क्या सोडा वाटर को फेसवौश की तरह यूज किया जा सकता है?

सवाल-

क्या सोडा वाटर को फेस वाश की तरह यूज किया जा सकता है?

 जवाब-

जी हां, सोडा वाटर के इस्तेमाल से स्किन में अलग ही निखार आता है. यही वजह है कि यह महिलाओं के बीच सब से पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट बन गया है. सोडा में कार्बन डाईऔक्साइड मौजूद होता है, जिस के कारण बनने वाले बबल्स स्किन और पोर्स को अंदर तक साफ कर देते हैं. इस से डैड स्किन गायब हो जाती है. इस के साथ ही स्किन में कसाव भी आता है. 1 चम्मच सोडा वाटर में 1 चम्मच पानी मिला कर कौटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- 

औयली स्किन हो या ड्राई स्किन फेसवौश की जरूरत हर किसी को पड़ती है. आजकल के पौल्यूशन में फेस न धोयें तो यह स्किन को नुकसान पहुंचाता है और अगर किसी नौर्मल साबुन से फेस धोएं तो यह स्किन को डैमेज भी कर सकता है. इसलिए फेस के लिए फेसवौश जरूरी है. पर मार्केट में कई तरह के फेसवौश आ गए हैं, जो स्किन के लिए तो अच्छे होते हैं, लेकिन महंगे होते हैं. आज हम आपको कुछ सस्ते और अच्छे फेसवौश के बारे में बताएंगे जिसे आप मार्केट या औनलाइन खरीद सकते हैं.

1. हिमालया मौइस्चराइजिंग एलोवेरा फेसवौश

एंजाइम, पौलीसेकेराइड और पोषक तत्वों से भरपूर, यह फेसवौश स्किन को इफेक्टिव रूप से साफ, पोषण और मौइस्चराइज करने का काम करता है. मार्केट में 200 मि.ली. का हिमालय मौइस्चराइजिंग एलोवेरा फेस वौश आपको 128 रूपए में मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ट्राई करें 200 से कम की कीमत के ये फेसवौश

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें