Summer Special: गर्मियों की लिए सबसे अफोर्डेबल फैशन

कोरोना की दूसरी वेव के आने के बाद लॉकडाउन का सिलसिला वापस शुरू हो गया है, पर ऐसे में अपने आप को सुरक्षित रखना सबसे अहम है. हालांकि, घर में रह कर भी अपने आप को सीजन के हिसाब से अपडेटेड रखना भी ज़रूरी है. जबकि बाहर जाना काफी काम हो गया है तो अफोर्डेबल और सबसे बेस्ट एथनिक वियर के ऑप्शंस को ढूंढ़ना आसान काम नहीं होगा.

गर्मियों के सीजन में हलके रंग का कॉटन का कपड़ा सबसे ज्यादा प्रचलन में रहता है, पर कपड़ो का कॉम्बिनेशन और स्टाइलिंग किस तरह से किया जाये यह बहुत ज़रूरी होता है. जयपुर कुर्ती डॉट कॉम के चेयरमैन और एमडी अनुज मुंदड़ा ने बतया गर्मियों में किस तरह से किया जाये स्टाइल

1. पलाज़ो सेट:

हर मौके पर बहुत अधिक करने की ज़रूरत नहीं होती; सबसे अहम् है पॉजिटिव वाइब्स होना जो आपके अच्छे कॉम्बिनेशन को बाकी सब से अलग बना सकती है. लोकप्रिय पेस्टल शेड्स से लेकर ग्लॉसी सेक्विन तक, सब आपकी वार्डरॉब को स्टाइलिश ट्रेंड के साथ भर देंगे. पलाज़ो सेट्स की विस्तृत श्रृंखला ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में उपलब्ध है जो गर्मियों में न केवल कूल लुक देती है बल्कि आरामदायक भी रहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEBA STORE (@shop786_)

ये भी पढ़ें- Summer Special: Tasseled ड्रेस से लेकर प्रिंटेड साड़ी में छाया उतरन एक्ट्रेस का जलवा

2. सूट:

गर्मियों की शुरुआत के साथ, इस गर्म मौसम में महिलाओं द्वारा सूट सबसे अधिक पसंद किया जाता है. वैसे भी आजकल पार्टी वियर हो या रोज़ाना पहनने वाले, कॉटन से लेकर कशीदाकारी तक, सूट इस साल ट्रेंड में रहने वाले हैं. लाइट रंग के सूट आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकते है.

3. लाउंज वियर

जैसी वर्तमान स्थिति चल रही है, हर कोई घर के अंदर ही सीमित है. पार्टी वियर की तुलना में लाउंज वियर की उपयोगिता थोड़ी अधिक होगी. आप इन गर्मियों के लिए वास्तव में आरामदायक और सुंदर लाउंज-वियर के साथ अपने फासिओं और स्टाइल सेंस को थोड़ा अपग्रेड कर सकते हैं.

4. ड्रेसेस

अब अगर आप एथनिक वियर के साथ वेस्टर्न कपड़ों के सही मिश्रण को पसंद करती है, तो आप  ए-लाइन ड्रेसेस का ऑप्शन चुन सकती हैं जो कि आम तौर पर घुटने और नीलेंथ तक उपलब्ध हैं. ये ड्रेस गर्मियों में पहनने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें आराम, डिजाइनिंग और वर्सटाइल का मिश्रण आकर्षक लुक देता है.

5. कुर्ती / कुर्ता सेट:

कुर्ती को चुनने का केवल एक कारण नहीं है, कुर्ती को चुनने के कई फायदे हैं: यह टिकाऊ, आरामदायक और सुन्दर होती है. आप अनारकली स्टाइल एक्सक्लूसिव कॉटन कुर्तियों से लेकर स्ट्रेट फैशनेबल लॉन्ग कुर्ती तक का चुनाव कर सकती हैं. कुर्तियों को गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं दिशा पटानी की छोटी बहन, फैशन के मामले में कम नहीं

6. शर्ट / टॉप:

अगर वेस्टर्न वियर ज्यादा पसंद करती हैं, तो आप हमेशा अपने लिए टॉप और शर्ट चुन सकती हैं. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध वाइड रेंज में से अपनी पसंद की स्टाइल चुन सकते हैं. गर्मी के मौसम में वेस्टर्न वियर विशेष रूप से पसंद किए जाते हैं क्योंकि वे बेहद आरामदायक होते हैं.

गर्मियां अपने चरम पर आ रही है और यह समय अपनी स्टाइल और फैशन को अपग्रेड करने के लिए बिलकुल सही है. ऊपर दिए गए विकल्पों को चुने और इन गर्मियों का आनंद ले.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें