Valentine’s Special: खास दिन के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडिंग फैशन टिप्स

कहा जाता है की वैलेंटाइन डे का इंतज़ार कपल्स साल भर करते है और इस मौके पर हर कोई अपने प्यार का इज़हार कुछ स्पेशल तरीके से करना चाहता है. ताकि उनके पार्टनर को यह पता चल सके की वो अपने पार्टनर से कितना प्यार करते है. जब बात है किसी दिन को खास बनाने की तो उसकी तैयारी भी कुछ ढंग से ही की जाती है, खास दिन और खास बनाने के लिए हमें अच्छा और बेहतर दिखने की भी होड़ होती है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ट्रेंडिंग फैशन के बारे में बतायंगे जो वैलेंटाइन वीक पर आपका फैशन गेम और स्ट्रांग कर देगा.

कूलोट्स

अगर कुलोट्स की बात करें तो इनकी लेंथ एंकल तक होती है. यदि आप इस वैलेंटाइन डे एक अलग लुक ट्राई करना चाहते है तो आप यह ड्रेस इस बार ट्राई कर सकती हैं. कुलोट्स के साथ आप नेट फुल स्लीव्स टॉप पहन सकती है जिसके साथ आप मीडियम हाई हील सैंडल का टच दे सकती है. आप को क्रॉप टॉप यदि पसंद है तो क्रॉप टॉप और क्रॉप पैंट को कैरी कीजिए. जो आज कल काफी छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: डेट पर जाने के लिए परफेक्ट है सारा अली खान की ये ड्रेसेस

जंपसूट

इस बार आप नार्मल ड्रेस की जगह  जंपसूट भी ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए आपके पास कई सारे ऑप्शंस है जैसे की ऑफ शोल्डर, डीप नैक, वन स्लीव, स्लीवलेस आदि.  इसके आलावा आप प्रिंटेड जंपसूट भी चूज़   कर सकती हैं .जिसमें आप बाकि की चीज़े हैवी पहन सकती हैं. जैसे कि हैवी इयरिंग, रिंग, और मेकअप आदि.

रेड लेस ड्रेस

यदि आप एक दिवा लुक चाहती हैं, तो आप लेस ड्रेस चुन सकती है. आप इसमें अपनी इच्छा अनुसार कैसे भी कैरी कर सकती हैं. जैसे की मिड लॉन्ग, फ्लोर लेंथ और शार्ट ड्रेस.  आप इसमें काफी कम चेंज करके भी बेहद बेहतरीन लग सकती हैं.  मेकअप में आप बस सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें और उसके ऊपर एक रेड हॉट लिपस्टिक लगा कर अपने मेकअप गेम को स्ट्रांग करे.  साथ में एक स्लिंग बैग और गोल्डन वॉच पहनकर लुक को पूरा करें.

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं दिशा पटानी की छोटी बहन, फैशन के मामले में कम नहीं

-शिफॉन साड़ी

हम अक्सर अपने मनपसंदीदा एक्टर के स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करती हैं. ताकि हम उनकी तरह ही हॉट एंड एलिगेंट लग सके.  आप इस बार चाहे तो  साड़ी पहन सकती हैं. आप साड़ी में लाइट ऑरेंज या फिर लाइट ब्राउन कलर की साड़ी पहन सकती हैं. जिसके साथ आप डीप नैक ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं.  साथ में आप ट्रांसपेरेंट सैंडल को करें . मिनिमल मेकअप के साथ लुक को पूरा कर सकतीं हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें