8 TIPS: फैशन मिस्टेक्स से कैसे बचें 

शायद ही आज कोई ऐसा हो, जिसे फैशन करना पसंद न हो. लेकिन हर किसी के फैशन करने का तरीका अलगअलग होता है. कोई देखादेखी फैशन करता है , तो किसी के फैशन करने का अंदाज इतना अच्छा होता है कि लोग बस उसे देखते ही रह जाते हैं, हमेशा उसे ही कॉपी करना पसंद करते हैं . लेकिन वेदिका , जिसे फैशन करने का तो बहुत शौक था , लेकिन वह कभी भी फैशन करते समय न तो अपने रंग रूप को ध्यान में रखती थी और न ही अपनी फिज़िक को. और हमेशा स्टाइल भी दूसरों का ही कोपी करती थी. जिसके कारण वह हमेशा अपने फैशन के कारण लोगों के बीच मजाक का ही कारण बनी. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका वेदिका की तरह मजाक न बने तो आप भी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. जो इस प्रकार से हैं  –

1. अपनी फिजिक के हिसाब से कपड़े पहनें 

आप स्टाइलिश दिखेंगी अपनी फिजिक के हिसाब से कपड़े पहनने से. हर महिला का बॉडी शेप अलगअलग होता है. जैसे किसी का ओवल, किसी का स्ट्रैट, किसी का पियर, तो किसी का स्किनी. ऐसे में अगर आप फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो कपड़ों के सिलेक्शन में बॉडी शेप को जरा भी इग्नोर न करें. जैसे अगर आपकी स्ट्रैट बॉडी है तो आपको जरा भी अपनी कमर को हाईलाइट करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप ऐसे कपड़े पहनें , जो आपके शरीर को खूबसूरत दिखाने के साथसाथ फैशनेबल भी दिखाएं. ऐसे में आप एम्पायर लाइन्स ड्रेसेस, व्रैप ड्रेसेस, बेल्ट ड्रेसेस पहनें , जो किसी भी ड्रेस की शेप को बदल कर आपको फैशनेबल दिखाने का काम करेगी.

इसी के साथ अगर आपकी पियर बॉडी शेप है, यानि कमर पतली और हिप एरिया भारी , तो आप वाऊ लुक पाने के लिए हमेशा ब्राइट रंग के कपड़े ही पहनें. इसके साथ ही आप बोट नैक टॉप्स भी पहनें. और इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके ऊपर व नीचे वाले हिस्से में बैलेंस बना रहे, इसके लिए आप पैडेड ब्रा का सहारा लें. इससे आपके बॉडी पार्ट्स बराबर उबरेंगे.

वहीं अगर आपकी एप्पल बॉडी शेप है, यानि आपकी कमर के नीचे वाला हिस्सा पतला है, तो आप ए लाइन ड्रेसेस, फ्लेयर्ड बॉटम्स इत्यादि कैरी करें.

अगर आपकी ओवल बॉडी शेप है, तो आपको टूयूनिक टोप , वर्टिकल स्ट्रिप्स वाले कपड़े आदि पहनने चाहिए. ये आपकी बॉडी के फिट को अच्छा दिखाने का काम करता है. हमेशा ऐसी शेप वाले लोगों को लूज़ कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

वहीं अगर आपकी स्किनी बॉडी शेप है, तो आप अपने ब्रेस्ट एरिया को उभारने के लिए पैडेड टोप्स व कुर्तीज पहनें. साथ ही आप बैलून स्कर्ट्स, लो वैस्ट जींस पहनकर भी खूबसूरत दिख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बेस्ट फ्रेंड की शादी में हौट लुक में पहुंची Alia Bhatt, ट्रोलिंग का हुई शिकार

2. देखादेखी करने से बचें 

आज के टाइम में हम खुद से ज्यादा दूसरों को देखकर उनकी आदतें , उनके लुक, उनके ड्रेसिंग सेंस , उनकी पर्सनालिटी को फोलो करने की इच्छा रखते हैं. हमें लगता है कि जो तारीफ उस कपड़े में उन्हें मिली है, अगर हम भी सेम फैशन को फोलो करते हैं तो हमें भी मिलेगी. लेकिन इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. क्योंकि हो सकता है कि उनकी फिज़िक , उनका रंगरूप एकदम परफेक्ट हो. जबकि इसके एकदम उलट आपका ऐसा न हो. तो आप उनके जिस भी फैशन को कॉपी करेंगे , वो आप पर बेकार ही लगेगा.  ऐसे में जब भी किसी सेलिब्रिटी, किसी फ्रेंड या फिर किसी अपने का कोई फैशन कॉपी करने का मन करे तो सबसे पहले अपने फिज़िक , अपनी हाइट वगैरा को जरूर ध्यान में रखें. क्योंकि अगर आप इसके आधार पर कपड़े पहनेंगे तो आप फैशनेबल दिखने के साथसाथ लोगों की वाहावाही भी लूट पाएंगे.

3. फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखें 

चाहे बात हो लोकल मार्केट की या फिर ब्रांडेड मार्केट की, लेकिन ये जरूरी नहीं कि मार्केट में आने वाला हर फैशन या दुकानदार के द्वारा दिखाए जाने वाला हर कपड़ा ट्रेंड में हो ही. ऐसे में आप जब भी खुद के लिए आउटफिट्स खरीदने जाएं , तो उससे पहले रिसर्च करके जाएं , जैसे कौन सा फैशन ट्रेंड में चल रहा है , कौन सा फैशन आउटडेटेड हो गया है. इससे आपको फैशन ट्रेंड के बारे में जानकारी रहेगी और साथ ही आप खुद के लिए फैशन के मुताबिक आउटफिट्स खरीद कर फैशनेबल भी दिख पाएंगे.

4. साइज को करें इग्नोर 

हो सकता है कि आप फैशन के मामले में अपने फ्रेंड को कॉपी कर रहे हो. और इस कॉपी के चक्कर में आप उसी ब्रांड का वही कपड़ा लेने पहुंच गए जो आपके फ्रेंड ने वियर किया था. और यहां तक कि आपका साइज नहीं मिलने पर आप एक साइज बड़ा लेने के लिए भी तैयार हो गए हैं तो समझ जाएं कि आप गलती कर रहे हैं , क्योंकि चाहे साइज छोटा हो या बड़ा ,अगर आप अपने फिट के मुताबिक साइज नहीं पहनते हैं तो आपका फैशनेबल दिखना तो दूर की बात है, आप लोगों की हंसी के पात्र भी बन जाएंगे. इसलिए कभी भी आउटफिट्स में साइज को इग्नोर न करें.

5. गलत कोम्बिनेशन को फोलो करने से बचें 

अकसर गलत कोम्बिनेशन आपके पूरे लुक को बिगाड़ने का काम करता है. जैसे सोनम को वाइट कलर बहुत अच्छा लगता था. इस कारण से उसने वाइट टॉप के साथ वाइट स्कर्ट भी खरीद ली. चलो यहां तक तो ठीक था, लेकिन जब उसने शूज के सिलेक्शन में भी वाइट कलर को ही चूज़ किया , तो वो उसके लुक में अट्रैक्शन पैदा करने के बजाह उसको हंसी का पात्र बनाने का काम किया. ऐसे में हमेशा ही आप मिक्स मैच करते आउटफिट्स टाई करें, इसी के साथ आपका जब भी ऊपर व बॉटम एक जैसा हो, तो हमेशा टॉपवियर्स से मैच करते ही शूज, सैंडल्स व जूतियां ट्राई करें, काफी अच्छा कोम्बिनेशन लगता है. यकीन मानें ये आपको फैशनेबल दिखाने का तो काम करेगा ही, साथ ही आपके आउटफिट्स में भी चारचांद लगा देगा.

6. अंडर गारमेंट्स का रखें खास खयाल 

सोचिए आपने ड्रेस तो परफेक्ट पहन ली, लेकिन अंडर गारमेंट्स का जरा भी ध्यान नहीं रखा तो आपके फैशन पर पानी फिर सकता है. जैसे आपने स्ट्रिप स्टाइल ड्रेस पहनी है और उस पर आपने मोटे स्ट्रैप्स वाली ब्रा पहन ली, तो लोगों का ध्यान आपकी ड्रेस पर कम और आपकी ब्रा पर ज्यादा रहेगा. ठीक उसी तरह अगर आपने लोअर वेस्ट की जींस पहनी हुई है , तो आप उस पर हिपस्टर पैंटी पहन लें तो आप खुद ही सोच कर देखें कि कितने अजीब लगेंगे. लोग आपको देख कर बस यही कहेंगे कि इन्हें जरा भी फैशन की समझ नहीं है. ऐसे में आप जब भी ऐसी ड्रेसेस पहनें, तो अंडरगारमेंट्स का सिलेक्शन सोचसमझ कर ही करें. जैसे आप बैकलेस ब्रा का चयन कर सकते हैं , या फिर लोअर वैस्ट के गारमेंट्स, जो आपके लुक को भी नहीं बिगड़ेंगे और साथ ही आपकी ड्रेस का अट्रैक्शन भी बना रहेगा.

ये भी पढे़ं- 7 Tips: खूबसूरती बढ़ाए Saree

7. सस्ते के चक्कर में फंसे 

कई बार हम फैशनेबल दिखने के चक्कर में सस्ते के चक्कर में फंस जाते हैं , जिससे भले ही आपको फैशन तो मिल जाए , लेकिन वो हैल्थ के लिए काफी नुकसानदायक होता है. क्योंकि अकसर सस्ते कपड़े में फैब्रिक का ध्यान नहीं रखा जाता है, जिससे स्किन पर एलर्जी, फैब्रिक के कारण अनकम्फर्टेबल फील होना, स्किन का रेड पड़ना इत्यादि समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में कभी भी आप फैशन के चक्कर में फैब्रिक के साथ समझौता न करें बल्कि हमेशा हैल्दी फैब्रिक ही चुनें. क्योंकि सस्ते कपड़े में फैब्रिक के साथसाथ स्टिचिंग के साथ भी समझौता किया जाता है, जो लोगों के सामने आपको फैशनेबल दिखाने के बजाय आपको शर्मिंदा कर सकता है. इसलिए हमेशा सस्ते के चक्कर में न फंसे.

8. हमेशा कंफर्ट का ध्यान रखें 

कुछ लोगों को फैशन का शौक नहीं होता है, लेकिन वह देखा देखी इस हद तक फैशन कर लेते हैं कि उनकी लोगों के बीच किरकरी ही बनती है. जैसे अगर आपके फ्रेंड को बेहद टाइट जींस पहनने का शौक है  और आप भी उनकी ही देखा देखी वैसी ही पेंट वियर कर लें, तो जरूरी नहीं कि वो आप पर जंचे ही और साथ ही आपको इसके कारण इतना अनइजी भी फील होगा कि आप फैशनेबल दिखने की बात तो दूर की है , लोग आपके पहनावे , आपकी टाइट जीन्स के कारण बदली चाल को देखकर खूब हंसेंगे भी. इसलिए कभी भी दिखावे में आकर फैशन न करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें