किसान आंदोलन खूब लड़ रहीं मर्दानी

लेखक- रोहित और शाहनवाज

‘जाग रे किसान तू जाग के दिखा,

अपने और पराए को पहचान के दिखा,

अपने अधिकार तूने खुद लेने हैं,

मांगे से मिलते नहीं छीन लेने हैं.’

(गरनैल कौर, उम 70 साल).

भारत में जब भी कृषि सैक्टर की बात होती है, तो हमेशा पुरुष किसान ही खेत और खेती से जुड़ी चीजों के केंद्र में देखे जाते हैं. तमाम सरकारी और निजी विज्ञापनों में हंसतेमुसकराते पुरुष किसान कभी यूरिया खाद या बीज के साथ तो कभी लहलहाते खेतों में खड़े ट्रैक्टरों के साथ दिखाई देते हैं. किसान महिलाएं इस पूरी कृषि बहस से नदारद रहती हैं, जो कृषि क्षेत्र में ज्यादातर योगदान देती हैं. किंतु न्यूनतम जमीन पर मालिकाना हक रखती हैं.

ये सब इसलिए कि आज भी कृषि क्षेत्र में पुरुष प्रभुत्व को हम सब ने बड़ी सहजता से स्वीकार किया हुआ है और करना भी चाहते हैं.

ऐसे में किसान आंदोलन और उस की रूपरेखा में वे असंख्य किसान महिलाएं नदारद हो जाती हैं, जिन्होंने सदियों से कृषि क्षेत्र में बिना क्रैडिट के लगातार अपना योगदान दिया है. उन के मुफ्त श्रम का अगर हिसाब लगाया जाए तो मानव समाज शर्मशार हो जाए. ऐसे ही पुरुष किसानों से कंधे से कंधा मिलाते हुए हजारों महिला किसान हाड़ कंपाती ठंड में अपने किसान होने के वजूद के साथ हिम्मत की मिशाल पेश कर रही हैं.

ऐतिहासिक आंदोलन

पिछले 42 दिनों से दिल्ली के अलगअलग बौर्डरों पर लगातार चल रहे किसान आंदोलन में शामिल इन महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि ये इस आंदोलन की रीढ़ बन कर उभरी हैं. इन के जज्बे और हिम्मत ने 21वीं सदी के इस आंदोलन को ऐतिहासिक बना दिया है.

किसान महिलाएं न सिर्फ इस आंदोलन का स्तंभ बनी हुई हैं, बल्कि वे अपने वजूद के होने का एहसास भी करा रही हैं और सरकार को चैलेंज भी दे रही हैं.

जाहिर है शहर में रहने वाले पढ़ेलिखे डिजिटल लोगों के लिए कृषि की समझ महज थाली में परोसे जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यंजनों तक ही सीमित है, यही कारण है कि व्यंजन की थाली में पहुंचने से पहले खेत मेें लगी समयखाऊ और थकाऊ मेहनत की परतों को समझ पाने में मात खा जाते हैं. इसी के चलते हम कृषि में लगने वाले एक बड़े हिस्से की मेहनत में महिलाओं को कभी ढंग से देख ही नहीं पाए हैं.

लेकिन दिल्ली की विभिन्न सरहदों पर जमी इन हजारों महिलाओं ने आज इसी मानसिकता पर चोट करने की कोशिश की है. वे किसान महिलाएं वहां आंदोलन के भावुक पक्ष को उकेरने के लिए नहीं आ रहीं, बल्कि सरकार से अपने हिस्से की नाराजगियां बताने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीयों पर मसालों का कलर सबसे अच्छा लगता है- अंजू मोदी

वे दूरदराज के गांवों से सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर खुद ट्रैक्टर चला अपने हाथों में स्टेयरिंग रख, पीछे ट्रौली में पुरुष किसानों को बैठा, नेतृत्व देते हुए नारों के साथ धरनास्थलों पर पहुंच रही हैं. वे मंच का संचालन भी कर रही हैं, कृषि कानूनों पर बहस कर रही हैं, भूख हड़ताल कर रही हैं, अपने हिस्से की बात भी कह रही हैं और यदि किसी कारणवश धरनास्थल पर नहीं हैं तो अपने गांवकस्बे में इस दौरान पुरुष किसान की गैरमौजूदगी में अधिकतर खेती से जुड़े कामों को संभाल रही हैं.

किसान आंदोलन में दादियां

6 जनवरी, दिल्ली की सुबह की शुरुआत तेज बारिश और ओलों के साथ हुई, जिस दौरान राजधानी दिल्ली में बैठे अधिकतर कृषि कानून पर हामी भरने वाले सांसद अपने मखमल के बिस्तर पर औंधे मुंह गहरी नींद में लेटे थे, उस दौरान किसान अपना भीगा बिस्तरा और बिखरा सामान समेट रहे थे. हम ने भी एक पक्के शहरी होने का फर्ज निभाया और बारिश व ओलों के बंद होने तक का इंतजार किया.

किसान आंदोलन के बड़े स्पौट में से एक पौइंट टीकरी बौर्डर की तरफ बढ़े तो देखा नजारा थोड़ा बदला सा था, लेकिन हौसले से बढ़े हुए थे. मंच संचालित हो रहा था, लेकिन मंच के आगे बारिश के चलते बैठने की सतह गीली थी. कुछकुछ दूरी में रास्तों में बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा था. रास्ते कीचड़ से सने थे. हर किसी के पैर टखने तक गंदे नजर आ रहे थे. लेकिन उस के बावजूद किसान खड़े हो कर भाषण सुनने में व्यस्त थे.

वहीं मंच के इर्दगिर्द महिला किसान आंदोलनकारियों का होना ही इस बात का संकेत था कि इस विपरीत परिस्थिति में भी वे पुरुषों से कहीं भी पीछे नहीं हैं. लगातार मंच की तरफ आ रहा उन का हुजूम उन के बुलंद हौसलों को दर्शा रहा था.

इसी दौरान हमारी नजर एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला गरनैल कौर पर पड़ी. जो टकटकी लगाए मंच पर भाषण दे रही 16 साल की लड़की लखप्रीत कौर को बड़े ध्यान से सुन रही थीं. माथे पर खूब सारी त्योरियां, गालों पर ?ार्रियां, आंखों में चमक और होंठों पर मुसकान लिए मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे अपनी किशोरावस्था को भाषण देता देखने का सुख ले रही हों.

गांव किशनगढ़, जिला मनसा, पंजाब से आने वाली गरनैल कौर आंदोलन के शुरुआती दिनों से ही टिकरी बौर्डर पर हैं. वे बताती हैं कि उन का सारा परिवार, जिस में बेटे, बहुएं, पोते, पोतियां हैं, सब इस आंदोलन में मौजूद हैं.

वे कहती हैं, ‘‘मैं ने अपना पूरा जीवन खेतों में गुजार दिया. आज भी 70 साल की होने के बावजूद खेतों में नरमा चुगना, गेहूं काटने में पीछे नहीं हटती हूं. इस आंदोलन की वजह से हमारा भाईचारा और भी बढ़ा है.’’

उन की आवाज बेशक लड़खड़ा रही थी, लेकिन हौसला कम नहीं था. उन्होंने बताया, ‘‘हमें अगर इस सड़क पर 2 साल तक बैठना पड़े तो भी हम बैठने के लिए तैयार हैं. यह अपना भविष्य बचाने की लड़ाई है. अपने घर बचाने की लड़ाई है. हम यहां से तब तक नहीं जाएंगे जब तक ये तीनों कानून वापस नहीं हो जाते.’’

गरनैल कौर यहां बाकी सह उम्र दादियों के साथ आई हैं. उन के लिए टिकरी बौर्डर फिलहाल अस्थाई घर बना हुआ है. वे सब यहां शाम को हंसीठिठोली, मजाकमस्ती करते हैं, एकदूसरे को चिढ़ाती हैं.

यह सारी बिंदास दादियां बारिश को किसानों का गहना बताती हैं. वे कहती हैं कि किसान कभी बारिश न हो, ऐसी मनोकामना नहीं रखता. बारिश हो रही है, वह हमारी फसलों के लिए वरदान है.

किसान आंदोलन में महिला नेतृत्व

महिलाओं की किसान आंदोलन में भूमिका और इसी जज्बे को ले कर टिकरी बौर्डर की मुख्य कन्वेनर व संयुक्त  किसान मोरचा की अहम सदस्य जसबीर कौर नत, जो पंजाब किसान यूनियन का नेतृत्व भी कर रही हैं, का कहना है,  ‘‘महिलाएं शुरूआत से ही इस आंदोलन की नींव हैं. किसानों में भी आधी आबादी महिलाओं की है तो जायज है कि आधी जंग उन्हीं के हिस्से है. पहली बात औरतें भी किसान हैं.

हम महिलाओं के साथ सब से बड़ी समस्या यह है कि हमें कोई किसान मानने को तैयार ही नहीं होता. अगर परिवार में खेती होती है तो औरतें भी उस में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.’’

जसबीर कौर का इस आंदोलन में अभी तक अहम योगदान रहा है. टिकरी बौर्डर का मंच संभालते हुए जसबीर कौर महिलाओं के साथ पुरुषों का भी नेतृत्व करती हैं. उन के जिम्मे सिर्फ मंच ही नहीं, बल्कि आंदोलन का बहीखाता भी है. किसी महिला के हाथ बहीखाते की जिम्मेदारी होना अपनेआप में आंदोलन की लैंगिक समानता को दर्शाता है.

जसबीर कौर के अनुसार भारत में कृषि क्षेत्र में 75% काम महिलाओं के द्वारा किया जाता है, जिस में महिलाओं के अधीन मात्र 12% ही जमीन पर मालिकाना हक है. जमीन पर मालिकाना हक की कमी के कारण महिलाओं को किसान माना ही नहीं जाता है. उन के कृषि क्षेत्र में बड़े योगदान के बावजूद उन्हें किसान समझ ही नहीं जाता. ये महिलाएं पहले ही गैरबराबरी का शिकार हैं और नए कानूनों के आने के बाद यह और भी अधिक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- शरीर पर टैटुओं की नुमाइश

मगर साथ ही इस किसान आंदोलन को ले कर जसबीर कौर कहती हैं, ‘‘उन्हें प्राउड फील हो रहा है कि महिलाएं इस आंदोलन में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं. उन की भूमिका आंदोलन को मजबूती दे रही है. वे अगर किसी कारण यहां नहीं हैं तो खेतों का सारा काम संभाल रहीं हैं. ट्रैक्टर चला रही हैं, फसल तैयार कर रही हैं. यह भी आंदोलन का ही पार्ट.’’

वे आगे कहती हैं, ‘‘औरतों का घर छोड़ना आसान नहीं होता. उन के घर में छोटे बच्चे होते हैं, पशु होते हैं, सासससुर होते हैं, जिन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी होती है. फिर यहां भी कई दिक्कतें हैं जैसे उन के लिए टौयलेट की व्यवस्था खराब है, नहाने की समस्या है, सोने की समस्या है. ऐसे में महिलाएं आती हैं और यहां रुकती हैं तो बिना जज्बे के तो यह हो नहीं सकता.’’

परिवार की ही चिंता है इसीलिए…

आंदोलन में आई 50 वर्षीय दीना, बौक्सर विजेंद्र सिंह के गांव सीसर खरबला, हिसार, हरियाणा से संबंध रखती हैं. वे एक महीने से आंदोलन में हैं. उन का मानना है कि एक महिला के लिए आंदोलन में आना आसान नहीं होता. उस के कंधों पर किसानी के अलावा घरपरिवार की जिम्मेदारी भी होती है.

वे बताती हैं, ‘‘घर में बूढ़े सासससुर हैं, जो बीमार चल रहे हैं और अकेले हैं. मेरे पति भी इसी आंदोलन में हैं. मैं कभीकभी घर जाती हूं, लेकिन घर में रहती हूं तो मन नहीं मानता, आंदोलन के बारे में सोचती हूं और फिर दोबारा आ जाती हूं. यह सिर्फ मेरे अकेले का मामला नहीं, बल्कि ज्यादातर घरों का है. यहां महिलाएं और भी आना चाहती हैं लेकिन घर की जिम्मेदारी के चलते नहीं आ पा रहीं.’’

दीना आंदोलनकारी महिलाओं को शेरनियां कह कर पुकारती हैं. वे कहती हैं, ‘‘यहां से हम तब तक वापस नहीं जाएंगी जब तक इन तीनों कानूनों को रद्द नहीं कर दिया जाता. जिन खेतों का सौदा मोदी करना चाहते हैं, वे हमारे खेत हैं, हमारी फसलें हैं, जिन पर हम ने मेहनत की है, हम ने उन्हें उगाया है और सरकार हमारी फसलों को अडानीअंबानी के हाथों में बेच देना चाहती है.’’

बराबर की जिम्मेदारी

ऐसे ही उत्तराखंड के काशीपुर इलाके से पिछले 8 दिनों से आंदोलन में शामिल राजदीप, पति राजिंदर सिंह, रिटायर मेजर सूबेदार कहती हैं, ‘‘मैं ने अपने हसबैंड को कहा कि आप किसान आंदोलन में जाओ, मैं घर संभाल लूंगी. जब उन को यहां आ कर प्राउड फील हुआ तो उन्होंने हमें भी आने को कहा, फिर हम पूरी फैमिली के साथ यहां आ गए.’’

वे कहती हैं, ‘‘एक महिला का मतलब खाना बनाना, ?ाड़ूपोंछा लगाना ही नहीं है. ये सब होता ही रहेगा. हम महिलाओं को भी पूरे जोरशोर से आंदोलन में उतरना चाहिए और यह हमारे लिए जरूरी भी है. जब तक हम घरों से नहीं निकलेंगे तब तक अवेयर नहीं होंगे. दोनों पतिपत्नी को यह सोचना चाहिए कि कुछ दिन पति आंदोलन में रहे, तो कुछ दिन पत्नी. आखिर घरपरिवार दोनों का है और इन कानूनों से हमारे खेतों पर आंच आई है तो दोनों की इस से लड़ने की बराबर जिम्मेदारी है.’’

आंदोलन की खेती में उभरती युवतियां

किसान आंदोलन की खूबसूरती यह कि वहां भविष्य की संभावित महिला नेता भी पैदा हो रही हैं, जो हमारे देश के लिए सब से महत्त्वपूर्ण बात है.

ऐसे ही 16 वर्षीय लखप्रीत कौर से टिकरी बौर्डर पर मुलाकात हुई. रंग गोरा, आंखों पर चश्मा और मंच से उन का तीखा भाषण ही काफी था उन के व्यक्तित्त्व के परिचय बताने के लिए, टिकरी बौर्डर से 250 किलोमीटर दूर गांव धर्मगढ़, संगरूर जिला से आने वाली लखप्रीत कौर अभी 11वीं क्लास में सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल में पढ़ रही हैं. यहां वह अपने गांव के बाकी लोगों के साथ पिछले 7 दिनों से रुकी हैं. यह दिखाता है कि आंदोलन में इस समय किसानों का आपसी विश्वास कितना गहरा है.

लखप्रीत कहती हैं, ‘‘परिवार से फिलहाल में अकेले ही आई हूं इस बार, लेकिन मेरी उम्र की हम सब लड़कियां गांव में चलने वाले आंदोलन का सारा आयोजन कर लेती हैं. गांव में हमारी उम्र के हर किसी लड़केलड़की को पता है कि इन काले कानूनों से हमें क्या दिक्कत हो सकती है, लेकिन सरकार को यह पता नहीं चल रहा या वह नाटक कर रही है.’’

लखप्रीत के अलावा इस समय आंदोलन में युवकयुवतियों की अच्छीखासी संख्या है. कहते हैं किसी भी बड़े आंदोलन की नींव तब तक मजबूत नहीं होती जब तक युवावर्ग उस से न जुड़ा हो. ऐसे में पंजाब के अलगअलग विश्वविद्यालयों से छात्रछात्राओं का वहां लगातार आनाजाना लगा रहता है.

हालांकि युवतियों की जगह युवकों का धरनास्थल पर आना ज्यादा आसान होता है, किंतु उस के बावजूद कई युवतियां वहां लाइब्रेरी चला रही हैं तो कई हैल्थ कैंप लगा कर बीमार प्रदर्शनकारियों को देख रही हैं तो कई लंगर बांटने का काम कर रही हैं. यह दिखाता है कि वे आंदोलन में प्रत्यक्ष भाग ले रही हैं.

किसान आंदोलन में महिलाओं की भूमिका और हिम्मत तो पहले दिन से प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देने लगी थी जब धरनास्थल पर 80 साल की बुजुर्ग किसान मोहिंदर कौर अपने बाकी साथियों के साथ भटिंडा से सिंघु बौर्डर आई थीं, जिन्हें आधार बना कर भाजपाइयों और भाजपा समर्थकों ने आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की, जो पूरी तरह नाकाम रही.

ये भी पढ़ें- कितनी ऊंची हो मौडर्न ड्रैस

लेकिन महिलाओं की यह भूमिका सिर्फ दिल्ली बौर्डर पर पहुंच जाने भर से नहीं दिखेगी, बल्कि इस के लिए उन किसान परिवारों के जीवन में भी जाने की जरूरत है, जिन के पति/पिता इस समय दिल्ली की सरहदों पर दिनरात जमे हुए हैं.

 किसानों को आत्महत्या से बचाना ही संस्था का मुख्य काम है – विनायक चंद्रकांत हेगाणा

विनायक चंद्रकांत हेगाणा (सोशल वर्कर,शिवार फाउंडेशन )

अलग और लीक से हटकर काम करने की इच्छा हो तो कोई आपको रोक नहीं सकता, आप उसे कैसे भी हो कर ही लेते है,ऐसा ही कर दिखाया है महाराष्ट्र के कोल्हापुर की 25 वर्षीय सोशल वर्कर विनायक चंद्रकांत हेगाणा ने, जिसने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में सबसे अधिक सुइसाइड करने वाले किसानो की संख्या में लगातार कमी लाने में समर्थ हुए है. कोल्हापुर के रहने वाले 25 वर्षीय इस व्यक्ति ने कृषि ग्रेजुएट की पढाई पूरी करने के बाद इस क्षेत्र की और कदम बढ़ाया है. जो काबिलेतारीफ है. ऐसे काम आज के सभी पढे-लिखे यूथ के लिए प्रेरणास्रोत है. विनायक इस काम को अपनी संस्था ‘शिवार फाउंडेशन’ के तहत कर रहे है. जो मुश्किल है, पर वे पूरी जिम्मेदारी के साथ करते जा रहे है. क्या कहते है वे, आइये जानते है उन्ही से. 

संस्था परखती है किसानों की समस्या  

इस काम को शुरू करने के बारें में कैसे सोचा? पूछे जाने पर विनायक कहते है कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में सबसे अधिक सुइसाइड के केसेस होते है. ये पहला ऐसा क्षेत्र है जहाँ आत्महत्या किसान सबसे अधिक करते है. इसके अलावा यह मराठवाड़ा का सूखाग्रस्त सबसे प्रभावित क्षेत्र भी है. यही चुनौतियाँ किसानों को आत्महत्या करने को प्रेरित करती है. वर्ष 2018 में निति आयोग ने भी इसे तृतीय श्रेणी की सबसे अधिक गरीब और अविकसित जिला घोषित किया है. यहाँ के किसान मानसिक दबाव में होते है और आत्महत्या की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए मैंने साल 2018 के अप्रैल में इस संस्था की शुरुआत की. इसमें किसान को काउंसलिंग कर उनके तनाव को समझना और उसका निराकरण करना है . हालाँकि भारत में लाखों एनजीओ इस क्षेत्र में काम कर रहे है और किसानों के लिए कई सारी सुविधाएं भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से है, पर उसका लाभ इन किसानों को नहीं मिल रहा था, क्योंकि किसानों को इसकी जानकारी नहीं है.

 सरकारी लोगों को भी किसानों की जरूरते कहाँ पर वास्तविक है और कहाँ पर जालसाजी हो सकती है, ये जानना मुश्किल हो रहा था. इसमें शिवार संसद यूथ मूवमेंट एक्टिविटी करती है. इसमें पूरे महाराष्ट्र से करीब 3 हजार यूथ वर्कर्स जुड़े है, जो किसान के परिवार से ही है और कृषि के क्षेत्र में ग्रेजुएट है और किसानी को अच्छी तरह से जानते है. नेशनल सर्विस स्कीम के छात्र और जिला स्तर के सभी बड़े अधिकारी को साथ में लेकर काम शुरू किया गया है, जिससे पुरे क्षेत्र में काम करना आसान हो गया है. इसमें गांव-गांव में जाकर जागरूकता को फैलाया जाता है. उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की जाती है, जिसके तहत काउंसलिंग कर उनकी समस्याओं को जानने में मदद मिली, इसमें शिवार हेल्पलाइन की शुरुआत करना सबसे अच्छी पहल है . इसके द्वारा कुछ समय में हमारी टीम ने 89 किसानों को आत्महत्या से बचाया है. 

क्या है काम करने का तरीका 

विनायक आगे कहते है कि इसमें किसान शिवार हेल्पलाइन में फ़ोन करते है, जिसमें उनकी जरूरतों को देखकर एक इम्प्लीमेंटेशन प्लान बनाया जाता है. जिसमें उनके स्ट्रेस लेवल को देखा जाता है. माइल्ड, मॉडरेट या सिवियर के आधार पर उनको मनोवैज्ञानिक से काउंसलिंग की जाती है. इसे साईको सोशल कांसेप्ट नाम दिया गया है. फिर उनके पास जाकर उनके सोशल पार्ट को देखते है और उसका समाधान देते है. लगभग डेढ़ लाख फार्मर हमारे साथ जुड़े है. जो उस्मानाबाद के है और बाकी 50 हज़ार किसान महाराष्ट्र के दूसरे क्षेत्र से है. कम पढ़े लिखे होने के बाद भी लोकल मीडिया और ग्राम पंचायत में पोस्टर को देखकर वे संस्था तक पहुँच जाते है. ग्राम पंचायत के सभी को इसके बारें में जानकारी है, जिससे किसी भी किसान को वे सही निर्देश देकर शिवार फाउंडेशन तक पहुंचा देते है.  

ये भी पढे़ं- ताकि दोबारा न हो तलाक

समस्याओं का करती है समाधान 

सबसे पहले पानी की समस्या आती है, कर्ज लेने के बाद लोन के माफ़ी की समस्या, लड़की की शादी के लिए साहूकार से लोन लेकर उसे चुकाना, व्यसन से जुडी समस्याएं आदि होती है. इसके अलावा फसल का सही दाम का न मिलना, फसल बर्बाद हो जाना, सही बीज न मिलना, सरकारी सहयता का न मिलना आदि सभी समस्याओं का समाधान इस संस्था के ज़रिये किया जाता है.

कोरोना काल की समस्या,

 विनायक मानते है कि अभी कोरोना काल में किसानो की समस्या और अधिक बढ़ गयी है, क्योंकि फसल तैयार होने के बाद अब ट्रांसपोर्ट बंद हो गए है, इसलिए फसलों का दाम कम हो गया है और लोकल मार्केट वह बिक नहीं सकता. किसान अब बहुत अधिक तनाव में है. पूरे जिले में मार्च से अब तक कोरोना से केवल 15 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 65 से अधिक किसानो ने इस दौरान सुइसाईड किया है, जो सोचने वाली बात है. कोरोना की ये क्राइसिस किसानों के मेंटल हेल्थ पर बहुत गहरा असर कर रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी फाउंडेशन काम कर रही है, अब तक 1565 किसानो ने इस विषय से सम्बंधित फ़ोन कॉल किये है. आत्महत्या को कम करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार समस्या अधिक है. अभी बीज बोने का मौसम है, क्योंकि बारिश शुरू हो चुकी है. सोयाबीन इस समय खेतों में बोया जाता है, किसानों ने अच्छी बारिश की ख़ुशी में साहूकार से पैसे लेकर बीज ख़रीदे, लेकिन बीज ख़राब निकला इसका असर किसानो पर पड़ा, वे तनाव में आ गए. साथ ही अब उनके पास पैसे नहीं है कि आगे कुछ और कर सकें. बीमा का लाभ भी उन्हें नहीं मिला. कर्ज माफ़ी का उन्हें कुछ रियायत नहीं मिला. फिर संस्था ने बाजरा के बीज करीब 100 किसानों को दिया, जो अधिक तनावग्रस्त है, उन्हें पहले बीज दिए गए, ताकि वे आत्महत्या से हटकर काम में व्यस्त हो जाय. 

काम में कठिनाई 

शिवार हेल्पलाइन कोविड 19 के समय किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. ये सोशल कांसेप्ट है, इसलिए उसे बनाये रखना हमारे लिए चुनौती है, क्योंकि फंडिंग की समस्या है. अगर सरकार और लोगों का सहयोग मिलता है तो इसे बनाये रखना मेरे लिए आसान होगा. फार्मर का सहयोग मेरी संस्था के साथ है. वे हमारे काम पर भरोषा रखते है, क्योंकि हमारी टीम का काम बहुत पारदर्शी है. अभी 15 लड़के लड़कियां इसमें काम करते है. ये सभी कृषि विभाग में ग्रेजुएट है. संस्था उस्मानाबाद के अलावा तुलजापुर, परांदा, भूम, कलम्ब और वासी क्षेत्र में काम कर रही है. साथ ही जिन किसानों ने आत्महत्या की है, उनके परिवार के लिए भी काम करते है, इसमें उनके खानपान और बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था, दूसरे एनजीओ की सहायता से की जाती है. अबतक 450 छात्रों को अडॉप्ट किया जा चुका है. उसमें मराठी एक्टर भारत गणेशपुरे ने बहुत सहयोग दिया है. 

ये भी पढ़ें- 21वीं सदी में भी हिंदुस्तान में है जहरीले सांपों का आतंक

मिली प्रेरणा 

 विनायक कोल्हापुर के है और कृषि में ग्रेजुएट है. काम के लिए उस्मानाबाद आये. वे कहते है कि कोल्हापुर एक विकसित क्षेत्र है. मैं बाबा आम्टे से बहुत प्रभावित हूं और गाँव के विकास के लिए ही काम करने की इच्छा रखता हूं. मेरा पूरा परिवार मुझे सहयोग देते है और मेरे काम से खुश है. इसके अलावा मैं अपने अनुभव से गांव के लोगों को उन्नत तकनीक की शिक्षा भी देता हूं. इससे मुझे सरकार की तरफ से कुछ पैसे मिलते है, जिससे मेरा गुजारा चलता है. मैं इस काम से बहुत संतुष्ट हूं और आगे भी अच्छा काम किसानों के लिए ही करता रहूंगा. 

kisan

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें