Bigg Boss OTT: फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह, देखें फोटोज

करण जौहर (Karan Johar) के रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का आगाज हो चुका है. शो के दूसरे दिन कई लड़ाईयां हुई, जिसके चलते दर्शकों को एंटरटेनमेंट देखने को मिला. इसी बीच शो के पहली जोड़ी, जिसमें से फैंस ने फेवरेट जोड़ी का खिताब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और एक्टर प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को दिया. लेकिन हम शो की नही बल्कि भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह के लुक्स की बात करेंगे. आइए आपको बताते हैं अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के लुक्स की झलक…

वेस्टर्न लुक्स में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

फ्लावर प्रिंटेड ड्रैसेस इन दिनों ट्रैंड में हैं. बौलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेस इस ट्रैंड को फौलो कर रही हैं. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी इस ट्रैंड को फौलो करती दिखीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: हौट लुक्स से फैंस का दिल जीतती हैं दिव्या अग्रवाल, देखें फोटोज

रेड ड्रैस में छाईं अक्षरा सिंह 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

पार्टी हो या कोई सेलिब्रेशन अक्षरा सिंह फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं. हाल ही में रेड कलर के आउटफिट में उनका लुक सभी हसीनाओं को टक्कर देता नजर आ रहा है. फैंस उनके उस लुक की तारीफें करते नही थक रहे हैं.

साड़ी थी कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

अक्षरा सिंह के लुक्स के फैंस कायल हैं. वहीं नए-नए लुक्स कैरी करते हुए फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं. इसीलिए वह ट्रैंडी लुक्स ट्राय करना नही भूलतीं. मिकी माउस प्रिंट वाली ये साड़ी भी उनके ट्रैंडी लुक्स के कलेक्शन में से एक है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है.

ये भी पढें- तलाक के बाद बदला अनुपमा अंदाज, एक से बढ़कर लुक में आईं नजर

वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट है कलेक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

अगर आप वेडिंग कलेक्शन ट्राय करना चाहते हैं तो अक्षरा सिंह के ये लुक्स ट्राय करना ना भूलें. हैवी लहंगा हो या सूट. आप इन्हें वेडिंग हो या पार्टी इन लुक्स को ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

सीरियल बंद होने की खबरों के बीच छाया रुबीना दिलैक का नया फोटोशूट लुक, फोटोज वायरल

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां एक तरफ उनका पौपुलर सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की बंद होने की खबरों के चलते फैंस के बीच छाया हुआ है. तो वहीं रुबीना दिलैक का एक के एक नया फोटोशूट फैंस का दिल जीत रहा है. इसी बीच रुबीना दिलैक का नया फोटोशूट सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुमार सानू के बेट यानी बिग बौस फेम जान कुमार भी दिल दे बैठे हैं. आइए आपको दिखाते हैं रुबीना दिलैक के लुक्स की झलक…

लुक से जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही फिल्म ‘अर्ध’ से बड़े पर्दे (Rubina Dilaik) पर डेब्यू करने जा रही हैं, जिसके चलते वह फैंस के साथ अपने नए-नए लुक्स शेयर कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने एक ग्लैमरस फोटोशूट (Rubina Dilaik photoshoot) करवाया है, जिसमें वह रफल स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं. फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)


ये भी पढ़ें- गांव की गोरी ‘इमली’ बनी शहर की स्टाइलिश छोरी, फोटोशूट देख फैंस हुए सरप्राइजड

वेस्टर्न लुक में दिखाईं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

रुबीना दिलैक को फैंस बौस के नाम से बुलाते हैं. वहीं हाल ही में एक फोटोशूट में उनका बौस लुक देखने को मिला. ब्लैक कलर के औवरसाइज्ड कोट के साथ यूनिक ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

साड़ी को देती हैं नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में न्यू लुक में नजर आ रही एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साड़ी अंदाज का हर कोई दीवाना है. उनके नए-नए लुक फैंस को पसंद आते हैं. वहीं साड़ी फ्यूजन लुक से वह फैंस का दिल जीतती हैं.

ये भी पढ़ें- Mouni Roy ने कौपी किया Aishwarya Rai Bachchan के Jodhaa लुक, Photos Viral

गाउन में गिराई थी बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

पिछले दिनों रुबीना दिलैक औफ शोल्डर गाउन में नजर आईं थीं, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए थे. वहीं कई लोग उनके फैशन की तारीफें भी करते हुए नजर आए थे.

गांव की गोरी ‘इमली’ बनी शहर की स्टाइलिश छोरी, फोटोशूट देख हैरान हुए फैंस

स्टार प्लस का सीरियल इमली इन दिनों काफी पौपुलर हो रहा है. वहीं उसकी कास्ट भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रही है, जिसके चलते सितारों की फैन फौलोइंग बढ़ती जा रही है. इसी बीच इमली की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान की हाल ही में कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका लुक सीरियल से हटके नजर आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं इमली के हौट अंदाज की वायरल फोटोज…

फोटोशूट में छाया जादू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

इन दिनों सीरियल इमली में लीड रोल अदा कर रहीं सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) हैं, जिन्होंने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है. वहीं इस फोटोशूट में एक्ट्रेस सुंबुल के लुक ने फैंस को चौंका दिया था.

स्टाइलिश अंदाज में दिखीं इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

आयुष्मान खुराना की सुपर-डुपर हिट फिल्म आर्टिकल 15 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के हाल ही में किए गए फोटोशूट में शौर्ट फ्लावर प्रिंट ड्रैस में नजर आ रही हैं. इसके साथ ब्लेजर में सुंबुल का लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा है.

ये भी पढ़ें- Mouni Roy ने कौपी किया Aishwarya Rai Bachchan के Jodhaa लुक, Photos Viral

18 साल की होने वाली हैं सुंबुल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

17 साल की सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) जल्द ही 18वां बर्थडे मनाने वाली हैं, जिसके चलते उनके लुक के नए अंदाज नजर आ रहे हैं. वेस्टर्न लुक में सुंबुल बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सुंबुल का हर लुक बेहद खूबसूरत लगता है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

इमली का लुक है अलग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

सीरियल इमली में सुंबुल तौकीर खान के लुक की बात करें तो वह सिंपल अंदाज में नजर आती हैं. गांव की लड़की इमली का लुक ही उसे खूबसूरत बना देता है, जिसे आदित्या काफी पसंद करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जल्द ही आदित्य को मालिनी की मां किडनैप करने वाली है, जिसके कारण इमली हैरान परेशान नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- नई-नई ज्वैलरी फ्लौंट करती दिखीं सपना चौधरी, स्टाइलिश अंदाज से बटोर रही हैं फैंस की तारीफें

Mouni Roy ने कौपी किया Aishwarya Rai Bachchan के Jodhaa लुक, Photos Viral

बौलीवुड एंड टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने हौट लुक के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हालांकि फैंस उनका इंडियन लुक भी काफी पसंद करते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस मौनी रौय ने अपनी फैंस को तोहफा देते हुए इंडियन लुक में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह जोधा अकबर फिल्म की जोधा यानी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के मारवाड़ी लुक को कॉपी करती नजर आ रही हैं. वहीं उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं मौनी रौय की लेटेस्ट फोटोज…

रानी के लुक में दिखीं मौनी रॉय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RifaRifana (@mon_fangirl)

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने हाल ही में एक अपकमिंग प्रौजेक्ट की फोटोज सोशलमीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह मारवाड़ी लुक में नजर आ रही हैं. वहीं फैंस उनके इस लुक की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन के जोधा लुक से कर रहे हैं. हालांकि मौनी रौय का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दऱअसल, फोटोज में एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) लाल रंग के जोड़े में दुल्हन की तरह सजी संवरी दिख रही है. वहीं इस लुक पर उनकी मारवाड़ी ज्वैलरी चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by I love Mouni (@dailydoseofmouniroy)

ये भी पढ़ें- नई-नई ज्वैलरी फ्लौंट करती दिखीं सपना चौधरी, स्टाइलिश अंदाज में फैंस की बटोर रही तारीफें

ज्वैलरी से हुआ मौनी रौय को प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by I love Mouni (@dailydoseofmouniroy)

जोधा लुक के अलावा सेट के लोकेशन की तारीफ करते हुए मौनी रौय ने कुछ और फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह मारवाड़ी ज्वैलरी फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. गोल मांगटीका और नथ के साथ मौनी रौय का लुक फैंस का दिल जीत रहा है. इडियन लुक में मौनी फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं.

अली गोनी के साथ आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by I love Mouni (@dailydoseofmouniroy)

खबरों की मानें तो एक्ट्रेस मौनी रौय जल्द ही टीवी एक्टर अली गोनी संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं दोनों की एक साथ फोटोज भी सोशलमीडिया पर वायरल होनी शुरु हो गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़ें- जैस्मीन भसीन से लेकर श्वेता तिवारी तक, दिशा-राहुल के रिसेप्शन में छाईं टीवी की ये हसीनाएं

नई-नई ज्वैलरी फ्लौंट करती दिखीं सपना चौधरी, स्टाइलिश अंदाज से बटोर रही हैं फैंस की तारीफें

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस में अपने जलवे बिखेर चुकीं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं उनके नए-नए लुक्स औऱ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की झलक वह फैंस के साथ शेयर करती हैं. इसी बीच मां बनने के बाद सपना चौधरी का लुक और भी खूबसूरत हो गया है, जिसका अंदाजा हाल ही में वायरल हुई फोटोज में लगाया जा सकता है.

पोल्क डौट साड़ी में दिखाए जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

हाल ही में सपना चौधरी ने कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक ऐंड वाइट कौम्बिनेशन वाली पोल्का डौट साड़ी में नजर आ रहा है. पोल्का डॉट प्रिंट वाली साड़ी को सपना ने बेल स्लीव्स के ब्लाउज और वाइट पर्स के साथ पर्ल ज्वैलरी के साथ कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

झुमकों पर आया फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना ने अपने ‘साड़ी वाली गर्ल’ सॉन्ग पर वॉक करते हुए शॉर्ट क्लिप फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह बेबी ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी और उसके साथ पिंक ब्लाउज मैच करते हुए खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं इस लुक के साथ सपना के हैवी झुमके बेहद खूबूसरत लग रहे हैं. फैंस उनके इस लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

ज्वैलरी को देती हैं अलग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

अलग-अलग लुक्स में नजर आने वाली सपना चौधरी के पास साड़ी से लेकर ज्वैलरी तक के बेहद खूबसूरत कलेक्शन हैं, जिसे वह फैंस के साथ लगातार शेयर करती रहती हैं. वहीं ज्वैलरी की शौकीन सपना के पास हैवी झुमके फैंस का दिल जीत लेते हैं.

सूट में दिखा खूबसूरत अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

साड़ियों के अलावा सूट में भी सपना बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं हैवी सूट संग हैवी झुमके उनके लुक पर चार चांद लगाते हैं.

ये भी पढ़ें- मेहंदी से लेकर शादी तक, देखें राहुल वैद्य की दुल्हनिया दिशा परमार के किलर

मौर्डन लुक भी है स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

मौर्डन लुक में भी सपना चौधरी ज्वैलरी को अलग लुक देना नही भूलतीं. मौडर्न ज्वैलरी के साथ वह अपने लुक को सजाने में परफेक्ट हैं, जिसका अंदाजा इन फोटोज से लगाया जा सकता है.

नई नवेली दुलहन बनीं Sapna Choudhary, ट्रेडिशनल लुक में गिराईं बिजलियां

बिग बौस में नजर आ चुकीं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं फैंस भी उनके नए गाने और डांस को लेकर इंतजार करते नजर आते हैं. इसी बीच सपना चौधरी की लेटेस्ट फोटोज ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, लेटेस्ट फोटोज में सपना चौधरी नई नवेली दुल्हन के लुक में कहर ढ़ाती नजर आ रही हैं.

नई-नवेली दुलहन की तरह नजर आईं सपना चौधरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने एक फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह एक नई-नवेली दुलहन की तरह नजर आ रही हैं. सपना चौधरी हल्के हरे रंग की साड़ी के साथ हाथ में लाल चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाए अपने लुक से फैंस को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- ग्लैमरस अंदाज में दिखीं हिना खान, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफें

शिमरी साडी में गिराई बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

नई नवेली दुल्हन के अलावा सपना चौधरी ने एक और अंदाज सोशलमीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह नाइट पार्टी के लुक में नजर आ रही हैं. दरअसल, सपना चौधरी डार्क पर्पल कलर की शिमरी साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और नाइट मेकअप बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं फैंस सपना चौधरी का ये लुक देखकर तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.

इंडिया लुक में धमाल मचाती हैं सपना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी अपने इंडियन लुक और डांस के चलते फैंस के बीच पौपुलर हैं. वह आए दिन नए-नए सूट और साड़ी का कलेक्शन फैंस के लिए शेयर करती हैं. जिसे फैंस ट्राय करना पसंद करते हैं. उनका हर लुक फैंस के बीच पौपुलर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)


ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11: पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इशिता’ के ये वेस्टर्न लुक्स

बता दें, पिछले साल ही सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है, जिसके बाद से वह फैंस के बीच सुर्खियों में छाई हुई हैं.

नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ‘नुसरत जहां’ की ये साड़िया

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन एक्ट्रेस नुसरत जहां के लुक्स फैंस के बीच अक्सर चर्चा में छाए रहते हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में नुसरत जहां बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसी बीच हम आपको उनके वो लुक्स दिखाएंगे जो हर नई दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं और ये साड़ियां आपके कलेक्शन में भी होनी चाहिए. आइए आपको दिखाते हैं नुसरत जहां के साड़ी लुक्स फोटोज…

ज्वैलरी की शौकीन हैं नुसरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

एक्ट्रेस नुसरत जहां के स्टाइलिश लुक्स का हर कोई कायल हैं. वहीं उनके स्टाइलिश लुक के साथ ट्रैंडी ज्वैलरी नुसरत जहां के लुक्स पर चार चांद लगा देता है. हैवी एम्ब्रौयडरी वाले इस सूट के साथ भी नुसरत जहां के ये झुमके बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

ये भी पढ़ें- मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनकर दुल्हन बनीं थीं Yami Gautam, फोटोज वायरल

साड़ी में कुछ यूं दिखती हैं नुसरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

वेस्टर्न लुक्स के अलावा नुसरत जहां साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. हैवी कढ़ाई हो या लाइट वेट साड़ी नुसरत जहां का लुक बेहद खूबसूरत लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

नुसरत जहां का बदला अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

किसी भी फंक्शन में एक्ट्रेस नुसरत जहां का लुक सुर्खियों में रहता है. बनारसी साड़ी हो या कोई सिंपल प्रिंटेड साड़ी हर लुक में नुसरत जहां बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लगती हैं.

बंगाली लुक में ऐसे दिखाई थीं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)


पिछले साल की नुसरत जहां ने दुर्गा पूजा के सेलिब्रेशन में ट्रैडिशनल अवतार फैंस को काफी पसंद आया था. वहीं सोशलमीडिया पर उनके लुक की काफी तारीफें भी हुई थीं.

ये भी पढ़ें- लहंगा पहनकर Rubina Dilaik ने दिखाईं अदाएं, फैंस हुए फिदा

लहंगा पहनकर Rubina Dilaik ने दिखाईं अदाएं, फैंस हुए फिदा

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं फैंस के लिए वह सोशलमीडिया पर एक्टिव रहना भी पसंद करती हैं. फैशन हो या डांस रुबीना दिलैक का हर अंदाज फैंस को पसंद आता है. वहीं हाल ही में फैंस को समर वेडिंग पार्टी लुक की झलक दिखाई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं रुबीना दिलैक की लेटेस्ट फोटोज…

समर वेडिंग के लिए परफेक्ट है लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

हाल ही में रुबीना दिलैक ने सोशलमीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. खूबसूरत लहंगे के साथ स्टाइलिश पेस्टल ब्लाउज औक उसके साथ मैहरून वेलवेट बूट्स एक्ट्रेस के लुक पर चार चांद लगा रहे हैं. वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने लिखा… लाइफ एक सुंदर डांस है.’

ये भी पढ़ें- हौट अवतार में Asha Negi ने बिखेरे जलवे, वायरल हुईं फोटोज

सीरियल से जीता है फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में किन्नर सौम्या के रोल में रुबीना दिलैक आज घर-घर में पहचान बना चुकी हैं. वहीं सौम्या का अंदाज और लुक फैंस के बीच आज भी पौपुलर है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

सूट में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

हाल ही में अनारकली ब्लैक सूट के साथ रेड कलर के दुपट्टे में रुबीना दिलैक ने फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आया था.

फैंस को देती हैं फैशन टिप्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

बिग बौस का खिताब अपने नाम करने वालीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का फैशन शो में बेहतरीन देखने को मिला था. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में फैंस ने उन्हें पसंद किया था. वहीं रुबीना भी अपने फैंस को खुश करने औऱ फैशन टिप्स देने का एक भी मौका नहीं छोड़ती.

ये भी पढ़ें- इतनी बदल गई हैं Taarak Mehta की पुरानी सोनू, Summer Look में बिखेरती हैं जलवे

Wedding Special: पार्टियों में दिखें टीवी बहुओं सी ग्लैमरस

दर्शकों के मानसपटल पर इन का गहरा असर होता है. वे उठतेबैठते, सोतेजागते इन के ही बारे में बातें करते हैं. चाहे इन का फैशनस्टाइल, हेयरस्टाइल हो या इन के परफैक्ट ब्लैंड इमोशंस, इन की हर बात को वे खुद से जोड़ते हैं.

बात है टीवी सीरियलों के पात्रों की, जिन का फैशनस्टाइल रोजमर्रा की जिंदगी में दर्शक अपनाते हैं और उन के जैसे दिखने का प्रयास करते हैं.

बदलते वक्त के साथ बड़े परदे व छोटे परदे के बीच का अंतर काफी कम हो गया है, जिस के चलते टीवी स्टार्स भी बौलीवुड स्टार्स की तरह पौपुलर हो रहे हैं और दर्शक इन के हर स्टाइल को फौलो करने लगे हैं. फिर चाहे ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा का चूड़ीदार अनारकली सूट हो या ‘बालिका वधू’ की आनंदी का वाइब्रैंट लहंगाचोली व जड़ाऊ ज्वैलरी.

आइए, एक नजर डालते हैं टीवी सीरियल्स के लेटैस्ट डै्रसिंग स्टाइल पर जो आजकल पौपुलर हो रहा है:

पौपुलर ड्रैसिंग स्टाइल

एअरहोस्टेस से स्मौल स्क्रीन का पौपुलर चेहरा बनीं सिमर यानी दीपिका सैमसन, जो इन दिनों कलर्स के धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ में नजर आ रही हैं, का कहना है कि फैशन ट्रैंड को प्रचलित करने में टीवी सीरियल्स महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन में महत्त्वपूर्ण किरदारों द्वारा पहने जाने वाली ड्रैसेज को युवकयुवतियां सब से पहले अपनाते हैं. फिर चाहे वे मौडर्न ड्रैसेज हों या ट्रैडिशनल. जहां ‘प्यार का दर्द है मीठामीठा’ धारावाहिक की अवंतिका अपनी साड़ी के ड्रैपिंग स्टाइल और स्टाइलिश ब्लाउज से ग्लैमरस लुक में आधुनिक युवतियों को आकर्षित कर रही हैं. वहीं ‘एक हसीना थी’ धारावाहिक की दुर्गा ठाकुर अपने वाइब्रैंट कलर की चूड़ीदार स्लीवलेस व फुलस्लीव्स फ्लोरलैंथ अनारकली सूट से युवतियों को आकर्षित कर रही हैं.

इसी तरह कलर्स पर प्रसारित हो रहे ‘बालिका वधू’ की आनंदी की लहंगाचोली, गोटापट्टी वर्क का दुपट्टा, जड़ाऊ वर्क की हैवी ज्वैलरी, रत्नजडि़त अंगूठियां और कलरफुल स्टोन स्टडेड ज्वैलरी भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रही है. आप को जान कर हैरानी होगी कि स्टारप्लस के धारावाहिक ‘मधुबाला एक इश्क एक जनून’ की दृष्टि धामी यानी मधुबाला के विवाह समारोह का लहंगा प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था.

स्टारप्लस पर ही प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘एक हसीना थी’ में अभिनेत्री सिमोन सिंह शिफौन की साडि़यों के साथ थ्रीफोर्थ लैस वाले ब्लाउज व पर्ल के नैकलैस के साथ पुराने फैशन को नए रूप में प्रस्तुत कर मध्य आयुवर्ग की महिलाओं को यह ड्रैसिंग स्टाइल अपनाने को प्रेरित कर रही हैं.

‘सरस्वती चंद्र’ धारावाहिक की कुमुद ने मार्केट में फिर से फुलस्लीव्स, लौंग और लैस वाली कुरती का चलन शुरू किया है, जो युवतियों की पहली पसंद बन गई है.

टीवी धारावाहिकों की इन अभिनेत्रियों का युवतियों पर इतना प्रभाव है कि वे खुद को अक्षरा, कुमुद जैसी दिखाना चाहती हैं. आज जो फैशन धारावाहिक में दिखता है, कुछ दिनों बाद बड़ेछोटे शहरों से ले कर गांवों कसबों तक में दिखने लगता है.

धारावाहिक ‘कबूल है’ की जोया ने कालेज की युवतियों में जींस टक इन टौप व जैकेट के साथसाथ शौर्ट कुरती का चलन भी शुरू किया, जो काफी पौपुलर है.

सैलिब्रिटी कलैक्शन: छोटे परदे की सैलिब्रिटी स्टार्स की फैशन पौपुलरिटी का ही कमाल है कि आप को यह सैलिब्रिटीज स्टाइल कलैक्शन औन लाइन भी मिल जाएगा. जहां आप अपनी पसंद के स्टार का ड्रैसिंग स्टाइल व ज्वैलरी की औनलाइन शौपिंग कर सकती हैं.

पुराने जमाने के पिटारे से निकला फैशन

वह ज्वैलरी जिसे कभी हमारी दादीनानी पहना करती थीं आज राजस्थानी बैकग्राउंड के सभी धारावाहिकों की महिला किरदारों की फैशन ज्वैलरी बन गई है. बाजूबंद, कमरबंद, मांगटीका, जड़ाऊ गहने आज टीवी सीरियल के चलते घरघर की पहचान बन गए हैं.

सोने की बढ़ती कीमत के कारण टीवी सीरियलों में आर्टिफिशियल ज्वैलरी का के्रज भी महिला दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. सोनेचांदी के मुकाबले सस्ती होने के कारण यह ज्वैलरी महिलाओं की फैशन डिमांड को पूरा कर रही है.

टीवी धारावाहिक ‘जोधा अकबर’ व ‘महाराणा प्रताप’ के गहनों की डिमांड महिलाओं में ज्यादा है. पुराने फैशन की ज्वैलरी को दोबारा फैशन में लाने का क्रैडिट टीवी धारावाहिकों को ही जाता है.

टीवी सैलेब्स का स्टाइल अपनाने में पुरुष भी पीछे नहीं. टीवी धारावाहिकों में पुरुषों का स्टबल यानी छोटी दाढ़ी रखने का फैशन भी आज युवाओं को काफी भा रहा है, जो वास्तव में हौट स्टेटमैंट है. इस में खर्च भी कम आता है और यह स्टाइल लड़कियों को भी आकर्षित कर रहा है.

कई बार टीवी धारावाहिकों के फैशन व डै्रसिंग स्टाइल से दर्शक इतना प्रभावित होते हैं कि बिना सोचेसमझे उसे अपना लेते हैं, जो उन्हें हंसी का पात्र बना देता है. इसलिए उत्सव के इस सीजन में टीवी सितारों का ड्रैसिंग स्टाइल तो जरूर फौलो करें पर थोड़ा ध्यान से.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें