Fashion Tips : पार्टी वियर हो या कैजुअल, हर लुक में जान डाल देगी हसली

Fashion Tips :  पुराने वक्त में राजस्थान के रजवाड़े हों या पंजाब और हरियाणा की महिलाएं, ज्वैलरी में सब की पहली पसंद हसली ही हुआ करती थी. सोने से गढ़ी हुई हसली जहां राजसी शान का प्रतीक थी, तो वहीं चांदी और औक्सीडाइज्ड मैटल से बनी हसली भी लोग अपनी सहुलियत के हिसाब से पहनते थे. आजकल लोग अपने लुक के साथ खूब ऐक्सपेरिमैंट कर रहें हैं और यही वजह है कि मार्केट में हसली ने फिर से खोई पहचान वापस पा ली है.

अब न सिर्फ बुजुर्गों के मुंह पर हसली का नाम सुनने को मिलेगा, बल्कि सैलिब्रिटीज भी विभिन्न पार्टी के मौकों पर हसली पहने नजर आ रही हैं.

अब आप सोच रहे होंगे की हसली को खरीद तो लें लेकिन उस को स्टाइल कैसे करेंगे? आप की इस मुश्किल को हम हल किए देते हैं. और आप यहां यह भी जान पाएंगे कि कितनी तरह की हसली मार्केट में मौजूद हैं.

प्लेन हसली विद पैंडेंट

इस में आप को पूरा कड़ा स्टाइल भी मिल जाएगा जो आप की पूरी गरदन में कड़े की तरह पहना जाएगा और हाफ कड़ा स्टाइल भी, जिस में पीछे की हसली में चैन लगी होती है. साथ ही इस में आप को ढेरों छोटेबड़े या स्टेटमैंट पैंडेट औप्शन भी मिलेंगे जिस से आप की प्लेन आउटफिट भी सैंटर औफ अट्रैक्शन बन जाएगी.

आप अगर अपनी शादी के लहंगे को दोबारा इस्तेमाल का सोच रही हों तो बस उस के साथ एक साटिन की शर्ट पेयर कीजिए और साथ में पहनिए स्टेटमैंट पैंडेट वाली हस्ली, फिर देखिए कैसे लोग आप की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

आप हलके पैंडेंट वाली या गोल्ड, सिल्वर या औक्सीडाइज्ड मैटल की बनी प्लेन राउंड हसली को आसानी से वैस्टर्न ड्रैस या औफिस वियर के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

मीनाकारी हसली

अगर आप रौयल लुक कैरी करना चाहती हैं या फिर अपनी किसी पुरानी ड्रैस को नए तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो यह आप के लिए बैस्ट है. यह बहुत से रंग और डिजाइन में मार्केट में उपलब्ध हैं. यह देखने में भले आप को बहुत भारी लगें लेकिन हसली असल में अंदर से खोखली होती है इसलिए इस में ज्यादा वजन नहीं होता, जिस से आप लंबे समय तक पार्टी फंक्शन में इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं. और अगर वजन ज्यादा हो भी खूबसूरती के लिए इतना कंप्रोमाइज तो बनता है.

जडाऊ हसली

पुराने समय में शाही परिवारों में इस तरह की हसली काफी लोकप्रिय हुआ करती थी जोकि गोल्ड या सिल्वर में बनी होती थी. लेकिन अब आप को हसली की ब्यूटी ऐंजौय करने के लिए अपना बजट बिगाड़ने की जरूरत नहीं है. मार्केट में जड़ाऊ हसली मौजूद है जिसे आप तीजत्यौहार में आसानी से ड्रैस के साथ पेयर कर सकती हैं. यह दिखने में काफी खूबसूरत होती है और आप की आउटफिट को खूबसूरती का तड़का भी लगाती है.

कुंदल हसली

कुंदल से सजी हसली भी हर उम्र की महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है. यह पहन कर आप मौर्डन और स्टाइलिश लुक आसानी से पा सकती हैं. इस में ड्रौप स्टाइल में कुंदन का काम होता है जिस में आप को अलगअलग रंगों के औप्शन भी मिल जाएंगे. आप चाहे साड़ी, लहंगे या सूट के साथ इसे पेयर करें या फिर इंडोवैस्टर्न पर कैरी करें, इस का इस्तेमाल आप को स्टाइलिश ही दिखाएगा.

ट्रैडिशनल स्टाइल हसली

नाम पर न जाएं, तो ट्रैडिशनल हसली अब भी लोगों की पहली पसंद है क्योंकि आप इसे इंडियन आउटफिट के साथ कैरी करें या वैस्टर्न, यह हर लुक में जबरदस्त लगती है. आप चाहें तो सौलिड प्लेन हसली भी ले सकती हैं या फिर गोदना स्टाइल में बनी हसली भी पसंद कर सकती हैं. अगर बजट साथ दे तो आप चांदी या सोने से बनी हसली भी खरीद सकती हैं क्योंकि बदलते दौर में किसी ज्वैलरी का फैशन भले जाए लेकिन यह हमेशा फैशन में इन ही रहेगी तो आप बिना सोचे इन पर इनवैस्ट कर सकती हैं.

अमेरिकन डाइमंड से सजी हसली

अगर आप मार्केट में मिलने वाली अमेरिकन डाइमंड ज्वैलरी से बोर हो चुकी हैं तो आप इन से सजी हसली ट्राई जरूर करें. छोटेछोटे डाइमंड जैसे स्टोंस से सजी हसली हर आउटफिट पर खूब जंचती है. अगर आप किसी रिसैप्शन या कौकटेल पार्टी में जा रही हैं और इंडोवैस्टर्न गाउन पहनने की शौकीन हैं तो यह आप के लिए बैस्ट है. आप चाहें तो प्लेन साड़ी की ब्यूटी बढ़ाने के लिए भी इसे पहन सकती हैं.

New Look : बिना शौपिंग पाएं नया लुक, फौलो करें ये टिप्स

New Look : भूमिका ने जैसे ही तैयार होने के लिए अपनी कवर्ड खोली सारे कपड़े जमीन पर आ गिरे. काफी खोजने के बाद भी उसे वह जींसटौप नहीं मिले जो उसे पहनने थे. खैर, जैसेतैसे सारे कपड़ों को कवर्ड में ठूंसा और बेमन से सामने हैंगर पर टंगा अनारकली सूट पहन कर शौपिंग के लिए निकल गई.

यामिनी को कभी अपनी कवर्ड में मनचाहा आउटफिट नहीं मिलता. कभी किसी सूट के साथ का प्लाजो नहीं मिलता तो कभी जींस के साथ का टौप. नतीजतन, जो आउटफिट हाथ लगा पहन कर जाना पड़ता.

यह यामिनी या भूमिका की ही नहीं हम सब की समस्या है कि कवर्ड कपड़ों से भरी होने के बावजूद कहीं जाते समय उन के पास पहनने को कुछ नहीं होता. इस का सब से बड़ा कारण है आप के द्वारा की गई बेतरतीब खरीदारी. वास्तव में पिछले कुछ सालों में लोगों की आमदनी में बहुत वृद्धि हुई है जिस के कारण उन की शौपिंग में भी बहुत अधिक इजाफा हुआ है. जब भी हम अपने लुक में कुछ चेंज चाहती हैं मौल जा कर शौपिंग कर लाती हैं जबकि थोड़ी सी सूझबूझ से बिना शौपिंग के ही हम अपने लुक में बदलाव ला सकती हैं.

एक सर्वे के अनुसार एक आम आदमी सालभर में लगभग 2 लाख रुपए कपड़ों पर खर्च करता है परंतु आश्चर्य की बात है कि इतना खर्च करने के बाद भी उन के पास पहनने को कुछ नहीं होता. इस का कारण है उन के द्वारा बिना सोचेसमझे खरीदारी करना.

ऐसे में यदि शौपिंग करते समय आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो काफी हद तक आप इस समस्या से बच सकते हैं, साथ ही अनावश्यक खर्च करने से भी.

प्लान कर के शौपिंग पर जाएं

मनीषा जब भी शौपिंग पर जाती है हमेशा दुकान पर पहुंच कर सोचती है कि उसे क्या खरीदना है. नतीजा, बिना कुछ सोचविचार किए कुछ भी खरीद लाती है और फिर सोचती है कि मैं ने इसे क्यों ख़रीदा, इसे कहां पहनूं. इस की अपेक्षा आप बाजार जाने से पहले ड्रैस को पहनने का औकेजन, फैब्रिक, बजट और डिजाइन घर से सोच कर जाएं ताकि आप अपनी रेंज और चौइस दुकानदार को बता सकें. इस से आप ओवर बजट होने और अनावश्यक कपड़े लेने से तो बच ही जाएंगी साथ ही कम समय में शौपिंग भी कर सकेंगी.

खरीदारी में हो समझदारी

आकांक्षा जब भी बाजार जाती है हर बार एक टौप या जींस यह सोच कर ही ले आती है कि सस्ता है तो ले लेती हूं. नतीजतन, एक ही पैटर्न के ढेर सारे टौप उस के पास इकट्ठे हो गए हैं. आप भले ही 200 रुपए के 4 टौप खरीदें परंतु उन 4 टौप पर आप ने कीमत तो 800 रुपए ही चुकाई परंतु सस्ता होने के कारण उन की क्वालिटी अच्छी नहीं होती और वे 1-2 बार धोने के बाद अपनी चमक खो देते हैं इसलिए 4 की जगह आप अच्छे फैब्रिक और क्वालिटी का एक ही क्लासी कपड़ा खरींदे ताकि उसे कहीं पर भी पहन कर जाया जा सके.

ट्रैंड को करें नजरअंदाज

राधिका की आदत है कि जो भी कलर और पैटर्न ट्रैंड में होता है वह एकसाथ कई ड्रैसेज यह सोच कर खरीद लेती है कि फैशन के कपड़े पहन कर वह स्टाइलिश लगेगी पर कुछ दिनों के बाद ही वह ड्रैस आउट औफ फैशन हो जाती है और उस के वे कपड़े कवर्ड में जगह घेरते रहते हैं. इस तरह की आदत से आप को हमेशा यही लगेगा कि आप के पास पहनने को कुछ नहीं है क्योंकि फैशन का ट्रैंड हर महीने बदलता रहता है. ट्रैंडी कपड़ों की जगह आप अपनी कवर्ड में बेसिक आल टाइम फैशन में रहने वाले आउटफिट रखें और फिर ट्रैंड के अनुसार उन्हें स्टाइल कर के पहनें. हां, आप चाहें तो एकाध ट्रैंडी ड्रैस खरीद सकती हैं.

वैराइटी को दें प्राथमिकता

वंशिका हर बार काले, सफेद और ग्रे रंग के कपड़े खरीद लाती है जिस से जब उसे कुछ अलग रंग का पहनना होता है तो हमेशा क्या पहनूं की समस्या उत्पन्न हो जाती है. एकजैसे पैटर्न, रंग और फैब्रिक की अपेक्षा विविधतापूर्ण ड्रैसेज खरींदे ताकि हर ओकेजन के लिए आप के पास कपड़े हों.

स्टाइलिंग करें

आजकल स्टाइलिंग बहुत माने रखती है. जरा सी सूझबूझ से आप साधारण सी ड्रैस को भी स्टाइलिश बना सकती हैं. उदाहरण के लिए सिंपल से जींसटौप पर आप एक सिल्क का स्टोल स्टाइल कर के डाल लें आप की ड्रैस पार्टी में पहनने के लिए तैयार हो जाएगी. प्लेन सूट पर बनारसी, महेश्वरी, चंदेरी और काथा वर्क की चुन्नी स्टाइल करने से आप का सूट किसी भी ओकेजन पर पहनने के लिए तैयार हो जाएगा.

डिक्ल्टरिंग करें

हमेशा अपनी कवर्ड और ड्रैसेज से संतुष्ट रहने वाली नवीना कहती है कि मैं ने अपनी शौपिंग का नियम बनाया हुआ है कि मैं जब भी कोई नया कपड़ा खरीदती हूं तो पहले कवर्ड में से वे कपड़े बाहर कर देती हूं जिन्हें मैं यूज नहीं कर रही होती हूं, इस से मेरी कवर्ड कभी ओवरवेट नहीं होती और कभी भी यह समस्या नहीं होती कि मैं क्या पहनूं क्योंकि मैं जो भी पहनना चाहती हूं वह चुटकियों में मिल जाता है.

मिक्स ऐंड मैच करें

जरूरी नहीं कि हर ओकेजन के लिए नए कपड़े ही खरीदे जाएं. किसी भी जींस को एक नए टौप के साथ, कुरते को पुरानी लैगिंग्स के साथ या फिर साड़ी को फैशनेबल ब्लाउज के साथ पहन कर एकदम नया लुक दिया जा सकता है. इस से आप कम खर्चे में ही नया लुक पा सकेंगी.

रिसाइक्लिंग देगी नया लुक

पुरानी और कम पहनी या आउट औफ फैशन साड़ी से गाउन, सूट और टौप बनवा कर आप साड़ी के साथसाथ ख़ुद को भी नया लुक दे सकती हैं. आजकल साड़ी के ऊपर जैकेट का फैशन ट्रैंड में है. आप साड़ी के पल्लू से जैकेट और शेष भाग से स्लीवलैस मैक्सी अथवा लौंग टौप और स्कर्ट बनवा कर खुद को नया लुक दे सकती हैं.

Fashion Tips : यूनिक स्टाइल के लिए ट्राई करें पर्ल, छा जाएं किसी भी पार्टी में…

Fashion Tips : फैशन समय के साथ बदलता रहता है.हर व्यक्ति यही चाहता है कि वह फैशन के साथ तालमैल बैठा कर चले. एक पैटर्न की ड्रैसेज पहन कर हम उबने लगते हैं.आर्गेनाजा व सिक्वैंस तो लंबे समय से ट्रैंड में हैं ही लेकिन कुछ समय से पर्ल आउटफिट भी काफी ट्रैंड में है.

पर्ल ज्वैलरी जहां हमें पारंपरिक लुक देती है, वहीं पर्ल आउटफिट भीड़ में भी विशेष बनाता है.पर्ल आउटफिट आप की सिंपल ड्रैस को बहुत ही खूबसूरत व स्टाइलिश बना देते हैं.

तो क्यों न आप इस बार पर्ल ज्वैलरी ही नहीं, बल्कि पर्ल आउटफिट का चयन करें और छा जाएं इस सीजन की हर पार्टी में.

किस तरह का आउटफिट करें चयन

अपनी किसी भी साड़ी को गौर्जियस लुक देना चाहती हैं तो एक पर्ल ब्लाउज अपने कलैक्शन में जरूर रखें.यह आप की प्लेन साड़ी को भी शानदार बना सकती है और यही पर्ल ब्लाउज आप लहंगा या वैस्टर्न ड्रैस के साथ भी पहन सकती हैं.इन्हें आप सिंपल, स्ट्रेप, पर्ल हैंगिंग ब्लाउज, टर्टल नैक, मोती वर्क स्लीव्स, हैवी हाल्टर, स्ट्रैप्लैस ब्लाउज में बनवा सकती हैं.

आप शिफौन, जौर्जेट, फ्रिल साड़ियों के साथ कौंट्रेस्ट कर पहन सकती हैं. सूट में भी पर्ल डिजाइन बहुत अच्छा लगता है.सूट में बौर्डर या दुपट्टा मोती वर्क आजकल खूब चलन में है.

हैवी लुक के लिए

लहंगे मे हैवी लुक के लिए आप मोती वर्क का चयन कर सकती हैं.आजकल मोतियों से बना दुपट्टा भी फैशन में है. वैस्टर्न ड्रैस को और भी कूल बनाने के लिए वन पीस या शौर्ट्स पर भी मोती वर्क का चलन है. आप यह वर्क अपनी प्लेन ड्रैस पर भी आसानी से करा सकती हैं.

टिप्स

हैवी पर्ल आउटफिट के लिए स्टेटमैंट नैकलेस और पर्ल झुमके कैरी करें और यदि लाइट पर्ल वर्क है तो आप हैवी पर्ल नैकपीस व वेस्ट बेल्ट का भी प्रयोग कर सकती हैं.ये आप को हैवी लुक देंगे.

पर्ल ड्रैस के साथ नैचुरल मेकअप करें.पिंक, कोरल या न्यूड टच लिपस्टिक शेड आप के पर्ल लुक को और भी निखारता है.अगर आप की हैवी बौडी है तो आप लाइट मोती वर्क ट्राइ करें क्योंकि हैवी वर्क आप को और भी हैवी दिखाएगा.

फैस्टिव सीजन में एथनिक फैशन के रंग, ब्राइट कलर्स के साथ पाएं आकर्षक लुक

ब्याह हो या तीज-त्यौहार अथवा और कोई खास अवसर भारतीय घरों में खरीदारी भी खास हो जाती है. हर महिला चाहती है कि वह त्योहारों के अवसर पर सब से अलग और खास दिखे. सब की प्रशंसाभरी नजरें उस की तरफ उठें. मगर इस ऐक्साइटमैंट में यह न भूलें कि त्योहार के दौरान अच्छा दिखने के साथसाथ कंफर्ट का खयाल रखना भी जरूरी है. कपड़े ऐसे हों कि आप आसानी से सारी भागदौड़ कर सकें, रीतिरिवाज निभा सकें और गौर्जियस लुक के साथ परफैक्ट फैस्टिव दीवा भी लगें.

ऐसे में इंडियन एथनिक कपड़ों को पहनने का जो आनंद आता है वह शायद ही किसी और ड्रैस को पहन कर आता हो. तो इस फैस्टिव सीजन क्यों न हर रस्म को ऐथनिक फैशन के साथ सैलिब्रेट किया जाए.

इस संदर्भ में डिजाइनर शिल्पी गुप्ता कहती हैं कि इन दिनों बहुत सारे ऐथनिक फैशन उपलब्ध हैं. ऐथनिक वियर की कईर् उपशैलियां भी उपलब्ध हैं जैसेकि गुजराती ऐथनिक वियर, राजपूताना ऐथनिक वियर, पंजाबी ऐथनिक वियर, मराठी ऐथनिक वियर, इसलामिक ऐथनिक वियर आदि.

इन टिप्स को अपना कर आप त्योहार में ऐथनिक लुक में भी परफैक्ट लग सकती हैं:

मिनिमम लुक

फैस्टिवल के दौरान हम मेहमानों का अभिवादन करने में थोड़ा व्यस्त हो जाते हैं. ऐसे में भारी काम वाले कपड़े थका देने वाले साबित हो सकते हैं. अत: हलकी प्रिंटेड साड़ी स्टेटमैंट प्रिंटेड श्रग के साथ अच्छा विकल्प है. यह ड्रैस आप को ऐथनिक के साथसाथ मौडर्न लुक भी देगी.

शाइनिंग सिल्क

सिल्क में आप कोई भी ऐथनिक ड्रैस पहनती हों तो वह खूबसूरत लगती है. हाल के दिनों में डिजाइनरों, मशहूर हस्तियों और कई अन्य लोगों ने रेशम के कपड़ों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. बनारसी या डाउन साउथ शैली ने फैशन की दुनिया में अलग जगह बनाई है. आप रेशमी ब्लाउज, घाघरा या साड़ी में अपना ऐथनिक अवतार ट्राई कर सकती हैं.

अनारकली और चूड़ीदार के क्लासिक कौंबो

ड्रामा और ग्लैमर, अनारकली सूट के लिए 2 शब्द हैं. इन्हें चूड़ीदार के साथ पहना जाता है. चाहे कढ़ाई हो या जरी का काम किया गया हो अथवा किसी अन्य पैटर्न में भारतीय ऐथनिक वियर की यह शैली विकल्प के रूप में नंबर-1 पर है.

टै्रडिशनल विद मौडर्न लुक

बौलीवुड स्टार अपनी ट्रैडिशनल विद मौडर्न लुक की ऐथनिक पोशाक से सब को आकर्षित करती हैं. साड़ी, लहंगा या सूट सभी पोशाकों में थोड़ा सा मौडर्न लुक इस्तेमाल कर आप ऐथनिक में भी सब से अलग लग सकती हैं.

शौपक्लूज की रितिका तनेजा, हैड, कैटेगरी मैनेजमैंट, मानती हैं कि भारत सैकड़ों भाषाओं, संस्कृतियों, व्यंजनों और त्योहारों वाला देश है. सालभर देश के किसी न किसी हिस्से में कोई खास त्योहार मनाया जाता है, लेकिन खास फैस्टिव सीजन हर साल के अंत में शुरू होता है. इस समय महिलाओं के लिए ऐसी ड्रैसेज खरीदना काफी बड़ा काम होता है, जिन में वे खूबसूरत और सब से अलग दिखें.

कुछ टिप्स

अपनाएं इंडोवैस्टर्न फ्यूजन

फैस्टिव सीजन के विभिन्न इवेंट्स में रंग जमाने के लिए इंडोवैस्टर्न फ्यूजन जरूर आजमाएं. इस समय भारतीय लुक पर अधिक और पाश्चात्य लुक पर कम ध्यान दें. यानी आप अपने लुक को सिर्फ हलका वैस्टर्न टच दें. आप अनारकली सूट को हैरम पैंट के साथ पहन सकती हैं या इस के साथ डैनिम वेस्ट जैकेट पहनें.

ब्राइट कलर्स के साथ आकर्षक लुक

इस सीजन डल कलर्स से दूरी बनाएं और ब्राइट कलर जैसे यलो, रैड, पिंक आदि पहनें या इन के साथ मैचिंग करें. यह फैशन का ऐसा सीजन है, जिस में आप कलर्स के साथ भरपूर ऐक्सपैरिमैंट्स कर सकती हैं.

स्टाइलिश स्लिट वाला कुरता

स्लिट वाले कुरते काफी आकर्षक होते हैं. आकर्षक बनने के लिए आप साइड स्लिट, फ्रंट स्लिट और मल्टीपल स्लिट वाले कुरते आजमा सकती हैं. अपने पूरे लुक को ऐक्साइटिंग टच देने के लिए इन्हें आप स्कर्ट, बेल पैंट, प्लाजो या लूज पैंट के साथ आसानी से पहन सकती हैं.

हेमलाइन का उठाएं आनंद

अनइवन, अनमैच्ड और लेयर्ड हेमलाइंस इस सीजन में बहुत लोकप्रिय हैं, क्योंकि ये अधिक कंफर्टेबल और आकर्षक लुक प्रदान करती हैं. आप रफल्स और मल्टीपल लेस वाले कुरतों के विभिन्न स्टाइल आजमा सकती हैं. आप इसे स्लिम पैंट, लूज पैंट या स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. यह परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाने के लिए अच्छा लुक है.

आकर्षक प्रिंट्स

रैट्रो युग की प्रिंट डिजाइनें बेहद आकर्षक, स्टाइलिश और क्रिएटिव लुक देती हैं. फ्लोरल मोटिफ, ब्लौक प्रिंट्स काफी ट्रैंडी दिखते हैं और ये बाहर खाना खाने, खरीदारी करने जाते समय पहनने के लिए उपयुक्त हैं.

आइए, जानते हैं मोंटे कार्लो की ऐग्जिक्युटिव डाइरैक्टर मोनिका ओसवाल से कि अपने ऐथनिक लुक में परफैक्ट कैसे दिखें:

सही फैब्रिक है सब से अहम

परिधानों का चयन करते समय सब से पहले हमें फैब्रिक पर ध्यान देना चाहिए खासकर ऐथनिक वियर के मामले में फैब्रिक एक एनहांसर का काम करता है और आप के लुक को और निखारता है. कल्पना करें, आप ने एक सिल्क साड़ी पहनी है और उस के साथ एक अच्छा सा ब्रोकेड ब्लाउज है तो कितना अच्छा लगेगा. बात जब ऐथनिक परिधानों की आती है तो सिल्क बैस्ट विकल्प होता है. वैसे भी क्लासिक फैब्रिक जैसेकि सिल्क, लिनेन, कौटन, शिफौन, लेस आदि हमेशा चलन में रहते हैं और इन पर खर्च करना एक इनवैस्टमैंट जैसा होता है.

फिटिंग भी रखती है माने

फैब्रिक के साथ फिटिंग भी माने रखती है, क्योंकि इसी से परिधानों का लुक निखरता है. ढीलेढाले कपड़े चाहे जितने भी अच्छे क्यों न हों कभी खास नहीं लगते हैं. बहुत टाइट कपड़े भी अच्छे नहीं दिखते हैं, क्योंकि ये बेवजह का अटैंशन पाने की चाह में पहने हुए से लगते हैं. ऐसे में आप इन के साथ निप ऐंड टक कर के बड़ी आसानी से और कम समय में कपड़ों की फिटिंग ठीक कर सकती हैं या फिर टेलर से फिटिंग करा कर अपने लुक को परफैक्ट बनाएं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: शादी की खबरों के बीच पंजाबी कुड़ी बनीं नेहा कक्कड़, Photos Viral

लेयरिंग का जलवा

कौन कहता है कि लेयरिंग सिर्फ वैस्टर्न आउटफिट में ही अच्छी लगती है? ऐथनिक वियर में भी लेयरिंग उतनी ही महत्त्वपूर्ण होती है जो ऐलिगैंस बढ़ा देती है. एक सामान्य कुरती के ऊपर अगर आप मल्टी ह्यूड जैकेट पहन लें तो यह खास लुक देगी. साड़ी के ऊपर वैलवेट केप्स पहन कर आप अपने फैशनिस्टा के सपने को साकार कर सकती हैं. यहां तक कि एक साधारण दुपट्टा भी आप के आउटफिट में जान डाल सकता है. इस लेयरिंग को समझदारी से करें और फिर देखें कैसे आप सब के आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं.

मिक्स ऐंड मैच

हमें अकसर ऐसा महसूस होता है कि हमारे पास ऐथनिक इवेंट के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं है. ऐसे टाइम पर भी यदि हम अपने वार्डरोब को खंगालें तो पता चलेगा कि उस में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें मिक्स ऐंड मैच कर के हम उस खास मौके के लिए बेहतरीन आउटफिट तैयार कर सकती हैं. चूड़ीदार की जगह प्लाजो ट्राई करें अथवा अपनी लौंग कुरती के साथ शिमरी घाघरा पहन कर अपनी ड्रैस में लाएं एकदम नयापन.

बनाएं यादगार स्टेटमैंट

यह आम धारणा है कि ऐथनिक का मतलब है गहनों से लदा होना. नख से शिख तक गहने ही गहने, जो सही नहीं है. अगर आप दुलहन नहीं हैं तो गहनों को ले कर चूजी रहें. बहुत सारे गहनों की जगह एक स्टेटमैंट पीस का चयन कर सोबर लुक के साथसाथ अट्रैक्टिव भी लगें.

फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा कहती हैं कि पेस्टल शेड्स फिर से ट्रैंड में हैं. युवा महिलाओं में त्योहारों के समय इस कलर का क्रेज दिखता है. मजैंटा या डार्क पिंक भी आजकल फ्यूजन वियर लुक के लिए ट्रैंड में हैं. ये भारतीय महिलाओं में फैस्टिव लुक्स के लिए काफी पौपुलर शेड्स हैं.

फैस्टिव लुक्स के लिए इंडोवैस्टर्न या फ्यूजन वियर भी काफी ट्रैंडिंग हैं. लहंगासाड़ी भी बेहतरीन औप्शन है. इंडोवैस्टर्न कुरती लुक्स भी फैस्टिव चौइस के रूप में काफी लोकप्रिय है. अनारकली ट्रैंड भी बेहतरीन फैस्टिव लुक देता है.

इंडोवैस्टर्न बैल्टेड साड़ी पहन कर भी आप त्योहारों के मौसम में जलवे बिखेर सकती हैं. प्लीटेड स्कर्ट्स के साथ इंडोवैस्टर्न टौप भी एक स्मार्ट चौइस है.

आजकल कुछ महिलाओं ने जोधपुरी पैंट्स के साथ शौर्ट कुरती पहननी शुरू की है, जो उन्हें डिफरैंट लुक देती है. ऐंब्रौयडरी वाली प्लेन चिकन कुरतियां भी फैवरिट फैस्टिव फैशन ट्रैंड है और यह हर उम्र की महिलाओं के द्वारा पसंद किया जाने लगा है.

इस फैस्टिव सीजन के लिए ज्वैलरी ट्रैंड्स

फ्लोरल ज्वैलरी इस सीजन में सब से ज्यादा लोकप्रिय ट्रैंडिंग ज्वैलरी ट्रैंड है. फ्लौवर्स से बने नैकपीसेज और मांगटीका इस सीजन में सब से ज्यादा पहने जा रहे हैं. स्टेटमैंट नैक पीसेज और इयररिंग्स भी फैस्टिव लुक में पसंद किए जा रहे हैं. डायमंड और क्रिस्टल ज्वैलरी मैचिंग इयररिंग्स के साथ भी फैस्टिव सीजन की पहली पसंद है. व्हाइट गोल्ड ज्वैलरी भी ट्रैंड में आ गई है. बहुत सी सैलिब्रिटीज यह ज्वैलरी पहनी दिख जाएंगी.

मल्टीपल कलर्ड पीसेज के बजाय फैस्टिवल्स में सिंगल कलर्ड ज्वैलरी पीसेज ज्यादा अच्छे लगते हैं. फैस्टिवल्स के दौरान हैवी पीस के बजाय लाइट वेट नैक पीस ज्यादा पसंद किए जाते हैं. फैस्टिव ज्वैलरी के लिए ब्यूटीफुल पर्ल्स ट्रैंड में हैं. असली और नकली दोनों तरह के पर्ल्स लिए जाते हैं. हैंड क्राफ्टेड और क्रिएटिव लुकिंग ज्वैलरी भी फैस्टिव सीजन की पहली पसंद है. इंडोवैस्टर्न लुक्स के साथ मैटेलिक या ब्रौंज्ड ज्वैलरी कंप्लीट फैस्टिव लुक देती है. सी शैल्स से बनी ज्वैलरी भी ऐथनिक फैस्टिव ड्रैसेज के साथ परफैक्ट लुक देता है. रंगरीति के सीईओ संजीव अग्रवाल ऐथनिक वियर से जुड़े निम्न टिप्स दे रहे हैं:

पारंपरिक परिधानों को दें नया ट्विस्ट

इस सीजन में पारंपरिकता और आधुनिकता का फ्यूजन टै्रंड में है. आप लंबी मैक्सी ड्रैस के साथ गहरे रंग की धोती पैंट पहन सकती हैं या कुरते के साथ धोती या पैंट मैच कर सकती हैं. आप चाहें तो स्टाइलिश कुरते को फ्लेयर्ड प्लाजो पैंट के साथ भी पहन सकती हैं.

आप स्टाइलिश कुरती और पैंट के साथ पारंपरिक जैकेट भी पहन सकती हैं. गहरे, पेस्टल या मिलेजुले रंगों में अपनी पसंद के रंग चुन सकती हैं. पेस्टल ग्रीन, मिंट ग्रीन, क्रीम, डल पिंक, पाउडर ब्लू जैसे कलर इस सीजन फैशन में हैं, जो फ्रैश और लाइट फीलिंग देते हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘अनुपमा गर्ल्स’ के ये 5 लुक्स

ऐथनिक फैशन

ऐथनिक ड्रैसेज भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं. इन त्योहारों में आप कई रंगों, पैटर्नों और डिजाइनों में ऐथनिक आउटफिट जैसे सलवार सूट, कुरतीप्लाजो, हैवी टुपट्टा, कुरती स्लिम पैंट, कुरतीस्कर्ट जैसे फ्यूजन अपना सकती हैं. अलगअलग रंगों और डिजाइनों के साथ नए प्रयोग भी कर सकती हैं.

कुरता ड्रैस

कुरता ड्रैस आजकल महिलाओं में काफी लोकप्रिय है. टाई ऐंड डाई प्रिंट का शौर्ट कुरता या मैक्सी कुरता जैसे परिधान इन त्योहारों में आप को नया लुक देंगे.

डबल लेयरिंग: लेयरिंग 2019 का नया फैशन कहा जा सकता है. यह पारंपरिक और पश्चिमी दोनों तरह की ड्रैसेज में चल रहा है. फैस्टिवल्स में आरामदायक एहसास पाने के लिए आप अपनी टीशर्ट के साथ नैट या कौटन का स्टाइलिश श्रग पहन सकती हैं. लेयर्स जहां एक ओर आरामदायक और खूबसूरत एहसास देती हैं, वहीं स्टाइलिश लुक भी देती हैं.

कोई भी ड्रैस चुनते समय आराम को सब से ज्यादा महत्त्व दें. आप चाहे वैस्टर्न वियर पहन रही हों या ऐथनिक वियर, आराम सब से ज्यादा माने रखता है. त्योहारों में आप को काम भी करना होता है, तो डांस भी. ऐसे में जरूरी है कि आप का परिधान ऐसा हो जिस में आप आराम से काम कर सकें, डांस कर सकें, लंबे समय तक सहज महसूस कर सकें. ऐसे मौकों के लिए क्लासी, लेकिन लाइटवेट कपड़े ही चुनें.

बौडी शेप के अनुसार करें साड़ी का चुनाव, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

एक महिला की खूबसूरती साड़ी में ही निखर कर आती है. साड़ी एक शालीन पहनावा है जो आप की शारीरिक कमियों को ढकने के साथसाथ आप के आकर्षण को भी सहज रूप से बढ़ाती है. औफिस की पार्टी हो या फिर कोई पारिवारिक कार्यक्रम, रिश्तेदारों से मिलना हो या शादी समारोह में जाना हो, साड़ी हर मौके पर परफैक्ट लुक देती है. आम महिलाओं से ले कर फिल्मी हस्तियों तक में साड़ी का क्रेज है.

महिलाएं साड़ी पहनना तो पसंद करती हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि उन के शरीर के शेप व टाइप के मुताबिक किस तरह की साड़ी उन पर परफैक्ट लगेगी. अकसर महिलाएं खुद भी महसूस करती हैं कि उन के ऊपर कुछ खास फैब्रिक या कलर की साडि़यां अधिक सूट करती हैं जबकि किसीकिसी साड़ी में वे अधिक मोटी या कम हाइट की दिखती हैं. ऐसे में साड़ी खरीदने से पहले आप को यह पता होना चाहिए कि आप के शरीर की बनावट के मुताबिक किस तरह की साड़ी आप को परफैक्ट लुक देगी.

आइए, जानते हैं कैसे करें अपनी बौडी शेप के अनुसार सही साड़ी का चुनाव:

पियर शेप बौडी

भारतीय महिलाओं की बौडी शेप जनरली पियर शेप ही होती है. पियर शेप यानी जिन महिलाओं के शरीर का निचला हिस्सा हैवी और ऊपर का पतला होता है, साथ ही उन की कमर कर्वी होती है. पियर शेप बौडी पर शिफौन या जौर्जेट की साडि़यां खूबसूरत लगती हैं. ये आप के बौडी कवर्स को अच्छे से हाईलाइट करती हैं. इस तरह की बौडी टाइप वाली महिलाओं को बोल्ड कलर और बोल्ड बौर्डर वाली साडि़यां का चयन करना चाहिए. पियर बौडी शेप की लड़कियों के ऊपर औफशोल्डर टौप बहुत फबते हैं. आप साड़ी को अपने पसंदीदा औफशोल्डर टौप के साथ पेयर कर के पहन सकती हैं. इस से आप अधिक आकर्षक लगेंगी.

ऐप्पल शेप बौडी

वे महिलाएं जिन के सीने से पेट और हिप का एरिया ज्यादा भारी होता है उन्हें ऐप्पल शेप कहते हैं. ऐसी महिलाओं को टमी फैट को छिपाने के लिए सिल्क फैब्रिक की साडि़यां पहननी चाहिए. जौर्जेट और शिफौन की साडि़यां भी पहन सकती हैं. इन्हें नैट की साडि़यां पहनने से बचना चाहिए क्योंकि नैट की साडि़यां बैली फैट को अधिक हाईलाइट करती हैं.

जीरो साइज फिगर यानी पतली लड़कियों के लिए

अधिक पतली लड़कियों को साड़ी के फैब्रिक का चयन सोचसम झ कर करना चाहिए. स्किनी बौडी टाइप वाली ऐसी लड़कियां कौटन, ब्रोकेड, सिल्क या औरगेंजा साडि़यों का चयन कर सकती हैं. ये साडि़यां उन की फिगर को अधिक आकर्षक लुक देती हैं और दुबलेपन को ढकती हैं. हैवी ऐंब्रौयडरी वाली ट्रैडिशनल साडि़यां जैसे बनारसी, कांजीवरम आदि भी इन पर फबेंगी. पतली होने के साथ ही अगर आप लंबी भी हैं तो हैवी बौर्डर वर्क वाली साडि़यां पहनें.

वहीं अगर आप पतली होने के अलावा छोटे कद की हैं तो पतले बौर्डर की साडि़यों का चयन कर सकती हैं. याद रखें बोल्ड प्रिंट्स की साडि़यां आप पर नहीं जंचेंगी.

प्लस साइज बौडी शेप यानी मोटी महिलाएं

जिन महिलाओं का वजन ज्यादा होता है यानी जिन की बौडी टाइप प्लस साइज की होती है उन्हें शिफौन, साटन, लिनेन और सिल्क फैब्रिक की साडि़यां पहननी चाहिए. ये उन के मोटे शरीर को बैलेंस्ड लुक देती हैं. मोटी लड़कियों को कौटन या औरगेंजा फैब्रिक की साडि़यां पहनने से बचना चाहिए. इस तरह की साडि़यां शरीर को अधिक फूला हुआ दिखाती हैं. मोटी महिलाओं को बहुत ज्यादा पारदर्शी साडि़यां पहनने से भी बचना चाहिए.

बहुत ज्यादा हाई व लो नैक वाले ब्लाउज पहनने से ही बचें क्योंकि इस से शरीर का ऊपर वाला हिस्सा हैवी नजर आता है. स्लीवलैस ब्लाउज पहनने से परहेज करें, इस से आप ज्यादा मोटी नजर आएंगी. आप केप स्लीव ट्राई कर सकती हैं. प्लस साइज वाली महिलाओं को डार्क कलर की साडि़यां पहननी चाहिए.

परफैक्ट फिगर वाली यंगस्टर्स

कम उम्र की लड़कियों को वैसी साडि़यां पहननी चाहिए जो आसानी से पहनी जा सकें. वे शिफौन, जौर्जेट, नैट फैब्रिक की लाइट वेट साडि़यां चुन सकती हैं. उन पर कैंडी कलर्स, जैसे- ब्राइट पिंक, औरेंज, ग्रीन, यलो आदि अच्छे लगते हैं. यंगस्टर्स साड़ी के साथ बूस्टियर, हौल्टर ब्लाउज, शर्ट, जैकेट, क्रौप टौप, बैल्ट, ट्राउजर, प्रिंटेड पेटीकोट आदि ट्राई कर सकती हैं. मगर इन्हें हैवी वर्क वाली या बहुत ज्यादा प्रिंटेड साडि़यां नहीं पहननी चाहिए वरना वे मैच्योर नजर आएंगी.

40+ की मैच्योर महिलाएं

इस उम्र में बहुत ज्यादा ऐक्सपैरिमैंट करने से बचना चाहिए. फ्लोरल प्रिंट, हैंडलूम आदि आप के लिए बैस्ट चौइस हैं. शादी, किटी पार्टी जैसे मौकों पर बनारसी, चंदेरी जैसी ऐलिगैंट साडि़यां पहननी चाहिए. इस उम्र में सिंपल ब्लाउज पहनने चाहिए. साड़ी के साथ डैलिकेट और क्लासी ज्वैलरी पहनें.

छोटी हाइट वाली महिलाएं

इन्हें शार्प कौंट्रास्ट से बचना चाहिए. उदाहरण के लिए रैड के साथ ग्रीन के बजाय पिंक का कौंबिनेशन चुनें. बड़े और बोल्ड प्रिंट या हैवी ऐंब्रौयडरी वाली साडि़यां न पहनें. इस से हाइट कम नजर आएगी.

जालीदार बैकलेस ब्लाउज में Sonam Kapoor दिखीं बेहद स्टाइलिश, पार्टी के लिए ये लुक आप भी करें ट्राई

बौलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर आए दिन फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रैस ने अपनी बैस्ट फ्रैंड मसाबा गुप्ता के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

मसाबा गुप्ता की बेबी शावर पार्टी में सोनम ग्लैमरस अंदाज

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और सोनम बैस्ट फ्रैंड्स हैं. मसाबा जल्द ही मां बनने वाली हैं. ऐसे में सोनम ने मसाबा के लिए बेबी शावर पार्टी रखी थी. इस पार्टी को तस्वीरें एक्ट्रैस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.

बैकलेस ब्लाउज में कहर ढा रही हैं सोनम कपूर

ये फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि इस फंक्शन में सोनम का स्टाइलिश लुक देखने को मिला था. एक्ट्रैस बैकलेस ब्लाउज में कमाल की लग रही हैं. उन्होंने ब्राउन साड़ी के साथ इस डिजाइनिंग ब्लाउज को कैरी किया है. इसे क्रोसिए के साथ बनाया गया है.

इस डिजाइनिंग ब्लाउज के पीछे एक डोरी भी लगी हुई है. जो काफी स्टाइलिश दिख रहा है. एक्ट्रैस ने अपना लुक ब्लाउज की मैचिंग के ज्वैलरी के साथ कंपलीट किया है. जो उनके लुक को चार चांद लगा रहा है. सोनम ने इस डिजाइनिंग ब्लाउज के साथ ब्राउन कलर की प्लेन साड़ी पहनी है. इस पर व्हाइट कलर का पतला सा लैस वाला बौर्डर भी बना है. जिससे साड़ी काफी अट्रैक्टिव लग रही है. एक तस्वीर में वो मसाबा गुप्ता के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए नजर आ रही हैं.

सोनम ने अप्लाई किया सटल मेकअप

मेकअप की बात करे तो सोनम ने सटल मेकअप अप्लाई किया है. उनके कान के बड़ेबड़े झुमके उनके लुक को गौर्जियस बना रहे हैं. एक्ट्रैस का ये लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बेबी शावर पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ”हर विवरण को प्यार से तैयार किया गया. जो मेरी ड्रीम टीम द्वारा स्टाइल किया गया.

सोनम के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह फिल्मों से काफी दूर हैं. इन दिनों एक्ट्रैस अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

चाहती हैं बौलीवुड एक्ट्रेस जैसा लुक, तो New Style से ड्रैप करें साड़ी

भारत में महिलाएं साड़ी को परिधान के रूप में जितना महत्त्व देती हैं उतना शायद किसी और परिधान को नहीं. पूरब से ले कर पश्चिम तक, उत्तर से ले कर दक्षिण तक भारत जैसे विभिन्नता से भरे हुए देश में जहां कदमकदम भाषा और संस्कृति बदलती है साड़ी ज्यों का त्यों अपना अस्तित्व बनाए हुए है.

इस के साथ ही फैशन के दौर में कुछ बदलावों और स्टाइल के साथ यह युवा महिलाओं की भी पसंदीदा ड्रैस बनती जा रही है. शादी पार्टी हो या फेयरवैल पार्टी हो अथवा त्योहार हर खास ओकेजन में युवतियां भी इसे स्टाइल के साथ कैरी कर रही हैं.

केवल कैरी ही नहीं कर रहीं बल्कि इसे पहनने (ड्रैपिंग) के नएनए तरीके भी खोज रही हैं. वर्तमान में साड़ी ड्रैपिंग के कितने ही तरीके ट्रैंड में हैं जो महिलाओं की खूबसूरती और स्टाइल को और बढ़ा देते हैं.

तो आइए जानते हैं साड़ी ड्रैपिंग के कुछ मौडर्न तरीकों के बारे में जिन पर अमल कर आप दिखेंगी एकदम स्टाइलिश, हौट और अट्रैक्टिव.

बैल्ट के साथ साड़ी ड्रैपिंग

यह काफी सिंपल लुक है. साड़ी को ट्रैडिशन तरीके से बांध कर उस पर उसी से मैच करती हुई एक बैल्ट साड़ी के ऊपर और ब्लाउज के नीचे कमर पर बाध लें. आप कलर कौंबिनेशन की बैल्ट भी चूज कर सकती हैं.

साड़ी ड्रैपिंग विद लैगिंग

आजकल साड़ी को लैगिंग के साथ भी कैरी किया जाता है. इस में साड़ी के अंदर पहने जाने वाले पेटीकोट की जगह जिस कलर की साड़ी पहनी जा रही है उसी कलर की लैगिंग पहनी जाती है जिस पर साड़ी ड्रेप की जाती है. इंडोवैस्टर्न से बना यह साड़ी स्टाइल काफी पौपुलर भी है.

दुपट्टा साड़ी ड्रैपिंग

जी नहीं यह दुपट्टे से बनी साड़ी नहीं है बल्कि इस लुक में मैचिंग पैंट और ब्लाउज के साथ साड़ी का इस्तेमाल दुपट्टे की तरह ड्रैप कर के किया जाता है. यह मौडर्न और ग्लैमरसलुक देता है.

स्कर्ट स्टाइल साड़ी ड्रैपिंग

यह स्कर्ट के साथ साड़ी नहीं बल्कि इस में भी साड़ी को स्कर्ट स्टाइल में ड्रैप किया जाता है. इस में साड़ी को फ्रिल लुक दे कर स्कर्ट की तरह पहनाया जाता है और नौर्मल लैंथ से थोड़ा ऊपर की तरफ ताकी यह स्कर्ट का लुक दे सके. इस तरह से बंधी साड़ी को कई तरह के डिजाइन ब्लाउज के साथ पहना जा सकता है.

लुंगी स्टाइल साड़ी ड्रैपिंग

बिना किसी प्लीट्स और पिन्स के लुंगी की तरह पहना जाने वाला यह साड़ी स्टाइल बहुत ही सिंपल और इजी टू कैरी है. बिना प्लीट्स के इसे बस लुंगी की तरह लपेट लिया जाता है और पल्लू भी बिना प्लीट्स के प्लेन ही कंधे पर रहता है. हलकी ज्वैलरी के साथ यह काफी सोबर लुक देता है.

इन साइड साड़ी ड्रैपिंग

इस में पल्लु अंदर से बाहर की तरफ निकाला जाता है. इस स्टाइल में साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहना जाता है. इस के लिए साड़ी के पल्लू को ब्लाउज से अलग कर के साइड से पीछे ले जाना होता है.

धोती स्टाइल साड़ी

टैंक टाप जैसे ब्लाउज के साथ धोती स्टाइल साड़ी आजकल काफी चलन में है. साड़ी को बिलकुल इस तरह ड्रैप किया जाता है जैसे पुरुष धोती पहनते हैं. यह अधिकतर महाराष्ट्र में पहनी जाती है जोकि बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखाई देती है.

लहंगा स्टाइल साड़ी

लहंगा स्टाइल में साड़ी पहनना वैसे तो काफी कौमन है लेकिन इस का ऐलिगैंट लुक इसे कभी ट्रैंड से बाहर जाने नहीं देता. अगर आप लहंगा भी और साड़ी भी दोनों ही चीजें एकसाथ पहनने का ऐक्सपैरीमैंट अपने ऊपर करना चाहती हैं तो इस से बेहतर औप्शन कोई नहीं है. इस ड्रेपिंग स्टाइल से आप को इतनी ग्रेस मिलेगी कि सभी की नजरें एक बार के लिए आप पर ठहर जाएंगी. इसे शादी के किसी फंक्शन या किसी त्योहार के मौके पर भी पहन सकती हैं.

बंगाली पैठनी साड़ी ड्रैपिंग

साडि़यों की बात हो और बंगाली साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल की बात न की जाए तो बात कुछ अधूरी सी लगती है. सिल्क साड़ी को अच्छे से ट्रैडिशनल वे में बांध कर पल्लू को पीछे से आगे की तरफ ला कर उसे कंधे के दूसरी तरफ पिन कर दिया जाता है. यह आप को बेहद ही खूबसूरत लुक देता है. पहले के समय में महिलाएं पल्लू से घर की चाबियां बांधे रखती थीं. धीरेधीरे इस साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल में चेंज हो गया और आज बेहद खूबसूरत लुक देता है.

मानसून में परफैक्ट फिट के लिए किस तरह की होनी चाहिए लौंजरी

महिलाएं अकसर ट्रैंड के अनुसार ही लौंजरी का चुनाव करती हैं तो आइए जानते हैं क्या है ट्रैंडिंग लौंजरी फैशन और  मौनसून में किस तरह की लौंजरी रहेगी परफैक्ट फिट.

स्पोर्ट्स ब्रा

हैल्थ और फिटनैस को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट्स ब्रा का चलन और मांग इस के अस्तित्व में आने के साथ से लगातार बनी हुई है और यह ट्रैंड में भी बनी रहती है. खासकर युवा महिलाओं के बीच यह काफी फेमस है. यह न केवल कंफर्टेबल होती है बल्कि दिखने में भी बेहद स्टाइलिश होती है.

अलगअलग ब्रैंड अलगअलग डिजाइनर इनरवियर निकाल रहे हैं, जिन के चलते आजकल स्पोर्ट्स ब्रा एक फैशन ट्रैंड में तबदील हो गई है जो कंफर्ट के साथसाथ वूमन बौडी को स्टाइल भी देती है. ऐसे में लौंजरी के अपने कलैक्शन में स्पोर्ट्स ब्रा को जगह देना जरूरी हो जाता है.

ब्यूटीफुल लेस लुक

लेसेज लौंजरी कभी आउट औफ फैशन नहीं होती. बस उसे कलर, मूड और डिजाइन के अकौर्डिंग पहना जाता है. लेसेज की सब से बड़ी खासियत यह है कि इस की खूबसूरत बनावट न सिर्फ आप को नारीत्व का बेहतर एहसास कराती है बल्कि यह पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होती है.

लेसेज किसी भी रंग में बेहतर दिखते हैं, लेकिन अगर चुनने की बात आए तो हलके या शुगरी पेस्टल कलर में आप इन्हें खरीद सकती हैं.

हौल्टर नैक ब्रा

21वीं सदी की महिलाएं बोल्ड फैशन को आजमाने से नहीं कतरातीं. ऐसे में आप के लौंजरी कलैक्शन में हौल्टर नैक ब्रा का होना एक जरूरत बन जाता है. यह कौटन, स्पैंडैक्स, पौलियामाइड, साटन, मैश, नैट, लेस और सिल्क जैसे कई फ्रैब्रिक्स में उपलब्ध हैं जिसे मौसम के अनुसार चुना जा सकता है.

शेपवियर

आजकल लौंजरी में शेपवियर को भी शामिल किया जाता है. शेपवियर लौंजरी आप के शरीर को शेप प्रदान करती है. आप अपनी शेप को संतुलित करने के लिए और ऊपर वैस्टर्न ड्रैस पहनने के लिए इन का रंग और डिजाइन के अकौर्डिंग इस्तेमाल कर सकती हैं. आजकल यह लगभग हर महिला के वार्डरोब का एक खास हिस्सा है. इसे खास मौकों के साथसाथ रोज किसी भी मौसम में पहना जा सकता है.

ब्रैलेट ब्रा

यह स्पोर्ट और ट्रैडिशन ब्रा का कौंबिनेशन होती है. इस का लुक सामने से स्पोर्ट और पीछे से स्ट्रैप वाला होता है जिस से यह बहुत ज्यादा सैक्सी और कंफर्टेबल लगती है. इसे अकसर ट्रांसपेरैंट रिवीलिंग या बैकलैस टौप और ड्रैसेज के नीचे पहना जाता है जिस से यह देखने में बेहद खूबसूरत लगती है.

बैकलैस ब्रा

पीछे का गला डीप या नैट का होने की स्थिति में बैकलैस ब्रा एक अच्छा विकल्प है और आप के पास यह भी होनी ही चाहिए. अधिकतर बैकलैस ब्रा की स्ट्रैप्स निकाली भी जा सकती हैं. इन की स्ट्रैप्स ट्रांसपेरैंट होती हैं जो आप को अनकंफर्टेबल नहीं होने देतीं. बाजार में उपलब्ध इन ट्रैंडिंग विकल्पों पर आप ध्यान दे सकती हैं.

रंगों का रखें खास ध्यान

मौनसून के मौसम में हम अकसर ऐसे रंगों की ओर आकर्षित होते हैं जो हमारे मूड को बेहतर बना सकते हैं. मौनसून उदास माना जाता है कहने का मतलब यह कि इस मौसम में दिमाग थोड़ा गंभीर हो जाता है. ऐसे में ऐसी लौंजरी का चयन करें जो आप का मूड ठीक रख सके.

खास कलर जैसे डेजी यलो, कोरल या औरेंज जैसे रंग खुशी और होपनैस से जुड़े हैं. आप इन्हें चुन सकती हैं. इन रंगों में लौंजरी पहनने से आप के दिन में एक खुशनुमा टच आ सकता है भले ही मौसम कैसा भी हो. पेस्टल और न्यूट्रल के नर्म, हलके शेड भी ट्राई किए जा सकते हैं.

पैटर्न भी हो सकते हैं खास

आजकल फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रैंड में है और महिलाओं द्वारा पसंद भी किया जा रहा है. मौनसून जैसे रोमांटिक कहे जाने वाले मौसम में ये फ्लोरल प्रिंट उन के और उन के साथी दोनों के ही मूड को लाइटअप कर सकते हैं.

स्किन फ्रैंडली हो लौंजरी

इन दिनों आप कौटन और सेमी कौटन फैब्रिक लौंजरी का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह नमी और गंध दोनों को रोकने में कामयाब होती है, साथ ही बहुत कंफर्टेबल भी होती है.

Mother’s Day 2024: मां को दें कौनसा स्पेशल गिफ्ट

हर साल आप मदर्स डे पर सोचते होंगे कि अपनी मां को ऐसा क्या गिफ्ट दें जो उनके काम भी आए और उनके लिए लाइफ में एक यादगार मोमेंट बन कर रह जाए. हम जानते हैं कि आप अपनी मां को एक सुंदर गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन एक अच्छा गिफ्ट ढूंढना आपके लिए भारी काम हो सकता है. इसीलिए, आपकी मदद करने के लिए, हम लेकर आए हैं कुछ गिफ्ट् टिप्स, जिसे आप अपनी मां को देकर अपने इमोशन को जाहिर कर सकते हैं…

1 साड़ी है बेस्ट औप्शन

अगर आपकी मम्मी को भी साड़ियों से प्यार है और आप उन्हें अच्छी और क्लासी साड़ी गिफ्ट देना चाहते हैं तो इन दिनों कई साड़िया ट्रैंड में है जैसे रफ्फल साड़ी, सिल्क साड़ी, प्लाजो साड़ी, धोती साड़ी, स्कर्ट साड़ी आदि. इनमें से कोई भी आप अपनी मां को दे सकती हैं.

2 मां को दे सकते है मेकअप का तोहफा

हर कोई चाहता है कि जिस तरफ हर लड़की या औरत अपनी स्किन का ख्याल रखती है. उसी तरह आपकी मां जो दिन भर आपके लिए काम करती है वह भी किसी खास ओकेशन पर आपके साथ सज कर या मेकअप करके जाए. तो इस बार अपनी मम्मी को गिफ्ट करें मेकअप किट.

3 हर लेडीज को होता है ज्वैलरी का क्रेज

शादी हो या फंक्शन, आपकी मम्मी ज्वैलरी पहने बिना नहीं निकलती. इसीलिए आप चाहें तो अपनी मां को ट्रैंडी ज्वैलरी गिफ्ट कर सकती हैं, जिसे वह शादी या फंक्शन में फ्लौंट कर सकती हैं.

4 मां को परफ्यूम देकर बनाएं नया ट्रैंड

कौन कहता है कि मां परफ्यूम नही लगातीं या परफ्यूम लगाना पसंद नही करती. इस मदर्स दे आप अपनी मां को परफ्यूम देकर एक नया ट्रैंड शुरू कर सकतें हैं.

5 हेयर और बौडी स्पा का वाउचर

आपकी मां हर दिन आपके दिए भागदौड़ करती हैं, चाहे वह खाना हो या आपके कपड़ों को संभालना. हर चीज में आप मां को याद करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपनी मां को आराम करते देखा. नहीं न, तो इस बार आप अपनी मां को हेयर और बौडी स्पा का तोहफा दे सकते हैं. मदर्स डे पर काफी सारे औफर चलते हैं, जिसमें आप चाहे तो हेयर और बौडी स्पा का तोहफा देकर अपनी मां को खुश कर सकते हैं.

 

Mother’s Day 2024: मां को दें ये 5 ट्रैंडी गिफ्ट्स

Fashion Tips: White के साथ बनाएं अपने लुक को और भी खूबसूरत

गरमी के मौसम में कलरफुल कपड़े पहनना पसंद होता है, लेकिन तेज गरमी में कलरफुल कपड़े आखों को चुभते है. इसलिए हम ज्यादात्तर कोशिश करते हैं कि लाइट या वाइड कलर के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. और ज्यादातर लोगों की पसंद वाइट कलर ही होता है जो हमारे मूड को बेहतरीन तरीके से रिफ्लेक्ट करता है. यह एक ऐसा रंग है जिसे आप किसी भी दूसरे रंग के साथ बड़ी आसानी से टीमअप कर पहन सकती हैं. लिहाजा जब बात समर ड्रेसिंग की आती है तो ज्यादातर लोग वाइट कलर की शर्ट या टौप ही पहनना पसंद करते हैं. ऐसे में प्लेन और बोरिंग वाइट शर्ट की जगह आप भी फैशनेबल और ट्रेंडी वाइट टौप्स को अपने वौरड्रोब का हिस्सा बना सकती हैं.

1. क्लासिक अंदाज में करें खुद को ड्रैसअप

क्लासिक, फौर्मल, फुल स्लीव्स वाइट शर्ट में को थोड़ा फैशन के अकौर्डिंग बनाना चाहती हैं तो कौलर के नीचे बटन वाले पार्ट में रफल लुक को ट्राई करें. कहीं, कैजुअल आउटिंग, दोस्तों संग मस्ती या समर डेट पर जा रही हों तो वाइट कलर के इस शौर्ट ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं.

सिंपल टौप को बनाएं ट्रेंडी

प्लेन वाइट शर्ट को ट्रेंडी तरीके से कैरी करने के लिए डेनिम ब्लू जींस के साथ प्लेन वाइट स्लीव्स शर्ट को वाइट कलर की स्पेगिटी के साथ कैरी करें.

3. वाइट ब्रालेट टौप में करें कुछ नया एक्सपेरिमेंट

वाइट के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं और आपको क्रौप टौप लुक पसंद है तो आप वाइट कलर के लेस वर्क वाले ब्रालेट टौप को वाइट कलर के फुल स्लीव्स शौर्ट श्रग के साथ कैरी करें या फिर प्लेन वाइट टी-शर्ट को क्रौप टौप बनाकर पहन कर ट्राई करें.

4. अलग स्टाइल में आएं नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NewYu byTiee (@newyu.bytiee)

मोनोक्रोम यानी वाइट ऐंड ब्लैक लुक भी ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए प्लेन वाइट फौर्मल शर्ट को टक-इन कर ब्लैक कलर की लेदर पैंट के साथ पहनें. या फिर आप चाहें तो वाइट कलर के लौन्ग कुर्ते को वाइट कलर की सिगरेट पैंट्स के साथ टीमअप कर भी पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cutty Sark (@cutty_sarkfashion)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें