गर्मियों के मौसम में दिखना चाहती हैं कुछ खास तो ट्राई करें ये ड्रेसैस

गर्मियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में हम लोग ऐसे कपड़े पहनना चाहते हैं जो आरामदायक हो. हम लड़कियां भी अपने लुक को स्टाइलिश और सिंपल रखना चाहती हैं. इस मौसम में वो कपड़े पहने जो हल्के रंग के हों और आंखों को अच्छे लगें. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज आपके साथ शेयर कर रहे हैं 5 तरह के सूट के डिजाइन.

1) पटियाला सूट– सलवार सूट मूल रूप से पंजाब की ड्रेस है, पंजाब में हर लड़की आपकों इस ड्रेस में निल जाएगी। पटियाला सलवार में हमेशा छोटी गोल कट की कुर्ति सूट करती है. पटियाला सलवार 2 तरह की होती है सेमी पटियाला और फुल पटियाला.

2) अनारकली सूट– इस मौसम में अगर आप जॉर्जेट का बना अनारकली सूट पहनेंगी तो इसे सिंपल लैगिंग के साथ कैरी कर सरती हैं और लुक की बात है तो गर्मियां होने के कारण बाल बांधकर रख सकती हैं.

3) शरारा सूट- अगर आप हल्की फुल्की पार्टी में जा रही हैं तो शरारा कैरी कर सकती हैं. यह आपको सादगी भरा लुक मिलेगा. इसे कैरी करने में भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि यह नीचे से खुला होता है. इसके साथ आप बालों को खोलकर हाफ क्लच कर सकती हैं.

4) अंगऱखा स्टाइल – बात अगर सूट सलवार की हो तो हमारे पास कई सारे औपशंस हैं, अंगरखा स्टाइल राजस्थान में ज्यादा चलता है. यह रजवाड़ों की परंपरा है. ये देखने में बहुत खूबसूरत लगता है और इसे आप औफिस में भी पहनकर जा सकते हैं.

5) प्लाजो कुर्ता- प्लाजो कुर्ता आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है. इसे आर आराम से डेली वियर और औफिस में पहन सकती हैं.सादी भाषा में कहें तो यह पजामें का मॉडिफाइड वर्जन है. वर्किंग वुमेंस के लिए ये ड्रेस बहुत अच्छा औब्शन है.

6) सलवार सूट- सलवार सूट एवरग्रीन ड्रेस है जिसका फैशन कभी नहीं जाता। इन्हें आप घर और बाहर दोनों जगह आराम से कैरी कर सकती हैं. अगर ट्रैवल करना है या फैमिली गेट टुगेदर में जाना है तो इससे बढ़िया और अच्छा औप्शन कुछ नहीं है.

गर्मियोंं में चाहिए स्टाइलिश लुक, इन फुटवियर्स को अपने कलेक्शन में करें शामिल

गर्मियों का मौसम है और इस मौसम में कपड़ो के साथ-साथ फुटवियर भी हमारी स्टाइल स्टेटमेंट को और अधिक अटरेक्टिव बनाती हैं. हम लोग जब कही बाहर जाते हैं तो कपड़े तय करने के बाद चप्पल कौनसी पहनें यह डिसाइड करने में अक्सर कंफ्यूज हो जाते है. आपकी इस प्रॉब्लम का सल्यूशन भी है हमारे पास पढ़िए कैसे फुटवीयर कैरी करें

1- किटन हील्स: किटन हील्स में छोटी हील्स आती है तो हाई हील से कम नॉर्मल होती हैं.  इस पर आप आराम से बैलेंस कर सकती हैं. इस हील्स की विशेषता है कि अगर ये पीयू सोल में हो तो डगमगाइगी नहीं.

2- हाई हील्स: हाई हील्स की चप्पल ज्यादातर किसी फंक्शन में ही निकाली जाती हैं. या वो महिलाएं जिन्हें भागदौड़ कर ट्रैवल नहीं करना है वो हील्स कैरी कर सकती हैं. हाई हील्स आप साड़ी, सूट और वेस्टर्न वीयर के साथ कैरी कर सकती हैं.

3-बूट्स: बूट्स को आप वेस्टर्न अटायर के साथ कैरी कर सकती है फिर वो चाहे आपके ऑफिस की मीटिंग हो या दोस्तों के साथ गेटटुगेदर, क्लासी और सिंपल दिखने के लिए आप इन्हें कैरी कर सकती हैं।

4- जूतियां : पंजाबी सूट सलवार हो या आपने जींस के साथ कुर्ती कैरी की हो, इन दोनों के साथ पंजाबी जूतियां कैरी कर सकते हैं. राजस्थान में इन्हे मोजड़ी कहा जाता है। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में इनका सबसे ज्यादा चलन है.

5-स्लीपर्स : स्लीपर्स को हम हर जगह कैरी कर सकते हैं। अगर आपकी हाइट अच्छी है तो फ्लैट स्लीपर्स कैरी कर सकती हैं. इनके कई प्रकार हैं. ज्यादातर यंगस्टर्स जो रोज ट्रैवल करते हैं उनके लिए फ्लैट स्लीपर्स बहुत कंफर्टेबल रहती हैं. अंगूठे वाली चप्पल भी अच्छा ऑब्शन है क्योंकि इससे बैर बैलेंस रहता है और सेंडिल में भी पैर बंधा रहता है. तो ट्रैवल करते समय आर डगमगांएगी नहीं. कोल्हापुरी चप्पल भी आप आराम से कैरी कर सकते हैं ये महाराष्ट्र में सबसे अधिक मिलती है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें