पति फहद अहमद को ‘भाई’ कहने पर ट्रोल हो रही स्वरा भास्कर, लोगों ने किए ऐसे कमेंट

स्वरा भास्कर ने अपनी शादी की घोषणा करके सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर बताया कि वो राजनेता फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं. जोड़े ने 16 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर की और इस खास मौके को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर अब स्वरा का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने पति फहद को भाई कहकर संबोधित किया था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmy Gupshup (@filmygupshups)

स्वरा भास्कर ने रचाई शादी

2 फरवरी, 2023 को स्वरा और फहद के बीच ट्विटर पर एक हल्का फुल्का मजाक हुआ. फहद का बर्थडे था और स्वरा ने समाजवादी पार्टी के यूथ विंग, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष को हार्दिक शुभकामनाएं दीं थीं. स्वरा ने ट्वीट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे फहाद मियां! भाई का आत्मविश्वास बरकरार रहे, फहद अहमद खुश रहो, सेटल हो जाओ.. तुम बूढ़े हो रहे हो, अब शादी करो. तुम्हारा बर्थडे और साल, शानदार रहे दोस्त।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WeddingPlz.com (@weddingplz)

स्वरा भास्कर को बधाई दे रहे फैंस

स्वरा भास्कर की शादी की खबर से फैंस भी काफी खुश हैं. एक्ट्रेस के पोस्ट पर लोग जबरदस्त तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं स्वरा के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आखिरकार, यह आपके फेवरेट सीरीज का इंतजार करने जैसा था. आप दोनों को बहुत-बहुत बधाइयां. भगवान आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखें और आप दोनों हमेशा खुश रहें.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “शादी मुबारक, विरोध और राजनीति में पैदा हुई प्रेम कहानियां हमेशा खास होती हैं.”

फहद को कहा था भैया

जिस पर फहद ने जवाब दिया था, ‘शुक्रिया जर्रानवाजी का दोस्त भाई के कॉन्फिडेंस ने तो झंडे गाड़े है वो तो बरकरार रहना जरूरी है और हां, तुमने वादा किया था तुम मेरी शादी में आओगी तो वक़्त निकालो…लड़की मैंने ढूंढ ली है..

2 फरवरी की ट्वीट हो रही वायरल

सोशल मीडिया पर लोग हैरान है कि जब इन दोनों ने शादी का तय कर लिया था तो इंटरनेट पर एक दूसरे को भाई-बहन क्यों बोल रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘भैय्या से सीधा सैयां,’ जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘अरे तुम दोनो तो भाई बहन थे ना.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मतलब खिचड़ी पहले से कुकर में थी..पाकी अब है…बधाई हो.’

फहद ने दिया था ये जवाब

स्वरा ने अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी-कभी आप दूर-दूर तक किसी ऐसी चीज की तलाश करते हैं, जो आपके बिल्कुल बगल में थी. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली. और फिर हमने एक-दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है फहद…

शाहीन बाग प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी मुलाकात

बताते चलें कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने 6 जनवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रचाई थी. हालांकि शादी के लगभग डेढ़ महीने बाद स्वरा ने इस बात की जानकारी फैंस को दी है. बता दें कि स्वरा और फहाद की मुलाकात शाहीन बाग प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. प्रोटेस्ट में हिस्सा लेते-लेते स्वरा और फहाद में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें