Raksha Bandhan Special: रक्षाबंधन पर दिखना है स्टाइलिश तो अपनाएं ये टिप्स

रक्षाबंधन का त्‍योहार भाई-बहन के रिश्ते का बेहद खुबसूरत पर्व है. इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. महिलाएं जहां इस दिन स्‍टाइलिश दिखने में कमी नहीं छोड़ती वहीं भाई भी इस दिन नए अंदाज में नजर आते हैं.

अगर आप इस बार राखी पर कुछ हटके नजर आना चाहती हैं, तो ये टिप्‍स आपके काम आ सकते हैं.

– राखी के दिन आप चटक व भड़कीले रंग जैसे रॉयल ब्लू, पैरट ग्रीन, गहरे मरून, लाल और गहरे गुलाबी रंग के परिधान पहन सकती हैं.

– ब्लिंग या चमकीले कुर्ती के साथ आप चूड़ीदार पहन सकती हैं और बांधनी दुपट्टा ले सकती हैं, हल्के मेकअप के साथ कानों में बड़े झुमके पहन सकती हैं.

– फ्यूजन (भारतीय-पश्चिमी) लुक के लिए ब्लिंग टाप के साथ आप प्रिंटेड सिल्क स्कर्ट पहन सकती हैं, या चाहें तो दुपट्टा भी ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: बहन शिल्पा को फैशन के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं Shamita Shetty

– परंपरागत परिधान के साथ वेस्टर्न लुक के लिए आप इकत का लंबा गाउन और मंगलापुरी ड्रेस आजमा सकती हैं, इसके साथ झुमका और रस्टिक सिल्वर नेकपीस पहनें.

– ब्राइडल ड्रेस में कुछ आसान से बदलाव के साथ आप इसे फिर से पहन सकती हैं.

– प्लेन जार्जेट या शिफान साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें. यह भारी काम वाले ब्लाउज पहनने पर आपके लुक को बैलेंस करेगा. अगर आप चोली पहन रही हैं तो उसके साथ दिन या शाम के फंक्शन के लिए साथ जार्जेट या शिफान की चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनें.

– एक्सेसरी के तौर पर पार्टी क्लच लेना नहीं भूलें.

– दुपट्टे के सिपंल बार्डर वाले सिंपल सूट के ऊपर लिया जा सकता है, साथ में क्लासिक रिस्ट वाच और क्लच लें. दुपट्टे को प्लाजो पैंट्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

– लंहगे को आप प्लेन रौ सिल्क ब्लाउड या अलग रंग की चोली के साथ पहन सकती हैं. लंहगे के ऊपर कम कढ़ाई वाला दुपट्टा ओढ़े. कम गहने पहनें और कंप्लीट लुक के लिए पार्टी क्लच कैरी करें.

– ऊपर और अंदर की तरफ की लैशलाइन पर ब्लू काजल लगाएं और आईशैडो बिल्कुल नहीं लगाएं, लेकिन आप स्मज प्रूफ काजल लगा सकती हैं जो उमस के मौसम में नहीं फैले.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह, देखें फोटोज

– नैचुरल लुक के लिए गालों पर पीच रंग का ब्लश लगाएं और गुलाबी रंग का ब्लश लगाने से बचें.

– अच्छे रंग की लिपस्टिक लगाना नहीं भूलें, आप चाहें तो न्यूड शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. होंठ अगर रूखे या फट गए हैं तो पहले बाम लगा लें. ज्यादा देर तक रंग लिपस्टिक को होठों पर बरकरार रखने के लिए लिप ग्लास लगाएं. मैट औरेंज या हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएं.

हर उम्र में हो सकते है फैशनेबल

अपने समाज में एक कहावत बहुत समय से चली आ रही हैॅ कि ‘बूढी घोडी लाल लगाम‘. इसका सीधा मतलब यह था कि उम्र दराज लोगों को फैशनेबल कपडे नहीं पहनने चाहिये. बल्कि साधारण कपडो और लाइफस्टाइल में रहना चाहिये. बदलते दौर में अब इस दकियानूसी और रूढीवादी बातों का कोई मतलब नहीं रह गया है. आज की लाइफ स्टाइल कहती है कि फैशनेबल होने से उम्र का कोई लेना देना नहीं होता है. 60 की उम्र में भी महिलायें उस तरह से फैशन कर रही है जो उनको 30 सा उससे भी कम उम्र में करना चाहिये था. सबसे बडी बात अब कोई किसी तरह की कहावत कह कर मजाक नहीं उडाता बल्कि उसकी फिटनेस और फैशन के सेंस की तारीफ करते कहता है कि इस उम्र में भी कितनी अचछी तरह से ड्रेस को कैरी कर लेती है.

50 साल की विमला कभी जौब में नहीं रही. घरेलू महिला होते हुये भी उन्होने खुद को हमेशा फिट और फैशन के अनुरूप ही रखा. जब उनके बेटे की शादी हुई और बहू घर में आई तो विमला के सगेसबंधी और नाते रिश्तेदार कहने लगे अब देखना है कि विमला और उसकी बहू के बीच कैसे तालमेल बनता है. विमला की बहू देविका जौब करती थी. आमतौर पर वह ऐसे आउटफिट पहनती थी कि जो काम करने में आरमदायक रहे. साडी पहनना उसे एकदम भी पंसद नहीं रहता था. विमला ने अपनी बहू को साडी पहनना सिखाया तो बहू ने अपनी सास को मार्डन लाइफस्टाइल के आउटफिट पहनना सिखा दिया. अब दोनो ही एक दूसरे के माहौल में ढल चुकी है. जहां भी जाती है लोग उनको लाजवाब सासबहू की जोडी बताते है. दोनो ही सास बहू की जगह छोटीबडी बहन सी लगती है.

ये भी पढ़ें- झुमका हो या इयररिंग्स, हर ज्वैलरी की शौकीन हैं ‘दिल बेचारा’ की एक्ट्रेस संजना

पर्सनैल्टी को शूट करते आउटफिट पहनें:

फैशन डिजाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी कहती है ‘फैशन ट्रेंड में बने रहने के लिये उम्र की कोई बाधा नहीं रह गई है. अब बडी उम्र में भी लोग फैशन ट्रेंड के साथ हर तरह के प्रयोग करने से घबडाते नहीं है. कपडे उन पर अच्छे लगे इसके लिये वह अपनी फिटनेस, डाइट और मेकअप पर भी पूरा ध्यान देते है. बडी उम्र में भी लोग पूरे ऐटिट्यूड के साथ फैशनेबल आउटफिट को कैरी करते है. केवल आउटफिट ही नहीं उसके कलर को लेकर भी हर तरह से कंफर्टेबल फील करते है. जरूरत इस बात की है कि जो भी आउटफिट पहने उसमें आपकी पर्सनाल्टी निखरनी चाहिये. इसके लिये जरूरी है कि समय और माहौल के अनुकूल ही आउटफिट का चुनाव करे.

अदिति जग्गी रस्तोगी लखनऊ में ‘स्ट्राबेरी’ फैशन स्टोर और ‘अदिति’ फैशन ब्रांड के नाम से डिजाइनर ड्रेस तैयार करती है. यहां से बडे शहरो के फैशन स्टोर और विदेशो में भी ड्रेसेज भेजी जाती है. लखनऊ की चिकनकारी को लेकर वेस्टन डेªसेज पर अदिति के काम की अपनी पहचान है. अदिति ने मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘ख्वाइश‘ में भी ड्रेस डिजाइनिंग का काम किया था. अदिति ने दिल्ली में मशहूर फैशन डिजाइनर रीना ढाका के यहां काम किया और 70 से अधिक शो पूरे विश्व में किये है. अदिति ने बालाजी टेलीफिल्म में कास्टयूम डिजाइनर के रूप में भी काम किया. शादी के बाद अदिति लखनऊ आ गई. यहां ‘स्ट्राबेरी’ फैशन स्टोर की शुरूआत की. यहां से विदेशो में ड्रेस एक्सपोर्ट की जाती है. अदिति फैशन डिजाइनिग कालेजों मे बच्चों को पढाने का काम भी करती है.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं Qubool hai फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, आप भी कर सकती हैं ट्राय

भडकीले कपडों से उम्र नहीं छिपतीः

कई लोग यह मानते है कि भडकीले कपडे पहनने से उम्र छिप जाती है. ऐसा नहीं होता है. अदिति कहती है ‘फैशनेबल आउटफिट पहनते समय यह ना सोचे की इससे आप उम्र छिपा रही है. आप कंफर्टेबल होकर फैशनेबल आउटफिट पहने. सबसे जरूरी है कि मेकअप, माहौल और ड्रेससेंस के बीच तालमेल हो. ‘आधा तीतर आधा बटेर’ वाली झलक न दिखे. कपडों से उम्र नहीं छिपती जब ऐसा करते है तो हंसी का पात्र बनने का खतरा बढ जाता है.‘ किसी भी उम्र के कपडे समय और जगह देखकर पहने. कोशिश यह करे कि किसी का स्टाइल कौपी करने की जगह पर अपना अलग स्टाइल बनाये. जिससे आप भीड मेे होने के साथ भी अलग दिखा सके.

 

View this post on Instagram

 

🖤

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

अगर आपको फैशनेबल आउटफिट पहनना है तो खुद को मेंटेन भी करे. इसके लिये समय पर बालों को कटवाना, नेल केयर करना और उनको शेप में रखना जरूरी होता है. सबसे अहम चीज होती है स्किन केयर उसका ध्यान रखे. बढती उम्र में डेंटल केयर सबसे जरूरी होती है. क्योकि उम्र का सबसे बडा प्रभाव दांतो पर पडता है. ऐसे में इनकी सफाई और रखरखाव पर ध्यान दे. बौडी फिट तभी हर फैशन हिट होता है. इसके लिये जरूरी है कि हेल्दी रहे और बौडी के हिसाब से वर्क आउट करे. वर्क आउट करने से फिटनेस आती है जो आपकी पर्सनाल्टी को निखारने का काम करती है. फैशनेबल आउटफिट पहने पर इसके साथ ही साथ अपनी ओवरऔल पर्सनाल्टी पर भी ध्यान दे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें