने फैशन के लिए भी फैंस का अट्रेक्शन का कारण हैं. एरिका फैशन सेंस जितना अच्छा है उतना ही ज्वैलरी कलेक्शन भी अच्छा है. चाहे पार्टी हो या शादी एरिका की ज्वैलरी इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के लिए बेस्ट है. आज हम आपके एरिका के कुछ ज्वैलरी औप्शन के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी किसी भी पार्टी या फंक्शन में ट्राय कर सकती हैं.

1. कुर्ते के साथ ट्राय करें ये इयरिंग्स

अगर आप वाइट पहनना चाहती हैं, लेकिन आप सिंपल भी नही दिखना चाहती तो वाइट के साथ कलरफुल इयरिंग्स बेस्ट रहेंगे. एरिका की वाइट कुर्ती के साथ ब्लू इयरिंग्स आपके लुक को सिंपल लेकिन फैशनेबल लुक देंगे.

ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इशिता’ के ये वेस्टर्न लुक्स

2. पार्टी के लिए बेस्ट हैं एरिका के ये इयरिंग्स या झुमके

अगर आप मौनसून में किसी पार्टी या शादी में जाने का प्लैन बना रही हैं तो ये इयरिंग्स आपके लिए एकदम परफेक्ट है. सिंपल इंडियन ड्रेस के साथ गोल्डन शाइनी इयरिंग्स आपके लुक को क्लासी के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देगी.

3. डायमंड पैटर्न इयरिंग्स भी है पार्टी के लिए परफेक्ट औप्शन

पार्टी में एक अच्छी ड्रेस के साथ ज्वैलरी फैशनेबल भी होना जरूरी है. अगर आप भी अपने आप को पार्टी में स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेंडी दिखाना चाहते हैं तो ये इयरिंग्स कौम्बिनेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट है. ब्लू कलर के कुर्ते के साथ डायमंड इयरिंग्स पैटर्न आपके लुक को कम्पलीट करेगा.

4. ड्रेस के साथ परफेक्ट है एरिका के ये इयरिंग्स

अगर आप भी किसी पार्टी में वेस्टर्न आउटफिट पहनने का सोच रही हैं तो एरिका का ये इयरिंग्स कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. चेक पैटर्न ड्रेस के साथ गोल्डन मेटल इयरिंग्स आपको पार्टी लुक देने के साथ ट्रेंडी भी दिखाएगा.

ये भी पढ़ें- मौनसून के लिए परफेक्ट है ‘खानदानी शफाखाना’ की एक्ट्रेस के ये लुक्स

बता दें इन दिनों एरिका सीरियल कसौटी जिंदगी की सीजन 2 से औडियंस का दिल जीतती हुई नजर आ रही हैं, वहीं कईं बार उनके को-स्टार पार्थ समथान के साथ भी लिंकअप की खबरें आ चुकी हैं.

‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में ‘प्रेरणा’ के रोल में नजर आने वाली एरिका फर्नांडीस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके वेकेशन से लेकर पार्टी हर फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं. हाल ही में एरिका नीली कलर की साड़ी में उनका लुक देखने लायक था. इसीलिए आज हम आपको एरिका के साड़ी कलेक्शन के कुछ औप्शन दिखाएंगे, जिसे आप शादी पार्टी या औफिस कहीं भी ट्राय कर सकते हैं.

1. सिंपल ब्लू कलर है परफेक्ट

अगर आप सिंपल लुक को ट्रेंड और परफेक्ट दिखाना चाहती हैं तो सिंपल डार्क ब्लू कलर की साड़ी के साथ शाइनी वाइट ब्लाउज ट्राय करें. एरिका का ये लुक ट्रेंडी के साथ-साथ परफेक्ट है.

 

View this post on Instagram

 

A day on the sets of Kasautii #prernasharma #prerna #ericafernandes #ejf #shooting #shootinglife

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ये भी पढ़ें- ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ के प्रमोशन के दौरान नोरा फतेही के ये लुक आप भी कर सकती हैं ट्राय

2. पोल्का डौट ब्लाउज के साथ दें रेट्रो लुक

अगर आप अपने लुक को रेट्रो बनाना चाहते हैं तो किसी भी ब्लैक कलर की साड़ी के साथ फ्रिल पैटर्न वाला पोल्का डौट ब्लाउज ट्राय करें.

3. एरिका का ये साड़ी लुक है परफेक्ट

अगर आप किसी आउटिंग में जानें की सोच रही हैं तो एरिका की ये ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक औफस्लीव ब्लाउज एकदम परफेक्ट है. साड़ी का ये सिंपल लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप इस साड़ी को थोड़ा और ट्रेंडी बनाना चाहते हैं तो इसके साथ पर्ल की ज्वैलरी जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश हो गए सनग्लासेज

4. एरिका का यैलो वाइट की कौम्बिनेशन करें ट्राय

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एरिका का ये यैलो और वाइट के कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. फ्रिल ब्लाउज के साथ हैवी मौर्डर्न ज्वैलरी आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. साथ ही आपके लुक को फैशनेबल बनाने में मदद करेगा.

5. रफ्फल साड़ी वाला लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

? ?-@the_parthsamthaan

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

अगर आप साड़ी का कुछ नया लुक ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल लुक आपके लिए बेस्ट औप्शन है. सिंपल फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के साथ रफ्फल फैशन आपके लुक परफेक्ट बनाने का काम करेगा. अगर आप भी फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो एरिका की ये साड़ी जरूर ट्राय करें.

6. रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी करें ट्राय 

अगर आप भी फ्लावर प्रिंटेड के शौकीन हैं तो एरिका की ये रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी जरूर ट्राय करें. ये कम्फरटेबल के साथ ट्रेंडी है, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी. साथ ही अगर आपका कलर थोड़ा डस्की है तो ये कलर आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- लम्बी हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये 4 आउटफिट्स

हर ओकेशन के लिए परफेक्ट है एरिका फर्नांडिस के ये साड़ी लुक

सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 सीरियल इन दिनों अपने शो की कहानी के बजाय इन दिनों कास्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में कोरोना से जंग जीतने के बाद अनुराग यानी शो के लीड एक्टर पार्थ समथान ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया था तो वहीं अब प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस भी शो को अलविदा कहने का मन बना रही हैं. लेकिन आज हम एरिका के शो या पर्सनल लाइफ की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. एरिका शो में बेहद खूबसूरत साड़ियां पहने नजर आ चुकी हैं. आज हम आपको उन साड़ियों की झलक दिखाने वाले हैं, जिसे आप फेस्टिवल हो या शादी कहीं भी ट्राय कर सकते हैं.

1. एरिका का ये साड़ी लुक है परफेक्ट

अगर आप किसी आउटिंग में जानें की सोच रही हैं तो एरिका की ये ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक औफस्लीव ब्लाउज एकदम परफेक्ट है. साड़ी का ये सिंपल लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप इस साड़ी को थोड़ा और ट्रेंडी बनाना चाहते हैं तो इसके साथ पर्ल की ज्वैलरी जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ये भी पढ़ें- मेहंदी से लेकर ऑफ्टर शादी तक, हर फंक्शन के बेस्ट हैं ‘दीया और बाती हम’ एक्ट्रेस के ये लुक

2. एरिका का यैलो वाइट की कौम्बिनेशन करें ट्राय

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एरिका का ये यैलो और वाइट के कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. फ्रिल ब्लाउज के साथ हैवी मौर्डर्न ज्वैलरी आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. साथ ही आपके लुक को फैशनेबल बनाने में मदद करेगा.

3. रफ्फल साड़ी वाला लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

? ?-@the_parthsamthaan

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

अगर आप साड़ी का कुछ नया लुक ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल लुक आपके लिए बेस्ट औप्शन है. सिंपल फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के साथ रफ्फल फैशन आपके लुक परफेक्ट बनाने का काम करेगा. अगर आप भी फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो एरिका की ये साड़ी जरूर ट्राय करें.

4. रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी करें ट्राय 

अगर आप भी फ्लावर प्रिंटेड के शौकीन हैं तो एरिका की ये रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी जरूर ट्राय करें. ये कम्फरटेबल के साथ ट्रेंडी है, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी. साथ ही अगर आपका कलर थोड़ा डस्की है तो ये कलर आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें-  राणा दग्गुबाती की शादी में रौयल लुक में नजर आईं भाभी सामंथा अक्किनेनी, देखें फोटोज

वेडिंग से लेकर विंटर तक परफेक्ट है एरिका के ये लुक

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों अपनी को स्टार और दोस्त सोनिया अयोध्या की शादी में बिजी हैं. जहां एक तरफ वह शादी एन्जौय कर रही हैं तो वहीं अपने लुक से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एरिका का वेडिंग लुक बेहद खूबसूरत है. आज हम एरिका के कुछ विंटर से लेकर वेडिंग तक के फैशन के बारे में बताएंगे, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट है.

1. फलावर प्रिंटेड लहंगा है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एरिका ये लाइट गोल्डन प्रिंटेड लहंगे के साथ पिंक कलर के कौम्बिनेशन वाला हैवी एम्ब्रायडरी ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ दुपट्टा लेने की बजाय अगर आप गोल्डन कौम्बिनेशन वाला श्रग ट्राय करेंगी तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें करीना की ये स्टाइलिश ड्रेस

2. पैरट ग्रीन कलर करें ट्राय

आजकल नियोन कलर काफी पौपुलर हैं. साड़ी हो या लहंगा आपके लिए ट्रेंडी आउटफिट्स में से एक है. सिंपल वन औफ शोल्डर ब्लाउज के साथ प्रिंटेड लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ ग्रीन कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी करें ट्राय.

3. स्वैट शर्ट वाले टौप करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Black magic ? #ericafernandes #ejf #photography #selfphotography #black

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

विंटर सीजन में अगर आप जींस के साथ कोई टौप सोच रही हैं तो एरिका का ये डौटेड पैटर्न वाला ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

ये भी पढ़ें- वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट है तापसी पन्नू के ये डिजाइनर ब्लाउज

4. प्रिंटेड स्वैट शर्ट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Get me fries ? and chips and i will be the happiest ! ? ? Sweatshirt – ejfian from Singapore

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

आजकल कार्टून कैरेक्टर पैटर्न वाली स्वैट शर्ट मार्केट में काफी पौपुलर है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो डैनिम के साथ कार्टून कैरेक्टर पैटर्न वाली स्वैट शर्ट  ट्राय करना ना भूलें.

‘प्रेरणा’ की ये साड़ियां है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में नजर आने वाली ‘प्रेरणा’ यानी एरिका फर्नांडीस इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में अपने को-स्टार पार्थ समथान से ब्रेकअप के बाद एरिका अकेले टाइम स्पैंड करती हुई नजर आती हैं, लेकिन कुछ दिनों से खबरें हैं कि एरिका एक्स बौयफ्रेंड पार्थ के दोस्त विकास गुप्ता को डेट कर रही हैं. पर आज हम एरिका की लव लाइफ की बजाय फैशन लाइफ के बारे में बात करेंगे. एरिका अक्सर अपने सीरियल में साड़ी में नजर आती हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. आइए आपको बताते हैं एरिका के कुछ साड़ी टिप्स, जिसे आप वेडिंग से लेकर नौर्मल फैमिली गैदरिंग में ट्राय कर सकती हैं.

1. एरिका का ये साड़ी लुक है परफेक्ट

अगर आप किसी आउटिंग में जानें की सोच रही हैं तो एरिका की ये ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक औफस्लीव ब्लाउज एकदम परफेक्ट है. साड़ी का ये सिंपल लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप इस साड़ी को थोड़ा और ट्रेंडी बनाना चाहते हैं तो इसके साथ पर्ल की ज्वैलरी जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश हो गए सनग्लासेज

2. एरिका का यैलो वाइट की कौम्बिनेशन करें ट्राय

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एरिका का ये यैलो और वाइट के कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. फ्रिल ब्लाउज के साथ हैवी मौर्डर्न ज्वैलरी आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. साथ ही आपके लुक को फैशनेबल बनाने में मदद करेगा.

3. रफ्फल साड़ी वाला लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

? ?-@the_parthsamthaan

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

अगर आप साड़ी का कुछ नया लुक ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल लुक आपके लिए बेस्ट औप्शन है. सिंपल फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के साथ रफ्फल फैशन आपके लुक परफेक्ट बनाने का काम करेगा. अगर आप भी फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो एरिका की ये साड़ी जरूर ट्राय करें.

4. रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी करें ट्राय 

अगर आप भी फ्लावर प्रिंटेड के शौकीन हैं तो एरिका की ये रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी जरूर ट्राय करें. ये कम्फरटेबल के साथ ट्रेंडी है, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी. साथ ही अगर आपका कलर थोड़ा डस्की है तो ये कलर आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- लम्बी हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये 4 आउटफिट्स

पिंक बिकिनी में दिखा ‘प्रेरणा’ का हौट लुक, लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ संस्कारी बहू के रूप में नजर आने वाली प्रेरणा यानी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस हाल ही में बोल्ड लुक में नजर आईं, जिसकी फोटोज उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की. पर खास बात ये है कि फैंस का रिएक्शन के कारण एरिका की ये फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी वायरल फोटोज…

बिकिनी में आईं एरिका नजर

हाल में ही एरिका ने एक फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की, जिसमें वह पिंक और ब्लैक कलर की बिकनी पहने हुए नजर आ रही है. इस ग्लैमरस लुक की फोटोज के साथ एरिका ने कैप्शन दिया, ‘नेगेटिविटी को बहा दो और एक नया सुंदर दिन लाएं.’

ये भी पढ़ें- रेसलर गीता फोगाट बनने वाली हैं मां, सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

 फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

erica

जहां एक तरफ अपनी बिकिनी में एरिका की खूबसूरत फोटोज को उनके फैंस ने सराहा तो वहीं लोगों ने उन्हें वजन बढ़ाने के सलाह दे डाली.

यूजर ने कहा- कुछ खा लिया करो

इस फोटोज को आप देखें तो एरिका काफी पतली लगने के साथ-साथ काफी लंबी लग रही है, जिसके कारण कई निगेटिव कमेंट्स आ रहे है. एक यूजर ने कहा कि कुछ खा लिया करो.

जिराफ से की तुलना

इस तस्वीर में एरिका बेहद लंबी नजर आ रही हैं. जिसकी वजह से उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- जिराफ जैसी लग रही हो. एक दूसरे ने लिखा- बॉडी में कुछ है भी, खाना खाओ. एक और लिखा- गंदी हड्डी लग रही हो.

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘प्रेरणा’ के ‘अनुराग’, देखें फोटोज

पहले भी आ चुकीं हैं बिकिनी में नजर

हाल में ही एरिका मालदीव गई थी, जिसमें भी वह बिकिनी में नजर आईं थी. वहीं एरिका की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

बता दें, पार्थ समथान और एरिका के ब्रेकअप के बाद से शो की टीआरपी भी लोगों को एंटरटेन नही कर पा रही है, जिसके कारण शो टीआरपी चार्ट में नीचे आ गया है.

कोमोलिका को प्रेरणा ने दी ऐसे दी इमोशनल विदाई…

फेमस एक्ट्रेस हिना खान टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में ‘कोमोलिका’ के रोल में फैंस के बीच काफी पौपुलर हुईं थीं, लेकिन अब खबर है कि हिना इस शो से विदा ले चुकी हैं. शो में उनके को-स्टार रहे पार्थ समथान, पूजा बनर्जी और शुभावी चौकसे ने उन्हें शानदार फेयरवल दिया और अब एरिका फर्नांडिस ने भी हिना के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है…

एरिका ने फोटो शेयर कर लिखी ये बात…

‘कसौटी जिंदगी की 2’ सीरियल की लीड एक्ट्रैस एरिका फर्नांडिस ने हिना के फेयरवेल के दौरान खींची गई कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘मुझे पता है कि मैं हमेशा की तरह लेट हूं, लेकिन मेरे लिए ये फेयरवेल नहीं है. तुम जो भी करो…हम सभी तुम्हें उसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते है. हमारी शुभकामनाएं और सपोर्ट हमेशा तुम्हारे साथ है. साथ ही यह भी लिखा कि, ‘बहुत शर्म की बात है कि आखिरी दिनों में हम क्लोज हुए. एक गाइड के तौर पर मेरा सपोर्ट करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. तुम जैसे ही लौटकर वापस आओगी… हम फिर से ढेर सारी मस्ती और पागलपन करेंगे. ढेर सारा प्यार.’

यह भी पढ़ें- Trollers पर भड़कीं ईशा गुप्ता, सुनाई खूब खरी खोटी

सीरियल से विदा लेने के बाद पैरिस में छुट्टियां मना रही हैं हिना…

 

View this post on Instagram

 

#JustBe…Restoring my energy.. Before it begins ?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना खान हाल ही में बौयफ्रेंड रौकी जायसवाल के साथ पेरिस पहुंची थी और वहां से लगातार नई-नई फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं.

कांस फेस्टिवल में भी नजर आएंगी हिना

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना जल्द ही कांस फेस्टिवल में अपनी पहली शौर्ट फिल्म लाइन्स को लौन्च करने वाली है.

यह भी पढ़ें- ‘हेट स्टोरी 2’ गर्ल का बेबी फोटोशूट, फोटोज वायरल…

बता दें , बीते दिनों खबरों थीं की कसौटी के सेट पर हिना और एरिका के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती. खैर हिना और एरिका ने इस खबर पर स्टौप लगाते हुए कहा था कि वह दोनों अच्छे दोस्त नहीं है, क्योंकि बौन्डिंग वक्त के साथ-साथ बढ़ती है. फिलहाल तो जिस तरह से हिना और एरिका में दोस्ती हो चुकी है. उससे साफ है कि आने वाले दिनों में अब इनके बीच की बौन्डिंग बढ़ती ही चली जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें