दोस्तों वैसे तो आजकल डिज़ाइनर ईयरिंग्स का ट्रेंड जोरों पर है. आपने कितना ही साधारण आउटफिट क्यों न पहना हो पर अगर आपने अच्छे डिजाइनर ईयरिंग्स पहने हैं तो आपकी साधारण ड्रेस भी ग्रेसफुल लगने लगेगी.बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस ट्रेंड को फॉलों कर रही हैं.लेकिन ईयरिंग्स चुनते वक्त अपने चेहरे के आकार का ध्यान जरूर रखें.अगर, आप अपने फेस के शेप के हिसाब से ईयरिंग्स चुनती हैं तो आप अपने लुक्स को काफी ग्रेसफुल बना सकती हैं.
दोस्तों हममे से ऐसा बहुतों के साथ होता है की जब हम शोरूम या ज्वेलरी शॉप पर earring purchase करने जाते है तो Display में लगे हुए तो ये earrings बहुत खूबसूरत लगते है और उनकी खूबसूरती देखकर हम उन्हें खरीद भी लेते हैं लेकिन जब पहनते है तो चेहरा अजीब लगने लगता है. आपके साथ भी ऐसा कईं बार हुआ होगा.
दरअसल जरूरी नहीं जो इयरिंग्स आपको अच्छे लगे वो पहनने के बाद आपके चेहरे को भी खूबसूरत बनाएं.तो earrings खरीदते समय उनकी खूबसूरती के साथ ही अपने फेसकट का भी ध्यान रखें.
आइये जानते हैं ज्वेलरी डिजाइनर शीतल शुक्ला के अनुसार किस फेस शेप के हिसाब से कौन से earring परफेक्ट होते है.
1-ओवल चेहरा
अगर आपका माथा और चिन दोनों चौड़े हैं और आपके चेहरे का आकार बॉलीवड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जैसा है.इसका मतलब आपका चेहरा अंडाकार है यानी ओवल शेप का . यह सबसे अच्छा फेस शेप होता है.जिन ladies का फेसकट oval शेप का होता है ,उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है,उन पर हर तरह की ईयरिंग्स सूट करती है ,जहां बाकी face-cut वाली ladies को सेम शेप earrings पहनने के लिए मना किया जाता है वहीं ओवल शेप वाली ladies, oval शेप के earrings के साथ अपने elegant look को बढ़ा सकती हैं.इस तरह के फेसशेप पर लम्बे इयररिंग्स के अलावा हर तरह की ईयरिंग्स अच्छी लगती है, जैसे डैंगलर्स, हुप्स, चैण्डेलयर और स्टड इयररिंग्स इत्यादि.
2- गोल चेहरा
अगर आपके चेहरे का आकार ऐश्वर्या राय या प्रीति जिंटा जैसा है तो इसका मतलब आपके चेहरे का आकार गोल है. इस तरह का चेहरा हमेशा भरा–भरा लगता है.गोला चेहरे की महिलाओं को ऐसे इयररिंग्स पहनने चाहिए जिनसे उनका चेहरा अधिक भरा हुआ न लगे.
आप अगर सही ईयरिंग्स का चुनाव करती हैं तो आपको गोल चेहरा भी लंबा नजर आने लगेगा.आपके गोल चेहरे के लिए triangle या rectangle आकार के ईयररिंग best रहेंगे .ये आपके चेहरे के चौड़ेपन में कमी लाएंगे.आप चाहे तो कम लम्बाई वाले ड्रॉप स्टाइल ईयररिंग भी चुन सकती हैं.कभी भी गोल चेहरे पर गोल ईयररिंग ,झुमके और स्टड का यूज़ ना करें ये आपको ख़राब लुक देगा.
3-चौकोर चेहरा-
View this post on Instagram
अगर आपका माथा और जैवलिन एक समान है और आपके चेहरे का आकार अनुष्का शर्मा जैसा है.इसका मतलब आपका चेहरे चौकोर आकार का है .
इस तरह के चेहरे के आकार वाली महिलाओं पर गोल और टियर ड्रॉप ईयरिंग्स अच्छी लगती हैं.ऐसे चेहरों पर कम चौड़े और लंबे ईयररिंग भी अच्छे लगेंगे.लंबे ईयररिंग चुनते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि उनमें नीचे से घुमाव हो.
Square शेप फेस पर डैंगलर भी एक अच्छा विकल्प है. dangler earring चुनते समय उनकी शेप का खास ध्यान रखें.फ्लॉवर, सरक्यूलर और हार्ट शेप को ही चुने .
एक चीज़ का ध्यान रखें की चौकोर फेस शेप वाली महिलायें गोल और चाकोर शेप में बड़े earrings try न करें.क्योंकि ये चेहरे को और ज्यादा चौड़ा दिखाते हैं.
4 -लंबे चेहरे के लिए
अगर आपके माथे और जबड़े की चौड़ाई समान है और आपके चेहरे का आकार बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ती सेनन जैसा है ,तो इसका मतलब आपका चेहरा लंबा है. ऐसे चेहरे वाली महिलाओं को अपने लिए बेहद साधारण ईयररिंग चुनने चाहिए.
सिल्वर और गोल्ड में बने राउंड शेप जैम-स्टोन earrings आपके चेहरे को wide look देंगे.ग्लैमरस लुक के लिए आप क्यूबिक शेप में क्रिस्टल studs ट्राई कर सकती हैं.आप छोटे चौकोर, बटन वाले टॉप्स आदि पहन सकती है . आप हाफ मून शेप वाले ईयररिंग्स भी ट्राय कर सकती है , ये आपको बहुत अलग लुक देगा.
लंबे ईयररिंग और डैंगलर पहनने से बचें.ऐसे ईयररिंग का चुनाव आपके चेहरे को और भी लंबा लुक देगा, जो यकीनन दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा.बहुत छोटे studs भी avoid करें.
5-हार्ट या दिल के आकार का चेहरा
अगर आपके चेहरे का आकार दीपिका पादुकोण जैसा है यानी दिल के आकार का तो आपको हमेशा लम्बी लाइनों और घुमावदार यानि कर्व्स वाले इयररिंग्स चुनने चाहिए. ऐसे इयररिंग्स हार्ट शेप्ड चेहरे को सुन्दर और संतुलित दिखाते है.
हार्ट शेप फेस के लिए झुमके भी बेस्ट विकल्प है और आप चाहे तो पर ट्रायंगल शेप के ईयररिंग्स भी try कर सकते हैं ,ये आपके चेहरे पर बहुत ही खूबसूरत लगेंगे.
ये भी पढे़ं- 5 टिप्स: कूल रहने के लिए ये प्रिंट ड्रैसेज फैशन करें ट्राय
6- डायमंड शेप
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह अगर आपका फेस शेप है तो आप डायमंड फेस शेप वाली हैं.इस तरह के फेस शेप पर लंबे और कर्व्स वाले ईयरिंग्स बहुत अच्छे लगते हैं.अधिक स्टोन वाले और हूप इयररिंग्स भी इस तरह के चेहरे पर काफी जंचते हैं.इस शेप की महिलाओं को कभी भी लम्बे और ब्रॉड आकार के ईयरिंग्स नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इससे उनका चेहरा भी ब्रॉड नजर आने लगता है.