Beauty Tips: जानें चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के ये 7 तरीके

चेहरा हमारे हमारे व्यक्तित्व का आईना होता है. यही वजह है कि हर इंसान के चेहरे की चमक और खूबसूरती बहुत मायने रखती है. आजकल सभी लोग अपने चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो के लिए कई उपाय ढूंढ़ते रहते है. चहरे पर चमक पाने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट उपलब्ध है लेकिन उनमें मौजूद कैमिकल आपकी त्वचा को खराब कर सकते है. आज हम आपको इस लेख के जरिए होम मेड फेस ग्लो टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको नेचुरल लुक देगा.

  1. हाइड्रेशन

अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए पूरे दिन खूब पानी पियें. हाइड्रेटेड त्वचा कोमल और चमकदार दिखती है, जिससे आपको प्राकृतिक चमक मिलती है.

2. स्वस्थ आहार

फलों, सब्जियों और साबुत अनाज का सेवन करें. उच्च एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थ, जैसे कि जामुन, पालक और नट्स का सेवन करें. यह आपकी त्वचा को नुकसान से बचाने और एक स्वस्थ चमक को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं.

3. त्वचा की देखभाल

एक अच्छी त्वचा की देखभाल के लिए दिनचर्या को ठीक करें. प्रतिदिन अपने चेहरे पर क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग जरुर करें. इसे साफ और पोषित रखने के लिए अपनी त्वचा के हिसाब से  नेचुरल प्रोडक्ट का उपयोग करें.

4. एक्सफोलिएशन

मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और छिद्रों को खोलने के लिए नियमित रूप से अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें. यह आपकी त्वचा की देखभाल बेहतर ढंग से करने में मदद करेगा और आपको चिकनी, अधिक चमकदार रंगत देगी.

5. धूप से सुरक्षा

उचित एसपीएफ वाले सनस्क्रीन का उपयोग करके अपनी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाएं. सनस्क्रीन समय से पहले बुढ़ापा रोकने में मदद करता है और आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक बनाए रखता है.

6. फेशियल मसाज

रक्‍तसंचार में सुधार और आपकी त्वचा को एक स्वस्थ चमक देने के लिए फेशियल मसाज सबसे बेस्ट है. धीरे-धीरे अपने चेहरे पर गोलाकार गति में मालिश करें. आप मसाज के लिए फेशियल रोलर या अपनी उंगलियों का उपयोग कर सकते हैं.

7. प्राकृतिक मेकअप

अपने फेस के लिए प्राकृतिक मेकअप लुक चुनें जो भारी न होकर आपकी विशेषताओं को निखारे. ग्लोइंग स्किन के लिए अपने चेहरे पर हल्के फाउंडेशन या टिंटेड मॉइस्चराइज़र, हल्के ब्लश और हल्के हाइलाइटर का उपयोग करें.

खूबसूरत त्वचा के लिए अपनाएं ये उपाय

अच्छा आपने कभी ये सोचा है कि जिस जमाने में कॉस्मेटिक सर्जरी, वाइटनिंग ट्रीटमेंट जैसी चीजें नहीं थीं, उस जमाने में भी लोगों की स्क‍िन इतनी खूबसूरत कैसे होती थी?

पुराने समय में जब ये सारी चीजें नहीं थी तो लोग नेचुरल उपायों पर ही निर्भर थे. किचन में मौजूद चीजों से, जड़ी-बूटियों से वो अपनी त्वचा की देखभाल करते थे. नेचुरल तरीके अपनाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे किसी तरह के साइड-इफेक्ट का खतरा नहीं होता. जबकि आज के समय में इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर चीजें केमिकल बेस्ड होती हैं और उनसे त्वचा को नुकसान होने का खतरा बना रहता है.

यूं तो उपाय कई हैं लेकिन गुलाब जल और बादाम के तेल का ये उपाय आपकी सारी प्रॉब्लम्स को दूर कर देगा. इसके लिए दो चम्मच बादाम का तेल और दो चम्मच गुलाब जल अच्छी तरह मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट सूखने दें. इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें.

क्या हैं फायदे?

1. गुलाब जल और बादाम का ये उपाय बढ़ती उम्र के सामान्य लक्षणों को कम करता है.

2. इस मिश्रण में मौजूद दोनों ही चीजों में हाइड्रेटिंग एजेंट्स पाए जाते हैं. जिससे त्वचा कोमल और मुलायम बनती है.

3. आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने में भी ये मिश्रण बहुत फायदेमंद है.

4. अगर आपको कील-मुंहासों की समस्या है तो भी ये उपाय आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

5. अगर आपके चेहरे पर लाल चकत्ते पड़ गए हैं या फिर आपको रैशेज की प्रॉब्लम है तो भी ये उपाय कारगर है.

6. मेकअप उतारने के लिए पानी का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप इस मिश्रण का इस्तेमाल करें.

Top 10 Wedding Tips In Hindi: टॉप 10 वेडिंग टिप्स हिंदी में

Wedding Tips In Hindi: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. सेलेब्स की वेडिंग फोटोज फैंस का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की वेडिंग (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding Photos) फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Wedding) की शादी की फोटोज ने भी फैंस का दिल जीत लिया है. इसीलिए आज हम आपको वेडिंग से जुड़ी फैशन, ब्यूटी और मेकअप की तैयारियां कैसे करें. इसके लिए Top 10 Wedding Tips In Hindi के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप ट्राय करके फैमिली और फ्रेंड्स का दिल जीत लेंगी और अपने लुक पर चार चांद लगा देंगे.

1. स्किन निखारे हेयर रिमूवल क्रीम

Wedding Tips In Hindi

आपके अनचाहे बालों को बड़े ही शानदार तरीके से साफ करती है साथ ही यह क्रीम आपकी स्किन के लिए एकदम सुरक्षित है, क्योंकि यह डर्मैटोलौजिकली और क्लीनिकली टैस्टेड है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह हर स्किन टाइप के लिए बनी है. यह सिर्फ आपके बालों को ही नहीं हटाती, बल्कि स्किनटोन को निखारती भी है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. शिवांगी जोशी से लेकर मौनी रौय, इस वेडिंग सीजन में ट्राय करें ये ट्रैंडी मांगटीके

Wedding Tips In Hindi

फेस्टिव और वेडिंग सीजन की शुरआत हो चुकी है, जिसके लिए हर कोई शौपिंग और तैयारियों में जुटा हुआ है. लेडीज अपने लुक को सजाने के लिए नई और ट्रैंडी चीजें ट्राय कर रही हैं, जिसके चलते वह औप्शन तलाश कर हुई नजर आ रही हैं. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो इन दिनों कुंदन से लेकर चोकर हर तरह की ज्वैलरी छाई हुई है. झुमका हो या मांग टीका कई तरह के औप्शन मार्केट में नए आ गए हैं. इसीलिए आज हम आपको मार्केट में ट्रैंडी मांग टीकों के क्लेक्शन के कुछ औप्शन दिखाएंगे, जिसे शिवांगी जोशी और हिना खान जैसे सितारे ट्राय कर चुके हैं. तो आइए आपको दिखाते मांग टीकों के ट्रैंडी औप्शन…

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. आप भी वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं नुसरत जहां के ये खूबसूरत झुमके

Wedding Tips In Hindi

नुसरत को ज्वैलरी से बहुत प्यार है, ये उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ झलकता है. इसीलिए आज हम उनके कुछ इयररिंग्स के पैटर्न के बारे में बताएंगे, जिसे आप किसी भी लुक वैस्टर्न या इंडियन के साथ ट्राय कर सकते हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर के ये लुक

Wedding Tips In Hindi

कलर्स के सीरियल छोटी सरदारनी में मेहर के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. निमृत का ऑनस्क्रीन ट्रेडिशनल लुक सभी के लिए एक औप्शन के रूप में नजर आता है. सीरियल में अक्सर निमृत वेडिंग लुक में नजर आती हैं, जिसे फैंस ट्राय करना चाहते हैं. वहीं निमृत भी फैंस के लिए सोशलमीडिया पर अपने लुक को शेयर करती रहती हैं. हाल ही निमृत ने कुछ लुक शेयर किए हैं, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकता है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. वेडिंग सीजन में हर किसी के लिए परफेक्ट हैं ये पौपुलर सिल्क साडियां

Wedding Tips In Hindi

महिलाएं चाहे कितनी ही आधुनिक हो जाए, फिर भी कुछ ऐसे मौके होते हैं जब सिर्फ और सिर्फ साड़ी भी अच्छी लगती है . यही कारण है कि हर त्योहार और समारोह में लड़कियां साड़ी को ही प्राथमिकता देती हैं. आइए जानते हैं भारत के प्रमुख शहरों के बारे में जहां की सिल्क की साड़ियां पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. वेडिंग सीजन में ट्राय करें ‘चंद्रकांता’ के ये ब्राइडल लहंगे

Wedding Tips In Hindi

पौपुलर एक्ट्रेस मधुरिमा तुली इन दिनों स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में अपने एक्स बौयफ्रेंड विकास आदित्य सिंह के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी एक्स बौयफ्रेंड के साथ तकरार लोगों को पसंद आ रही है. वहीं बात करें मधुरिमा के फैशन की तो वह हर लुक में परफेक्ट लगती हैं, चाहे वह वेस्टर्न हो या इंडियन. हाल ही में मधुरिमा वेडिंग आउटफिट में फोटोशूट कराती नजर आईं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. वेडिंग की बात करें तो यह हर महिला का खास दिन होता है, जिसके लिए वह कईं महीनों पहले तैयारी करना शुरू कर देती हैं. शादी का लहंगा और ज्वैलरी लुक इसी का हिस्सा है. वहीं अगर वो परफेक्ट न हो तो आपका लाइफ का सबसे जरूरी दिन खराब हो जाता है. इसीलिए आज हम आपको टीवी पर चंद्रकांता के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस मधुरिमा तुली के कुछ ब्राइडल लुक के बारे में बताएंगे. जिसे ट्राई करके आप अपनी लाइफ के स्पेशल दिन को खास बना सकती हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. Winter Special: अपने वेडिंग डे पर सर्दी को करें बाय-बाय

Wedding Tips In Hindi

शादी के सीजन लगभग शुरू हो गये है, सर्दी के मौसम में शादी अटेंड करन मे तो काफी मजा आता है, लेकिन इन सब को लेकर दुल्हन को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, वह है ठंड. खासतौर से तब जब शादी फंक्शन रात में हो तो समय बीतने के साथ-साथ ठंड भी बढ़ती जाती है. उस समय आप किसी से कुछ कह भी नहीं सकतीं, बस आपको उस ठंड को बर्दाश्त करना पड़ता है. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसी स्थिति का सामाना न करना हो और आप अपनी शादी को पूरी तरह एन्जॉय कर पाएं तो जरूरी है कि आप अपने कपड़ों का चयन सूझ बूझ से करें साथ ही मौसम के मिजाज़ को ध्यान में रखते हुए.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. वेडिंग से लेकर विंटर तक परफेक्ट है एरिका के ये लुक

Wedding Tips In Hindi

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों अपनी को स्टार और दोस्त सोनिया अयोध्या की शादी में बिजी हैं. जहां एक तरफ वह शादी एन्जौय कर रही हैं तो वहीं अपने लुक से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एरिका का वेडिंग लुक बेहद खूबसूरत है. आज हम एरिका के कुछ विंटर से लेकर वेडिंग तक के फैशन के बारे में बताएंगे, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. विंटर वेडिंग के लिए ऐसे करें तैयारी

Wedding Tips In Hindi

सर्दियों में ब्राइड्स के लिए मेकअप करना हो सकता है बेहद ही चैलेंजिंग. क्योंकि गर्मियों में जहां दुल्हन रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती है वहीं सर्दियों में मेकअप कलर्स के साथ प्ले करना काफी मुश्किल हो जाता है .दरअसल विंटर्स में केवल गिने-चुने रंग ही होते हैं ,जो ट्रेंड और माहौल के हिसाब से अच्छे लगते हैं. अपने विंटर वेडिंग को यादगार बनाने के लिए अपनाये ये कुछ मेकअप टिप्स. जिनकी मदद से आप परफेक्ट ब्राइडल लुक पा सकती हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. वेडिंग लुक में ऐसे दिखें खूबसूरत

Wedding Tips In Hindi

वेडिंग सीजन करीब है और इस दौरान लड़कियों को सब से ज्यादा चिंता अपने लुक को ले कर होती है. हर लड़की सब से अलग और बेहतरीन दिखना चाहती है. वेडिंग सीजन में औफिस पार्टी, दोस्तों के साथ पार्टी और फैमिली के साथ पार्टी का सिलसिला लगातार चलता रहता है. ऐसे में खुद को सब से स्पैशल दिखाना तो बनता है. दीवाली के समय तक हलकी ठंड की शुरुआत तो हो ही जाती है और यह सब से अच्छी बात है क्योंकि ऐसे मौसम में मेकअप स्मज नहीं होता और जल्दी सैट भी हो जाता है. चेहरे पर मेकअप का ग्लो भी जल्दी देखने को मिल जाता है. आइए, जानते हैं मेकअप आर्टिस्ट शिवानी भारद्वाज से कैसा हो वेडिंग मेकअप.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ये भी पढ़ें- Top 10 Winter Health Tips in Hindi: सर्दियों के लिए टॉप टेन बेस्ट हेल्थ टिप्स हिंदी में

Top 10 Best Relationship Tips in hindi: रिश्तों की प्रौब्लम से जुड़ी टौप 10 हिंदी में

ये भी पढ़ें- Top 10 Best Social Story in Hindi : टॉप 10 सोशल कहानियां हिंदी में

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें