Wedding Special: 5 वैडिंग फुटवियर आइडियाज

ईरा अवस्थी 29 साल की है. उस की ख्वाहिश है कि वह अपनी शादी में ब्यूटीफुल दिखे ताकि उसे देखते ही सभी लोग कहें सो ब्यूटीफुल, सो ऐलिगैंट जस्ट लुकिंग लाइक अ वाऊ. इस के लिए उस ने दिल्ली के एक मशहूर डिजानर से अपना लहंगा डिजाइन करवाया. लेकिन खास बात यह थी कि वह अपनी शादी में तारीफ किसी और ही चीज के लिए पा रही थी.

ईरा को उस के स्टाइलिश कूल शूज के लिए तारीफ मिल रही थी. ईरा ने अपने सौफ्ट रोज कलर के लहंगे के साथ मैचिंग शूज पहने थे, जिन पर मिरर वर्क हुआ था. ये शूज हील स्टाइल में थे. इसलिए हाइट का भी कोई इशू नहीं था. ईरा के शूज के लुक ने नैना को इतना अट्रैक्ट किया कि उस ने भी अपनी शादी में सैंडल को रिप्लेस कर के हील शूज को एड कर लिया.

नैना के ऐसा करने का कारण खुद को फैशन में अपडेट रखना है. वह नहीं चाहती कि वह किसी से भी फैशन में पीछे रहे. आखिर वह होने वाली ब्राइड है और अपने स्पैशल डे पर हर ब्राइड स्पैशल लगना चाहती है. नैना भी यही चाहती है.

ऐसे सैंडल, पंप्स, हील्स, शूज या स्नीकर्स का चुनाव करें जिन्हें कैरी करने के बाद आप कंफर्टेबल फील करें न कि अपने स्पैशल डे पर आप इरिटेटेड फील करें.

अगर आप कंफर्टेबल फील नहीं करेंगी तो आप का स्पैशल डे आप का बैड डे बन जाएगा. इसलिए आप अपने कंफर्ट के हिसाब से ही अपने वैडिंग फुटवियर को चुनें.

एक ब्राइडल के लिए कंफर्ट कितना जरूरी है यह बौलीवुड के मशहूर हीरो सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी से सीखा जा सकता है. उन्होंने अपनी शादी में गोटा पट्टी हील्स पहनी थीं, जो देखने में कंफर्टेबल और ब्यूटीफुल लग रही थीं. ये कई दिनों तक चर्चा का विषय भी बनी रहीं. इतना ही नहीं, महिलाओं ने इसे खासा पसंद भी किया. यही कारण था कि उन दिनों गोटा पट्टी हील्स ट्रैंड में आ गईं.

अगर आप भी ब्राइड बनने वाली हैं या आप की भी फ्रैंड, बहन, कजन या होने वाली भाभी ब्राइड बनने जा रही है तो यह आर्टिकल आप के बहुत काम का है. आज हम आप को कुछ फेमस ब्राइडल फुटवियर के बारे में बताएंगे.

  1. सितारों वाले ब्राइडल शूज

अगर आप अपने ब्राइडल लुक से सैंडल को रिमूव कर के कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो सितारों वाले ब्राइडल शूज को अपना सकती हैं. ये शूज मोनोक्रोम आउटफिट पर खूब जंचते हैं. आप शादी के अन्य फंक्शन जैसे कौकटेल के लिए भी इस तरह के शूज स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के शूज आप को क्व3 हजार से ले कर क्व5 हजार तक में आसानी से मिल जाएंगे. अगर आप अपनी शादी में हील्स कैरी नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे शूज आप के लिए बैस्ट औपशन रहेंगे.

ये ब्राइडल शूज और स्नीकर्स आप के ब्राइडल लुक को यूनीक बनाएंगे. शूज की ये डिजाइनें आप को फैशन ट्रैंड के साथ अप टू डेट रहना भी सिखाएंगे.

2. बोहो स्टाइल ब्राइडल शूज

इन दिनों बोहो लुक का अलग ही क्रेज है. हरकोई बोहो लुक को अपना रहा है. अगर आप कन्फ्यूज हैं कि अपनी शादी में आप किस तरह के फुटवियर पहनें तो आप बोहो शूज को ट्राई कर सकती हैं. इन में आप को कई तरह की डिजाइनें और कलर भी आसानी से मिल जाएंगे, जो आप को एक डिफरैंट लुक देंगे. अगर आप का वैडिंग फंक्शन दिन का है तो ये आप के लिए परफैक्ट रहेंगे.

शूज का कलर आप अपने लहंगे को ध्यान में रख कर चुनें. आप चाहें तो बोहो शूज को अपने अर्कौडिंग कस्टमाइज भी करवा सकती हैं. अगर आप बोहो शूज के साथ कुछ नया ऐक्सपैरिमैंट करना चाहती हैं तो आप शूज पर कुछ स्पैशल लिखवा सकती हैं जैसे पटाका दुलहन, टू बी ब्राइड. आप चाहें तो अपने हसबैंड का नाम जैसे सुमित की दुल्हनिया भी लिखवा सकती हैं.

अगर बात करें बोहो शूज की कीमत की तो मार्केट में ये 2 हजार से 8 हजार रुपये में आसानी से मिल जाते हैं. इन्हें कई औनलाइन शौपिंग साइट्स जैसे मिंतरा, अमेजन, फिल्पकार्ट, अजियो, इंडिया मार्ट, नायका से और्डर कर सकती हैं. आप को बोहो शूज कई इंस्टाग्राम स्टोर में भी देखने को मिल जाएंगे.

3. मोती वाले ब्राइडल शूज

इस तरह के शूज में हाथों से मोती और धागे का इस्तेमाल कर के ऐंब्रौयडरी वर्क किया जाता है. ये देखने में बहुत सुंदर और ऐलिगैंट लगते हैं. ये डिफरैंटडिफरैंट कलर में आते हैं. आप अपने लहंगे के कलर के हिसाब से अपने शूज ले सकती है. इन का औनलाइन प्राइज करीब 3 हजार  पांच सौ रुपये से ले कर 10 हजार तक है. आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से अपने ब्राइडल शूज चूज कर सकती हैं.

अगर आप पैंसिल हील्स पहनने में कंफर्टेबल फील नहीं करती हैं या आप हील्स पहन कर बौर हो गई हैं तो आप इस तरह के प्लेटफौर्म बेस ब्राइडल स्नीकर्स शूज को चुन सकती हैं. हमारी राय है कि इस तरह के ब्राइडल शूज आप जरकन वर्क या फ्लोरल वर्क के आउटफिट के साथ कैरी करें.

4. गिल्टर वाली ब्राइडल हील्स और शूज

गिल्टर वाली हील्स हमेशा पसंद की जाती रही हैं. लेकिन इन दिनों ब्राइड ब्राइडल शूज पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं क्योंकि ये कंफर्टेबल होते हैं. लेकिन अगर आप अपने ब्राइडल फुटवियर में कंफर्ट और गिल्टर दोनों चाहती हैं तो आप गिल्टर ब्राइडल शूज ट्राई कर सकती हैं. ये कंफर्टेबल होने के साथसाथ ट्रैंडी भी होते हैं. मार्केट में इन की कीमत 2 हजार रुपये से 8 हजार तक है. इन्हें औनलाइन और औफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है.

5. ऐंब्रौयडरी ब्राइडल जूती

लड़कियों में जूतियों का क्रेज देखते ही बनता है और इंडियन लुक के साथ तो ऐंब्रौयडरी जूती का कौंबिनेशन परफैक्ट है. बौलीवुड की फेमस ऐक्ट्रैस दीपिका पादुकोण ने भी अपनी शादी में फुटवियर के रूप में ऐंब्रौयडरी ब्राइडल जूती को ही अपनाया था. ऐंब्रौयडरी जूती बहुत ही कंफर्टेबल होती है. जिन ब्राइडल की हाइट सामान्य है वे अपने ब्राइडल लुक को ऐंब्रौयडरी जूती के साथ कंप्लीट कर सकती हैं. ये आप को ऐलिगैंट लुक देती हैं.

जूतियों की बात हो और पंजाब का नाम न आए ऐसा कैसे संभव है. पंजाब की जूतियां पूरे इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी फेमस हैं. ऐसे में इन जूतियों का ब्राइडल कलैक्शन देखने लायक है. इन जूतियों में ऐंब्रौयडरी वर्क, मिरर वर्क, घुंघरू, सीपी वर्क, मोती वर्क, गोटा पट्टी वर्क, फुलकारी, मल्टी कलर आते हैं. अब इन जूतियों पर टैगलाइन का ट्रैंड चल रहा है जैसे कूल दुलहनिया, दूल्हादुलहन का नाम वगैरहवगैरह.

इन ब्राइडल शूज, स्नीकर्स और सैंडल्स को अपना कर आप अपने ब्राइडल लुक को इन्हांस कर के महफिल लूट सकती हैं.

ब्राइडल शूज और स्नीकर्स के कुछ फेमस ब्रैंड हैं- हाउस औफ पटौदी, नाज, हरजिंदगी, इंयासा, ड्रीमसेफ, टोयस्टेप, अनार गिरी आदि.

अगर बात करें कि ब्राइडल फुटवियर कहां से खरीदें तो आप इन्हें कई औनलाइन वैबसाइट्स जैसे ट्राइसा, कोरलहेज से खरीद सकती हैं. इन के खुद के इंस्टाग्राम पेज भी हैं.

शू बाइट से बचने के लिए आप पहले पैरों के सैंसिटिव एरिया पर बैंडेज लगा लें. इस से आप को राहत मिलेगी, साथ ही आप शू बाइट से भी बचेंगी.

त्यौहारों के मौसम में दिखाएं अपना जलवा

आजकल हर कोई आने वाले त्यौहारों की तैयारियों में व्यस्त है. त्यौहारों के साथ आने वाली सकारात्मकता और उत्साह हम सभी के लिए बेहद ज़रूरी है. इस बार त्यौहारों के मौसम में आप भी अपने स्टाइल और खूबसूरती से अपने और दूसरों के मन में नई उमंग भर सकती हैं. तो फिर तैयार हो जाइए जलवे दिखाने और धूम मचाने को.

आप के ओवरआल लुक में कपड़ों का खास योगदान होता है. खासकर त्यौहारों में पहनावे के जरिये आप अपना लुक बदल सकती हैं. ऑरेलिया के ब्राण्ड हैड अरिंदम चक्रवर्ती के मुताबिक़ फ़ेस्टिवल सीजन में आप का पहनावा कुछ इस तरह का होना चाहिए,

1 . परफेक्ट ए लाइन

क्लासिक ए लाइन कुर्ता आप को आरामदायक और खूबसूरत एहसास देते हैं. अटैच्ड दुपट्टे वाला पिंक या रेड ए लाइन कुर्ता चुनें और इस के साथ सफेद चूड़ीदार, टैसल झुमके और फ्लैट्स मैच कर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं.

2. एंबेलिश्ड एंनसेंबल

एंबेलिश्ड एंनसेंबल त्योहारों के खास मौकों के लिए परफेक्ट हैं जो आप को भीड़ से अलग लुक देंगे. इसे प्रिंटेड स्कर्ट और फ्रंट पर मैचिंग प्रिंटेड जिलेट के साथ मैच करें .सिल्वर झुमके के साथ परफेक्ट लुक दें. इस ड्रेस के साथ आप अपने बाल खुले रखेंगी तो ज्यादा अच्छे लगेंगे. इस तरह आप फ़ेस्टिवल का आनंद उठाने के लिए एक खूबसूरत लुक के साथ तैयार हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है सना खान के ये लुक्स

3. ज्योमैट्रिक प्रिंट

त्योहारों के इस सीजन में ज्योमैट्रिक प्रिंट वाले कुर्ते आप को ग्लैमरस लुक देंगे. ज्योमैट्रिक पीच कलर के कुर्ते को पीच कलर के पलाजो पैंट्स के साथ मैच करिए .हील्स और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को पूरा कीजिए.

4. कोऑर्डिनेटेड मॉम एंड डॉटर सेट्स

अपनी बेटी के साथ तालमेल बनाते हुए ड्रेस चुनिए और मॉम एंड मी लुक के साथ सब को आकर्षित करने के लिए तैयार हो जाइए. इन त्यौहारों के लिए आप गहरा पीला, नीला, गुलाबी, या हरे रंग के खूबसूरत प्रिंट चुन सकती हैं और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

5. मिनिमलिस्ट

इस साल त्यौहार वर्चुअल तरीके से मनाए जाएंगे इसलिए बेहतर होगा कि आप एक आरामदायक लुक चुनें. इस के लिए लंबी प्रिंटेड या टियर्ड ड्रेसेज से बेहतर और क्या हो सकता है. इस तरह के ड्रेस के साथ आप छोटे सिल्वर झुमके और ब्रांडेड हील्स पहनिए और अपने लुक को पूरा कीजिए.

त्योहारों में लोग खासतौर पर एथनिक ड्रेसेस पसंद करते हैं. एथनिक ड्रेसेस को आप थोड़े प्रयास से अधिक कम्फर्टेबल और आकर्षक बना सकते हैं. लाइमरोड की क्रिएटिव वाईस प्रेसिडेंट रागिनी सिंह कुछ ऐसे ही पहनावों के बारे में जानकारी दे रही हैं,

1. कंट्रास्ट स्ट्राइप्ड बॉर्डर टैंट साड़ी

कोई भी पारंपरिक भारतीय त्योहार सही एथनिक पहनावे के बगैर अधूरा होता है. त्योहारों के इस मौसम में आकर्षक, गॉर्जियस, स्ट्राइप्ड बॉर्डर से युक्त रेड कलर की बंगाली साड़ी अपने मूड के आधार पर आप किसी भी त्यौहार के दिन पहन सकती हैं.

2. जरी मोटिफ बनारसी साड़ी ब्लाउज के साथ

लाल बनारसी साड़ी में हर महिला आकर्षक लगती है. इस के साथ झुमके या गोल्ड ईयररिंग्स, नेकपीस और बड़ी लाल बिंदी का इस्तेमाल आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

3 .अंगरखा विद ब्लॉक प्रिंटेड पलाजो

यदि आप साड़ी ज्यादा नहीं पहनती हैं तो पलाजो आप के लिए सब से अच्छा ऑप्शन है. इसे लंबे अंगरखे कुर्ते या शार्ट नीलेंथ शार्पली कट कुर्ते के साथ पहनें. आप पारंपरिक लुक के साथ अधिक कैजुअल दिखने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल नहीं भी कर सकती हैं.

4. गोटा पट्टी योक डिजाइन कुर्ता, पलाजो के साथ

गोटा पट्टी वर्क इस फेस्टिव सीजन में एक जरूरी ट्रेंड बन गया है. मस्टर्ड गोटा पट्टी सूट और गोटा से सजे पलाजो के साथ स्लीव पेयर्ड का इस्तेमाल करें और रात में ड्रम की थाप पर डांस का आनंद उठाएं.

ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

5. ऑरेंज आर्ट सिल्क बंधनी दुपट्टा

दुपट्टे को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह आप के पहनावे को पारंपरिक से मॉडर्न में बदलने में मददगार साबित हो सकता है . सुंदर ऑरेंज और गोल्ड कॉम्बिनेशन दुपट्टा आप को आकर्षक बनाएगा. इसे लौंग स्कर्ट और क्रॉप टॉप, बेसिक सूट या लहंगे के साथ पहनें और फिर आप फैस्टिव पार्टी में धूम मचाने के लिए तैयार हैं.

त्योहारों में केवल कपड़े ही नहीं बल्कि आप के फुटवेयर्स भी खास होने चाहिए ताकि आप अपने स्टाइलिश मैचिंग फुटवियर्स के साथ धूम मचा सकें. आइए जानते हैं मेट्रो ब्रांड लिमिटेड की वाइसप्रेसिडेंट, अलीशामलिक से फ़ेस्टिवल लुक के लिए कुछ परफेक्ट फुटवियर के बारे में,

पार्टी स्टिलटोज़

अगर इस फेस्टिव सीजन में आप ग्लैमरस लुक की योजना बना रही हैं तो स्टाइलिश स्टिलटोज़ के साथ अपने पैरों को और ज्यादा ख़ूबसूरत बना लुक दे सकती हैं. ये बेहद आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं.

गोल्डवेजेस

एथनिक लुक कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होता है. एंटीक- गोल्ड वेजेस बेहद स्टाइलिश होते हैं जो अपनी चमक बिखेरते हैं. ये आप के फेस्टिव आउटफिट की ख़ूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे.

एथनिक मोज़री

फेस्टिव सीजन में मोज़री सब से ज्यादा प्रचलित होते हैं. अगर आप आराम से समझौता किए बिना अपने पैरों को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो मोज़री आप के लिए हैं. अव्वल दर्जे की कढ़ाई और बेहतरीन नक्काशी के डिज़ाइन वाली मोज़री की प्यारी जोड़ी सचमुच आप के एथनिक लुक को बेहद आकर्षक बना देगी. आप एंकल-लेंथ पैंट, धोती या लहंगे के साथ इन्हें पहन सकती हैं और स्टाइल के साथ अपना जादू बिखेर सकती हैं.

पार्टी सैंडल्स

पार्टी सैंडल्स के साथ हर मौके पर अपने लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बनाएँ. बात चाहे फेस्टिव सीज़न की हो या वेडिंग सीज़न की, पार्टी में सभी की निगाहें इन क्लासिक सैंडल्स पर टिकी होंगी.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल ज्वैलरी चुनने से पहलें जान लें ट्रैंड

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें